गुरुवार, 2 नवंबर 2017

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एंट्री पाने के लिए दुनिया भर के लोग क्‍या कुछ नहीं करते। इस तरह अजमेर निवासी अंकित अरोडा भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में सबसे लम्बी दूरी की साईकिल यात्रा का रिकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। अंकित अरोड़ा जिन्होंने 68 दिन पहले 27 अगस्त 2017 को जयपुर से साईकिल यात्रा शूरू की। अंकित पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर राज्यों की यात्रा करने के पश्चात् राजस्थान के जैसलमेर होते हुए गुरुवार को बाड़मेर में पहुंचे। थार नगरी पहुंचने पर अंकित अरोड़ा का पुलिस लाइन रोड स्थित ए.एस.आर.के कार्यलय में स्वागत किया गया।  पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, BSF के पूर्व कमांडेंट जोरसिंह चौधरी, युवा उद्यमी व ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़, श्रीमती तारा चौधरी, प्रो. आदर्श किशोर चौधरी, नगरपालिका पार्षद किशोर शर्मा, बलबीर माली आदिल भाई, महेश पंपालिया, दुर्गसिंह राजपुरोहित, युवा नेता छोटू सिंह पंवार ,लक्ष्मण गोदारा, रमेश कड़वासरा, रघुवीर सिंह तामलोर , अश्वनी रामावत , मूलाराम सारण सहित कई गणमान्य लोगो ने अंकित अरोड़ा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन अबरार मोहम्मद द्वारा किया गया।


अंकित अरोड़ा ने बताया कि 21 हजार किमी दूरी तय करके भारत के 29 राज्यों को करीब से जानने का अवसर मिलेगा.इस दौरान उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि रिकॉर्ड बनाने के अलावा उनका उद्देश्य सभी राज्यों के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चो से मिलना तथा उन्हे भारत की विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रेरित करना है। इसके साथ ही बच्चो कों स्वच्छता और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील करने के साथ भारत को जानने के लिए मोटिवेट करूंगा. अरोड़ा ने बताया कि अपने भारत भ्रमण पर वो एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें