शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार




बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बीमार बच्चों के लिए लगातार वरदान साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारम्भ किया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दन्त चिकित्सा ईकाई आगामी 30 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दन्त चिकित्सा उपलब्ध करेगी। चौधरी ने बताया कि मोबाइल दंत चिकित्सा वाहन की सहायता से जिले में अलग - अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्थान पर 2 दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा।

उद्घाटन के अवसर पर डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. प्रेमचंद दीपन, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाड़मेर, डाॅ. गजेन्द्र सोनी, अति. जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।





मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई के 3 नवम्बर से 30 तक लेंगे शिविर
3 व 4 को उण्डू, 6 व 7 को रामसर, 8 व 9 को बिशाला, 10 व 11 को चौहटन , 13 व 14 को सेड़वा, 15 व 16 को धोरीमन्ना, 17 व 18 को सिणधरी, 20 व 21 को बायतु, 22 व 23 को जसोल, 24 व 25 को सिवाना, 27 व 28 को समदडी और 29 व 30 को कल्याणपुर सीएचसी में अपनी सेवायें देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें