बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

जोधपुर डिस्काम,श्रमिक संघ,बाड़मेर भारतीय मजदुर संघ का धरना - प्रदर्शन एवं राष्टीय आहवान पर श्रमिक विरोधी नीतियो के खिलाफ दिया ज्ञापन

जोधपुर डिस्काम,श्रमिक संघ,बाड़मेर भारतीय मजदुर संघ का धरना - प्रदर्शन एवं राष्टीय आहवान पर श्रमिक विरोधी नीतियो के खिलाफ दिया ज्ञापन
दिनांक 4 आक्टुम्बर को स्थानीय अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काम,वृत कार्यालय के समक्ष जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ के कर्मचारियो ने राष्ट्रव्यापी आहवान पर उधोगो के समक्ष धरना प्रदर्शन किया एवं प्रदर्शन कर राष्ट्रीय श्रमिक विरोधी नितियो का घोर विरोध किया तथा श्रमिको एव उघोगो के तुष्टिकरण कि नीती पर कड़ा रोष प्रकट किया धरने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पुर्व अध्यक्ष सोहनसिंह जैतमाल कि अध्यक्षता में उन्होने कर्मचारीयो को श्रमिक विरोघी कानुनो कि जानकारी दी तथा डिस्काॅम के निजीकरण पर कड़ा विरोध किया । धरने में जिला अध्यक्ष जनक गेहलोत ,जिला महामंत्री जगदीश रावल ,प्रदेश मंत्री पवन परमार, पुर्व अध्यक्ष निम्बाराम पंवार ,कार्यकारी अध्यक्ष बंषीधर पंवार, संगठन मंत्री राजेश दवे ,सह संगठन मंत्री जगदीश छाजेड ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह इन्दा ने अपने विचार प्रकट कर श्रमिको की समस्याओ पर चर्चा की तथा उनके तुरन्त निराकरण हेतु आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की और संगठन के लिए मजदुरो को हर समय संगठित रहने की अपिल की । धरने में जिला मंत्री कुशलाराम डउकिया ने आगामी 17 नवम्बर को करीब 7 लाख श्रमिको के दिल्ली में प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली चलने का आहवान किया । धरने में डिस्काॅमो में हो रहे नाजायज निजिकरण प्रशासन के कुपब्रंधन एवं कर्मचारीयो की सहभागिता को दरकिनार करने के कारण बढ रहे घाटे पर चर्चा कर प्रशासन को समय पर चेताने की बात कहीं ।

ज्ञापन - धरने के बाद अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें श्रमिको के अहित करने वाले कानुनो को तुरन्त समाप्त करने ,नितिकरण पर रोक लगाने,समान काम समान वैतन देने,न्युनतम वैतन 18 हजार करने ,श्रम समितीयो का निर्माण करने,विधुत के आई.टी.आई. योग्यता धारीयो को 2400 ग्रेड पे देने ,स्टाफिग पैटर्न लागु करने, विधुत विभाग में सातवे वेतन का लाभ एवं बोनस दिपावली से पहले देने,फिडर ईन्चार्ज के नाम पर शोषण बन्द करने ,चिकित्सा

पुनर्भरण,विभागीय कोटे द्वारा पदोनति,कनिष्ठ लिपिक को 3600 ग्रेड पे देने एवं राज्य सरकार के अनुसार लिपिक का पदनाम बदलने, अन्तरकम्पनी ट्रासफर करने,सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराने आदी समस्याओ का ज्ञापन दिया । जिस पर अधीक्षण अभियंता महोदय ने स्थानीय समस्याओ को तुरन्त निस्तारित किया । धरना प्रदर्शन में बाड़मेर खण्ड से हिन्दुसिंह,रतनसिंह,लक्ष्मणसिंह,जितेद्र पुरोहित,जसराज,मेघसिंह, सुनिललखारा,मोहनलाल,लछाराम,खिमाराम,सबलसिंह,राहुलगुप्ता,उतमगिरीबालोतराखण्डसेसुरेशफुलवारिया,केशाराम,अश्विनीचारण,पृथ्वीसिंह,राजेन्द्रसिंह,मिठालाल,शेरमौहम्मद,गोविन्दसिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें