, जालोर सम्पर्क पोर्टल मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल, अधिकारी प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दें: संसदीय सचिव चैधरी
µसंसदीय सचिव के तौर पर पहली बार जालोर पहुंचे भैराराम चैधरी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की
µआईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया, प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची
जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करें।
संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अभिनव पहल करते हुए सम्पर्क पोर्टल शुरु किया जिसके माध्यम से आम व्यक्ति की सीधी पहुंच अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्राी तक संभव हो सकी है। मुख्यमंत्राी की आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारी सकारात्कम भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो काम होने वाला हो और नियमों के दायरे में आता हो तो तुरंत निस्तारित कर दें ताकि प्रार्थी को राहत मिल सके। यदि करना संभव नहीं हो तो अगले को कारण सहित अवगत कराकर संतुष्ट कर दें। इससे आमजन बेवजह भटकेगा नहीं और परेशान होने से बच जाएगा।
संसदीय सचिव ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरणों के आईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया। निस्तारित प्रकरणों की आॅनलाइन वेरिफिकेशन रिपोर्ट एवं संलग्न दस्तावेज देखे। उन्होंने निस्तारण के पश्चात् प्रार्थी के हस्ताक्षरयुक्त संतुष्टी पत्रा अपलोड करने के निर्देश दिए। चैधरी ने प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची। पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण में परसाराम से बात करने पर उसने बताया कि अब तो नियमित मिल रही है, लेकिन बीच में नहीं मिली थी। इस पर जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कोषाधिकारी से प्रार्थी का पूरा रिकाॅर्ड मंगवाया। बैंक के दस्तावेजों में प्रार्थी को पूरी पेंशन खाते में जमा होना सामने आया। संसदीय सचिव फसल बीमा मुआवज राशि नहीं मिलने संबंधी प्रकरण में माधोसिंह, नरेश पुरोहित सहित अन्य प्रकरणों में प्रार्थियों से मोबइल पर बात कर सच्चाई से रूबरू हुए।
चिह्नित 185 प्रकरण होंगे दोबारा सत्यापित
संसदीय सचिव चैधरी ने अपने स्तर पर चिह्नित किए गए 185 प्रकरणों की सूची जिला कलक्टर को सौंपकर दोबारा सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों के निस्तारण में कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं जिससे प्रार्थी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इनमें महीनेभर में कार्रवाई कर अगले माह होने वाली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सियोल ने रिजेक्टेड प्रकरणों की संख्या ज्यादा मानते हुए संभव होने पर दोबारा कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।
सीसी रोड व नाली निर्माण प्रकरण का लिया संज्ञान
संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने बुधवार को एक समाचार पत्रा में सम्पर्क पोर्टल समस्या समाधान से संबंधित प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बैठक में मौजूद नगर परिषद् अधिकारियों से पूरी तहकीकात की। नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र ने बताया कि नगर परिषद् ने मालियों के ठाकुरद्वारा के पास वागेश्वरजी मंदिर वाली गली में नाली एवं सीसी रोड बनाने के लिए दो-तीन बार निविदाएं जारी कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से निविदाओं में किसी संवेदक ने भाग नहीं लिया जिससे तत्काल कार्य नहीं हो सका। गत 13 मई को निविदा सूचना निकालकर 4 लाख 99 हजार रुपए की निविदा 5 जून को प्राप्त की गई। 14 जुलाई को नेगोशिएशन दरें प्राप्त कर 14 अगस्त को संवेदक मैसर्स बाबा साईं कन्सट्रक्शन को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया। अतिवृष्टि होने एवं बरसाम का मौसम होने के कारण संवेदक कार्य प्रारंभ नहीं कर सका। अब संबंधित संवेदक को पाबंध कर दिया है और अगले 7 दिन में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस पर संसदीय सचिव ने कहा कि नगर परिषद् का प्रयास अच्छा रहा, लेकिन अधिकारी प्रार्थी को समझा नहीं सके। प्रार्थी भौतिक रूप से रोड एवं नाली नहीं बनने से संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए ऐसे प्रकरणों में तथ्यात्मक जानकारी के दस्तावेज अपलोड कर स्थिति से अवगत करा दें और काम पूरा होने पर प्रकरण को निस्तारित कर दें।
कलक्टर सोनी ने निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की दी जानकारी
जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों के निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गुरुवार को संबंधित विभाग को लम्बित प्रकरणों की सूची संबंधित विभाग को भिजवाई जाती है। सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर 60 दिन से अधिक पुराने प्रकरणों में विभाग से कारण जाना जाता है। पिछले दिनों बाढ़ से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दर्ज प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया जाता है।
बाढ़ के दौरान मरने वालों को दी श्रद्धांजलि
संसदीय सचिव भैराराम चैधरी व अधिकारियों ने बैठक के आरंभ में दो मिनट का मौन रखकर जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान असमय जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। चैधरी ने कहा कि उनका जुलाईµअगस्त में दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अतिवृष्टि के कारण नहीं आ सके। वह संसदीय सचिव के नाते पहली बार जालोर आए हैं। इसलिए मृतकों को श्रद्धांजलि देकर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई है।
बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, संसदीय सचिव के निजी सचिव पोकरमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने सुनी जनसमस्याएं
जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने बुधवार सवेरे सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। गोदन निवासी गणपत सिंह ने बिजली कनेक्शन का डिमांड नोटिस भेजने के बावजूद डिमांड राशि जमा नहीं करने की शिकायत दी। इस संबंध में डिस्काॅम अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि इस प्रकरण में सर्वे करवा लिया है और इस माह के अन्त तक कनेक्शन करा दिया जाएगा। पिपरला की ढाणी निवासी लक्ष्मणराम चैधरी के प्रकरण में फसल का उचित मुआवजा राशि जारी करवाने के निर्देश दिए। हीराचंद भंडारी के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान भीनमाल नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम ने माला पहनाकर संसदीय सचिव चैधरी का स्वागत किया।
बिशनगढ़ में सूनी ग्रामीणों की समस्याएं
संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार दोपहर बाद सायल पंचायत समिति की बिशनगढ़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कोई समस्या होने पर पोर्टल पर दर्ज कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत का हर हालत में जवाब दिया जाता है। संभव होने पर निस्तारण कर दिया जाता है, अन्यथा काम नहीं होने के कारण से अभ्यर्थी को अवगत करा दिया जाता है। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्रामीण मौजूद थे।
---000---
आत्मा योजनान्तर्गत विशाल जिला स्तरीय किसान मेला गुरूवार को केशवना में
जालोर, 4 अक्टूबर। कृषि विभाग की ओर से कृषि प्रौद्य़ोगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजना के तहत 5 अक्टूबर गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।
कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के पदेन परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सांसद देवजी पटेल होंगे व अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅ. बलराजसिंह, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल व सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, समेती आत्मा के निदेशक दयालसिंह व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान मेले में जिले के लगभग 1200 से 1500 कृषक भाग लेंगे। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गोष्ठी के माध्यम से कृषकों की कृषि, उद्यान एवं पशुपालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदर्शनी में फल,फूल,सब्जी, फसल प्रतियोगिता, कृषि आदान एवं यंत्रा प्रदर्शनी के तहत नवीन तकनीकी, बंूद-बूंद सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, सौर ऊर्जा चलित पम्प एवं कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी।
उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, कृषकों व महिला कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में इस मेले में भाग लेकर उन्नत कृषि तकनीकी एवं विभिन्न सरकारी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।
----000---
निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन
जालोर, 4 अक्टूबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से जालोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
संस्थान के उप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर को कोलर, 6 अक्टूबर को सामतीपुरा, 7 अक्टूबर को सरदारगढ़ व 8 अक्टूबर को सियाणा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ---000---
गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 4 अक्टूबर। जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में वि़द्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सिटी जीएसएस, नर्मदा जीएसएस व औद्योगिक द्वितीय जीएसएस से जुड़े पूरे जालोर शहर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।
जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्य के लिए गुरूवार को 11केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों शान्ति नगर ए ब्लाॅक, रामदेव काॅलोनी, राणा प्रताप नगर, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर, आशापूर्णा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, हरिजन बस्ती, प्रताप चैक, सुरजपोल के अन्दर, अन्जुमन काॅलोनी, राजेन्द्र नगर व गुर्जरों का वास की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें