बाड़मेर अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। अक्टूबर माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं इसके उपरांत सांय 5 बजे जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक 10 अक्टूबर को 11.30 बजे तथा 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी।
जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 5 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति एवं निःशक्त जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 5 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर के मुताबिक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोंस समिति, दोपहर 12.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी। इसी तरह 30 अक्टूबर को सांय 4 बजे पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समिति की बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
संसदीय सचिव भैराराम सियोल आज करेंगे जन सुनवाई
बाडमेर, 04 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल पांच अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
एनएचएम के तहत संविदा एएनएम भर्ती की अंतिम वरीयता एवं चयन सूची जारी
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों पर संविदा एएनएम पद भर्ती वर्ष 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलेवार अंतिम वरीयता सूची एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में पृथक से आदेश जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सूची सबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पद पर उपलब्ध है।