बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

जैसलमेर समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दे निर्देश

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 

जैसलमेर समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दे   निर्देश


      जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 04.10.17 को श्री किसनपाल सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत नाचना मय जाब्ता के रवाना होकर सरहद अवाय पहॅुचा तो वहाॅ एक ट्रेलर नंबर आरजे 07 जीसी 2557 में एक बिना नंबरी जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर भरता हुआ पाया गया, जिस पर थाना नाचना को सूचना देकर मौका पर कार्यावाही बाबत पहॅुचने हेतू आदेशित किया गया तो थाना नाचना से श्री बांकसिंह सउनि मय जाब्ता के मौका पर पहुंचे तथा किसन पालसिंह आरपीएस सीओ नाचना के निर्देशन में अवैध जिप्सम खनन कर भरे ट्रेलर आरजे 07 जीसी 2557 मय चालक श्री बीदामाराम पुत्र श्री गुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बज्जू पुलिस थाना, बज्ज्ूा जिला बीकानेर व बिना नंबरी जेसीबी मय चालक अशोक कुमार पुत्र श्री हनुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी डाबड़ी, पुलिस थाना औसियां के द्वारा बिना खनन विभाग की अनुमति एवं रोयल्टी पर्ची व वैध दस्तावेज / लीज के अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर चोरी करना व राजस्व नुकसान करना पाया जाना जो अन्तर्गत धारा 4,21 एमएमआरडी एक्ट व 379 भादंसं के तहत दण्डनीय अपराध की तारीफ में आने पर रूबरू मौतबिरान के अवैध जिप्सम से भरे टैलर नंबर आरजे 07 जीसी 2557 व अवैध जिप्सम खनन में प्रयुक्त बिना नम्बरी जेसीबी को वास्तें वजह सबूत जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर मुलिजमान को गिरफतार कर उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।  
                
     जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के निर्देश दिये गये है तथा वृताधिकारी नाचना को भी इसके सम्बध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतू विशेष दिशा निर्देश दिये गये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें