शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

जेल में बंद लेडी किलर का फेसबुक DP हुआ चेंज, ब्वॉयफ्रेंड भी है सलाखों के पीछे

जेल में बंद लेडी किलर का फेसबुक DP हुआ चेंज, ब्वॉयफ्रेंड भी है सलाखों के पीछे

जेल में बंद लेडी किलर का फेसबुक DP हुआ चेंज, ब्वॉयफ्रेंड भी है सलाखों के पीछे
अलवर. प्रेमी के साथ मिलकर पति और अपने 3 बच्चों की खाैफनाक हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी संतोष शर्मा के फेसबुक अकाउंट में गुरुवार को उसकी प्रोफाइल फोटो अपडेट होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर जेल में बंद संतोष के फेसबुक अकाउंट को कौन अपडेट कर रहा है। यह जेल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस के लिए चौंकाने वाली बात है।इस बात के लगाए जा रहे कयास..




- 2 अक्टूबर की रात हनुमान प्रसाद जाट ने भाड़े के कातिल कपिल धोबी दीपक उर्फ बगुला धोबी की मदद से शिवाजी पार्क में संतोष के पति बनवारी लाल शर्मा, उसके 3 बेटों मोहित, हैप्पी, अज्जू समेत भतीजे निक्की की चाकुओं से रेतकर हत्या कर दी थी।

- पुलिस के मुताबिक, हनुमान के उदयपुर में आजाद नगर कच्ची बस्ती स्थित कमरे की तलाशी में ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदे गए चाकू का बिल मिला है। इसी चाकू से उसने भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका संतोष के पति उसके बच्चों समेत भतीजे को मौत के घाट उतारा था।

- संतोष के फेसबुक अकाउंट पर गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे संतोष का एक फोटो अपडेट किया गया है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि संतोष का कोई जानने वाला उसका फेसबुक अकाउंट चला रहा है।

पांचों की गले की नस तक कट गई थी

- मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आरोपियों ने मर्डर की फुल प्रूफ प्लानिंग की थी। पांचों में से कोई जिंदा न बच जाए, इस​के लिए आरोपियों ने शॉपिंग वेबसाइट से स्पेशल क्वालिटी का चाकू ऑर्डर कर मंगवाया था। चाकू से इतना जाेर से वार किया गया कि पांचों की गले की नस तक कट गई थी। ये बात पांचों के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में सामने आई है।

- पुलिस ने हनुमान के कमरे से खून के छींटे लगी टी-शर्ट, पैंट, जूता, मोबाइल आदि सामान जब्त किया था।

पति और बड़े बेटे को लग गई थी अफेयर की भनक

शादीशुदा और 3 बेटों की मां संतोष का हनुमान प्रसाद जाट से अफेयर चल रहा था। हनुमान उदयपुर से बीपीएड कर रहा था। संतोष ताइक्वांडो सिखाती थी। दोनों की ढाई साल पहले दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती नाजायज रिश्तों में बदल गई। इस अफेयर की भनक संतोष के पति और बड़े बेटे को लग गई थी।

नागौर पति को छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची, फिर ससुराल जाने लगी तो किया ऐसा हाल

नागौर पति को छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची, फिर ससुराल जाने लगी तो किया ऐसा हाल
पति को छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची, फिर ससुराल जाने लगी तो किया ऐसा हाल

मेड़ता सिटी (नागौर)।सुनसान इलाके में पांच दिन पहले लड़की का अधजला शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। चेहरा जल जाने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी, फिर आधारकार्ड मशीन से उसकी पहचान की गई थी। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसे तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। जानिए लड़की के हत्यारों के बारे में ...




- जोधपुर रोड पर अविकसित कॉलोनी गुरुदेव नगर में 27 अक्टूबर को युवती का अधजला शव मिला था। इस ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने नायकों की ढाणी निवासी इंद्रा के प्रेमी गांधी कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ दीपू (22) पुत्र बंशीलाल खटीक को गिरफ्तार किया है। दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। इंद्रा शादीशुदा थी। दीपक इस साल सितंबर में भी इंद्रा को भगाकर ले गया था। मगर कुछ दिन बाद दोनों लौट आए थे।

फोन कर घर से बुलाया और कर दी हत्या

- एसआई अमराराम बिश्नोई ने बताया कि इंद्रा 27 अक्टूबर को ससुराल जाना चाह रही थी। दीपक उसे अपने साथ रखना चाहता था। इंद्रा नहीं मानी तो दीपक ने उसे 26 अक्टूबर को दोपहर में फोन कर घर से बाहर बुलाया। बाइक से सातलावास डिस्कॉम जीएसएस पर बने कमरे में ले गया। वहां दोनों में कहासुनी हुई। इस पर उसने चुन्नी से गला दबाकर इंद्रा की हत्या कर दी। वहां से बोरे में डालकर शव को बाइक से मेड़ता से बाहर जोधपुर रोड पर गुरुदेव कॉलोनी में सुनसान स्थान पर लाया। वहां बाइक से पेट्रोल निकालकर रात में इंद्रा के शव को जला दिया।

जीएसएस पर आना-जाना, इसलिए वहां की वारदात

- दीपक के पिता डिस्कॉम में कर्मचारी है और सातलावास जीएसएस पर ही कार्यरत है। ऐसे में दीपक भी अधिकतर जीएसएस पर काम करता था। इसके चलते उसका वहां आना-जाना लगा रहता था। इसलिए उसने वहां कमरे में इंद्रा की हत्या की।

इंद्रा से बात करने के लिए ले रखी थी अलग से सिम

- पुलिस के अनुसार दीपक और इंद्रा के बीच मोबाइल से बात होती थी। दीपक ने इसके लिए अलग सिम ले रखी थी। इस सिम से वह सिर्फ इंद्रा से ही बात करता था। बाकी लोगों से बात करने के लिए और अन्य उपयोग के लिए वह दूसरी सिम काम में लेता था।

आधार मशीन पर अंगूठे के निशान से हुई थी पहचान

- युवती का अधजला शव मिलने पर देर रात को पुलिस ने आधार मशीन पर उसके अंगूठे का चिह्न लेकर उसकी पहचान नायकों की ढाणी निवासी पप्पूड़ी उर्फ इंद्रा (22) पुत्री रामलाल नायक के रूप में की थी। इस तरह से किसी शव के शिनाख्त का यह पहला मामला था।

'बेटी' से 11 साल तक रेप करता रहा, मां बनने के बाद लड़की ने बताई ये कहानी

'बेटी' से 11 साल तक रेप करता रहा, मां बनने के बाद लड़की ने बताई ये कहानी


इंदौर। मंदसौर में एक पिता अपनी मुंहबोली बेटी से 11 साल तक ज्यादती करता रहा। उसका अमानवीय चेहरा तब सामने आया, जब लड़की ने एक बेटी को जन्म दिया। उसने बेटी को अपना नाम देने का कहा तो आरोपी ने उसे व उसकी बच्ची को घर से निकाल दिया। इसके बाद लड़की ने एसपी से शिकायत की, मंगलवार को आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।


'बेटी' से 11 साल तक रेप करता रहा, मां बनने के बाद लड़की ने बताई ये कहानी

- टीआई जितेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि लड़की की शिकायत पर गरोड़ा निवासी भगवतीलाल उर्फ बाबू पाटीदार के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ ज्यादती के अलावा डराने-धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ज्यादती की कहानी पीड़िता की जुबानी

- पीड़िता ने बताया - मैं मनासा तहसील के बर्डिया की रहने वाली हूं। बाछड़ा समाज बाहुल गांव होने से गरोड़ा निवासी भगवतीलाल पाटीदार का आना-जाना था। इसी दौरान उसकी नजर मुझ पर पड़ी। उसने माता-पिता से मेरी पढ़ाई-लिखाई व बेटी की तरह पालन-पोषण का जिम्मा लेने की बात कही। तब मेरी उम्र 14 वर्ष थी और मैं 8वीं में पढ़ रही थी। पढ़ाई में रुचि व आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिजन ने मुझे उसके साथ भेज दिया।

- आरोपी 7 मई 2007 को मुझे मंदसौर के मेघदूतनगर में एक मकान खरीद कर रखा। कहा- अभी तू नाबालिग है, इसलिए बेटे के नाम पर खरीद रहा हूं, बालिग होने पर मकान तेरे नाम कर दूंगा। 6 माह उसने बेटी जैसा रखा। फिर अचानक उसकी नीयत बिगड़ी और ज्यादती शुरू कर दी।

- विरोध करने पर कहा- मैं इंटरनेशनल तस्कर हूं, तेरे परिवार को जान से मार दूंगा, तुझे भी अफीम के केस में फंसा दूंगा। बड़े राजनेताओं व जज से पहचान होने की बात भी कही। 2015 में गर्भवती हुई और 31 मार्च 2016 को मनासा के एक नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया।

- भगवतीलाल ने वहां पिता के नाम वाले कॉलम में पंकज लिखवाया। मैंने बेटी को अपना नाम देने व मकान नाम करने का कहा तो हमें घर से निकाल दिया। मैं बेटी को लेकर अपने गांव लौटी और हिम्मत कर एसपी से शिकायत की। आरोपी अपनी ब्याहता की तरह रखने लगा था। वह समाज व मित्रों के कार्यक्रम में भी साथ ले जाता था, लेकिन जब पत्नी मामने की बात आई तो घर से बाहर निकाल दिया।

100 करोड़ रुपए की मालकिन शुभांगना सुसाइड केस में पति अरेस्ट, एक होटल में ठहरा था

100 करोड़ रुपए की मालकिन शुभांगना सुसाइड केस में पति अरेस्ट, एक होटल में ठहरा था

100 करोड़ रुपए की मालकिन शुभांगना सुसाइड केस में पति अरेस्ट, एक होटल में ठहरा था

जयपुर। सौ करोड़ रुपए की मालकिन और दीपशिखा एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर प्रेम सुराणा की बेटी शुभांगना की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति राजकुमार सावलानी को अरेस्ट कर लिया है। राजकुमार को अजमेर रोड पर एक होटल से पकड़ा गया। राजकुमार को शुभांगना को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। जानिए और इस बारे में ...


राजकुमार को दूदू और महला के बीच चौधरी होटल से पकड़ा गया। पुलिस ने शुभांगना की मौत के मामले में जांच पूरी कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार सावलानी को पूछताछ के लिए दो बार नोटिस दिया था। दोनों ही बार राजकुमार पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुआ। जांच अधिकारी ने राजकुमार से फोन पर संपर्क किया तो फोन भी स्विच ऑफ मिला।

- जांच अधिकारी एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि राजकुमार को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। अभी तक पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ है। इस मामले में मेडिकल बोर्ड एफएसएल से ओपिनियन ली जा चुकी है। जांच में सामने आया कि राजकुमार की लोकेशन अधिकतर जयपुर से बाहर रही है। वह घर पर भी नहीं रहा।

26 अगस्त को फंदे से लटकी मिली थी

- गौरतलब है कि 26 अगस्त को शुभांगना सी-स्कीम स्थित बंगले पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। मौत के बाद पिता प्रेम सुराणा ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में लापरवाही पर अशोकनगर थाना प्रभारी बालाराम को पुलिस मुख्यालय ने नॉन-फील्ड पोस्टिंग पर लगा दिया। नए जांच अधिकारी एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने एफएसएल मेडिकल बोर्ड से ओपिनियन ली।

देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या

देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या


हतक (हरियाणा)।यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने भी खुदकुशी करने की कोशिश की। शादी के पहले मृतका प्रीति और आरोपी जितेंद्र के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था। लेकिन पति के लापता होने के बाद 5 साल पहले प्रीति की शादी जितेंद्र से कर दी गई थी। क्या था मामला?


देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या

- शनिवार को दोनों ने अपने बेटे निर्भय का बर्थ डे सेलिब्रेट किया था। सभी ने साथ मिलकर खाना भी खाया था। पुलिस के अनुसार, इसके बाद ही देर रात को दंपती के बीच किसी बात पर अनबन हुई होगी। जितेंद्र इस समय गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती है। उसके बयान के बाद ही घटना की वजह के बारे में पता चलने की उम्मीद है।

मेरा परिवार बिखर गया

- पीजीआईएमएस में भर्ती जितेंद्र से मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया तो उसने इतना ही कहा, चले जाओ मेरा परिवार बिखर गया। पता नहीं, मेरी पत्नी किस हाल में होगी।

8 बजे सभी ने साथ खाया खाना, रात 3 बजे गोलियों के शोर से टूटी नींद

- जितेंद्र की बहन आशा ने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी बीमार मां से मिलने के आई थी। वह चार वर्षीय भतीजे निर्भय के जन्मदिन को मनाने के लिए यहीं रुक गई थी।

- शनिवार शाम करीब आठ बजे केक काटकर निर्भय का जन्मदिन मनाया। सभी ने साथ बैठकर खाना गया। खाना खाने के बाद सब सो गए। जितेंद्र कुछ काम होने की बात कहकर बाइक लेकर घर से बाहर चला गया।

- आधी रात को करीब 3 बजे गोली चलने के शोर से नींद खुली। आवाज की दिशा में दौड़ीं तो रसोई में जितेंद्र आैर प्रीति दोनों लहूलुहान पड़े नजर आए।

- इसके बाद दोनों को पीजीआईएमएस पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। - दंपती के तीन बच्चे हैं। इनमें एक बच्ची तो केवल तीन माह की है।

समझौता करवाने गया जसबीर नहीं लौटा

- प्रीति के भाई अरविंद ने बताया कि पहले प्रीति की शादी जसबीर से हुई थी। वह प्रॉपर्टी डीलर था। शादी को दो साल ही हुए थे कि अचानक एक दिन जसबीर गायब हो गया।

- दरअसल, जितेंद्र का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। उसका समझौता करवाने के लिए जसबीर गया। लेकिन इसके बाद से वापस नहीं आया। एक साल इंतजार करने के बाद प्रीति और जितेंद्र की शादी कर दी गई।

- बाद में परिजनों ने जसबीर के मामले में पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने की लिखित में अपील की थी। इससे पुलिस ने ये मामला बंद कर दिया था।

पति के शव का हाथ थामे रोती रही बीवी, 14 साल बड़े शख्स से की थी शादी

पति के शव का हाथ थामे रोती रही बीवी, 14 साल बड़े शख्स से की थी शादी


मेरठ (उप्र). जिले के परतापुर में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। उसने पहली पत्नी से तलाक के बाद तीन साल पहले 14 साल छोटी एक लड़की से लव मैरिज की थी। क्या था मामला?

पति के शव का हाथ थामे रोती रही बीवी, 14 साल बड़े शख्स से की थी शादी


- मृतक अमित (36) मेरठ जिले के परतापुर में किराये के मकान में अपनी पत्नी मोनिका के साथ रहता था। परिजनों के मुताबिक अमित ने 2014 में गुलफ्शां उर्फ मोनिका से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों अपनी मर्जी से परिवार से अलग रह रहे थे।

- मोनिका ने बताया, गुरुवार देर शाम मैं घर के बाहर बैठी थी। तभी अमित आया और कमरे के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब मैं कमरे में अंदर गई, तो देखा कि वह दुप्पटे का फंदा लगाकर पंखे से लटका था। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग आए और पुलिस को सूचना दी।

- पुलिस के आने से पहले हम लोगों ने ही हॉस्प‍िटल ले जाने के लिए अमित का शव फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

- पति की मौत के बाद मोनिका का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद वह पति का हाथ पकड़कर शव के पास बैठी रही और बस एक ही बात कहती रही- अमित तुम मुझे ऐसे छोड़कर नहीं जा सकते।

- पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

शादीशुदा से प्यार कर बैठी 8th की स्टूडेंट, फंदे से लटके मिले दोनों

शादीशुदा से प्यार कर बैठी 8th की स्टूडेंट, फंदे से लटके मिले दोनों


भोपाल। मप्र के सीधी जिले में प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से लटक कर जान दे दी। प्रेमी युगल को संदेह था कि उम्र के बड़े अंतर सहित अन्य वजहों से उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते मिले।क्या था मामला?

शादीशुदा से प्यार कर बैठी 8th की स्टूडेंट, फंदे से लटके मिले दोनों





- जानकारी के अनुसार सीधी जिले के उपनी गांव में रहने वाले जितेंद्र केवट (30) का गांव की ही 16 साल की एक नाबालिग लड़की से अफेयर चल रहा था। जितेंद्र पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं, जबकि लड़की 8वीं कक्षा की छात्रा थी।

- लड़की के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपनी सहेली के घर जाने का कहकर निकली थी। वहीं, युवक ने काम पर जाने की बात बताई थी। देर रात तक जब दोनों घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन उस दिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

- अगले दिन शनिवार सुबह टहलने गए कुछ लोगों ने दो लोगों के शव पेड़ से लटके देखे तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शवों की पहचान कर पुलिस को इंफॉर्म किया।

- पुलिस को दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है। प्रेमी का शव ऊपर की डाल पर, जबकि प्रेमिका का शव नीचे की डाल पर लटका मिला। परिजनों की मानें तो उन्हें इनके प्रेम-प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए

भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए
भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए

भोपाल.मध्य प्रदेश की राजधानी में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही स्टूडेंट के साथ गैंगरेप केस में शुक्रवार को 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस मामले में लापरवाही बरतने पर जीआरपी समेत 3 थाना प्रभारियों (TI) और दो एसआई को सस्पेंड किया गया। वहीं, एक सीएसपी को हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच किया है। सीएम शिवराज सिंह ने गैंगरेप मामले को लेकर आला पुलिस अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात भी कही। बता दें कि लड़की 31 अक्टूबर को कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी हबीबगंज स्टेशन के पास 4 आरोपियों ने उसे डरा-धमका कर गैंगरेप किया। वारदात के 24 घंटे बाद केस दर्ज हो पाया। बुधवार को 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इन अफसरों के खिलाफ हुई कार्रवाई...- आईजी पुलिस मकरंद देवस्कर ने बताया, रिपोर्ट दर्ज करने में देरी को लेकर टीआई रवींद्र यादव (हबीबगंज), संजय सिंह बैस (एमपी नगर), मोहित सक्सेना (जीआरपी थाना) और दो एसआई को सस्पेंड किया गया है। वहीं, सीएसपी एमपी नगर कुलवंत सिंह को हटाकर पीएचक्यू अटैच किया है।- गैंगरेप मामले को लेकर शिवराज सिंह ने डीजीपी समेत आला पुलिस अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को फौरन एक्शन लेना चाहिए। लापरवाही से काम करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई हो। रिपोर्ट दर्ज करने में 24 घंटे क्यों लगे इसका जवाब दिया जाए।- उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला से गैंगरेप केस में आरोपियों की गिरफ्तारी और रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की डिटेल मंगी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कोचिंग से लौटते वक्त लड़की के साथ गैंगरेप

- पुलिस के मुताबिक, लड़की भोपाल के एमपी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से सिविल सर्विसेस (यूपीएससी) की तैयारी कर रही है। 31 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे वह कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी रेलवे स्टेशन के आउटर पर 4 लड़कों ने उसे घेर लिया। पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इसके बाद उसे डरा-धमका कर झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया।

- घटना के बाद वह किसी तरह भागकर हबीबगंज स्टेशन के पास बने सरकारी क्वार्टर स्थित अपने घर पहुंची। कुछ देर डरी-सहमी रोती रही, फिर फैमिली को वारदात की जानकारी दी। उसके पिता रेलवे पुलिस (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर हैं। घटना को लेकर फैमिली सदमे में है।आरोप है कि जब बेटी के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए फैमिली भोपाल पुलिस के पास पहुंची तो उन्हें दूसरे थाने का मामला बताकर चलता कर दिया गया। बुधवार को फैमिली घंटों तक एमपी नगर और हबीबगंज थाने के चक्कर काटती रही। इसके बाद बताया गया कि मामला जीआरपी थाने का है। फिर जीआरपी ने मेडिकल जांच कराने के बाद केस दर्ज किया। इसमें रेप की बात कन्फर्म हुई है।

- लड़की के बयान के आधार पर जीआरपी ने गुरुवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गोलू बिहारी, राजेश, रमेश और अमर के तौर पर हुई है। आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस आगे जांच कर रही है।

एमपी नगर थाने का एसआई भी सस्पेंड

- घटना के अगले दिन यानी बुधवार सुबह करीब 11 बजे लड़की अपनी मां और पिता के साथ एमपी नगर थाने पर पहुंची। यहां उनकी मुलाकात एसआई आरएन टेकाम से हुई।

- टेकाम उन्हें लेकर मौके पर पहुंचे और मामला हबीबगंज थाने का बताते हुए वहां जाने की सलाह दे दी। जबकि वे चाहते तो अपने थाने में शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी जीआरपी या हबीबगंज पुलिस को भेज सकते थे।

- डीआईजी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, इस तरीके को लापरवाही मानते हुए टेकाम को सस्पेंड कर दिया गया।

स्टूडेंट ने इशारा किया और पिता ने आरोपी को पकड़ लिया

- एमपी नगर से हबीबगंज थाना जाते वक्त विक्टिम और उसके माता-पिता एक कॉम्प्लेक्स के पास कुछ देर के लिए रुक गए। वे घटनास्थल देखने के लिए जा रहे थे।

- तभी पास की झुग्गी में रहने वाले गोलू पर नजर पड़ गई। स्टूडेंट ने इशारा किया कि ये वही है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दरिंदगी की है। फिर माता-पिता ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। उसे लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे।

- यहां पूरा वाकया बताया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। टीआई रवींद्र यादव के मुताबिक, कुछ देर बाद ही एक टीम उसके दूसरे साथी को पकड़ कर ले लाई। उससे लड़की का मोबाइल फोन और कान के बूंदे भी मिल गए। विक्टिम और उसके माता-पिता को उसे लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी को वहीं बुलाया।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराएंगे: सीएम

- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "घटना निंदनीय है। चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस घटना को चिह्नित अपराधों की श्रेणी में रखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराया जाएगा। एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

- राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि घटना के तुरंत बाद यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था। मैंने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। पुलिस अपना काम कर रही है।

- बड़ा सवाल यह है कि गृहमंत्री को घटना का तुरंत पता चल गया था तो पुलिस ने तभी कार्रवाई क्यों नहीं की। केस दर्ज करने में 24 घंटे क्यों लगे?

रेलवे ट्रैक पर जुआ खेल रहे थे आरोपी

- एसपी रेलवे पुलिस, अनीता मालवीय ने बताया कि आरोपी कचरा बीनने का काम करते हैं। गुरुवार को जब पुलिस उनके पास पहुंची तो सभी पटरियों पर जुआ खेल रहे थे और नशे में थे। गैंगरेप के बाद एक आरोपी ने कहा था कि इसे मार दो, वरना सबको बता देगी।

- इस पर दूसरे ने कहा कि छोड़ दो, किसी को नहीं बता पाएगी, क्योंकि नाम तो जानती नहीं है। चारों आरोपी हबीबगंज स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में रहते हैं। एक आरोपी पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।









बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार




बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बीमार बच्चों के लिए लगातार वरदान साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारम्भ किया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दन्त चिकित्सा ईकाई आगामी 30 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दन्त चिकित्सा उपलब्ध करेगी। चौधरी ने बताया कि मोबाइल दंत चिकित्सा वाहन की सहायता से जिले में अलग - अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्थान पर 2 दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा।

उद्घाटन के अवसर पर डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. प्रेमचंद दीपन, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाड़मेर, डाॅ. गजेन्द्र सोनी, अति. जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।





मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई के 3 नवम्बर से 30 तक लेंगे शिविर
3 व 4 को उण्डू, 6 व 7 को रामसर, 8 व 9 को बिशाला, 10 व 11 को चौहटन , 13 व 14 को सेड़वा, 15 व 16 को धोरीमन्ना, 17 व 18 को सिणधरी, 20 व 21 को बायतु, 22 व 23 को जसोल, 24 व 25 को सिवाना, 27 व 28 को समदडी और 29 व 30 को कल्याणपुर सीएचसी में अपनी सेवायें देगी।

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे हुए सम्मानित

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे हुए सम्मानित
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा एवं भामाशाह पारसमल धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह एवं बाल अधिकार संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।


समारोह का आगाज मुनिराज सदानन्द सागर म.सा. के मंगलाचरण से हुआ । मुनिराज विनयरत्नसागर म.सा. ने कहा कि इस प्रकार के अभियान मानवता के कल्याण एवं हित में होते है । हमें जीवन में सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिये । तत्पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी पारसमल धारीवाल का इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से तिलक, माला, साफा एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया


इस दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, राणमल मालू, बांकीदास मालू, आदित्य बांठिया, गौतम भंसाली, दिनेश बोहरा, राकेश बोथरा सहित कई युवा साथी, गणमान्य नागरिक एवं माताएं-बहिनें उपस्थित रही ।

बाड़मेर। अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी - आगौर


बाड़मेर। अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी - आगौर


बाड़मेर। हाल ही में ग्राम सेवक में चयन हुए थार की प्रतिभा गिरधरसिह उण्डखा को शकु्रवार को क्षत्रिय युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष दलपतसिह सणाऊ के नेतृत्व में केवाईबी परिसर में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली थार की प्रतिभा जीवन संकट भरा था परन्तु इन्होने हिम्मत नही हारी और अपने लक्ष्य को टारगेट रखते हुए हासिल किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजपुत युवा संगठन के प्रदेषाध्यक्ष प्रवीणसिह आगोर ने शिरकत की। आगौर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा युवा अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी, इस युग में शिक्षा बहुत ही जरूरी है।


पूर्व छात्रसघ अध्यक्ष रघुवीरसिह तामलोर ने आज के जमाने में शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कोई लक्ष्य बड़ा नही होता है जब उस लक्ष्य में जी-जान व लगन से लग जाये। भोमसिह बलाई ने कहा कि युवा अपने पद से विचलित हो रहे है जिन्हे अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा। बांकसिह महाबार ने युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने को कहा। गिरधरसिह उण्डखा ने अपने जीवन के बारे में उपस्थित सभी युवाओं को बताया कि मैने मेरे बचपन से सघर्ष करता आ रहा हॅू लेकिन मैं अपने लक्ष्य से पिछे नही हटा। अतं सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया कि आप सब लोगो ने जो मुझे सम्मान दिया उसे मैं कभी नही भूलूगा। इस दौरान संगठन के संरक्षक महेन्द्रसिह मिठड़ा, तनवीरसिह फोगेरा, प्रवीणसिंह मिठड़ी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महासचिव रामसिंह महाबार, कमलसिह राजपुरोहित, मेहताबसिह, महाबार, मागूसिह राजमथाई, देरावरसिह सुरा, जुझारसिह राठौड़, प्रवीणसिह जसाई, अवतारसिह इन्द्रोई, नारायणसिह महाबार, सहित कई युवा मौजूद थे।

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। 51 दिवसीय उपधान तप आराधना की पूर्णाहित को लेकर सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मोक्षमालारोहण समारोह का आगाज शनिवार से हो रहा है। श्री सुखसागर उपधान तप समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज की निश्रा में चल रहे महामंगलकारी पंचमगल महाश्रुतस्कंध उपधान तप की 51 दिवसीय आराधना की पूर्णाहुति पर उपधान तप समिति द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 4 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12.39 बजे अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज कुमार बाबूमल हरण के मार्गदर्शन में 108 जोड़ें से नाकोड़ा भैरव महापूजन का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत देश व समाज में शांति, समृद्धि की कामना के लिए 108 जोड़ें नाकोड़ा भैरवदेव का जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल के द्वारा आह्वान किया जायेगा। व सांय 5 बजे महेन्दी वितरण, तपस्वी सांझी व रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम राजीव दासोत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस, जितेन्द्र जैन महानिरीक्षक पंजाब पुलिस अपना आतिथ्य प्रदान करेगें।

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एंट्री पाने के लिए दुनिया भर के लोग क्‍या कुछ नहीं करते। इस तरह अजमेर निवासी अंकित अरोडा भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में सबसे लम्बी दूरी की साईकिल यात्रा का रिकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। अंकित अरोड़ा जिन्होंने 68 दिन पहले 27 अगस्त 2017 को जयपुर से साईकिल यात्रा शूरू की। अंकित पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर राज्यों की यात्रा करने के पश्चात् राजस्थान के जैसलमेर होते हुए गुरुवार को बाड़मेर में पहुंचे। थार नगरी पहुंचने पर अंकित अरोड़ा का पुलिस लाइन रोड स्थित ए.एस.आर.के कार्यलय में स्वागत किया गया।  पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, BSF के पूर्व कमांडेंट जोरसिंह चौधरी, युवा उद्यमी व ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़, श्रीमती तारा चौधरी, प्रो. आदर्श किशोर चौधरी, नगरपालिका पार्षद किशोर शर्मा, बलबीर माली आदिल भाई, महेश पंपालिया, दुर्गसिंह राजपुरोहित, युवा नेता छोटू सिंह पंवार ,लक्ष्मण गोदारा, रमेश कड़वासरा, रघुवीर सिंह तामलोर , अश्वनी रामावत , मूलाराम सारण सहित कई गणमान्य लोगो ने अंकित अरोड़ा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन अबरार मोहम्मद द्वारा किया गया।


अंकित अरोड़ा ने बताया कि 21 हजार किमी दूरी तय करके भारत के 29 राज्यों को करीब से जानने का अवसर मिलेगा.इस दौरान उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि रिकॉर्ड बनाने के अलावा उनका उद्देश्य सभी राज्यों के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चो से मिलना तथा उन्हे भारत की विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रेरित करना है। इसके साथ ही बच्चो कों स्वच्छता और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील करने के साथ भारत को जानने के लिए मोटिवेट करूंगा. अरोड़ा ने बताया कि अपने भारत भ्रमण पर वो एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे।

बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती के उपलक्ष्य में आज रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमे कई भजन गायक अपने मधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे। माली समाज के अध्यक्ष दमाराम परमार ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती 4 नवम्बर को बड़े उत्साह के साथ मनाई जायेगी इस के तहत भीं प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में आज 2 नवम्बर गुरुवार को समाज के न्याति नोहरे में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर युवाओ में उत्साह है। उन्होंने संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में समाज के बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।


मीडिया प्रभारी मगाराम माली ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में समाज के बंधुओं की बैठकों का दौर पिछले कई दिनों से जारी है इसी क्रम में बुधवार शाम बैठक आयोजित हुई जिसमे श्यामलाल सोलंकी, दीपक माली ,छगनलाल सॉखला, भीमराज भाटी, ओमप्रकाश परियार, बाबूलाल भाटी, भोपालाराम भाटी, हरीश परमार , जगदीश परमार ,डॉ चमनलाल, मूलाराम, बड़ी तादाद में माली समाज के बन्धु उपस्थित हुये।


बुधवार, 1 नवंबर 2017

जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण सजग रहकर लाभ उठाएं’ - सांसद पटेल

जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण सजग रहकर लाभ उठाएं’ - सांसद पटेल 

आज सांसद देवजी पटेल ने गरडाली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया साथ ही सभा में मौजूद सैकड़ो लोगो को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डाला एवं खा की सरकार गांव, गरीब किसानों के हित के लिए प्रयासरत है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर इन्हें लाभान्वित कर रही है। ग्रामीण योजनाओं का जागरूकता से लाभ उठाएं।



व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म - पटेल
आयोजित जनसभा में नशा मुक्त होने पर जोर देते हुए कहा नशा नाश की जड़ है नशा मानव को पतन की ओर ले जाता है। व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म है, आज के आधुनिक युग में नशे की प्रवृति बढ़ रही है जो देश, समाज व परिवार के लिए घातक है। पटेल ने नशीले पदार्थ से होने वाली गम्भीर बीमारियों को बताते हुए कहा कि व्यसन युक्त व्यक्ति केंसर की भयंकर बीमारी से जकड जाता है। समय रहते नशा प्रवृति को त्यागने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही सांसद पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने हेतु प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षा के बिना नही हो सकता मानव समाज का भला इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे।




ग्रामीण योजनाओं का जागरूकता से लाभ उठाएं - - सांसद पटेल
सांसद पटेल ने ग्रामवासियों को आह्वाहन करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को इस जनहित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो तक भी इन योजनाओं को पहुँचाने हेतु कहा कि सरकार विकास में जन-जन के साथ है। जनप्रतिनिधि पूरी जिंदगी सेवा का कार्य करता है कभी सेवा निवृत नहीं होता। समाज व परिवार में विचारों में तालमेल और समानता से संपन्नता आती है। उन्होंने नागरिकों से भारत निर्माण में एक जुट होकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आव्हान किया।




सांसद पटेल ने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट और योजनाएं लागू करती है। संचालन में सभी का सहयोग जरूरी है। केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, उज्‍जवला योजना, अटल पेंशन योजना,सुकन्‍या समृद्धि योजना,मुद्रा बैंक योजना,जीवन ज्‍योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,कृषि‍ बीमा योजना भामाशाह योजना ,मुख्यमंत्री राज श्री योजना,जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए भविष्य में कारगर सिद्घ होंगी।