रविवार, 7 अक्तूबर 2018

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।



दरअसल ऐसा ही एक चैन स्नैचिंग का मामला थाना मथुरा गेट क्षेत्र के राजेंद्र नगर कॉलोनी में घटित हुआ। राजेंद्र नगर निवासी महिला सुषमा गर्ग ने बताया कि वह शाम को राजेंद्र नगर से जवाहर नगर की ओर आ रही थी तो राजेंद्र नगर में दो बाइक सवार युवक पीछे की तरफ से आए और उनकी गले की चैन को खींचने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों का डटकर सामना किया। इस बीच महिला और युवकों के बीच छीना झपटी भी हुई इसमें महिला के गले पर चोटे भी आई।  महिला व दोनों युवकों के बीच हुई छीना झपटी  और हाथापाई के बाद अन्य लोगों की वीडियो मौके पर जमा होने लगी तो दोनों जवाब अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की बाइक को घटनास्थल से थाने लेकर आई। वहीं सुषमा गर्ग ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ चैन स्नैचिंग की वारदात का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें