मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

बाड़मेर एक सप्ताह में रिफाइनरी का कार्य शुरू |



बाड़मेर एक सप्ताह में रिफाइनरी का कार्य शुरू |
बाड़मेरके पचपदरा में एक सप्ताह के भीतर रिफाइनरी का कार्य शुरू हो जाएगा। इंजीनियर इंडिया लिमिटेड की ओर से दो से तीन दिन के भीतर 33 किलोमीटर लंबी चारदीवारी का निर्माण करने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। कंपनी ने मौके पर कार्य शुरू करने के लिए कंपनी ने अपना कैंप बना लिया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने रिफाइनरी का कार्य शुरू करने के लिए 13 सितंबर को ही पर्यावरण स्वीकृति जारी कर दी थी। इसके आधार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एनओसी जारी कर दिया गया है।

चार दिन पहले ही 29 सितंबर की रात में राज्य सरकार की 4567.32 एकड़ जमीन रिफाइनरी के नाम लीज डीड कर दी गई है। इस जमीन की कीमत 178 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह रकम कंपनी के शेयर के तौर पर शामिल किया जाएगा। सरकार ने रिफाइनरी के लिए जमीन 99 साल के लिए लीज पर दिया है। 30 साल की अवधि के बाद राज्य सरकार की ओर से लीज की कीमत को रिव्यू किया जाएगा। एचपीसीएल और पेट्रोलियम विभाग के अफसरों की ओर से तेजी से किए जा रहे कार्य के कारण इतनी जल्दी रिफाइनरी का कार्य शुरू हो रहा था। इससे पहले अशोक गहलोत के सरकार में तमाम औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही आनन फानन में शिलान्यास करा दिया था। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस प्रोजेक्ट को रिव्यू के नाम पर रोक दिया गया था। पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रोजेक्ट का शुभारंभ कराने के बाद मौके पर निर्माण कार्य शुरू होगा, लेकिन पीएमओ से निश्चित समय मिल पाने के कारण मौके पर कार्य शुरू कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से बाद में मौके पर पूजा कराने का कार्यक्रम करा दिया जाएगा। तब तक मौके पर काफी कुछ कार्य हो चुका होगा। एचपीसीएल सरकार तक के स्तर पर इसे तेजी से काम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पर्यावरण मंत्रालय से 13 सितंबर को मिल चुकी थी स्वीकृति, पीसीबी ने जारी किया एनओसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें