बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

जैसलमेर में सुप्रीम एयरलाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पंहुचा विमान



जैसलमेर में सुप्रीम एयरलाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पंहुचा विमान

जनप्रतिनिधियांे एवं अधिकारियों ने किया स्वागत, जताई खुषी

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में हवाई सेवा चालू होने के प्रयास उत्तरोतर बढ रहें है। जैसलमेर के सिविल एयर पोर्ट पर बुधवार को सुप्रीम एयर लाईन्स की ट्रायल विमान सेवा के तहत पहला विमान पहंुचा। सिविल एयर पोर्ट पर अध्यक्ष खाद बीज निगम शम्भूसिंह खेतासर, बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने विमान के पायलटों का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया एवं बधाई दी। विमान के जैसलमेर एयरपोर्ट पहंुचने पर अतिथियों के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों ने खुषी का इजहार किया।

अध्यक्ष खाद बीज निगम शम्भू सिंह खेतासर, सांसद कर्नल चैधरी, विधायक भाटी ने कहा कि विमान सेवा के चालू होने से पर्यटन व्यवसाय को और अधिक बढावा मिलेगा।

सिविल एयरपोर्ट पर समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, हिम्मताराम चैधरी, सुजानसिंह हड्डा, अरूण पुरोहित, कंवराजसिंह चैहान, कमल ओझा, सवाईसिंह गोगली, चन्द्रप्रकाष शारदा के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी अच्छी संख्या में उपस्थित हुए एवं उन्हांेनंे भी खुषी जाहिर की। यहां पर सिविल एयरपोर्ट के निदेषक राजीव पुनेठा ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।




पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर के तहत 7 अक्टूबर को

रामगढ में लगेगा निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविर

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। विषेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के तहत प्रथम चरण मे विषेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया। द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र में कलस्टर आधार पर निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि षिविर के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपें गए है एवं निर्देष दिये गये है कि वे सौंपें गए कार्यो का पूर्ण उत्तरदायी के साथ उसका निर्वहन कर कार्य संपादित करेंगें। षिविरों में मेडिकल टीम द्वारा विषेष योग्यजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जाएगें वहीं यूआईडी कार्ड एवं विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार कराये जायेगें।

जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत रामगढ में 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में निःषक्तता प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन रखा गया है। इसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुल्ताना, खुईयाला, रामगढ, पूनमनगर, राघवा, रायमला, शाहगढ, सियाम्बर, तनोट, बांधा, नेतसी, तेजपाला के जिन विषेष योग्यजनों ने प्रथम चरण के अन्तर्गत पंजीयन कराया था उनको इस षिविर में निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें वहीं यूआईडी कार्ड विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार किए जायेगें।
उन्होंनें बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरा, कीता, मोकला, भू, छत्रैल, काठोडी, पारेवर, पिथला, डेढा के प्रथम चरण में पंजीकृत विषेष योग्यजनों के लिए षिविर 9 अक्टूबर को श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में तथा सम समिति के ग्राम पंचायत सम, बीदा, धनाना, हरनाउ, कनोई, लूणार व सलखा के विषेष योग्यजनों के लिए 10 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में निःषक्तता प्रमाण पत्र षिविर लगेगा।

जिला कलक्टर ने संबंधित ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजन जिन्होंनें प्रथम चरण में आॅनलाईन पंजीयन करवाया था वे निर्धारित तिथि को षिविर स्थल पर पहंुचकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें।










 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें