सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन

20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन
20 साल की लड़की को नाबालिग से हुआ प्यार, ढाई साल से चल रहा रिलेशन

यमुनानगर. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने अलग तरह का मामला आया है। एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 20 साल की युवती उनके नाबालिग बेटे का ढाई साल से एक्सप्लॉयटेशन कर रही है। लड़का बार-बार घर से गायब हो जाता है। 9 सितंबर को भी गायब हुआ। तब 13 सितंबर को जठलाना पुलिस ने दोनों को यूपी के सरसावा से बरामद किया। बाद में चाइल्ड हेल्प लाइन और सीडब्ल्यूसी को बुलाया गया। क्या है मामला...

- मंगलवार को टीम ने एसपी और जुवेनाइल कोर्ट में रिपोर्ट सौंपकर युवती के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की है।

- वहीं, युवती के परिजनों की शिकायत पर फर्कपुर थाने में दर्ज लड़के खिलाफ किडनैप का केस भी कैंसिल होगा।

- फर्कपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि युवती ने कोर्ट में बयान दिए हैं कि वे दोस्त हैं और मर्जी से साथ गई थी।

- सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन सतपाल कौर ने बताया कि दस्तावेजों के मुताबिक लड़के की उम्र 17 साल 4 महीने है।

- उसे बालकुंज में रखा गया है। युवती वहां भी उससे मिलने गई, लेकिन बालकुंज के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया।




मेरी बेटी की गलती नहीं

युवती की मां का कहना है कि उनकी बेटी का दो बार किडनैप हो चुका है। शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबाव बनाने के लिए लड़के के परिजन जगह-जगह शिकायत दे रहे हैं। बेटी की कोई गलती नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें