बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली के खम्भे से करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत
हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शवों को वहां से उठवाकर मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार हादसा ग्रामीण थाना क्षेत्र में शम्मो की ढाणी सोखरू गांव में हुआ. वहां दो मासूम हरीश पुत्र डलाराम और ओमाराम पुत्र मदरूपा राम मेघवाल स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में वे बिजली के खम्भे से सटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल वहां पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइस कर शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसी बीच घटना की सूचना के बाद दलित नेता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं देने तक शव उठाने से इनकार कर दिया.