बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर ने ओला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने ओला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

10 लाख की लागत से बनेगा लेबर रूम व चार दीवारी

दो दिन में बिजली समस्या समाधान के दिये निर्देष

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत ओला में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं समाधान का विष्वास दिलाया। चैपाल के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र ओला में 10 लाख रूपये की लागत से लेबर रूप व चार दीवारी निर्माण की सौगात मिली एवं इसके लिए जिला कलक्टर ने सरपंच को इस कार्य को शीघ्र स्वीकृत कर जनवरी तक पूर्ण कराने की बात कही।

दो दिवस मंे बिजली समस्याओं का होगा समाधान

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर मीना को सरपंच ओला महावीर सिंह के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई सुचारू कराने, मीटर रीडिंग सही नहीं लेने, बिना कनेक्षन के बिल आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि दो दिन गांव में रूककर बिजली की समस्या समाधान करेगें एवं भविष्य में मीटर रीडर से मीटर रीडिंग की सही व्यवस्थाएं करायेगें वहीं मालूसर व नाईयों की ढाणी मे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति विद्युत योजना में सरपंच के सहयोग से विद्युत लाईन खींचने का कार्य शीघ्र कराने के निर्देष दिये। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उपखंड अधिकारी रणसिंह, विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार, नायब तहसीलदार आईदान सिंह माली, सरपंच महावीर सिंह, पूर्व सरपंच भगवान सिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रास्तों के प्रस्ताव भेजें, होगा समाधान

चैपाल मे ग्रामीणों ने श्मसान भूमि के साथ ही चालू रास्तों का कटाण कर राजस्व रिकाॅर्ड में अमल दरामद करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर ने इस संबंध में पटवारी को निर्देष दिये कि वे चालू रास्तों के प्रस्ताव तैयार कर भेजें ताकि इसको राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए जा सकें।

माणसर में आबादी विस्तार का मिलेगा लाभ

चैपाल में नए राजस्व गांव माणसर के तनसिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष आबादी भूमि विस्तार कराने की मांग की। इस संबंध में पटवारी को मौके पर निर्देष दिये कि वे जनसंख्या अनुपात में आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार करें ताकि इसकी स्वीकृति की जा सकें।

ओलावृष्टि का मिलेगा भुगतान

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने वर्ष 2016 के ओलावृष्टि खराबे के मुआवजा भुगतान नहीं मिलने की बात कही तो जिला कलक्टर मौके पर व्यवस्थापक को निर्देष दिये कि वे कल ऋण पर्यवेक्षक के साथ ओला कैम्प कर मुआवजा राषि वितरण कर दें। वहीं पटवारी को निर्देष दिये कि वे संवत् 2073 के खराबे के किसानों की सूची शीघ्र ही पेष कर दें ताकि उस खराबे की भी किसानों को समय पर मुआवजा मिल सकें।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटेगा

चैपाल में ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने के संबंध में फरियाद की तो जिला कलक्टर ने नायब तहसीलदार व पटवारी को सख्त निर्देष दिये कि वे कल ही इसकी जाचं कर जहां ंअवैध काष्त की गई एवं अतिक्रमण किया गया है उसको हटाने की कार्यवाही कर दें।

सरकारी विद्यालयांे में बच्चों को पढावें

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बालिका षिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया वहीं ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को निजी विद्यालय के बजाय सरकारी विद्यालय में पढने भेजें। उन्होंनें ग्रामीणों की मांग पर बीएसएनएल से वार्ता कर मोबाईल टावर लगाने व एसबीआई से बात कर बैंक शाखा खुलवाने का भी विष्वास दिलाया।

योजनाओं का उठाएं भरपूर लाभ

चैपाल के दौरान अधिकारियों ने सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका भरपूर लाभ उठानें का आग्रह किया।

राषन डीलर समय पर वितरण करे राषल सामग्री

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि राषन डीलर द्वारा जुलाई तक ही राषन वितरण किया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी को इसकी जांच कर राषन डीलर को पाबंद करें कि समय पर राषन सामग्री का वितरण करावें यदि सही कार्य नहीं करता है तो उसको हटाकर नया राषन डीलर लगाने की व्यवस्था करें। इस प्रकार ओला वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

-----000------








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें