बाड़मेर बीएसएफ की शूटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, जवानांे ने लगाए अचूक निशाने
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं डीआईजी प्रतुल गौतम ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल की इंटर बटालियन,फ्रंटियर लेवल प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को जालीपा फायरिंग रेंज मंे प्रारंभ हुई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआंे से नई प्रतिभाआंे का पता चलता है। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते है। जिला कलक्टर ने फोर्सेज के लिए निशानेबाजी को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल विकट परिस्थितियांे के बावजूद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान कश्मीर के दुर्गम इलाकों ,नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के साथ राजस्थान के रेगिस्तानी हालातों में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे है। उन्हांेने इस तरह के आयोजन की सराहना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाता है। जवानांे को आधुनिक हथियारांे से रूबरू कराने एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने इस समारोह मंे शिरकत करने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया। इस शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की 08 बटालियनांे की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यह प्रतियोगिता आगामी चार दिनों तक चलेगी, जिसमें टीम और एकल प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायगा। समारोह मंे कमाडेंट शाम कपूर, सुधीर हुड्डा, आशुतोष शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
जवानांे ने लगाए अचूक निशानेः प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों ने विभिन्न प्रकार के हथियारों से निशाने लगाकर सबको रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते ही जवानों ने अपने अचूक निशानों का शानदार प्रदर्शन करते हुए काल्पनिक दुश्मन को कुछ ही क्षणों में नेस्तानाबूत कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें