गुरुवार, 2 नवंबर 2017

बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती के उपलक्ष्य में आज रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमे कई भजन गायक अपने मधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे। माली समाज के अध्यक्ष दमाराम परमार ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती 4 नवम्बर को बड़े उत्साह के साथ मनाई जायेगी इस के तहत भीं प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में आज 2 नवम्बर गुरुवार को समाज के न्याति नोहरे में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर युवाओ में उत्साह है। उन्होंने संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में समाज के बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।


मीडिया प्रभारी मगाराम माली ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में समाज के बंधुओं की बैठकों का दौर पिछले कई दिनों से जारी है इसी क्रम में बुधवार शाम बैठक आयोजित हुई जिसमे श्यामलाल सोलंकी, दीपक माली ,छगनलाल सॉखला, भीमराज भाटी, ओमप्रकाश परियार, बाबूलाल भाटी, भोपालाराम भाटी, हरीश परमार , जगदीश परमार ,डॉ चमनलाल, मूलाराम, बड़ी तादाद में माली समाज के बन्धु उपस्थित हुये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें