बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

बाड़मेर *गडरा फारवर्ड से संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार*

 बाड़मेर *गडरा फारवर्ड से संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार*

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से लगती भारत-पाक सीमा पर फ़ारवर्ड सीमा चौकी के पास मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ वह एक एजेंट के सम्पर्क में था ओर उसके बताए रास्ते के अनुसार गडरा रोड पहुँचा था। वहाँ से वह पाकिस्तान जाने की फ़िराक़ में था लेकिन बीएसएफ के जवानो ने पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानो गड़रा रोड सीमा एरिया से बांग्लादेश के बगेरहट ज़िले के गुवाकला निवासी मोहम्मद यूसुफ़ पुत्र अब्दुल रहमान को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक़ पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान जाना चाहता था। एजेंट के अनुसार वह बांग्लादेश से दिल्ली ओर दिल्ली से बाड़मेर पहुँचा। इसके बाद बाड़मेर से बस में चढ़कर गडरारोड तक पहुँच गया। सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ें गए बांग्लादेशी नागरिक को स्थानीय पुलिस को सौंपा। अग्रिम पूछताछ व करवाई के लिए उसे बाड़मेर भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें