बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

बाड़मेर संसदीय सचिव भैराराम सियोल आज करेंगे जन सुनवाई



बाड़मेर अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। अक्टूबर माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं इसके उपरांत सांय 5 बजे जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक 10 अक्टूबर को 11.30 बजे तथा 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 5 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति एवं निःशक्त जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 5 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर के मुताबिक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोंस समिति, दोपहर 12.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी। इसी तरह 30 अक्टूबर को सांय 4 बजे पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समिति की बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल आज करेंगे जन सुनवाई
बाडमेर, 04 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल पांच अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

एनएचएम के तहत संविदा एएनएम भर्ती की अंतिम वरीयता एवं चयन सूची जारी

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों पर संविदा एएनएम पद भर्ती वर्ष 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलेवार अंतिम वरीयता सूची एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में पृथक से आदेश जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सूची सबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पद पर उपलब्ध है।

, जालोर सम्पर्क पोर्टल मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल, अधिकारी प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दें: संसदीय सचिव चैधरी



 , जालोर  सम्पर्क पोर्टल मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल, अधिकारी प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दें: संसदीय सचिव चैधरी
µसंसदीय सचिव के तौर पर पहली बार जालोर पहुंचे भैराराम चैधरी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की

µआईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया, प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची

जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करें।

संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अभिनव पहल करते हुए सम्पर्क पोर्टल शुरु किया जिसके माध्यम से आम व्यक्ति की सीधी पहुंच अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्राी तक संभव हो सकी है। मुख्यमंत्राी की आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारी सकारात्कम भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो काम होने वाला हो और नियमों के दायरे में आता हो तो तुरंत निस्तारित कर दें ताकि प्रार्थी को राहत मिल सके। यदि करना संभव नहीं हो तो अगले को कारण सहित अवगत कराकर संतुष्ट कर दें। इससे आमजन बेवजह भटकेगा नहीं और परेशान होने से बच जाएगा।

संसदीय सचिव ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरणों के आईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया। निस्तारित प्रकरणों की आॅनलाइन वेरिफिकेशन रिपोर्ट एवं संलग्न दस्तावेज देखे। उन्होंने निस्तारण के पश्चात् प्रार्थी के हस्ताक्षरयुक्त संतुष्टी पत्रा अपलोड करने के निर्देश दिए। चैधरी ने प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची। पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण में परसाराम से बात करने पर उसने बताया कि अब तो नियमित मिल रही है, लेकिन बीच में नहीं मिली थी। इस पर जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कोषाधिकारी से प्रार्थी का पूरा रिकाॅर्ड मंगवाया। बैंक के दस्तावेजों में प्रार्थी को पूरी पेंशन खाते में जमा होना सामने आया। संसदीय सचिव फसल बीमा मुआवज राशि नहीं मिलने संबंधी प्रकरण में माधोसिंह, नरेश पुरोहित सहित अन्य प्रकरणों में प्रार्थियों से मोबइल पर बात कर सच्चाई से रूबरू हुए।

चिह्नित 185 प्रकरण होंगे दोबारा सत्यापित

संसदीय सचिव चैधरी ने अपने स्तर पर चिह्नित किए गए 185 प्रकरणों की सूची जिला कलक्टर को सौंपकर दोबारा सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों के निस्तारण में कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं जिससे प्रार्थी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इनमें महीनेभर में कार्रवाई कर अगले माह होने वाली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सियोल ने रिजेक्टेड प्रकरणों की संख्या ज्यादा मानते हुए संभव होने पर दोबारा कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

सीसी रोड व नाली निर्माण प्रकरण का लिया संज्ञान

संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने बुधवार को एक समाचार पत्रा में सम्पर्क पोर्टल समस्या समाधान से संबंधित प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बैठक में मौजूद नगर परिषद् अधिकारियों से पूरी तहकीकात की। नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र ने बताया कि नगर परिषद् ने मालियों के ठाकुरद्वारा के पास वागेश्वरजी मंदिर वाली गली में नाली एवं सीसी रोड बनाने के लिए दो-तीन बार निविदाएं जारी कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से निविदाओं में किसी संवेदक ने भाग नहीं लिया जिससे तत्काल कार्य नहीं हो सका। गत 13 मई को निविदा सूचना निकालकर 4 लाख 99 हजार रुपए की निविदा 5 जून को प्राप्त की गई। 14 जुलाई को नेगोशिएशन दरें प्राप्त कर 14 अगस्त को संवेदक मैसर्स बाबा साईं कन्सट्रक्शन को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया। अतिवृष्टि होने एवं बरसाम का मौसम होने के कारण संवेदक कार्य प्रारंभ नहीं कर सका। अब संबंधित संवेदक को पाबंध कर दिया है और अगले 7 दिन में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस पर संसदीय सचिव ने कहा कि नगर परिषद् का प्रयास अच्छा रहा, लेकिन अधिकारी प्रार्थी को समझा नहीं सके। प्रार्थी भौतिक रूप से रोड एवं नाली नहीं बनने से संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए ऐसे प्रकरणों में तथ्यात्मक जानकारी के दस्तावेज अपलोड कर स्थिति से अवगत करा दें और काम पूरा होने पर प्रकरण को निस्तारित कर दें।

कलक्टर सोनी ने निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की दी जानकारी

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों के निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गुरुवार को संबंधित विभाग को लम्बित प्रकरणों की सूची संबंधित विभाग को भिजवाई जाती है। सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर 60 दिन से अधिक पुराने प्रकरणों में विभाग से कारण जाना जाता है। पिछले दिनों बाढ़ से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दर्ज प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया जाता है।

बाढ़ के दौरान मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

संसदीय सचिव भैराराम चैधरी व अधिकारियों ने बैठक के आरंभ में दो मिनट का मौन रखकर जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान असमय जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। चैधरी ने कहा कि उनका जुलाईµअगस्त में दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अतिवृष्टि के कारण नहीं आ सके। वह संसदीय सचिव के नाते पहली बार जालोर आए हैं। इसलिए मृतकों को श्रद्धांजलि देकर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई है।

बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, संसदीय सचिव के निजी सचिव पोकरमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने सुनी जनसमस्याएं
जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने बुधवार सवेरे सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। गोदन निवासी गणपत सिंह ने बिजली कनेक्शन का डिमांड नोटिस भेजने के बावजूद डिमांड राशि जमा नहीं करने की शिकायत दी। इस संबंध में डिस्काॅम अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि इस प्रकरण में सर्वे करवा लिया है और इस माह के अन्त तक कनेक्शन करा दिया जाएगा। पिपरला की ढाणी निवासी लक्ष्मणराम चैधरी के प्रकरण में फसल का उचित मुआवजा राशि जारी करवाने के निर्देश दिए। हीराचंद भंडारी के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान भीनमाल नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम ने माला पहनाकर संसदीय सचिव चैधरी का स्वागत किया।

बिशनगढ़ में सूनी ग्रामीणों की समस्याएं

संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार दोपहर बाद सायल पंचायत समिति की बिशनगढ़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कोई समस्या होने पर पोर्टल पर दर्ज कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत का हर हालत में जवाब दिया जाता है। संभव होने पर निस्तारण कर दिया जाता है, अन्यथा काम नहीं होने के कारण से अभ्यर्थी को अवगत करा दिया जाता है। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्रामीण मौजूद थे।

---000---

आत्मा योजनान्तर्गत विशाल जिला स्तरीय किसान मेला गुरूवार को केशवना में
जालोर, 4 अक्टूबर। कृषि विभाग की ओर से कृषि प्रौद्य़ोगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजना के तहत 5 अक्टूबर गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के पदेन परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सांसद देवजी पटेल होंगे व अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅ. बलराजसिंह, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल व सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, समेती आत्मा के निदेशक दयालसिंह व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान मेले में जिले के लगभग 1200 से 1500 कृषक भाग लेंगे। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गोष्ठी के माध्यम से कृषकों की कृषि, उद्यान एवं पशुपालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदर्शनी में फल,फूल,सब्जी, फसल प्रतियोगिता, कृषि आदान एवं यंत्रा प्रदर्शनी के तहत नवीन तकनीकी, बंूद-बूंद सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, सौर ऊर्जा चलित पम्प एवं कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी।

उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, कृषकों व महिला कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में इस मेले में भाग लेकर उन्नत कृषि तकनीकी एवं विभिन्न सरकारी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।

----000---

निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन
जालोर, 4 अक्टूबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से जालोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान के उप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर को कोलर, 6 अक्टूबर को सामतीपुरा, 7 अक्टूबर को सरदारगढ़ व 8 अक्टूबर को सियाणा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 4 अक्टूबर। जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में वि़द्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सिटी जीएसएस, नर्मदा जीएसएस व औद्योगिक द्वितीय जीएसएस से जुड़े पूरे जालोर शहर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्य के लिए गुरूवार को 11केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों शान्ति नगर ए ब्लाॅक, रामदेव काॅलोनी, राणा प्रताप नगर, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर, आशापूर्णा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, हरिजन बस्ती, प्रताप चैक, सुरजपोल के अन्दर, अन्जुमन काॅलोनी, राजेन्द्र नगर व गुर्जरों का वास की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को



बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1-1-2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम का कार्य 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2017 के मध्य आम नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधन हेतु अपने नजदीक के मतदान केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित अवघि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2017 एवं 19 नवम्बर 2017 को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण 4 दिसम्बर, 2017 तक किया जाएगा तथा इसके पश्चात् मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाकर इनका अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा।

-0-

वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.)हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस संबंध में 6 अक्टूबर को 8 बजे सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए योगा, चिकित्सा सुविधा, डिजीटल पेमेन्ट जानकारी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

-0-

एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 4 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जियों मनरेगा फेस द्वितीय के क्रियान्वयन हेतु समस्त जीएएस एवं एमएसई का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समस्त कनिष्ट तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ग्राम संसाधन व्यक्तियों को बैंक खाते का विवरण 15 तक जमा कराने के निर्देश
बाडमेर, 4 अक्टूबर। सामाजिक अंकेक्षण अन्तर्गत नियुक्त ब्लॉक, ग्राम संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य के भुगतान हेतु बैंक खाते का विवरण स्वयं उपस्थित होकर 15 तारीख तक पंचायत समिति कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि देरी से प्राप्त आवेदन के भुगतान के लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-0-




जैसलमेर में सुप्रीम एयरलाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पंहुचा विमान



जैसलमेर में सुप्रीम एयरलाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पंहुचा विमान

जनप्रतिनिधियांे एवं अधिकारियों ने किया स्वागत, जताई खुषी

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में हवाई सेवा चालू होने के प्रयास उत्तरोतर बढ रहें है। जैसलमेर के सिविल एयर पोर्ट पर बुधवार को सुप्रीम एयर लाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पहला विमान पहंुचा। सिविल एयर पोर्ट पर अध्यक्ष खाद बीज निगम शम्भूसिंह खेतासर, बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने विमान के पायलटों का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया एवं बधाई दी। विमान के जैसलमेर एयरपोर्ट पहंुचने पर अतिथियों के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों ने खुषी का इजहार किया।

अध्यक्ष खाद बीज निगम शम्भू सिंह खेतासर, सांसद कर्नल चैधरी, विधायक भाटी ने कहा कि विमान सेवा के चालू होने से पर्यटन व्यवसाय को और अधिक बढावा मिलेगा।

सिविल एयरपोर्ट पर समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, हिम्मताराम चैधरी, सुजानसिंह हड्डा, अरूण पुरोहित, कंवराजसिंह चैहान, कमल ओझा, सवाईसिंह गोगली, चन्द्रप्रकाष शारदा के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी अच्छी संख्या में उपस्थित हुए एवं उन्हांेनंे भी खुषी जाहिर की। यहां पर सिविल एयरपोर्ट के निदेषक राजीव पुनेठा ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।




पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर के तहत 7 अक्टूबर को

रामगढ में लगेगा निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविर

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। विषेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के तहत प्रथम चरण मे विषेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया। द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र में कलस्टर आधार पर निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि षिविर के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपें गए है एवं निर्देष दिये गये है कि वे सौंपें गए कार्यो का पूर्ण उत्तरदायी के साथ उसका निर्वहन कर कार्य संपादित करेंगें। षिविरों में मेडिकल टीम द्वारा विषेष योग्यजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जाएगें वहीं यूआईडी कार्ड एवं विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार कराये जायेगें।

जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत रामगढ में 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन रखा गया है। इसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुल्ताना, खुईयाला, रामगढ, पूनमनगर, राघवा, रायमला, शाहगढ, सियाम्बर, तनोट, बांधा, नेतसी, तेजपाला के जिन विषेष योग्यजनों ने प्रथम चरण के अन्तर्गत पंजीयन कराया था उनको इस षिविर में निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें वहीं यूआईडी कार्ड विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार किए जायेगें।
उन्होंनें बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरा, कीता, मोकला, भू, छत्रैल, काठोडी, पारेवर, पिथला, डेढा के प्रथम चरण में पंजीकृत विषेष योग्यजनों के लिए षिविर 9 अक्टूबर को श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में तथा सम समिति के ग्राम पंचायत सम, बीदा, धनाना, हरनाउ, कनोई, लूणार व सलखा के विषेष योग्यजनों के लिए 10 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में निःषक्तता प्रमाण पत्र षिविर लगेगा।

जिला कलक्टर ने संबंधित ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजन जिन्होंनें प्रथम चरण में आॅनलाईन पंजीयन करवाया था वे निर्धारित तिथि को षिविर स्थल पर पहंुचकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें।










 

जैसलमेर जिला कलक्टर ने ओला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने ओला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

10 लाख की लागत से बनेगा लेबर रूम व चार दीवारी

दो दिन में बिजली समस्या समाधान के दिये निर्देष

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत ओला में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं समाधान का विष्वास दिलाया। चैपाल के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र ओला में 10 लाख रूपये की लागत से लेबर रूप व चार दीवारी निर्माण की सौगात मिली एवं इसके लिए जिला कलक्टर ने सरपंच को इस कार्य को शीघ्र स्वीकृत कर जनवरी तक पूर्ण कराने की बात कही।

दो दिवस मंे बिजली समस्याओं का होगा समाधान

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर मीना को सरपंच ओला महावीर सिंह के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई सुचारू कराने, मीटर रीडिंग सही नहीं लेने, बिना कनेक्षन के बिल आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि दो दिन गांव में रूककर बिजली की समस्या समाधान करेगें एवं भविष्य में मीटर रीडर से मीटर रीडिंग की सही व्यवस्थाएं करायेगें वहीं मालूसर व नाईयों की ढाणी मे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति विद्युत योजना में सरपंच के सहयोग से विद्युत लाईन खींचने का कार्य शीघ्र कराने के निर्देष दिये। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उपखंड अधिकारी रणसिंह, विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार, नायब तहसीलदार आईदान सिंह माली, सरपंच महावीर सिंह, पूर्व सरपंच भगवान सिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रास्तों के प्रस्ताव भेजें, होगा समाधान

चैपाल मे ग्रामीणों ने श्मसान भूमि के साथ ही चालू रास्तों का कटाण कर राजस्व रिकाॅर्ड में अमल दरामद करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर ने इस संबंध में पटवारी को निर्देष दिये कि वे चालू रास्तों के प्रस्ताव तैयार कर भेजें ताकि इसको राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए जा सकें।

माणसर में आबादी विस्तार का मिलेगा लाभ

चैपाल में नए राजस्व गांव माणसर के तनसिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष आबादी भूमि विस्तार कराने की मांग की। इस संबंध में पटवारी को मौके पर निर्देष दिये कि वे जनसंख्या अनुपात में आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार करें ताकि इसकी स्वीकृति की जा सकें।

ओलावृष्टि का मिलेगा भुगतान

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने वर्ष 2016 के ओलावृष्टि खराबे के मुआवजा भुगतान नहीं मिलने की बात कही तो जिला कलक्टर मौके पर व्यवस्थापक को निर्देष दिये कि वे कल ऋण पर्यवेक्षक के साथ ओला कैम्प कर मुआवजा राषि वितरण कर दें। वहीं पटवारी को निर्देष दिये कि वे संवत् 2073 के खराबे के किसानों की सूची शीघ्र ही पेष कर दें ताकि उस खराबे की भी किसानों को समय पर मुआवजा मिल सकें।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटेगा

चैपाल में ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने के संबंध में फरियाद की तो जिला कलक्टर ने नायब तहसीलदार व पटवारी को सख्त निर्देष दिये कि वे कल ही इसकी जाचं कर जहां ंअवैध काष्त की गई एवं अतिक्रमण किया गया है उसको हटाने की कार्यवाही कर दें।

सरकारी विद्यालयांे में बच्चों को पढावें

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बालिका षिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया वहीं ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को निजी विद्यालय के बजाय सरकारी विद्यालय में पढने भेजें। उन्होंनें ग्रामीणों की मांग पर बीएसएनएल से वार्ता कर मोबाईल टावर लगाने व एसबीआई से बात कर बैंक शाखा खुलवाने का भी विष्वास दिलाया।

योजनाओं का उठाएं भरपूर लाभ

चैपाल के दौरान अधिकारियों ने सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका भरपूर लाभ उठानें का आग्रह किया।

राषन डीलर समय पर वितरण करे राषल सामग्री

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि राषन डीलर द्वारा जुलाई तक ही राषन वितरण किया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी को इसकी जांच कर राषन डीलर को पाबंद करें कि समय पर राषन सामग्री का वितरण करावें यदि सही कार्य नहीं करता है तो उसको हटाकर नया राषन डीलर लगाने की व्यवस्था करें। इस प्रकार ओला वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

-----000------








जैसलमेर समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दे निर्देश

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 

जैसलमेर समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दे   निर्देश


      जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 04.10.17 को श्री किसनपाल सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत नाचना मय जाब्ता के रवाना होकर सरहद अवाय पहॅुचा तो वहाॅ एक ट्रेलर नंबर आरजे 07 जीसी 2557 में एक बिना नंबरी जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर भरता हुआ पाया गया, जिस पर थाना नाचना को सूचना देकर मौका पर कार्यावाही बाबत पहॅुचने हेतू आदेशित किया गया तो थाना नाचना से श्री बांकसिंह सउनि मय जाब्ता के मौका पर पहुंचे तथा किसन पालसिंह आरपीएस सीओ नाचना के निर्देशन में अवैध जिप्सम खनन कर भरे ट्रेलर आरजे 07 जीसी 2557 मय चालक श्री बीदामाराम पुत्र श्री गुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बज्जू पुलिस थाना, बज्ज्ूा जिला बीकानेर व बिना नंबरी जेसीबी मय चालक अशोक कुमार पुत्र श्री हनुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी डाबड़ी, पुलिस थाना औसियां के द्वारा बिना खनन विभाग की अनुमति एवं रोयल्टी पर्ची व वैध दस्तावेज / लीज के अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर चोरी करना व राजस्व नुकसान करना पाया जाना जो अन्तर्गत धारा 4,21 एमएमआरडी एक्ट व 379 भादंसं के तहत दण्डनीय अपराध की तारीफ में आने पर रूबरू मौतबिरान के अवैध जिप्सम से भरे टैलर नंबर आरजे 07 जीसी 2557 व अवैध जिप्सम खनन में प्रयुक्त बिना नम्बरी जेसीबी को वास्तें वजह सबूत जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर मुलिजमान को गिरफतार कर उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।  
                
     जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के निर्देश दिये गये है तथा वृताधिकारी नाचना को भी इसके सम्बध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतू विशेष दिशा निर्देश दिये गये है।


बाड़मेर बीएसएफ की शूटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, जवानांे ने लगाए अचूक निशाने





बाड़मेर बीएसएफ की शूटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, जवानांे ने लगाए अचूक निशाने
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं डीआईजी प्रतुल गौतम ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल की इंटर बटालियन,फ्रंटियर लेवल प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को जालीपा फायरिंग रेंज मंे प्रारंभ हुई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआंे से नई प्रतिभाआंे का पता चलता है। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते है। जिला कलक्टर ने फोर्सेज के लिए निशानेबाजी को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल विकट परिस्थितियांे के बावजूद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान कश्मीर के दुर्गम इलाकों ,नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के साथ राजस्थान के रेगिस्तानी हालातों में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे है। उन्हांेने इस तरह के आयोजन की सराहना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाता है। जवानांे को आधुनिक हथियारांे से रूबरू कराने एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने इस समारोह मंे शिरकत करने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया। इस शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की 08 बटालियनांे की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यह प्रतियोगिता आगामी चार दिनों तक चलेगी, जिसमें टीम और एकल प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायगा। समारोह मंे कमाडेंट शाम कपूर, सुधीर हुड्डा, आशुतोष शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

जवानांे ने लगाए अचूक निशानेः प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों ने विभिन्न प्रकार के हथियारों से निशाने लगाकर सबको रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते ही जवानों ने अपने अचूक निशानों का शानदार प्रदर्शन करते हुए काल्पनिक दुश्मन को कुछ ही क्षणों में नेस्तानाबूत कर दिया।

बाड़मेर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता

बाड़मेर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता
 बाड़मेर  थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया को एटीएस से मिली सूचना पर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देषानुसार श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा सरहद पटाउ नेषनल हाईवे नं 25 पर नाकाबंदी कर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति रहमतुला खंा पुत्र हाजी जीवराज खां जाति मुसलमान निवासी पोकरण जिला जैसलमेर व चूनाराम उर्फ सुरेष पुत्र कासुराम जाति प्रजापत निवासी भाडखा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया। उस दौरान मौके पर एटीएस जोधपुर यूनिट के निरीक्षक श्री श्यामलाल नवल एवंम उनकी टीम तलाष करते हुये मौक पर उपस्थित आये जिनकी मौजुदगी में चैक करने पर उनके पास 650 ग्राम अवैध हेरोईन स्मैक पाई जाने पर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों की पालना करते हुये उक्त दोनो के कब्जा से मौका पर उक्त हेरोईन स्मैक बरामद कर मोटरसाईकिल को जब्त कर दोनो को गिरफतार कर पुछताछ करने पर उक्त दोनो ने उक्त बरामदा हेरोईन स्मैक किषनाराम पुत्र जोधाराम जाति विष्नोई निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा से खरीदना बताया जिससे लगातार मोबाईल फोन सम्पर्क में रहना बताया व मठार खां मुसलमान निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसुंड को सप्लाई देना बताया जिससे मोबाईल फोन पर लगातार सम्पर्क होना बताया तथा उक्त बरामदा हेरोईन स्मैक बालोतरा जेल में बंद हेरोईन तस्कर नबाब खां उर्फ नबिया पुत्र मीरू खां जाति मुसलमान निवासी गागरिया पुलिस थाना रामसर द्वारा किषनाराम से दिलवाना बताया । रहमतुला खां ने बताया की नबाब खां उर्फ नबिया से उसके मोबाईल फोन से लगातार सम्पर्क में रहना बताया है। उक्त दोनेा से गहनतापुर्वक पुछताछ की जा रही है। जिनसे और कई हेरोईन तस्करो के बारें में खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 154/2017 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई।

जोधपुर डिस्काम,श्रमिक संघ,बाड़मेर भारतीय मजदुर संघ का धरना - प्रदर्शन एवं राष्टीय आहवान पर श्रमिक विरोधी नीतियो के खिलाफ दिया ज्ञापन

जोधपुर डिस्काम,श्रमिक संघ,बाड़मेर भारतीय मजदुर संघ का धरना - प्रदर्शन एवं राष्टीय आहवान पर श्रमिक विरोधी नीतियो के खिलाफ दिया ज्ञापन
दिनांक 4 आक्टुम्बर को स्थानीय अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काम,वृत कार्यालय के समक्ष जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ के कर्मचारियो ने राष्ट्रव्यापी आहवान पर उधोगो के समक्ष धरना प्रदर्शन किया एवं प्रदर्शन कर राष्ट्रीय श्रमिक विरोधी नितियो का घोर विरोध किया तथा श्रमिको एव उघोगो के तुष्टिकरण कि नीती पर कड़ा रोष प्रकट किया धरने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पुर्व अध्यक्ष सोहनसिंह जैतमाल कि अध्यक्षता में उन्होने कर्मचारीयो को श्रमिक विरोघी कानुनो कि जानकारी दी तथा डिस्काॅम के निजीकरण पर कड़ा विरोध किया । धरने में जिला अध्यक्ष जनक गेहलोत ,जिला महामंत्री जगदीश रावल ,प्रदेश मंत्री पवन परमार, पुर्व अध्यक्ष निम्बाराम पंवार ,कार्यकारी अध्यक्ष बंषीधर पंवार, संगठन मंत्री राजेश दवे ,सह संगठन मंत्री जगदीश छाजेड ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह इन्दा ने अपने विचार प्रकट कर श्रमिको की समस्याओ पर चर्चा की तथा उनके तुरन्त निराकरण हेतु आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की और संगठन के लिए मजदुरो को हर समय संगठित रहने की अपिल की । धरने में जिला मंत्री कुशलाराम डउकिया ने आगामी 17 नवम्बर को करीब 7 लाख श्रमिको के दिल्ली में प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली चलने का आहवान किया । धरने में डिस्काॅमो में हो रहे नाजायज निजिकरण प्रशासन के कुपब्रंधन एवं कर्मचारीयो की सहभागिता को दरकिनार करने के कारण बढ रहे घाटे पर चर्चा कर प्रशासन को समय पर चेताने की बात कहीं ।

ज्ञापन - धरने के बाद अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें श्रमिको के अहित करने वाले कानुनो को तुरन्त समाप्त करने ,नितिकरण पर रोक लगाने,समान काम समान वैतन देने,न्युनतम वैतन 18 हजार करने ,श्रम समितीयो का निर्माण करने,विधुत के आई.टी.आई. योग्यता धारीयो को 2400 ग्रेड पे देने ,स्टाफिग पैटर्न लागु करने, विधुत विभाग में सातवे वेतन का लाभ एवं बोनस दिपावली से पहले देने,फिडर ईन्चार्ज के नाम पर शोषण बन्द करने ,चिकित्सा

पुनर्भरण,विभागीय कोटे द्वारा पदोनति,कनिष्ठ लिपिक को 3600 ग्रेड पे देने एवं राज्य सरकार के अनुसार लिपिक का पदनाम बदलने, अन्तरकम्पनी ट्रासफर करने,सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराने आदी समस्याओ का ज्ञापन दिया । जिस पर अधीक्षण अभियंता महोदय ने स्थानीय समस्याओ को तुरन्त निस्तारित किया । धरना प्रदर्शन में बाड़मेर खण्ड से हिन्दुसिंह,रतनसिंह,लक्ष्मणसिंह,जितेद्र पुरोहित,जसराज,मेघसिंह, सुनिललखारा,मोहनलाल,लछाराम,खिमाराम,सबलसिंह,राहुलगुप्ता,उतमगिरीबालोतराखण्डसेसुरेशफुलवारिया,केशाराम,अश्विनीचारण,पृथ्वीसिंह,राजेन्द्रसिंह,मिठालाल,शेरमौहम्मद,गोविन्दसिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।



बाड़मेर प्रो महेंद्र सिंह के राज्य मंत्री का दर्जा देने का पटाखे फोड़ मिठाई वितरित कर खुशु जाहिर की ग्रुप फॉर पीपल ने

प्रो महेंद्र सिंह के राज्य मंत्री का दर्जा देने का पटाखे फोड़ मिठाई वितरित कर खुशु जाहिर की ग्रुप फॉर पीपल ने




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सरंक्षक और मार्गदर्शक प्रो महेंद्र सिंह राठोड चैयरमेन जोधपुर विकास प्राधिकरण को राज्य सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा देने पर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने अहिंसा सर्किल पर पटाखे फोड़ और मिठाई वितरित कर ख़ुशी जाहिर की ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रो महेंद्र सिंह राठोड ग्रुप के संथापन के साथ ग्रुप का मार्गदर्शन कर रहे हे मेक सदस्य के नाते ग्रुप को सामाजिक कार्यो के प्रोत्साहन देते रहे हैं ,उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर सदस्यों ने बाड़मेर वासियो का मुंह मीठा करा ख़ुशी जाहिर की ,इस अवसर पर संजय व्यास ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,आईदान सिंह इन्दा ,प्रेम सिंह निर्मोही ,छगन सिंह चौहान ,जनक गहलोत ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

बाड़मेर *गडरा फारवर्ड से संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार*

 बाड़मेर *गडरा फारवर्ड से संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार*

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से लगती भारत-पाक सीमा पर फ़ारवर्ड सीमा चौकी के पास मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ वह एक एजेंट के सम्पर्क में था ओर उसके बताए रास्ते के अनुसार गडरा रोड पहुँचा था। वहाँ से वह पाकिस्तान जाने की फ़िराक़ में था लेकिन बीएसएफ के जवानो ने पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानो गड़रा रोड सीमा एरिया से बांग्लादेश के बगेरहट ज़िले के गुवाकला निवासी मोहम्मद यूसुफ़ पुत्र अब्दुल रहमान को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक़ पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान जाना चाहता था। एजेंट के अनुसार वह बांग्लादेश से दिल्ली ओर दिल्ली से बाड़मेर पहुँचा। इसके बाद बाड़मेर से बस में चढ़कर गडरारोड तक पहुँच गया। सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ें गए बांग्लादेशी नागरिक को स्थानीय पुलिस को सौंपा। अग्रिम पूछताछ व करवाई के लिए उसे बाड़मेर भेजा जाएगा।

सिरोही सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत



सिरोही सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
सिरोही जिले के पिण्डवाडा थाना क्षेत्र के अजारी फाटक के समीप आज सुबह प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को सिरोही के ट्रोमा संेटर में भर्ती करवाया गया है। बस अहमदाबाद से रामदेवरा की ओर जा रही थी, तभी रास्तें अजारी फाटक के समीप बस और ट्रक की भिंडत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को सिरोही के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया।

बाड़मेर**राजस्थान ATS व बाड़मेर पुलिस की संयुकत बड़ी कार्यवाही*

बाड़मेर**राजस्थान ATS व बाड़मेर पुलिस की संयुकत बड़ी  कार्यवाही*


*राजस्थान ATS व बाड़मेर पुलिस की संयुकत बड़ी  कार्यवाही*

*जिले के पचपदरा के पास बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान दो तस्करो से 500 ग्राम हेरोईन बरामद* 

*दोनो तस्करो में राहमुदिन उर्फ रहमतुल्लाह निवासी पोकरण (जैसलमेर) व सुरेश कुमार शामिल, इनसे पूछताछ जारी*
*विस्तृत जानकारी आना शेष*

जयपुर रामगंज थाना पुलिस ने 11 वर्षीय बालिका का यौन उत्पीड़न करने वाले को किया गिरफ्तार।



जयपुर रामगंज थाना पुलिस ने 11 वर्षीय बालिका का यौन उत्पीड़न करने वाले को किया गिरफ्तार। 


आरोपी पिछले साल भी एक बालिका के साथ गलत हरकत करने पर जा चुका है जेल। जेल से बाहर आते ही पुनः किया नाबालिग बालिका का उत्पीड़न ।

पुलिस कमिश्नरेट के जयपुर उत्तर के पुलिस थाना रामगंज द्वारा दिनांक 03.10.17 को एक नाबालिग बालिका का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि आज दिनांक 03.10.17 को एक 11 वर्षीय बालिका के ताऊ ने उपस्थित थाना रामगंज होकर एक रिपोर्ट पेश की कि तीन दिन पहले एक ढ़ाढ़ी वाले आदमी ने उसकी भतीजी को घर से बाहर जाते समय पिछे से जबरन पकड़ लिया तथा मुंह दबाया तथा अपने साथ ले जाने लगा। बालिका के रोने पर वह छोड़कर चला गया। बालिका ने अपने ताऊ को घर पर जाकर सारी बात बतायी तब बालिका के परिजनों ने बच्ची पर नजर रखना शुरु किया व उस आदमी की तलाश शुरु कर दी। आज बालिका के घर से बाहर निकल कर जाने पर उसी व्यक्ति ने बालिका को पुनः पिछे से पकड़ा व मुंह दबाकर जबरन अपने साथ ले जाने लगा परन्तु बालिका के रोने व चिल्लाने पर उसके ताऊ के पिछे से आ जाने व अन्य लोगों के एकत्रित हो जाने पर वह ढ़ाढ़ी वाला आदमी बालिका को छोड़कर फरार हो गया परन्तु बालिका के ताऊ व अन्य लोगों ने उसको पहचान लिया जो मोहल्ला महावतान में रहने वाला मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद इशाक था। थानाधिकारी रामगंज श्री अशोक चौहान ने मामले की गंभीरता नाबालिग बालिका के साथ हुये अपराध की पुनरावृति को देखते हुये त्वरीत कार्यवाही करते हुये बालिका के साथ उत्पीड़न करने वाले मौलाना मोहम्मद इलियास को दस्तयाब कर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल भी एक आठ वर्षीय बालिका के साथ ऐसी ही हरकत करते हुये पकड़ा गया था तब पुलिस द्वारा उसे पोस्को एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी काफी दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। आरोपी स्वंय को मौलाना बताता है। मुल्जिम को कल दिनांक 04.10.17 को विशिष्ठ न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के न्यायालय में पेश किया जावेगा।

नागौर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के आरोप में 21 लोग हिरासत में*


नागौर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के आरोप में 21 लोग हिरासत में*

*पुलिस अधीक्षक की तत्काल कार्यवाही से रूकी अप्रिय घटना*

जयपुर 3 अक्टूबर । आज कस्बा नागौर में श्रीमती माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय नागौर के मैदान पर किये गये अतिक्रमण को जिला प्रषासन द्वारा हटाने की कार्यवाही के दौरान छात्र/छात्राओं व अन्य व्यक्तियों द्वारा बबुल की झाड़ियों से बनी बाड़ में आग लगाने, छात्रों द्वारा हुड़दंग कर किये गये अतिक्रमण को हटाने व मजार पर बने टिनषेड को तोड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला नागौर तत्काल मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तथा हुड़दंग कर रहे छात्र/छात्राओं को तितर-बितर किया गया तथा मौके से 21 व्यक्तियों/छात्र/छात्राओं को डिटेन किया गया तत्ष्चात् जिला कलक्टर नागौर, श्री हबीबुर्रहमान विधायक नागौर, श्री हनुमान बेनीवाल विधायक खींवसर व श्री कृपाराम सोलंकी सभापति नगर परिषद नागौर मौके पर पहुंचें तथा लोगो से शांति की अपील की गई। मौके पर छात्रों द्वारा की गई तोड़फोड़ को जनप्रतिनिधियों/प्रषासन के सहयोग से दुरूस्त करवाया गया। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम की गई। मौके पर शांति है तथा गष्त एवं निगरानी जारी है।
उक्त श्रीमती वहिदा रहमान के पर्चा बयान पर मु0नं0 422/2017 धारा 143, 323, 341, 427, 354, 436, 379, 295, 452, 384 आईपीसी में पुलिस थाना कोतवाली नागौर में दर्ज किया गया।
इस घटना के क्रम में कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 3 लोगों को पूछताछ कर रिहा किया गया शेष 18 लोगों को 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया है जिनमें 4 छा़त्राओं की जमानत हो चुकी है। घटनास्थल की विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई गई है घटना के क्रम में अग्रिम अनुसंधान जारी है।