बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे हुए सम्मानित
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा एवं भामाशाह पारसमल धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह एवं बाल अधिकार संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।
समारोह का आगाज मुनिराज सदानन्द सागर म.सा. के मंगलाचरण से हुआ । मुनिराज विनयरत्नसागर म.सा. ने कहा कि इस प्रकार के अभियान मानवता के कल्याण एवं हित में होते है । हमें जीवन में सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिये । तत्पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी पारसमल धारीवाल का इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से तिलक, माला, साफा एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया
इस दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, राणमल मालू, बांकीदास मालू, आदित्य बांठिया, गौतम भंसाली, दिनेश बोहरा, राकेश बोथरा सहित कई युवा साथी, गणमान्य नागरिक एवं माताएं-बहिनें उपस्थित रही ।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा एवं भामाशाह पारसमल धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह एवं बाल अधिकार संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।
समारोह का आगाज मुनिराज सदानन्द सागर म.सा. के मंगलाचरण से हुआ । मुनिराज विनयरत्नसागर म.सा. ने कहा कि इस प्रकार के अभियान मानवता के कल्याण एवं हित में होते है । हमें जीवन में सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिये । तत्पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी पारसमल धारीवाल का इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से तिलक, माला, साफा एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया
इस दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, राणमल मालू, बांकीदास मालू, आदित्य बांठिया, गौतम भंसाली, दिनेश बोहरा, राकेश बोथरा सहित कई युवा साथी, गणमान्य नागरिक एवं माताएं-बहिनें उपस्थित रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें