बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

बाड़मेर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता

बाड़मेर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता
 बाड़मेर  थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया को एटीएस से मिली सूचना पर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देषानुसार श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा सरहद पटाउ नेषनल हाईवे नं 25 पर नाकाबंदी कर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति रहमतुला खंा पुत्र हाजी जीवराज खां जाति मुसलमान निवासी पोकरण जिला जैसलमेर व चूनाराम उर्फ सुरेष पुत्र कासुराम जाति प्रजापत निवासी भाडखा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया। उस दौरान मौके पर एटीएस जोधपुर यूनिट के निरीक्षक श्री श्यामलाल नवल एवंम उनकी टीम तलाष करते हुये मौक पर उपस्थित आये जिनकी मौजुदगी में चैक करने पर उनके पास 650 ग्राम अवैध हेरोईन स्मैक पाई जाने पर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों की पालना करते हुये उक्त दोनो के कब्जा से मौका पर उक्त हेरोईन स्मैक बरामद कर मोटरसाईकिल को जब्त कर दोनो को गिरफतार कर पुछताछ करने पर उक्त दोनो ने उक्त बरामदा हेरोईन स्मैक किषनाराम पुत्र जोधाराम जाति विष्नोई निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा से खरीदना बताया जिससे लगातार मोबाईल फोन सम्पर्क में रहना बताया व मठार खां मुसलमान निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसुंड को सप्लाई देना बताया जिससे मोबाईल फोन पर लगातार सम्पर्क होना बताया तथा उक्त बरामदा हेरोईन स्मैक बालोतरा जेल में बंद हेरोईन तस्कर नबाब खां उर्फ नबिया पुत्र मीरू खां जाति मुसलमान निवासी गागरिया पुलिस थाना रामसर द्वारा किषनाराम से दिलवाना बताया । रहमतुला खां ने बताया की नबाब खां उर्फ नबिया से उसके मोबाईल फोन से लगातार सम्पर्क में रहना बताया है। उक्त दोनेा से गहनतापुर्वक पुछताछ की जा रही है। जिनसे और कई हेरोईन तस्करो के बारें में खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 154/2017 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें