मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

जयपुर देश में पूरे अभियान में शौचालय निर्माण में तीसरे स्थान पर

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
जयपुर देश में पूरे अभियान में शौचालय निर्माण में तीसरे स्थान पर
प्रदेश में सर्वाधिक शौचालय बनाने में अव्वल स्थान बरकरार 

जयपुर, एक अक्टूबर। ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ की भावना को साकार कर ‘सुहावणो जैपुर‘ की परिकल्पना के साथ कदमताल करते हुए जयपुर जिला पूरे देश में इस अभियान की शुरूआत से अब तक व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की दृष्टि से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जहां तक राज्य स्तर की बात है, जयपुर गत वित्तीय वर्ष में भी सबसे अधिक टायलेट्स का निर्माण कर प्रदेश में पहले स्थान पर था, चालू वर्ष में भी अब तक की उपलब्धि के आधार पर वह प्रदेश के सभी जिलों से आगे है।

जयपुर से आगे है बंगाल के दो जिले

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत वर्ष 2013-14 में हुई थी, पूरे भारत में तब से लेकर अब तक कुल व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की उपलब्धि को देखा जाए तो इसमें जयपुर जिला समूचे देश में 5 लाख 40 हजार 785 शौचालयों के निर्माण के साथ तीसरे स्थान पर है। जयपुर से आगे पश्चिम बंगाल के 24 परगना (5 लाख 98 हजार शौचालयों का निर्माण) तथा मुर्शीदाबाद (5 लाख 95 हजार 728) जिले है। ज्ञातव्य है कि पश्चिम बंगाल के जिलों का जनसंख्या घनत्व 1029 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है, इसके मुकाबले राज्य के जिलों का औसत घनत्व 201 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिखरी हुई आबादी के कारण घरों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण मुश्किल और अधिक चुनौतीपूर्ण है। 

गौरतलब है कि जयपुर जिले में अभियान के तहत अब तक बनाए गए शौचालयों की संख्या (540785) में तो प्रदेश के कई जिले पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गए होते। जयपुर में बने टायलेट्स की इस संख्या में भरतपुर (कुल लक्ष्य-289714) एवं चितौड़गढ़ (लक्ष्य-232887) अथवा डूंगरपुर (285395) एवं टोंक (208321) या जैसलमेर (56594) एवं व बाड़मेर (359670) जैसे जिलों के समूह पूरी तरह ‘ओडीएफ‘ हो जाते है। जयपुर में जितने ‘टायलेट्स‘ बने है, उतने में जैसलमेर जैसा जिला करीब 9 बार, चितौड़गढ़ जिला करीब 2 बार और टोंक जिला भी 2 बार ‘ओडीएफ‘ हो जाता हैं। 

चालू वर्ष में भी देश में तीसरी पायदान 

श्री महाजन ने बताया कि जयपुर जिले ने एक बार फिर वर्ष 2017-18 में अब तक की उपलब्धि के आधार पर पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्र में कुल व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की दृष्टि से भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले 6 महिनों में सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण करने वाले जिलों में जयपुर एक लाख 17 हजार 785 शौचालयों का निर्माण करते हुए आंधप्रदेश के नैल्लोर (लगभग 2 लाख 12 हजार शौचालयों का निर्माण) एवं गुजरात के दाहोद (1,20601 शौचालय) जिलों के बाद देश के अन्य सभी जिलों से आगे तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में भी जयपुर जिला देशभर में एक साल में कुल शौचालयों के निर्माण की दृष्टि से पश्चिम बंगाल के चार जिलों मुर्शीदाबाद, साऊथ 24 परगना, मिदनापुर वेस्ट और कूच बिहार के बाद सबसे आगे रहा था, इस वर्ष जयपुर नैल्लोर एवं दाहोद के बाद पांचवे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 

प्रदेश में भी सबसे आगे, गत साल में 68 प्रतिशत उपलब्धि

श्री महाजन ने बताया कि जयपुर जिले में 5 लाख 80 हजार 310 शौचालयों के निर्माण के लक्ष्य की तुलना में वर्ष 2013-14 से लेकर अब तक 5 लाख 40 हजार 785 शौचालयों का निर्माण हुआ है, इसमें से 68 प्रतिशत उपलब्धि गत एक वर्ष के दौरान हासिल की गई है। अब जिले की ग्राम पंचायतों में करीब 40 हजार टायलेट्स का निर्माण किया जाना शेष है। जिले की शेष ग्राम पंचायतों में आगामी 14 नवम्बर तक बचे हुए शौचालयों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर 2016 से सितम्बर 2017 की अवधि में जिले में 3 लाख 40 हजार शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किया गया है, जो प्रदेश में एक कीर्तिमान है।

जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने की कड़ी मेहनत

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लगातार दूसरे वर्ष जिले को देश और प्रदेश में विशिष्ट उपलब्धि दिलाने में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारियों के नेतृत्व में पंचायत समितियों के कार्मिकों की पूरी टीम, सरपंचगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। विभिन्न पंचायत समितियों में ‘ट्रिगरिंग‘ एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गई, साथ ही ‘क्रिएटिव‘ गतिविधियों के माध्यम से जनसामान्य को अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया गया। बस्सी में प्रशिक्षु आईएएस ने ‘स्वच्छता चौपाल‘ लगाई, जिनमें स्वच्छता सम्बंधी लघु फिल्में दिखाई गई। गोविंदगढ़ पंचायत समिति में विकास अधिकारी ने जागरूकता के लिए ‘स्वच्छता ओलम्पिक‘ का आयोजन कराया तो दूद और पावटा में ‘वाल पेंटिंग‘ (दीवारों पर नारा लेखन) के जरिए विशेष प्रयास करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया। सांभर और विराटनगर में शौचालयों के निर्माण के साथ ‘पेमेंट‘ निस्तारण के लिए अच्छा कार्य हुआ है। 

अलवर से बड़ी खबर,एक ही परिवार की 5 जनों की हत्या*

अलवर से बड़ी खबर,एक ही परिवार की 5 जनों की हत्या*

*पिता सहित चार बच्चों की गला रेतकर हत्या*
...........................................
*अलवर(राज) 03 अक्टूम्बर!!*
अलवर के शिवाजी पार्क के पास एक परिवार के 5 जनों की गला रेतकर हत्या कर दी है।शव घर के आगन में लहुलुहान हालत में मिले है।
इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चे बताए जा रहे है।
शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या किन कारणों से हुई अभी पता नही चल पाया है।।शिवाजी पार्क में
 4 क 54 में  देर रात पांच लोगों की हत्या कर दी गई, पांचो मृतको में एक पिता सहित चार बच्चे है ,परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे जिसमे पत्नी ,बेटी और साली थी ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,अभी तक जो सामने आ पाया है सभी की हत्या सोते हुए की गई ऐसे में या तो उन्हें कुछ खाने में या कोई नशा देकर अचेत किया गया ,पुलिस का भी ऐसा ही मानना है,वही चर्चा ऐसी भी है कोई प्रोपर्टी विवाद के चलते यह हत्याएं की गई हो,दूसरा इसमे कोई परिचित होने की भी संभावना से इनकार नही किया जा सकता क्योंकि हमलावरों ने एक मंदबुद्धि बालक को छोड दिया ,शायद वो जानते थे उसके बारे में,कठूमर क्षेत्र के रहने वाला बनवारी लाल शिवाजी पार्क में 4क54 में परिवार के साथ रहता था,इस हत्या कांड की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, सीओ सिटी सहित एसपी राहुल प्रकाश ने भी घटना स्थल का मौका मुयाअना किया ,वही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन रोते बिलखते नजर आए ,फिलहाल इस जघन्य हत्याकांड ने शहर वासियों को स्तब्ध कर दिया है ,हालांकि एसपी राहुल प्रकाश, asp पारस जैन की कार्यशैली पर सबको भरोसा है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे क्योकि ऐसे कई मामलों में  ( रामगढ़ में ब्लाइंड ट्रिपल मर्डर ) 12 घंटे में पुलिस ने आरोपीओ को दबोचा है।फिलहाल शवो को अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिए गए है पुलिस आगे जांच शुरू करे

जैसलमेर परचे की धुन नहीं बजा पाया लोक कलाकार तो भोपे ने पीट-पीटकर मार डाला, हत्या का मामला दर्ज



जैसलमेर परचे की धुन नहीं बजा पाया लोक कलाकार तो भोपे ने पीट-पीटकर मार डाला, हत्या का मामला दर्ज
पोकरण देशमें इन दिनों भोपों द्वारा कभी किसी को डायन बताकर तो किसी पर माता का प्रकोप बताकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण पोकरण क्षेत्र के दांतल गांव में भी घटित हुआ। जहां भोपे ने जागरण करने आए लोककलाकार आमद खां को महज इस कारण मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह भोपे में देवी के प्रवेश करने वाली धुन को नहीं बजा सका था। परचा मिलने वाली धुन को नहीं बजाने के कारण भोपे ने सिर्फ उस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसके परिवार के सदस्यों को भी इस संबंध में किसी से बात करने पर जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में परिवार के सदस्य चार दिनों तक बात को लेकर बैठे रहे। लेकिन जब कहीं से भी न्याय के मिलने के आसार नहीं दिखाई दिए तो वे सोमवार को पुलिस थाना फलसूंड पहुंचे और भोपे रमेशराम सुथार तथा उसके दोनों भाई श्यामलाल सुथार तथा ताराराम सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए फलसूंड पुलिस थाना पहुंचे। जहां उन्होंने भोपे तथा उसके दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।




सामाजिक दबाव के कारण चार दिनों तक नहीं बोले : दांतलक्षेत्र में स्थित देवी के मंदिर में सप्तमी के अवसर पर भोपे रमेशराम सुथार तथा उसके अन्य दोनों भाइयों ने आमद खां को जागरण में भजन गाने के लिए बुलाया था। वहीं भोपे रमेश कुमार ने उसे देवी के गुणगान करने वाले भजन तथा राग गाने की फरमाइश रखी। जिसे वह पूरा नहीं कर पाया। जिस पर रमेश कुमार सुथार ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। तीनों भाइयों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की। जिस पर वह जागरण को छोड़कर घर की ओर चल दिया। लेकिन रमेश सुथार ने अपने दो भाइयों के साथ उसे रास्ते में रोककर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतकके चाचेरे भाई के घर पर छोड़ा शव : मृतकके चचेरे भाई बरियम खां ने बताया कि रात्रि के समय भोपा रमेश तथा उसके दोनों भाई श्यामलाल तथा ताराराम अपनी स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर उसके घर आए और उसके भाई अहमद खां के शव को गाड़ी से उतारने के लिए कहा। उसके द्वारा मना करने पर उन्होंने बरियम खां को जान से मारने की धमकी भी दी। जिस पर उसने अपने भाई अहमद खां के शव को उतारा तथा शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

फलसूंड थाने में चार दिन बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला
27सितंबर की रात्रि को हुई इस घटना के बाद 28 सितंबर को परिवारजनों ने अहमद खां के शव को दफना दिया। वहीं चार दिनों तक समाज के मौजीज लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों को लगातार न्याय का आश्वासन दिया गया। लेकिन जब इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार के सदस्यों ने सोमवार को फलसूंड पुलिस थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि सूबे खां पुत्र सादी खां मंगणियार निवासी दांतल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका भाई अहमद खां देवी माता के मंदिर में जागरण करने गया था। वहां पर भोपा रमेश, श्यामलाल तथा ताराराम तीनों पुत्र जोगाराम सुथार निवासी दांतल से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके कारण वह वहां से रवाना हो गया। आधे रास्ते पहुंचने पर तीनों भाई स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और उसे आधे रास्ते से ही उठा लिया। वहीं अहमद खां की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
सप्तमी के अवसर पर देवी के स्थान पर जागरण देने के लिए बुलाया था और वापस आया शव, भोपे के भाइयों ने लोककलाकार के परिवारजन को दी थी जान से मारने की धमकी, चार दिनों तक कोई गतिविधि नहीं होते देख पुलिस की शरण में पहुंचे लोक कलाकार के परिवार के सदस्य

बाड़मेर एक सप्ताह में रिफाइनरी का कार्य शुरू |



बाड़मेर एक सप्ताह में रिफाइनरी का कार्य शुरू |
बाड़मेरके पचपदरा में एक सप्ताह के भीतर रिफाइनरी का कार्य शुरू हो जाएगा। इंजीनियर इंडिया लिमिटेड की ओर से दो से तीन दिन के भीतर 33 किलोमीटर लंबी चारदीवारी का निर्माण करने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। कंपनी ने मौके पर कार्य शुरू करने के लिए कंपनी ने अपना कैंप बना लिया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने रिफाइनरी का कार्य शुरू करने के लिए 13 सितंबर को ही पर्यावरण स्वीकृति जारी कर दी थी। इसके आधार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एनओसी जारी कर दिया गया है।

चार दिन पहले ही 29 सितंबर की रात में राज्य सरकार की 4567.32 एकड़ जमीन रिफाइनरी के नाम लीज डीड कर दी गई है। इस जमीन की कीमत 178 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह रकम कंपनी के शेयर के तौर पर शामिल किया जाएगा। सरकार ने रिफाइनरी के लिए जमीन 99 साल के लिए लीज पर दिया है। 30 साल की अवधि के बाद राज्य सरकार की ओर से लीज की कीमत को रिव्यू किया जाएगा। एचपीसीएल और पेट्रोलियम विभाग के अफसरों की ओर से तेजी से किए जा रहे कार्य के कारण इतनी जल्दी रिफाइनरी का कार्य शुरू हो रहा था। इससे पहले अशोक गहलोत के सरकार में तमाम औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही आनन फानन में शिलान्यास करा दिया था। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस प्रोजेक्ट को रिव्यू के नाम पर रोक दिया गया था। पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रोजेक्ट का शुभारंभ कराने के बाद मौके पर निर्माण कार्य शुरू होगा, लेकिन पीएमओ से निश्चित समय मिल पाने के कारण मौके पर कार्य शुरू कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से बाद में मौके पर पूजा कराने का कार्यक्रम करा दिया जाएगा। तब तक मौके पर काफी कुछ कार्य हो चुका होगा। एचपीसीएल सरकार तक के स्तर पर इसे तेजी से काम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पर्यावरण मंत्रालय से 13 सितंबर को मिल चुकी थी स्वीकृति, पीसीबी ने जारी किया एनओसी

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

पंजाब के पूर्व मंत्री लंगाह का महिला के साथ घिनौनी करतूत का Video Viral

पंजाब के पूर्व मंत्री लंगाह का महिला के साथ घिनौनी करतूत का Video Viralपंजाब के पूर्व मंत्री लंगाह का महिला के साथ घिनौनी करतूत का Video Viral
चंडीगढ़। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले अकाली दल के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और एसजीपीसी मेंबर सुच्चा सिंह लंगाह (65) रेप केस में फंस गए हैं। खुद को लंगाह की बेटी की क्लासमेट बताने वाली महिला का आरोप है कि 2009 से अब तक वह उससे कई बार रेप कर चुका है। इसी बीच सूचा सिंह लंगाह का एक वीडियों भी वॉयरल हो गया है। वॉयरल हुए इस इस वीडियो की पुष्टी dainikbhaskar.com नहीं करता है। हमें नहीं पता कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है। हमारा मकसद आपको बस सोशल मीडियो पर वॉयरल हो रहे इस वीडियो से अवगत कराना है।

-विजिलेंस में क्लर्क के तौर पर काम कर रही महिला ने 28 सितंबर को गुरदासपुर के एसएसपी को वीडियो क्लिपिंग और पेनड्राइव के साथ एफिडेविट भी सौंपा है।

-पुलिस ने महिला की शिकायत पर 29 सितंबर तड़के पांच बजे पुलिस ने लंगाह पर रेप, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था।

-एफआईआर की सूचना मिलते ही लंगाह धारीवाल स्थित आवास से कहीं चले गए थे।

-एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर का कहना है कि 28 सितंबर को शिकायत मिलते ही उन्होंने टीम बनाकर जांच कराई।

-29 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद सूचा सिंह फरार हो गए हैं।

-मेडिकल कराने के साथ ही पीड़िता के कोर्ट में बयान करा दिए गए हैं।

-लंगाह डेरा बाबा नानक विधानसभा हलके से उपचुनाव में शिअद के इलेक्शन इंचार्ज हैं।

पीड़िता ने लंगाह को भी दिखाया था वीडियो...

-पीड़ित महिला ने एफआईआर कराने से 12 दिन पहले सुच्चा सिंह लंगाह से मिलकर चेतावनी दी थी कि अगर उसकी ज्यादतियां नहीं रुकी तो वह पुलिस के पास जाएगी।

-लंगाह ने इसे हल्के में लेते हुए कहा था कि उसकी पहुंच ऊपर तक है और वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

-इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास गई। यह बात महिला ने खुद पुलिस को बताई।

-गुरदासपुर के एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि एफआईआर कराने से पहले उसने वीडियो लंगाह को दिखाया भी था, लेकिन उसने परवाह नहीं की।

-पीड़िता ने 164 के बयान करवा दिए हैं। इस मामले में वीडियो सबसे बड़ा सबूत है, जिसमें रेप की घटना कैद है।

100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी, 2002 में मंत्री बनने से पहले सिर्फ 16 कनाल जमीन...




-100करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी के मालिक लंगाह के पास 2002 में पीडब्यलूडी मंत्री बनने से पहले सिर्फ 16 कनाल जमीन थी।

-यह जमीन उसके पैतृक गांव लंगाह में थी।

-आय से अधिक संपति के मामले में कैप्टन सरकार के वक्त 16 मई 2002 को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लंगाह पर मामला दर्ज किया था।

-उस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए 12.10 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप था।

-इस मामले में एक फरवरी 2015 को मोहाली कोर्ट ने लंगाह को 3 साल की जेल और 1.10 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया था।

-जनवरी 2017 में लंगाह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से बरी हुआ।

-विजिलेंस केस में लंगाह ने कबूल किया था कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते उसने अपनी पहली पत्नी हरभजन कौर के नाम पर खोली गई कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बनाए गए पंजाब वेयरहाउस कारपोरेशन के गोदामों से 3 करोड़ की कमाई की।

-अफसरों की ट्रांसफर, पोस्टिंग प्रमोशन के लिए भी रिश्वत ली।

-कंस्ट्रक्शन का ठेका देने के लिए ठेकेदारों से मोटी रकम ली।

-विजिलेंस जांच में 2002 में लंगाह की 32 करोड़ रुपए की प्रापर्टीज़ पाई गई जबकि 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल शपथपत्र में लंगाह ने अपने नाम सिर्फ 1.05 करोड़ रुपए की प्रॉपटीज़ दिखाई।

-आज के दिन धारीवाल में उसकी लंगाह मार्केट में 73 दुकानें, दियोल ट्रांसपोर्ट कंपनी, मुम्बई की एक शिपिंग कंपनी में हिस्सेदारी, धारकलां तहसील के गांव सुकरेत में 80 एकड़ जमीन, चंडीगढ़ में 3 कोठियां, पेट्रोल पंप के अलावा दिल्ली के मेहरोली यूपी के पीलीभीत में जमीन हैं।

-लंगाह बेशक ज्यूडिशयरी से बरी हो जाएं लेकिन उन्हें सिख रिवायतों के अनुसार ही भुगतनी पड़ेगी बज्र कुरैहत।

एसजीपीसी में भुगतना पड़ सकता है धार्मिक बज्र कुरैहत...

एसजीपीसी उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कायमपुर ने माना कि लंगाह की हरकत एक धार्मिक बज्र कुरैहत है और कोई भी अमृतधारी ऐसी कुरैहत नहीं कर सकता। कायमपुर ने लंगाह की हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि लंगाह बेशक ज्यूडिशयरी से बरी हो जाएं लेकिन उन्हें अपनी इस बज्र कुरैहत को सिख रिवायतों के अनुसार ही भुगतना पड़ेगा।

7 बार पलटकर हाइवे के किनारे जा गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर ही मौत

7 बार पलटकर हाइवे के किनारे जा गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर ही मौत
7 बार पलटकर हाइवे के किनारे जा गिरी कार,  3 लोगों की मौके पर ही मौतब्यावर (अजमेर). अजमेर रोड रानीसागर के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवती सहित 3 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस ने घायल युवती को अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। इस पर देर रात परिजन वहां पहुंचे।

जानकारी के अनुसार रवि‍वार शाम रानीसागर के पास एक ट्रेलर चालक के लापरवाही से अचानक कट मारने पर पीछे चल रही कार असंतुलित हो गई। कार करीब 7 बार पलटकर हाइवे किनारे जा गिरी। इससे कार सवार जयपुर के महेश नगर निवासी अनुभा जैन और शांतिनगर कॉलोनी, खातीपुरा निवासी दीपेंद्र व अमन शर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं नंदपुरी सोढ़ाला की परिधि (18) गंभीर घायल हो गई। हाइवे एंबुलेंस ने परिधि को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं अन्य एंबुलेंस से शवों को अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया।




ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

घायल परिधि ने बताया कि वे लोग माताजी के दर्शन करके लौट रहे थे। रानीसागर के पास अागे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक तेज गति से ट्रेलर घुमा लिया। इस कारण कार असंतुलित हो गई। कार की स्पीड तेज होने से वह पलटी खा गई।

20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन

20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन
20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन

यमुनानगर. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने अलग तरह का मामला आया है। एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 20 साल की युवती उनके नाबालिग बेटे का ढाई साल से एक्सप्लॉयटेशन कर रही है। लड़का बार-बार घर से गायब हो जाता है। 9 सितंबर को भी गायब हुआ। तब 13 सितंबर को जठलाना पुलिस ने दोनों को यूपी के सरसावा से बरामद किया। बाद में चाइल्ड हेल्प लाइन और सीडब्ल्यूसी को बुलाया गया। क्या है मामला...

- मंगलवार को टीम ने एसपी और जुवेनाइल कोर्ट में रिपोर्ट सौंपकर युवती के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की है।

- वहीं, युवती के परिजनों की शिकायत पर फर्कपुर थाने में दर्ज लड़के खिलाफ किडनैप का केस भी कैंसिल होगा।

- फर्कपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि युवती ने कोर्ट में बयान दिए हैं कि वे दोस्त हैं और मर्जी से साथ गई थी।

- सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन सतपाल कौर ने बताया कि दस्तावेजों के मुताबिक लड़के की उम्र 17 साल 4 महीने है।

- उसे बालकुंज में रखा गया है। युवती वहां भी उससे मिलने गई, लेकिन बालकुंज के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया।




मेरी बेटी की गलती नहीं

युवती की मां का कहना है कि उनकी बेटी का दो बार किडनैप हो चुका है। शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबाव बनाने के लिए लड़के के परिजन जगह-जगह शिकायत दे रहे हैं। बेटी की कोई गलती नहीं है।

लड़के ने लड़की को होटल में बुलाकर किया ऐसा, फिर FB पर पोस्ट की फोटोज

लड़के ने लड़की को होटल में बुलाकर किया ऐसा, फिर FB पर पोस्ट की फोटोज


ग्वालियर. शहर के प्राइवेट कॉलेज में रेप का मामला सामने आया है। एक सीनियर ने अपने से जूनियर को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया। इसके लिए आरोपी ने शादी का झांसा दिया था। आरोपी नेपाल भाग गया था जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है। आरोप है कि उसने रेप के बाद लड़की की अपत्तिजनक फोटोज फेसबुक पर भी शेयर की थी। वो आए दिन उसे परेशान करता था।ऐसे हुआ था मामले का खुलासा...

- लड़की ने बताया कि उसकी कुछ सहेलियों ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर उसकी आपत्तिजनक फोटोज पोस्ट की हैं।

- लड़की ने बताया कि जब उसने आरोपी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की तो पता चला कि वो नेपाल भाग गया है।

- इसके बाद लड़की ने आईटी सेल में आरोपी के खिलाफ जनवरी में शिकायत दर्ज करवाई थी।

- फिर पुलिस ने आरोपी को लड़की के जरिए नेपाल से इंडिया बुलावाया और अरेस्ट कर लिया।




नेपाल जाकर पकड़ने की प्रक्रिया लंबी पुलिस ने दिखाई होशियारी

- इस बीच वीरेंद्र ने लड़की की फेसबुक आईडी हैक कर ली और उस पर उसके आपत्तिजनक फोटो डालकर अभद्र कमेंट करने लगा।

- परेशान होकर लड़की ने जनवरी में स्टेट साइबर सेल में शिकायत की थी। तब से ही पुलिस उसको तलाश रही थी।

- पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर उस कंप्यूटर के बारे में जानकारी जुटाई, जिससे फोटो अपलोड किए थे। पता चला कि वह नेपाल से ऑपरेट हो रहा है।

- नेपाल जाकर वीरेंद्र को पकड़ने की प्रक्रिया लंबी थी इसलिए पुलिस ने उसे यहां बुलाने की कोशिश की।

- साइबर सेल की सब इंस्पेक्टर नीलम तोमर, हवलदार पवन शर्मा ने लड़की को युवक से दोबारा बातचीत करने के लिए राजी किया।

- लड़की की वीरेंद्र से बातचीत होने लगी तो उसे भरोसा हो गया कि वह अभी भी उसके प्यार में पागल है।

- सोमवार को वीरेंद्र ग्वालियर आया तो हवलदार पवन, संजय शर्मा और सुभाष आर्य ने उसे अरेस्ट कर लिया।

रेप व आईटी के तहत मामला दर्ज

- डीएसपी के मुताबिक लड़की से दोस्ती करने के बाद उससे रेप करने और आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड करने वाले नेपाल के युवक को अरेस्ट कर लिया गया है।

- उसके खिलाफ रेप और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दो साल छोटे लड़के से की थी मैरिज, 39 साल की हुई तो पति ने कहा ऐसा

दो साल छोटे लड़के से की थी मैरिज, 39 साल की हुई तो पति ने कहा ऐसा

दो साल छोटे लड़के से की थी मैरिज, 39 साल की हुई तो पति ने कहा ऐसाग्वालियर. तीन साल पहले PWD इंजीनियर ने 2 साल बड़ी महिला से लव मैरिज का फैसला किया। सजातीय होने की वजह से दोनों के परिजन ने इसे अरेंज कर धूमधाम से शादी कर दी। पति के जीवन में अब कोई दूसरी लड़की आ गई है, वह उससे शादी करना चाहता है। इसलिए पति धमकी दे रहा है कि तलाक नहीं दिया तो मार डालेगा। पीड़ित महिला का कहना है कि अब उसकी उम्र 39 साल की हो गई है, वो इस उम्र में कहां जाएगी। ये है मामला.... 2014 में PWD इंजीनियर अंकुर और संगीता श्रीवास्तव की तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। हालांकि संगीता अंकुर से 2 साल बड़ी थी, लेकिन अंकुर ने प्रपोज किया तो संगीता के लिए राजी हो गई।

- दोनों सजातीय थे इसलिए परिजन ने लव मैरिज को अरेंज कर दिया। शहर के एक बड़े होटल में 2014 में ही दोनों की शादी हो गई। शादी के दो साल तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।

इसके बाद अंकुर ने मारपीट शुरू कर दी।

- संगीता को पति का अचानक बदला व्यवहार समझ में नहीं आया। बाद में पता चला कि अंकुर के जीवन में कोई दूसरी लड़की आ गई है। अब अंकुर संगीता को तलाक देना चाहता है, जबकि संगीता का कहना है कि 39 साल की उम्र में पति से तलाक के बाद वह कहां जाएगी।


तलाक से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी
- तलाक देने इनकार करने के बाद से अंकुर और उसके परिजन संगीता को धमका रहे हैं। वह दबाव बना रहे हैं कि तलाक नहीं दिया तो मौका पाते ही संगीता को मार डालेंगे।
- पति और ससुराल वालों के टॉर्चर और धमकियों से परेशान संगीता ने SP डॉ. आशीष कुमार से पति की शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
- SP ने मामला महिला सेल की प्रभारी अनीता मिश्रा के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में शहर के ASP अभिषेक तिवारी ने बताया कि शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही संगीता को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।

बच्चों को जिंदा जला मां ने खुद को लगाई आग, ये सुन पति भी कुंड में कूदा

बच्चों को जिंदा जला मां ने खुद को लगाई आग, ये सुन पति भी कुंड में कूदा

बच्चों को जिंदा जला मां ने खुद को लगाई आग, ये सुन पति भी कुंड में कूदा
सादुलपुर (चूरू)। राजस्थान के गांव सादुलपुर में अपने बच्चों सहित आग लगाकर सुसाइड करने वाली महिला व उसके दो बच्चों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। महिला के पति के शव का भी पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ रविवार को केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली थी। घटना में तीनों की मौत हो गई। दोनों मासूम तीन व पांच साल के थे। इनमें एक लड़का दूसरी लड़की थी। इस दर्दनाक घटना के बाद देर शाम को मृतका के पति जोगेंद्र ने भी खेत में बने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानिए और इस बारे में ...




- पुलिस के मुताबिक बच्चों की चीखें सुन पड़ोसी दौड़े-दौड़ आए। तीनों को जलता देख उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी, लेकिन सुनीता की सांसें चल रही थीं। पड़ोसी सुनीता को लेकर राजगढ़ अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी बच्चों की मौत के बाद पति के भी आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।सीआई ने बताया कि घटना के दौरान सुनीता के सास-ससुर व पति खेत गए थे। आग लगाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। हादसे की खबर पता चलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। महिला की शादी सात-आठ वर्ष पूर्व हुई थी।

बाड़मेर गांधी जयंती पर आच्छो बढाणो के लिए दीपमाला सजाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

बाड़मेर गांधी जयंती पर आच्छो बढाणो के लिए दीपमाला सजाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने





बाड़मेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अहिंसा सर्किल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत आच्छो बढाणो की दीपमाला सोमवार शाम को सजाई।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,डॉ हरपाल राव,नरेंद्र खत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर।उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद स्वछ भारत अभियान के तहत अहिंसा सर्किल के बाहर आच्छो बढाणो की दीपमाला सज़ा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।राठौड़ में दीप प्रज्वलित कर दीपमाला की शुरुआत की।।सेकड़ो दीपो से स्वच्छता का संदेश जगमगा रहा था।।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य महेश पनपालिया,छगन सिंह चौहान,स्वरुपे सिंह भाटी,भंवर लाल जेलिया,मदन बारूपाल,राजेन्द्र लहुआ,नरेश माली,हाकम सिंह भाटी,प्रेम सिंह निर्मोही,गोपाल दास, ललित सऊ,भूपेश आचार्य,विरमाराम ,खेतमल तातेड़,अशोक मंगस,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ।।दीपदान में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भागीदारी निभा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

बाड़मेर दिव्यांगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार


बाड़मेर दिव्यांगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार
-मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विधायक निधि के नियमों में किया प्रावधान

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत दिव्यांगों की बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान अब विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से किए गए इस प्रावधान से राज्य में 4 लाख 10 हजार से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर इसके लिए घोषणा की थी। इसकी अनुपालना में राज्य सरकार ने राजस्थान में दिव्यांगांे को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने के लिए नियमों में प्रावधान कर परिपत्र जारी किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक समित शर्मा के अनुसार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा पूर्ण शारीरिक विकलांगता पर 2 लाख रूपए और दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांगता पर 1 लाख रूपए की सहायता का भुगतान करने का प्रावधान है।

राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक कल
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे मंगलवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।


जैसलमेर गांधी जयन्ती के उपलक्ष में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किये अर्पित



जैसलमेर गांधी जयन्ती के उपलक्ष में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किये अर्पित
रामधून एवं गांधीजी के प्रिय भजनों की हुई प्रस्तुती
विद्यार्थियों एवं खादी संस्थाओं ने निकाली प्रभात फेरी


जैसलमेर, 02 अक्टूबर। जैसलमेर में गांधी जयन्ती एवं पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गई। जिला मुख्यालय पर गांधी दर्षन के आगे ’’सर्वधर्म सभा ’’ का आयोजन रखा गया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर जैसलमेर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खंत्री, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , पूर्व नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर तथा पूर्व नगरपरिषद सभापति अषोक तंवर और अन्य अतिथिगणों ने सूत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सूमन अर्पित किये। सभी अतिथिगणों ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी को श्रृद्धा सहित स्मरण कर उनके नैतिक जीवन चरित्र मूल्यों की विस्तार से चर्चा की।

गांधी जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रषासन व खादी संस्थाओं, सर्वोदय मण्डल के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ। नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री ने कहा कि गांधीजी ने अंहिसा का मार्ग अपनाकर देष का नाम विष्व में रोषन किया ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी सदैव अमर है। उन्होने कहा कि हमे उनके आदर्षों को अपने जीवन में अंगीकार कर अंहिसा के मार्ग पर चलकर देष का उत्तरोतर विकास करना है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता जो संदेष दिया उनको आज हमे अंगीकार करके पूरे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजली है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उच्चादर्षो एवं फिलोसोफी को हमें अपने जीवन में निःसन्देह उतारना चाहिए और अंहिसा परमोधर्म के सिद्धान्त को युवा पीढी को अपने जीवन में उतारना है एवं संदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है तथा उनके द्वारा बताए गए स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सभी की जनसहभागिता अति जरुरी है। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर आमजन से संपूर्ण शहर को संवेदषील होकर बेहतरीन ढंग से साफ-सुथरा बनाए रखने अपील की।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्ग ने आज के दिन युवाओं को नषे की प्रवृति से संदैव दूर रहने, अंहिसा धर्म की पालना करने, स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लेना ही उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए संदैव सहयोग करने की सीख दी।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने गांधी जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांधीजी के अमूल्य आदर्षो का आचरण कर हमे देष की प्रगति के लिए सहभागी बनना है।

पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्तान्त सुनाया एवं कहा कि हमे उनके आदर्ष मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर सदमार्ग पर चलना है। उन्होनें वर्तमान में परिपेक्ष में बापू द्वारा बताए गए ग्यारह व्रत एवं स्वच्छता कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंगीकार करने की बात कही उन्होंने स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की अपील की।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास एवं सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अतिथियों का स्वागत किया। खादी संस्था के पदाधिकारी मदनलाल भूतड़ा ने आभार जताया।

इस अवसर पर आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास, खादी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी चन्द्रप्रकाष व्यास, मदनलाल भूतड़ा, राजूराम प्रजापत, मुरली आचार्य, लक्ष्मण खंत्री, खुषालाराम के साथ ही अन्य जिला अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई एवं गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह और जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र्रप्रकाष व्यास सहित पार्षदगण, विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।

प्रभात फेरी का आयोजन

गांधी जयन्ती पर खादी संस्थाओं एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन गोपा चैक से किया गया। ये प्रभात फेरी मुख्य बाजार से होती हुई गांधी चैक व हनुमान चैराह पर पहुंची।

नांदस्वरम् कलाकारों ने रामधूने प्रस्तुत की

महात्मा गांधी जयंती के दौरान गांधी दर्षन के आगे आयोजित हुई सर्वधर्त सभा के अवसर पर नगर की अग्रगणीय संगीत संस्थान नांदस्वरम के कलाकारों द्वारा ’’ बापू के प्रिय ’’ भजनों और रामधूने प्रस्तुत की गई।

गांधी दर्षन में लगाई गई चित्र प्रदर्षनी किया अवलोकन

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री , पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , पूर्व यु.आई.टी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर ,पूर्व नगरपरिषद सभापति अषोक तंवर के साथ ही अन्य अतिथियों और पदाधिकारियों ने गांधी जयंती के उपलक्ष गांधीदर्षन में बापू के जीवनमूल्यों से संबंधित लगाई गई चित्र प्रदर्षनी का भी बड़े ही रुचि के साथ अवलोकन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गांधी दर्षन के पूर्व प्रभारी योगेन्द्र शर्मा , मांगीलाल बिस्सा ,जोरसिंह भाटी तथा हरनारायण माहेष्वरी इत्यादि की अहम् भूमिका रही। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास एवं सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अतिथियों का स्वागत किया। खादी संस्था के पदाधिकारी मदनलाल भूतड़ा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय मण्डल खादी संस्थान से जुड़े राजूराम प्रजापत ने किया।



-----000-----

2 अक्टूबर को की गई साफ-सफाई व्यवस्था जिले के सभी कार्यालयों मंें गांधी जयंती के उपलक्ष में

जिला कलक्टर श्री मीना ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण


जैसलमेर ,02 अक्टूबर। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान ’’ स्वच्छता ही सेवा ’’ पखवाडा शहरी व ग्रामण कार्यक्रम के अन्तर्गत महात्मा गांधी जयंती समारोह, 2017 के अवसर पर 2 अक्टूबर सोमवार को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के आदेषानुसार जिले के सभी कार्यालयों को प्रातः 7 बजेः से दोपहर 12 बजेः तक खुला रखा जाकर कार्मिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाकर कार्यालयों की समुचित ढंग साफ-सफाई व्यवस्था की गई।

सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ,अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ,उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सफाई अभियान की कड़ी में प्रातःकाल कलेक्ट्रेट कार्यालय, एडीएम कार्यालय ,एसडीएम व तहसील कार्यालय ,राजस्व कार्यालय ,जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय , रसद कार्यालय ,उपपंजीयक कार्यालय, सीआईडी बीआई, निर्वाचन कार्यालय ,सूचना एवं प्रौद्योगिकी इत्यादि कार्यालयों की संबंधित विभागीय कार्मिकों द्वारा बढ चढ़ कर बेहतरीन ढंग से साफ-सफाई की गई। कलेक्टेªट परिसर के अलावा अन्य कार्यालयों की भी सफाई व्यवस्था की गई। कर्मचारियों ने बड़ी रुचि दिखा कर कार्यालयों के रिकार्ड पत्रावलियों के साथ ही कम्प्यूटर उपकरणों पर लगी धूल मिट्टी इत्यादि की अच्छी तरह से साफ- सफाई की एवं अपने रेकर्ड आदि को सुव्यवथित ढंग से रख-रखाव कर जमाया।

जिला कलक्टर ने सभी कार्मिकों को स्वच्छ भारत मिषन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुसम्पन्न करवाने की दृष्टि से सेवाभावना के साथ सभी की जन सहभागिता की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने घरों को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए हुए रखते है उसी तरह से विभागीय भवनों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी कर्तव्य है। हर सप्ताह में एक बार कार्यालय की सफाई अभियान का कार्यक्रम होना ही चाहिए। ताकि दफ्तर साफ-सुथरे हो सकें। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है इसलिए सभी विभागीय अधिकारीगण/कर्मचारीगण कार्यालयों की साफ-सफाई व्यवस्था को अत्यंत गंभीरता से लें।

उल्लेखनीय है कि सफाई अभियान के तहत सभी कार्यालयों की सफाई व्यवस्था के बाद कलेक्टेªट परिसर में जगह-जगह एकत्र पड़े कूड़े- कचरे को उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार के निर्देषानुसार नगरपरिषद के ट्रेक्टरों में कचरे इत्यादि भर कर अन्यंत्र फिकवाया गया। जिसके कारण कलेक्टेªट परिसर अत्यंत साफ-सुथरा दिखाई देने लगा।

-ग्राम समृद्वि और स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
01 अक्टुम्बर से आगामी 15 अक्टुम्बर 2017 तक होगे विविध आयोजन
जैसलमेर 2 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया की भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देषानुसार जिलें में दिनांक 02 अक्टुम्बर 2017 से 15 अक्टुम्बर 2017 तक ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तगर्त जिले में विभिन्न विभागों के सामजस्य से ग्रामीण विभाग में ग्राम पंचायतो पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

जिसके अन्तर्गत दिनांक 02 अक्टुम्बर 2017 को प्रभात फैरी का आयोजन सभी विद्यालयों में (षिक्षा विभाग के समन्वय से छात्र-छात्रों की रैली आयोजन) विद्यालय में बाल सभाओं एवं प्रभात फेरी का आयोजन करना जिसके लिए जिला षिक्षा अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।

जिले की सभी ग्राम पंचायतो पर ग्राम सभाओं को आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओ में वर्ष 2016-17 के कार्यो का एवं वर्ष 2017-18 के छः माह के कायो का प्रस्तुतिकरण करना, जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास प्लान की समीक्षा करना, ग्राम पंचायत को अन्तोदय मिषन के अन्तर्गत बैस लाईन वरीयता के संदर्भ में सूचित करना, ग्राम पंचायत की स्थायी समितियों की विषयवार बैठकें आयोजित करना जिसमें स्थानीय विकास के मुद्दे स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य, षिक्षा, आजीविका आदि पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करना, कार्ययोजना का निर्माण करना, स्वच्छ ग्राम, ग्राम समृद्धि, सांसकृतिक कार्यक्रम ;ज्व्प्स्म्ज् म्ज्ञ च्त्म्ड ज्ञ।ज्भ्।द्ध दूरदर्षन द्वारा प्रसारित फिल्म का सार्वजनिक प्रदर्षन करवाना। इसके लिए ग्राम पंचायत, ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव कनिष्ठ लिपिक, ग्राम रोजगार सहायक एवं सीआरपी सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति को उत्तरदायित्व दिया गया है। इसके साथ ही जिला स्तर पर जिला कलक्टर के आदेषानुसार जन प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं मिडीया प्रकोष्ठ को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए टायलेट एक प्रेम कथा को जिले के रमेष टाकिज में दिखाने की व्यवस्था की गई है।

दिनांक 03 अक्टुम्बर 2017 को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस दिवस परस्वच्छ हरित ग्राम: गांवो को साफ करने के लिये एक अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानो सड़को, गलीयों, नालियों की ग्रामवासियो एवं स्थानीय अधिकारियो कर्मचारियों के सहयोग से कुड़ा कचरा इत्यादि को साफ कर कचरे हेतु निर्धारित स्थान पर परिवहन करवाना। ग्राम की आन्तरिक गलियों के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य करवाना।

उल्लेखनीय है कि 03 अक्टुम्बर 2017 से 15 अक्टुम्बर 2017 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि कलेण्डर अनुसार राज्य स्तर से निर्धारित मोबाईल वेन द्वारा कला-जत्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त प्रचार सामग्री का सार्वजनिक प्रदर्षन किया जावेगा।

दिनांक 04 अक्टुम्बर 2017 को विघालय स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजन किया जावेगा। जिसमें निम्न जल एवं स्वच्छता कार्यो के विषेष अभियान विद्यालयों में चलाना। जिला स्तरीयों द्वारा मिड डे मिल का निरीक्षण। विषेषतौर पर पेयजल एवं भोजन स्वच्छता के संदर्भ में । विद्यालयों के परिसरों की साफ सफाई एवं वृक्षारोपण करवाना। शाला प्रबन्ध समितियों, संयुक्त सहायता, समूह एवं मिड डे मिल प्रबन्ध समितियों की बैठक आयोजित करना।

दिनांक 05 अक्टुम्बर 2017 को स्वास्थ्य सम्बन्धि गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा जिसमें आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चो के स्वास्थ्य एवं वजन की जाॅंच, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जाॅंच, आंगनवाडी केन्द्रो एवं विद्यालयों में किषोरी छात्राओं के मासिक धर्म संबंधित समस्या एवं समाधान षिविर आयोजित करना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण षिविरों का आयोजन करना। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ् अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकाय विभाग को प्रभारी बनाया गया है।

आगामी 06 अक्टुम्बर 2017 से 09 अक्टुम्बर 2017 तक कृर्षि एवं पशुपालन विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें किसान सभाऐ ंः ग्राम पंचायतो द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रो, कृषि विस्तार विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कृषि क्षेत्र में रोजगार आजीविका एवं उन्नत कृषि विधियों द्वारा क्षेत्र का कृषि उत्पादन वृद्धि की प्रस्तावित गतिविधियों की सूचि तैयार करना, नई उन्नत कृषि विधियो एवं उन्नत बीजों के उपयोग के संबंध में कृषि तकनीकों के संदर्भ में किसानो में जागरूकता उत्पन्न करना, कृषि संबंध डैरी, मूर्गी पालन, मच्छली पालन आदि अतिरिक्त आय वृद्धि के उपायों को बढावा देने हेतु विचार विमर्ष करना, विषेष महिला ग्राम सभा एंव स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित करना, स्वच्छता अभियान तहत् कचरा निष्पादन हेतु वर्मी कम्पोस्ट पिटो को प्रोत्साहन देने हेतु तकनीक एवं विधियों का किसानो के समक्ष प्रदर्षन करवाना, राजीविका के माध्यम से ग्राम/ग्राम पंचायत हेतु माईक्रो क्रेडिट प्लान तैयार कर चर्चा करना,. मूल्य श्रृंखला विकास, उत्पादकता समूहों को निर्माता कम्पनियों में गठन करवाना इसके लिए कृर्षि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारीयों को प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार 10 अक्टुम्बर 2017 से जीपीडीपी का विस्तार से क्रियान्वयन पर समीक्षा एवं चर्चा, 14वां वित आयोग/राज्य वित आयोग अथवा अन्य वित पोषित योजना से कार्यो के तकमीने अनुसार धन राषि उपलब्ध कराने पर चर्चा, जीपीडीपी में पूर्ण कार्यो का सम्पूर्ण ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत करना।

दिनांक 11 अक्टुम्बर 2017 को महात्मा गांधी नरेगा सम्बन्धित कार्यो में नरेगा की कार्ययोजना तैयार करना, सत्यापित खुले में शौच से मुक्त ग्राम/ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना, स्मार्ट विपेज योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करना, जल संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान योजना के उपायों को अपनाने पर चर्चा एवं समीक्षा करना।

कार्यक्रम अन्तर्गत 12 अक्टुम्बर 2017 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से सम्बन्धित कार्यो में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभान्वितों की सूची ग्राम सभा में पढ कर सुनाना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन एवं निर्माण पूर्ण हो चुके आवासों का उद्घाटन, व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं की समीक्षा, वृद्धावस्था/विधवा/विषेष योग्य जन पेंषन, छात्रवृति, खाद्य सुरक्षा वितरण, एलपीजी, सौर उर्जा का भौतिक सत्यापन, पलायन कर गये लाभार्थियों की पहचान करना।

आगामी 13 व 14 अक्टुम्बर 2017 को कौषल विकास सम्बन्धित कार्य होगें जिसमें कौषल विकास सम्बन्धित शिविर आयोजित कर युवाओ का कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु पंजीकरण करना, क्रियान्वयन एजेन्सी/रोजगार प्रदाताओं के साथ योग्य युवाओं के चयन हेतु रोजगार मेंलो का आयोजन करना।

दिनांक 15 अक्टुम्बर 2017 ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान की गई कार्यवाही/पालना की रिपोर्ट प्रस्तुत करना। ग्राम पंचायत की वरियता प्रस्तुत करना।

--000---

बाड़मेर महापुरूषांे के आदर्शाें को जीवन को आत्मसात करने का संकल्प

बाड़मेर महापुरूषांे के आदर्शाें को जीवन को आत्मसात करने का संकल्प

- महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। इस दौरान महापुरूषांे के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सर्वप्रथम अहिंसा चौराहे पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं समाजसेवी तनसिंह चौहान, पार्षद रतनलाल बोहरा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित समारोह मंे जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने वंदना, रघुपति राघव राजा राम, अवतार लिया था बापू ने, वैष्णव जन तो तेने कहिए सहित गांधी जी के प्रिय भजनांे एवं रामधुन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त डा.गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, उप समादेष्टा एन.के.तिवारी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, समाजसेवी तनसिंह चौहान, पार्षद रतनलाल बोहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कार्मिक तथा गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा संबंधित शपथ दिलाई। इस दौरान महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

अहिंसा चौराहे का हुआ पुर्नद्वार के साथ लोकार्पण

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने किया लोकार्पण

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को अहिंसा चौराहे के पुर्नद्वार के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम सहित विभिन्न अतिथियांे ने लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अहिंसा चौराहे के पुर्नद्वार के कार्य की सराहना करते हुए अन्य चौराहांे के सौन्दर्यकरण के लिए भामाशाहांे से आगे आने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त गुंजन सोनी, समाजसेवी तनसिंह चौहान एवं जोगेन्द्रसिंह चौहान ने पटिटका का अनावरण किया। इस दौरान समाजसेवी तनसिंह चौहान की ओर से अतिथियांे को स्मृति चिन्ह एवं महात्मा गांधी से संबंधित पुस्तक भंेट की गई। इस चौराहे का समाजसेवी एवं भामाशाह तनसिंह चौहान की ओर से पुर्नद्वार कराया गया।

-बाड़मेर शहर मंे जिला कलक्टर एवं बीएसएफ उप महानिरीक्षक के नेतृत्व मंे चला सफाई अभियान।



सफाई अभियान मंे जुटे सैकड़ांे लोग,मुख्य मार्गाें की बदली तस्वीर
-बाड़मेर शहर मंे जिला कलक्टर एवं बीएसएफ उप महानिरीक्षक के नेतृत्व मंे चला सफाई अभियान।
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को राजकीय अस्पताल, केन्द्रीय बस स्टेंड एवं विभिन्न मुख्य सड़क मार्गाें की सफाई की गई। इस दौरान जिला प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने सफाई अभियान के जरिए मुख्य मार्गाें की तस्वीर बदल दी।

जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम के नेतृत्व मंे राजकीय चिकित्सालय, अंबेडकर सर्किल, अंबेडकर सर्किल से से रेलवे क्रोसिंग नेत्र ज्योति चिकित्सालय तक, शहीद स्मारक एवं सिणधरी चौराहा परिसर, रेलवे स्टेशन से आगे से भगवान महावीर टाउन हाल तक, महावीर नगर 80 फीट रोड़, महावीर नगर पार्क सभा भवन, पार्क आयकर भवन के पीछे महावीर नगर, संजय स्टेडियम के पीछे वाले पार्क, केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड समेत विभिन्न स्थानांे पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। राजकीय चिकित्सालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, कमाडेंट एस.एस.सेहरावत, उप समादेष्टा एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारियांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए जवानांे को प्रोत्साहित किया। जिला कलक्टर नकाते लगातार सफाई अभियान मंे जुटे रहे। राजकीय चिकित्सालय परिसर में जवानांे ने बबूल की झाडि़यांे की कटाई के साथ झाडू के जरिए कचरा एकत्रित कर टेªक्टर ट्रालियांे से बाहर भिजवाया। करीब एक घंटे बाद राजकीय चिकित्सालय परिसर की सूरत बदल गई। इसी तरह चौहटन चौराहे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेत्र ज्योति चिकित्सालय के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमारा परिहार, शहीद स्मारक के पास तहसीलदार गोपालसिंह मीणा, रेलवे स्टेशन के बाहर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, महावीर नगर 80 फीट रोड़ पर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, महावीर नगर पार्क सभा भवन मंे उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, आयकर भवन के पीछे वाले पार्क मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, संजय स्टेडियम के पीछे वाले पार्क मंे मनरेगा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, केन्द्रीय रोड़ बस स्टेंड अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गीगल के निर्देशन मंे सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान जिला परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सफाई अभियान मंे कमाडेंट एस.एस.सेहरावत, एस.एस.हुडा, आशुतोष शर्मा, एच.एस.तोमर, प्रदीप कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर,डिप्टी कमाडेंट विवेक ठाकुर, राजेन्द्र यादव, मोहम्मद आफताब, राकेश कुमार, पुष्पेन्द्रसिंह समेत विभिन्न अधिकारियांे के निर्देशन मंे सैकड़ांे जवानांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत की।

सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार जुटे रहे सफाई मंेः जिला मुख्यालय पर सफाई अभियान के दौरान विभिन्न स्थानांे पर सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार सफाई कार्य मंे जुटे रहे। विभिन्न अधिकारियांे के निर्देशन मंे उन्हांेने लंबे समय से जमे कचरे को हटाने के साथ झाडि़यांे को काटने का कार्य किया। इसी तरह हैल्प गु्रप, फिफ्टी विलेजर्स, विभिन्न बैंकांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने सफाई अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाई।

पौधारोपण के साथ सौंपे कचरा पात्रः केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेंड पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गीगल ने बताया कि यहां पर विभिन्न बैंकांे के कार्मिकांे की ओर से श्रमदान के उपरांत रोडवेज बस स्टेंड के लिए कचरा पात्र लगाए गए।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को करेंगे जन सुनवाई
बाडमेर, 02 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।