बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को



बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1-1-2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम का कार्य 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2017 के मध्य आम नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधन हेतु अपने नजदीक के मतदान केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित अवघि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2017 एवं 19 नवम्बर 2017 को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण 4 दिसम्बर, 2017 तक किया जाएगा तथा इसके पश्चात् मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाकर इनका अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा।

-0-

वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.)हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस संबंध में 6 अक्टूबर को 8 बजे सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए योगा, चिकित्सा सुविधा, डिजीटल पेमेन्ट जानकारी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

-0-

एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 4 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जियों मनरेगा फेस द्वितीय के क्रियान्वयन हेतु समस्त जीएएस एवं एमएसई का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समस्त कनिष्ट तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ग्राम संसाधन व्यक्तियों को बैंक खाते का विवरण 15 तक जमा कराने के निर्देश
बाडमेर, 4 अक्टूबर। सामाजिक अंकेक्षण अन्तर्गत नियुक्त ब्लॉक, ग्राम संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य के भुगतान हेतु बैंक खाते का विवरण स्वयं उपस्थित होकर 15 तारीख तक पंचायत समिति कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि देरी से प्राप्त आवेदन के भुगतान के लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें