बच्चों को जिंदा जला मां ने खुद को लगाई आग, ये सुन पति भी कुंड में कूदा
सादुलपुर (चूरू)। राजस्थान के गांव सादुलपुर में अपने बच्चों सहित आग लगाकर सुसाइड करने वाली महिला व उसके दो बच्चों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। महिला के पति के शव का भी पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ रविवार को केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली थी। घटना में तीनों की मौत हो गई। दोनों मासूम तीन व पांच साल के थे। इनमें एक लड़का दूसरी लड़की थी। इस दर्दनाक घटना के बाद देर शाम को मृतका के पति जोगेंद्र ने भी खेत में बने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानिए और इस बारे में ...
- पुलिस के मुताबिक बच्चों की चीखें सुन पड़ोसी दौड़े-दौड़ आए। तीनों को जलता देख उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी, लेकिन सुनीता की सांसें चल रही थीं। पड़ोसी सुनीता को लेकर राजगढ़ अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी बच्चों की मौत के बाद पति के भी आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।सीआई ने बताया कि घटना के दौरान सुनीता के सास-ससुर व पति खेत गए थे। आग लगाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। हादसे की खबर पता चलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। महिला की शादी सात-आठ वर्ष पूर्व हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें