शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। 51 दिवसीय उपधान तप आराधना की पूर्णाहित को लेकर सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मोक्षमालारोहण समारोह का आगाज शनिवार से हो रहा है। श्री सुखसागर उपधान तप समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज की निश्रा में चल रहे महामंगलकारी पंचमगल महाश्रुतस्कंध उपधान तप की 51 दिवसीय आराधना की पूर्णाहुति पर उपधान तप समिति द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 4 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12.39 बजे अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज कुमार बाबूमल हरण के मार्गदर्शन में 108 जोड़ें से नाकोड़ा भैरव महापूजन का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत देश व समाज में शांति, समृद्धि की कामना के लिए 108 जोड़ें नाकोड़ा भैरवदेव का जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल के द्वारा आह्वान किया जायेगा। व सांय 5 बजे महेन्दी वितरण, तपस्वी सांझी व रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम राजीव दासोत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस, जितेन्द्र जैन महानिरीक्षक पंजाब पुलिस अपना आतिथ्य प्रदान करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें