सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पड़ोसी मुल्क द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है. बीएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. अब वहां संयुक्त जांच एजेंसियां घुसपैठिये से पूछताछ करेगी.

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे बबीलयानवाला पोस्ट के निकट पिल्लर संख्या 616 व 617 के बीच से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी को 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद इकबाल पुत्र खुशीद मोहम्मद बताया. पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सियालकोट जिले का रहने वाला है.

572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद
बीएसएफ ने उसके पास से 572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ कपड़े बरामद किए हैं. बीएसएफ ने घुसपैठिये से पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से संयुक्त एजेन्सियों द्वारा पूछताछ की जाएगी. उल्लेखनीय है भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की सतर्कता से कई बार घुसपैठिये पकड़े जा चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें