सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

बाड़मेर दिव्यांगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार


बाड़मेर दिव्यांगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार
-मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विधायक निधि के नियमों में किया प्रावधान

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत दिव्यांगों की बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान अब विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से किए गए इस प्रावधान से राज्य में 4 लाख 10 हजार से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर इसके लिए घोषणा की थी। इसकी अनुपालना में राज्य सरकार ने राजस्थान में दिव्यांगांे को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने के लिए नियमों में प्रावधान कर परिपत्र जारी किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक समित शर्मा के अनुसार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा पूर्ण शारीरिक विकलांगता पर 2 लाख रूपए और दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांगता पर 1 लाख रूपए की सहायता का भुगतान करने का प्रावधान है।

राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक कल
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे मंगलवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें