अलवर से बड़ी खबर,एक ही परिवार की 5 जनों की हत्या*
*पिता सहित चार बच्चों की गला रेतकर हत्या*
...........................................
*अलवर(राज) 03 अक्टूम्बर!!*
अलवर के शिवाजी पार्क के पास एक परिवार के 5 जनों की गला रेतकर हत्या कर दी है।शव घर के आगन में लहुलुहान हालत में मिले है।
इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चे बताए जा रहे है।
शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या किन कारणों से हुई अभी पता नही चल पाया है।।शिवाजी पार्क में
4 क 54 में देर रात पांच लोगों की हत्या कर दी गई, पांचो मृतको में एक पिता सहित चार बच्चे है ,परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे जिसमे पत्नी ,बेटी और साली थी ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,अभी तक जो सामने आ पाया है सभी की हत्या सोते हुए की गई ऐसे में या तो उन्हें कुछ खाने में या कोई नशा देकर अचेत किया गया ,पुलिस का भी ऐसा ही मानना है,वही चर्चा ऐसी भी है कोई प्रोपर्टी विवाद के चलते यह हत्याएं की गई हो,दूसरा इसमे कोई परिचित होने की भी संभावना से इनकार नही किया जा सकता क्योंकि हमलावरों ने एक मंदबुद्धि बालक को छोड दिया ,शायद वो जानते थे उसके बारे में,कठूमर क्षेत्र के रहने वाला बनवारी लाल शिवाजी पार्क में 4क54 में परिवार के साथ रहता था,इस हत्या कांड की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, सीओ सिटी सहित एसपी राहुल प्रकाश ने भी घटना स्थल का मौका मुयाअना किया ,वही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन रोते बिलखते नजर आए ,फिलहाल इस जघन्य हत्याकांड ने शहर वासियों को स्तब्ध कर दिया है ,हालांकि एसपी राहुल प्रकाश, asp पारस जैन की कार्यशैली पर सबको भरोसा है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे क्योकि ऐसे कई मामलों में ( रामगढ़ में ब्लाइंड ट्रिपल मर्डर ) 12 घंटे में पुलिस ने आरोपीओ को दबोचा है।फिलहाल शवो को अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिए गए है पुलिस आगे जांच शुरू करे
*पिता सहित चार बच्चों की गला रेतकर हत्या*
...........................................
*अलवर(राज) 03 अक्टूम्बर!!*
अलवर के शिवाजी पार्क के पास एक परिवार के 5 जनों की गला रेतकर हत्या कर दी है।शव घर के आगन में लहुलुहान हालत में मिले है।
इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चे बताए जा रहे है।
शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या किन कारणों से हुई अभी पता नही चल पाया है।।शिवाजी पार्क में
4 क 54 में देर रात पांच लोगों की हत्या कर दी गई, पांचो मृतको में एक पिता सहित चार बच्चे है ,परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे जिसमे पत्नी ,बेटी और साली थी ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,अभी तक जो सामने आ पाया है सभी की हत्या सोते हुए की गई ऐसे में या तो उन्हें कुछ खाने में या कोई नशा देकर अचेत किया गया ,पुलिस का भी ऐसा ही मानना है,वही चर्चा ऐसी भी है कोई प्रोपर्टी विवाद के चलते यह हत्याएं की गई हो,दूसरा इसमे कोई परिचित होने की भी संभावना से इनकार नही किया जा सकता क्योंकि हमलावरों ने एक मंदबुद्धि बालक को छोड दिया ,शायद वो जानते थे उसके बारे में,कठूमर क्षेत्र के रहने वाला बनवारी लाल शिवाजी पार्क में 4क54 में परिवार के साथ रहता था,इस हत्या कांड की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, सीओ सिटी सहित एसपी राहुल प्रकाश ने भी घटना स्थल का मौका मुयाअना किया ,वही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन रोते बिलखते नजर आए ,फिलहाल इस जघन्य हत्याकांड ने शहर वासियों को स्तब्ध कर दिया है ,हालांकि एसपी राहुल प्रकाश, asp पारस जैन की कार्यशैली पर सबको भरोसा है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे क्योकि ऐसे कई मामलों में ( रामगढ़ में ब्लाइंड ट्रिपल मर्डर ) 12 घंटे में पुलिस ने आरोपीओ को दबोचा है।फिलहाल शवो को अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिए गए है पुलिस आगे जांच शुरू करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें