सोमवार, 11 सितंबर 2017

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब
मोडासा। यहां हुए किडनी कांड के शिकार बने दो मुस्लिम युवाओं को पुलिस ने 8 घंटे तक थाने में बिठाए रखा और पूछताछ की। युवाओं को किडनी के बदले 12 लाख रुपए देने की बात हुई थी, पर उन्हें केवल 2 लाख 40 हजार रुपए ही दिए गए। दलालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने में पुलिस पसोपेश में दिखाई दी। इससे उसकी भूमिका भी शक के दायरे में है। इस मामले में दलालों के चंगुल से 7 युवाओं के भाग निकलने की जानकारी है। पुलिस केस दाखिल ही नहीं करना चाहती थी…

जिनकी किडनी ली गई है, उनसे धोखाधड़ी की गई है। किडनी कांड का शिकार हुए लोगों से एक किडनी के 12 लाख रुपए देने का समझौता हुआ था, पर उन्हें केवल दो लाख 40 हजहार रुपए ही दिए गए। इस मामले में दो मुस्लिम युवाओं को पुलिस ने 8 घंटे तक थाने में बिठाए रखा। उनसे पूछताछ कर पुलिस ने संतोष कर लिया। दूसरी ओर दलालों के चंगुल से 7 लोग भागने में कामयाब रहे।

किडनी कांड को सामान्य माना पुलिस ने

मोडासा के रसिलाबाद सोसायटी में रहने वाला सलाउद्दीन मोयुद्दीन पीराने मोडासा और मुम्बई के दलालों द्वारा किडनी के 12 लाख रुपए देने का वादा कर किडनी निकाल ली। इसके बाद उन्हें 2 लाख 40 हजार रुपए देकर उन्हें रास्ते पर छोड़ दिया। इन लोगों ने जब पुलिस थाने में जाकर दलालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखानी चाही, तो पुलिस ने इस मामले को सामान्य माना और शिकायतकर्ताओं को काफी समय तक थाने में बिठाए रखा। थोड़ी पूछताछ की। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उसकी भूमिका भी शक के दायरे में आ गई है।

दोनों दलाल भाई फरार

एयरलाइंस नगर में रहने वाले और दर्जी का काम करने वाले इकबाल रसूल शेख भी किडनी दलालों के चंगुल में आ गया था। दिल्ली में किडनी निकालकर उसे केवल 3 लाख रुपए दिए गए। इसने पुलिस को बता दिया कि किडनी कांड का मास्टर माइंड मोडासा की जमजम सोसायटी में रहने वाले दो सगे भाई मोसीन और इमरान उर्फ जावेद हैं। इसके बाद भी पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनके खिलाफ एफआईआर लिखने में भी हीलाहवाला करती रही। अब उनके घर पर ताला लगा हुआ है, दोनों भाई कहीं फरार हो गए हैं।

सबूत के लिए मेडिकल आफिसर के बयान लिए जाएंगे

मोडासा किडनी कांड की जांच टाउन पीएसआई एनएम चौधरी को सौंपी गई है। उन्होंने टेलिफोन पर बताया कि बहरहाल इस मामले की जांच जारी है। इसके लिए पहले किडनी कांड के शिकार युवाओं का मेडिकल चेकअप होगा, उसके बाद मेडिकल आफिसर के बयान लिए जाएंगे।

7 युवा बच गए

एक जाग्रत नागरिक ने बताया कि शहर के सात युवा इन दलालों के चंगुल से बच गए हैं। मोडासा के सलाउद्दीन को 12 ला रुपए के बदले केवल दो लाख 40 हजार रुपए दिए गए। इस क्षेत्र के 7 युवा दलालों के चंगुल से बच निकले हैं।

दलालों की मां बच्चों की करतूतों से थी परेशान

किडनी कांड के खुलासे के साथ दोनों भाई फरार हो गए हैं। उनकी मां अपने दोनों बेटों की इस तरह की करतूत से तंग आ चुकी थी, इसलिए वह अलग ही अकेले रह रही थी। बच्चों का भांडा फूटने पर अब वह भी अपने घर पर नहीं है। उसके घर पर ताला लगा है। लोगों की कहना है कि इस किडनी कांड की निष्पक्ष जांच की जाए, तो कई और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां गायो के लिए 
ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां
शिमला.शिमला सब्जी मंडी में शाम को राेजाना एक व्यक्ति दुकानों के बाहर लगे वेस्ट सब्जी के ढेरों से सब्जी चुनते दिखता है, यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेट क्लास वन अधिकारी अशोक कुमार हैं। जी हां अशोक कुमार जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद गौ सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पूरी पेंशन को भी इसी में खर्च करते हैं...




- पिछले तीन वर्षों से लोअर बाजार शिमला निवासी अशोक कुमार रोजाना गंदगी में उतरकर गायों के खाने योग्य सब्जियां एकत्रित करते हैं और इन्हें रोजाना शहर के बाहर बनी गौशालाओं तक पहुंचाते हैं।

- शाम के पांच बजे बोरियां उठाकर अशाेक कुमार अपने घर से निकलते हैं और सब्जी मंडी में दुकानदारों की ओर से वेस्ट सब्जियों और फलों को एकत्रित करके बोरियों में भरते हैं।

- उम्र ज्यादा होने की वजह से अब इन्हें बोरियों को पिकअप में चढ़ाने और उस तक पहुंचाने के लिए कुली की मदद लेनी पड़ती है।

- अशाेक कुमार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पूरी पेंशन को भी इसी काम में खर्च कर रहे हैं।

पहले लोग उड़ाते थे मजाक




- अशोक कुमार बताते हैं कि तीन वर्ष पहले जब उन्होंने गायों की सेवा करने के लिए यह काम शुरू किया तो आस पड़ोस, दुकानदारों और सब्जीवालों तक ने उनका मजाक उड़ाया।

- उनके घरवालों और सगे संबंधियों ने घर में रहकर आराम करने की सलाह दी।

- उनके परिवारजनों को भी गंदे कपड़े और उनसे आने वाली बदबू से परेशानी थी लेकिन वे इन सबकी परवाह किए बिना इस काम में लगे रहे और अब उनके काम की सभी सराहना करते हैं।

ऐसे मिली प्रेरणा




- धर्मकर्म में विश्वास रखने वाले अशोक कुमार बताते हैं कि वे मंदिरों के साथ भी जुड़े हैं और मंदिरों के पुजारियों से उनकी जान पहचान भी है।

- ऐसे में एक पुजारी ने कहा कि गायों को सूखे चारे के साथ हरा चारा भी जरूरी होता है इसलिए उन्हें हरा चारा भी भेजा करो।

- इसके बाद मैंने सब्जी मंडी में सब्जियों को चुनकर गौसदन भेजना शुरू किया।

रोजाना 35 बोरियां




- अशोक कुमार रोजाना सब्जी मंडी से वेस्ट सब्जियों को 35 बोरियों एकत्रित करते हैं और जीप में में कुलियों की सहायता से भरते हैं।

- हर माह इस काम के लिए 40 हजार रुपए तक का खर्च आता है।

- वे रोजाना बालूगंज, टुटू, घणाहट्टी, ढांडा, ममलीग, जाठिया देवी, ढुमैहर, चौरी और अन्य गौशालाओं तक गायों के लिए चारा भेज रहे हैं।

अब सबका साथ




- अशोक कुमार के काम को अब दुकानदारों ने हल्का आसान कर दिया है।

- विक्रेता अब खुद वेस्ट सब्जियों को कूड़े में न डालकर इन्हें एक कोने में अलग रख देते हैं और जैसे ही अशोक कुमार आते हैं वे इसे बोरियों में भर देते हैं।

- भुट्टे बेचने वाले भी भुट्टे के छिलकों को एकत्रित करके रखते हैं और जब अशोक आते हैं तो उन्हें सौंप देते हैं।

रविवार, 10 सितंबर 2017

अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी - श्री मेघवाल



अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह

डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी

- श्री मेघवाल

अजमेर, 10 सितम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने हर वर्ग को शोषण एवं अन्याय से बचाने के लिए आवाज उठायी। वे अन्याय के विरूद्ध कभी थके नहीं, झूके नहीं ।

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी रविवार को अजमेर के कायड़ में राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण एवं सामाजिक जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथ पद से संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता दानदाता श्री नानूराम ने की। उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का काम पहली बार बाबा साहेब ने प्रस्तावित किया था उसे अब हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।

श्री मेघवाल ने बाबा साहेब के कुछ अनछूए पहलुओं को बताते हुए बताया कि अंग्रेजों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले बाबा साहेब ही थे जिन्होंने अंग्रेजों की वित्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर सिस्टम को ठीक करने पर मजबूर किया था, उस कारण उनकी पीएचडी भी रोकी गयी, लेकिन अंत में देनी पड़ी। उन्होंने समाज सेवा का प्रण लेकर हर वर्ग के लिए कार्य किया। जिसमें मजदूरों को कार्य घंटे निर्धारित करने, महिलाओं को प्रसूति अवकाश, न्यूनतम मजदूरी तय करने तथा महिलाओं को मताधिकार दिये जाने के कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने धारा 370 का सदैव विरोध किया । इसे हमारी एकता और अखण्डता को खतरा बताते हुए इसके प्रस्तावक नहीं बनें।

प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष श्री डी.आर. जोधावत ने सभी का स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

मूर्ति का अनावरण एवं निर्देशिका का विमोचन

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह से पूर्व संस्थान कार्यालय को देखा तत्पश्चात बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर संस्थान की त्रिवार्षिक प्रतिवेदन एवं निर्देशिका तथा गोपाल राज द्वारा लिखित पुस्तिका दलितों के कानूनी अधिकार का विमोचन भी किया।

पांच लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर संस्थान को सांसद मद से पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, कैलाश वर्मा, सीकर की जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलण, श्री बद्रीलाल रोलण, डाॅ. अशोक मेघवाल, श्री के.पी. वर्मा, श्री रूपाराम, श्री पूनाराम जोधावत, श्री मोहन लाल जोधावत, श्री मंगलाराम जोधावत, श्री बंशीलाल गहलोत सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी
अजमेर, 10 सितम्बर। सशक्त महिला वर्तमान की आवश्यकता व सुखद भविष्य की अनिवार्यता है। आज जितनी आवश्यकता वृक्षारोपण की है उतनी ही आवश्यकता बेटी को बचाने की भी है।

यह विचार डा0 भारती प्रकाश ने बीकानेर के स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग की ओर से ‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में रखें।

महिला सशक्तिकरण की इस संगोष्ठी के तकनीकी सत्राः में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होनें कहा की वर्तमान में संविधान के अनुच्छेद 21, जीने का अधिकार की आवश्यकता नारी के लिए सर्वाधिक है क्योंकि मान, सम्मान, प्रतिष्ठता एवं सशक्तिकरण जीवन के अस्त्तिव में आने के बाद हैं। इतिहास का उदाहरण देते हुए उन्होनंे कहा कि उदय सिंह पूर्णत्य सुरक्षित है किन्त दुर्भाग्यवश पन्ना धाय संकट में आ रही है। भ्रुण परीक्षण व उनसे जुडे सामाजिक अपराधों का जिक्र करते हुए डां भारती प्रकाश ने कहा कि राजस्थान इस एक्ट के सफल क्रियान्वन मंे बुलन्दी छू रहा है। क्योंकि आसपास के नजदीकी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पूरी दृढ़ता के साथ इस एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। महिला भू्रण की डायरी के एक पन्ने की प्रस्तूति करते हुए उन्होनें बताया कि समय आ गया है उन नन्ही ऊंगलियों को अपनी डायरी पूरी भरने के लिए पूरा अवसर दिया जाए और यह व्यक्ति विषेष,परिवार विशेष,समाज विषेष व सम्पूर्ण राज्य का अनिवार्य एवं प्रथम दायित्व होना चहिए। डाॅ भारती ने अपनी प्रस्तुति में तथ्यों के माध्यम से स्पष्ट किया कि लिंगानुपात का बढता असन्तुलन केवल बायोलोजिकल समस्या नहीं है अपितु यह विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राष्ट्रीय एवं अन्राष्ट्रीय समस्याओे का भयानक समूह है,। यदि इसके जाल को अभी नहीं तोडा गया तो यह भविष्य को भयावह ही नहीं बल्कि इसका अन्त भी कर देगा।

इस संगोष्ठी में सम्पूर्ण भारत से विभिन्न क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, शोध, साहित्य, मीडिया, प्रशासन जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अजमेर से सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय की प्राणीशास्त्रा विभाग की प्रवक्ता डाॅं0 भारती प्रकाश एवं तिरूपति महाविद्यालय केकडी की प्राचार्य डां राजेश्वरी आचार्य को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।




मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस 12 सितम्बर को
अजमेर, 10 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस आगामी 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान



जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान
जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान। इन्दौर के श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या व जैसलमेर की निवासी श्रीमती निशा भाटिया को नगर निगम इन्दौर द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने पर सम्मनित किया गया है। जैसलमेर के जयनारायण व्यास कोलानी में रहने वाले आयुर्वेद विभाग के रिटायर उप निदेशक स्व. राजेश्वर भाटिया व भाजपा नेत्री श्रीमती प्रेमलता भाटिया की पुत्री एवं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया की बहन श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या श्रीमती निशा भाटिया का नगर निगम इन्दौर द्वारा गांधी हाल में आयोजित सरकारी व प्रायवेट स्कूल ,जिनका 10 वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम 80% से अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर निगम इन्दौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ द्वारा सम्मान किया गया । श्रीमती निशा भाटिया के सम्मानित होने पर उनके परिवार जनों समाज बंधुओ व जैसलमेर वासियों ने ख़ुशी व्यक्त की है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, -पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, 

-पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

बाड़मेर. १० सितंबर

रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान की यात्रा पर पहुंची निर्मला सीतारमन ने रविवार को बाड़मेर पहुंच वायुसेना की ताकत देखी। अपने पहले दौरे में वे पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर एयर क्राफ्ट से पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के अधिकारी सुरक्षा को लेकर कमान संभाले हुए थे। रक्षामंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रक्षा मंत्री सीतारमन की अगुवानी की। रक्षा मंत्री ने एयर स्टेशन की व्यवस्थाए देखी। जहां उन्होंने वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तरलाई एयर स्टेशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी।

हमें वायु सेना गर्व है- रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने वायुसैनिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप वायु सेना के सार्जेंट विंग कमांडर कर रहे हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी संभालने के दो दिन बाद आपके बीच आई हूं। आप हमारी ताकत हो, हमें उत्तरलाई एयर स्टेशन पर गर्व है।

देखी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा की दृष्टि से पिछले कुछ सालों में उत्तरलाई में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। एयर कमोडोर के रूप में यहां अधिकारी नियुक्त होने के साथ ही विंग भी बढ़ी है। सुरक्षा के लिए चार स्क्वाड्रन तैनात है, जो इस स्टेशन की सामरिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसमें सुरक्षा की नई तकनीक और ताकत जुड़ी है। पांच साल में उत्तरलाई को पश्चिमी सीमा की मजबूत दीवार के रूप में तैयार किया गया है। यहां उन्होंने सम्पूर्ण इंतजामों को लेकर जानकारी जुटाई।



सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी
रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमन के उत्तरलाई दौरे के दौरान वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। लड़ाकू विमान सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी। इसके बाद कई विमानों ने हवा में करतब दिखाते हुए जांबाजी का प्रदर्शन किया। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है।

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

लखनऊ. यूपी की राजधानी में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। यहां के गोमतीनगर थाने में एक लड़की ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाली लड़की और उसका पति कहीं फरार हो गए हैं। शक है दोनों ने शादी भी कर ली है। पीड़‍िता अपने पति को वापस पाने के लिए दर-दर भटक रही है।




जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

- मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली निधि‍ (बदला नाम) ने बताया- 2007 में मेरी मुलाकात अभुदय नाम के लड़के से जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।

- अभुदय ने मेरी प्रोफाइल में इंटरेस्ट लिया। मुझे भी अभुदय की प्रोफाइल पसंद आई और हमने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। अभ्युदय हैदराबाद में एक बीपीओ में काम करता था। मैं लखनऊ में एक इवेंट कंपनी में कार्यरत थी।

- 23 नवंबर 2007 को फैमिली की रजामंदी से हमारी शादी हुई। शादी के बाद मैं और अभुदय कुछ दिन साथ रहे, फिर वो हैदराबाद जॉब के लिए चला गया। इस दौरान हमारी फोन पर बातें होती थी।

- 2009 में अभुदय ने हैदराबाद में जॉब छोड़ दी और लखनऊ शिफ्ट हो गया। इसके बाद उसने MBA करने का फैसला किया और 2010 में मुंबई चला गया। मैंने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया, क्योंकि उसकी जॉब छूट चुकी थी।

- 2012 में पढ़ाई पूरी करके लखनऊ आ गया और यहीं जॉब शुरू कर दी। सब कुछ ठीक चल रहा था। 2013 में हमारे घर के सामने एक फैमिली रहने के लिए आई, अंकित शर्मा और उसकी पत्नी सोनल।







ऐसे मिला रिश्ते में धोखा




- निधि‍ ने बताया- सोनल अक्सर मेरे घर आती थी, वो मेरे पति को भईया कह कर बुलाती थी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वो अपनी शादी से परेशान है, उसका पति ठीक नहीं है। उसने हमसे उसका ड‍िवोर्स कराने में मदद मांगी।

- सोनल की प्रॉब्लम को देखते हुए मैंने उसे एडवोकेट सिद्धांत से मिलवाया। उसने अपने पति के ख‍िलाफ केस दर्ज किया। अभुदय उसके साथ वकील और पुलिस के पास जाते थे। मुझे दोनों पर ट्रस्ट था।

- एक दिन मैं काम से बाहर गई थी। वापस लौटी तो मैंने अभुदय और सोनल को फिजिकल रिलेशन बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। मैंने जब इसका विरोध किया तो अभुदय ने मारपीट करते हुए मुझे ड‍िवोर्स देने की धमकी दी।

- मैंने उसे ड‍िवोर्स देने से मना किया तो वो मुझे छोड़कर दूसरी जगह रूम लेकर अकेले रहने लगा। कुछ दिनों बाद मुझे लगा कि मेरे पति और सोनल में सब खत्म हो गया है। लेकिन दोनों छुप छुपके मिलते थे। इस बीच सोनल का ड‍िवोर्स हो गया।

- इसके बाद 2014 में अभुदय ने भी ड‍िवोर्स केस फाइल किया, जिसे मैंने एक्सेप्ट नहीं किया। कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि सोनल प्रेग्नेंट है। खबर मिली है कि दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली है। मुझे बस मेरा पति वापस चाहिए और मैं कुछ नहीं चाहती।







पुलिस का क्या है कहना...




- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार का कहना है, अभुदय और सोनल ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमें गलत एड्रेस लिखा है। उस एड्रेस पर पुलिस गई थी, लेकिन दोनों नहीं मिले।

- निधि‍ की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- एडवोकेट सोमा पाण्डेय कहती हैं, एक पत्नी के रहते दूसरी शादी हिन्दू लॉ में नहीं है। दोनों ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमे गलत एड्रेस दिया है। इस केस में दोनों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि ये लॉ का उल्लंघन है।

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट
दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.शहादरा के गांधी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। पुलिस ने आरोपी प्यून विकास (40 साल) को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं। उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रेसिडेंट स्वाति मालीवाल ने स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर 72 घंटे में रिपोर्ट और सीसीटीवी फुजेट मांगी हैं। बता दें कि 8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बस कंडक्टर ने 7 साल के सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की और बाद में गला काटकर हत्या कर दी गई। 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था आरोपी...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विकास पिछले 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था। पहले वह इसी स्कूल में सिक्युरिटी गार्ड था। शनिवार सुबह 11.15 बजे आरोपी बच्ची को खाली क्लास रूम में ले गया। जहां उसने मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त बच्ची टीचर्स को लंच बॉक्स देकर लौट रही थी।

- पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। इस दौरान उसने आरोपी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उसने कहा कि आरोपी ने कैप पहनी हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने विकास की गिरफ्तार कर लिया। उसने जुर्म कबूल कर लिया है।

- दूसरी ओर, दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। घर लौटी तो फैमिली ने उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन बाद में उन्हें मजबूरन बाइक से हॉस्पिटल जाना पड़ा।

बेटी गंभीर हालत में घर लौटी थी:मां

- विक्टिम की मां ने न्यूज एजेंसी से कहा, ''इस मामले में अब तक कोई पुख्ता कार्रवाई और जांच नहीं हुई। आज मेरी बेटी के साथ हुआ है, कल किसी के भी बच्चों के साथ हो सकता है। बेटी बहुत गंभीर हालत में स्कूल से घर लौटी थी। पूछने पर उसने मुझे अपने साथ हुई डरावनी घटना के बारे में बताया।''

- ''इसके बाद हम उसे फौरन हॉस्पिटल ले गए। जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पुलिस को बुलाओ और एफआईआर दर्ज करानी होगी। हम चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। लेकिन अब तक स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।''

केजरीवाल बोले- ऐसी घटनाएं असहनीय

- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है।

- उन्होंने ट्वीट किया, ''शर्मनाक! ये असहनीय है। पुलिस अपना काम अच्छी तरह से कर रही है। हमने मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में मिलेगी। दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी के लिए प्रोटोकॉल तैयार करेंगे।''

क्या है गुड़गांव मर्डर केस?

- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे का शुक्रवार को मर्डर हो गया था। तेजधार हथियार से उसका गला काटा गया था।

- गुड़गांव के डीसीपी ने बताया, "स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे के साथ सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की। जब बच्चे ने चिल्लाने की कोशिश की तो कंडक्टर ने उसका मर्डर कर दिया।" बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। बच्चे का गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कट गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था।

- डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक, "कंडक्टर अपनी जेब में चाकू लिए हुए था। वह वारदात की नीयत से ही बच्चों के टॉयलेट में घुसा था। आरोपी ने पूछताछ में खुद इस बात को माना है। वो स्कूल में पिछले 6-8 महीनों से काम कर रहा था।"

- पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार के मुताबिक, "मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, इसके लिए रिक्वेस्ट करेंगे। घटना को देखते हुए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो कदम उठाए जा रहे हैं। कानूनी पहलुओं को ध्यान रखा जाएगा। जांच में जिस चीज की जरूरत होगी, वो सब शामिल रहेंगी। 7 दिन में चार्जशीट फाइल करेंगे।"

गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया

गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया
गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया
गुड़गांव.रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी बस कंडक्टर के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। कंडक्टर अशोक कुमार सोहना के घोमराज गांव का रहने वाला है। गांव वालों ने अशोक के परिवार का बायकॉट कर दिया है। इस मामले में पंचायत बुलाकर फैसला लिया गया है। वहीं, आरोपी के पिता और बहन ने उसे बेकसूर बताते हुए इसे स्कूल की साजिश कहा है। बहन बोली- भाई को पीटा गया, दबाव डालकर गलत बयान दिलाया ...

- बस कंडक्टर अशोक कुमार की बहन और पिता उसके बचाव में आगे आए हैं। बहन ने कहा है, "मेरे भाई की पिटाई कर उस पर गलत बयान देने का दबाव बनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को रिश्वत देकर ऐसा कराया है।"

- वहीं अशोक के पिता ने भी कहा, "मेरा बेटा ईमानदार और बेकसूर है। ये सब स्कूल की साजिश है। अशोक को फंसाया जा रहा है।"

बच्चे के माता-पिता का क्या कहना है?

- बच्चे के पिता वरुण और मां सुषमा का कहना है कि उनका बच्चा बस से कभी स्कूल नहीं गया, वो तो कंडक्टर को जानता तक नहीं था। इस वारदात के लिए स्कूल जिम्मेदार है।

आरोपी कंडक्टर का क्या कहना है?

- आरोपी अशोक ने मीडिया को बताया था, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''

- जब उससे पूछा गया कि उसने क्या पहले भी किसी बच्चे को सेक्शुअली एब्यूज किया है, तो आरोपी ने कहा- ''नहीं। ये पहली बार था। मैं घबरा गया था। पता नहीं कैसे हो गया। मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं गलत काम करना चाहता था। लेकिन किया नहीं।''

- चाकू के बारे में पूछे जाने पर अशोक ने कहा, ''वो सब्जी काटने वाला चाकू था। वो गंदा हो गया था। उसे साफ करने के लिए मैं टॉयलेट तक ले आया था। उसी से बच्चे का गला रेता।''

- यह पूछने पर कि क्या बच्चों का टॉयलेट इस्तेमाल करने से उसे किसी ने रोका नहीं? अशोक ने बताया- हम वहां जाते रहते थे। कई बार देख लिए जाते थे तो हमें टोका जाता था।
हरियाणा के मंत्री बोले- बच्चे के परिवार से पूरी हमदर्दी
- हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि बच्चे के परिवार के साथ पूरी हमदर्दी है। उन्होंने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
- उन्होंने साफ किया कि अगर परिवार को तसल्ली नहीं है तो किसी भी एजेंसी जांच कराई जा सकती है। शर्मा ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सारे गुनाहगार पकड़ लिए जाएंगे

शनिवार, 9 सितंबर 2017

जैसलमेर,माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित भवनों का किया लोकार्पण

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा राजकीय उच्च
जैसलमेर,माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित भवनों का किया लोकार्पण


      जैसलमेर, 09 सितम्बर। षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी नें शनिवार को ग्रामपंचायत हमीरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत विद्यालय सुदृढ़िकरण योजनान्तर्गत नवनिर्मित कक्षा-कक्षों के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर किया। इस दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , समाजसेवी जुगल किषोर व्यास ,स्वरुपसिंह राठौड़ व पूर्व प्रधान श्रीमती करुणा कंवर , सरपंच हमीरा आनन्दसिंह उपस्थित थे।
      षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 लाख 42 हजार रुपये लागत के नवनिर्मित कक्षा कक्ष ,पुस्तकालय ,कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि का लोकार्पण कर विद्यालय के लिए समर्पित किया। इस दौरान जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीणा ,अतिरिक्त जिला षिक्षाधिकारी कमल किषोर व्यास ,प्राचार्य मनीष कुमार दवे के साथ ही ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
                                          --000--

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत आज रामदेवरा व पोकरण आएगें

 केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत आज रामदेवरा व पोकरण आएगें


      जैसलमेर, 09 सितम्बर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रविवार ,10 सितम्बर को रामदेवरा व पोकरण आएगें। कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत रविवार को अपरान्ह 4ः30 बजेः पोकरण में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। उसके बाद वे रामदेवरा जाएगें एवं बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करेगें।
       प्रभारी अधिकारी सामान्य-अनुभाग ने बताया कि कृषि राज्यमंत्री की यात्रा के लिए तहसीलदार पोकरण को प्रोटोकोल अधिकारी लगाया गया है।
                                                --000--

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 52 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 52 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है एवं उनकी

शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है

--ः षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी




जैसलमेर, 09 सितम्बर। षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहीदों की शहादात सदैव चिरस्थायी रहती है एवं उनकी शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी ने पुलिस प्रहरी के रुप में देष की रक्षा के लिए सीमा पर पाक दुष्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शहादत दी यह पुलिस विभाग का पहला उदाहरण है। उन्होंने शहीद सपूत पूनमसिंह के साथ ही जिले के अन्य शहीदों को श्रृद्धा सहित नमन् करते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि मुझे शहीद के बलिदाल दिवस में शामिल होने का अवसर मिला है।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी शहीद पूनमसिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान एवं बलिदान दिवस समिति के सौजन्य से आयोजित शहीद पूनमसिंह के बलिदान दिवस श्रृद्धाजंलि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता युआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने की एवं जैसलमेर विधायक छोटूंिसंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , पूर्व युवराज चैतन्यराज सिंह , पूर्व विधायक गोवद्र्वन कल्ला ,सांगसिंह भाटी ,समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , विक्रमसिंह नाचना , उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता देवेन्द्रसिंह राघव ,से.नि.ब्रिगेडियर वी.डी.एस निर्वाण विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी के साथ ही अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद पूनमसिंह की मूर्ति पर पुष्प चक्र एवं माल्यार्पण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की। षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में 109 शहीदों के नाम विद्यालयों का नामकरण किया। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार ने 200 वीर-वीरांगनाओं के पाठ विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को उनके वीर गाथाओं का ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष की 316 पुस्तकालयों में शहीद भगतसिंह के जेल डाॅयरी की पुस्तिका को उपलब्ध कराया है। उन्होंने शहीद पूनमसिंह के नाम विद्यालय का नामकरण हो इसके लिये षिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देष दिये एवं विष्वास दिलाया कि उसमें सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उन्हांेंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र भक्ति के विकास में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने युवाओं को देष के प्रति अपना भाव रखने , देष के अहित के कोई काम नहीं करने , स्वच्छ समाज का विकास करने , भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद मुक्त देष हो इसके लिए संकल्प लेवें।

अध्यक्षीय उद्बौद्धन में डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां के वीर सपूतों ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया वह हमारे लिये वंदनीय है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती वाषिंदे होने से हमारा दायित्व ओर अधिक बढ़ जाता है कि वे सीमा पर रहने वाले सैनिकों को सदैव सहयोग करें।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जो शहादत देष के लिए दी वह हमारे लिए गौरवषाली है। उन्होंने शहीद पूनमसिंह की शहादत का पाठ विद्यालयी पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने एवं उनके नाम से विद्यालय का नामकरण करने की बात कही।

पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने शहीद को शत्-शत् नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीद सदैव याद किए जाते है। उन्होंने संकल्प से सिद्धि से राष्ट्र के विकास सभी को सहयोग करने एवं संकल्प करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने शहीद पूनमसिंह के वृतांतों पर प्रकाष डाला। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि शहीद पूनमसिंह जैसे वीर सपूत हमारे यहां पैदा हुए है। समारोह के प्रारंभ में समिति एवं संस्थान के सह सचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने इस अवसर पर शहीद पूनमसिंह के साथ युद्ध लड़ने वाले बडौड़ागांव निवासी चंदनसिंह भाटी का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। वहीं षिक्षा के क्षेत्र में जिले में अव्वल रही छात्रा भाविष शर्मा , निषा भाटी ,कविता पालीवाल का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इसके साथ ही साहित्य के क्षेत्र में रतनसिंह भाटी तथा सुल्तानसिंह पूनमनगर के उल्लेखनीय योगदान के लिए भी उनका सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी का पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , से.नि.कर्नल भीमसिंह भाटी, समिति के कार्यवाहक संयोजक जितेन्द्रसिंह भाटी ने हार्दिक स्वागत किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ,तहसीलदार विरेन्द्रसिंह ,उप सभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , पूर्व अध्यक्ष युआईटी उम्मेदसिंह तंवर , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, डाॅ.दाऊलाल शर्मा ,हिम्मताराम चैधरी ,ओम सेवक , पदमसिंह भाटी, सरपंच चुतराराम प्रजापत , सवाईसिंह देवड़ा ,तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक ,पार्षदगण ,मीडियाप्रतिनिधि ,पुलिसकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ---000----

जैसलमेर षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लावें षिक्षाधिकारी -षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी



जैसलमेर षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लावें षिक्षाधिकारी -षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी
भामाषाहों का सहयोग लेकर विद्यालयों का विकास करने के दिए निर्देष

बेहतर लाएं बोर्ड के परीक्षा परिणाम




जैसलमेर, 09 सितम्बर। षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने षिक्षाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लावे एवं गुणवत्तापूर्ण षिक्षा पर विषेष ध्यान दें इसके लिए सभी संस्था प्रधानों को पाबंद करें। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिल कर मिषन भावना से अपना रचनात्मक सहयोग देें। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फिल्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार लावें। उन्होंने प्रारंभिक एवं सैकण्डरी सैटअप शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि अब षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आए उसी अनुरुप षिक्षा विभाग के अधिकारी कार्य करें एवं यह भी संदेष जाना चाहिए कि सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अच्छी षिक्षा दी जा रही है।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार जैसलमेर में आयोजित जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,युआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह , मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ,समिति सदस्य उमेष छंगाणी ,डूंगरराम ओड ,जेठमल जीनगर ,मूलसिंह बीदा ,नटवर व्यास के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि जिला स्कूल सलाहकार समिति का गठन इस उद्वेष्य से किया हैं कि जनप्रतिनिधि , अधिकारी , षिक्षाविद् ,अभिभावक एवं स्कूली षिक्षा के विषेषज्ञ साथ-साथ कार्य कर सरकारी स्कूलों में षिक्षा के गुणवत्ता में सक्रिय भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने बैठक के दौरान उत्कृष्ठ एवं आदर्ष विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति के साथ ही नामांकन , बोर्ड परीक्षा परिणाम ,छात्रवृति वितरण एवं अन्य सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे षिक्षा विभाग के निर्धारित मापदण्डों के अनुरुप लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने नामांकन वृद्धि कम होने पर उसमें बढोतरी लाने एवं 15 सितम्बर तक आॅनलाईन फिडींग करने के सख्त निर्देष दिए।

उन्होंने पांचवीं, आठवीं ,दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिन विद्यालयों में सी एवं डी परीक्षा परिणाम रहा है ऐसे अध्यापकों के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही करें इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम आवें इसके लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंने उत्कृष्ठ विद्यालयों में महानरेगा में खेल मैदान एवं चार दीवारी के विकास कार्य कराने एवं सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्षन लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय हो यह सुनिष्चित कर लें।

षिक्षा राज्यमंत्री ने यह भी निर्देष दिये कि इस वर्ष गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या में गत वर्ष की तुलना में अधिक बढ़ोतरी हो वहीं लेपटाॅप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी बढोतरी लावें इसके लिये विषेष प्रयास करें। उन्होंने भामाषाहों के सहयोग से सभी विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित करने , मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में सभी षिक्षक एवं सरकारी कर्मचारियों को प्रेरित कर एक दिवस का वेतन सहयोग के रुप लेने , जनप्रतिनिधियों का इसमें पूर्ण सहयोग लेने पर जोर दिया ताकि विद्यालय एवं शैक्षणिक विकास में उत्तरोतर विकास किया जा सकें।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि शारदे बालिका छात्रावास में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप बालिकाओं का नामांकन हो यह सुनिष्चित करें। वहीं कड़े निर्देष दिये कि ब्लाॅक षिक्षाधिकारी अपने स्तर पर शैक्षणिक व्यवस्था के नाम पर किसी भी षिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं करें यदि अति आवष्यक हो तो जिला कलक्टर की अनुमती से ही षिक्षक को लगाया जायें। उन्होंने पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ द्वारा लौंगासर उच्च प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ठ विद्यालय में लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सरकारी नोम्र्स के अनुसार विद्यालयों में षिक्षक लगाने , शाला दर्पण पर गलत सूचना फीड करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जहां 34 प्रतिषत विद्यालयों में षिक्षक थे वहां अब 72 प्रतिषत अध्यापक विद्यालयों में लगवा दिए गये है।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ तथा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने सीमाक्षेत्र के विद्यालयों में प्राथमिकता से षिक्षक लगाने , उत्कृष्ठ विद्यालयों के चयन के लिए उनकी पूरी राय लेने , शाला दर्पण पर गलत सूचना नहीं देने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या के अनुरुप षिक्षक व्यवस्था को लागु करने पर जोर दिया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जो बालिका स्कूले बंद हो गई है उन्हें पुनः चालु करने की आवष्यकता जताई।

बैठक में जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीणा एवं प्रारंभिक रामधन जाट ने पाॅवर पाॅइन्ट प्रर्जेन्टषन के माध्यम से जिले की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में उपनिदेषक माध्यमिक बंषीधर गुर्जर व प्रारंभिक सुभाष शर्मा भी उपस्थित थे।



----000----







बाड़मेर बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को प्रोत्साहित करेंः नकाते



बाड़मेर बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को प्रोत्साहित करेंः नकाते
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मंे लापरवाही बरतने पर चिकित्सक की सेवाएं समाप्त
बाड़मेर, 09 सितंबर। बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। चिकित्सा विभाग के कार्मिक सेवा भावना से कार्य करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जरूरतमंद आदमी तक इसका लाभ पहुंचे। उन्हांेने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे के फोटोग्राफ मय संपादित किए गए कार्याें के विवरण के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लाक एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्य को संपादित करने मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के फोटोग्राफ भी मय विवरण संबंधित कार्यालयांे मंे प्रदर्शित किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा, मातृ-शिशु सेवाआंे, टीकाकरण, प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की विस्तार से समीक्षा की। जिला कलक्टर नकाते ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने पर जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे कार्यरत चिकित्सक डा.राजेन्द्र चौधरी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। जसोल मंे कार्यरत एक अन्य चिकित्सक सुखदेव चौधरी को रामसर मंे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए नई स्वास्थ्य योजना प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू की गई है । इसकी मदद से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इसके तहत समस्त गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है जो गर्भावस्था के 2 और 3 ट्राइमेस्टर में हैं। पीएमएसएमए योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रांे पर हर माह की नौ तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की निशुल्क चिकित्सा जांच की जाए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे के अलावा ब्लाक स्तर पर आंवटित किए बजट के व्यय संबंधित विवरण आगामी बैठक मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिरायु कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आरसीएचओ डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह, डीपीएम सचिन भार्गव एवं आशा समन्वयक राकेश भाटी ने विभागीय योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इस दौरान संकल्प से सिद्वि के तहत मातृ-शिशु मृत्यु दर मंे आगामी छह माह मंे 25 एवं एक वर्ष मंे 50 फीसदी कमी लाने का संकल्प दिलाया। उन्हांेने प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सेक्टर लेवल पर बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

गागरिया प्रथम, सिमरखिया खराबः जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान योजनाआंे के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान गागरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रथम स्थान एवं सिमरखिया सबसे खराब स्थिति मंे रहा। जिला कलक्टर ने गागरिया के चिकित्सक तेजपालसिंह के प्रयासांे की सराहना की। वहीं सिमरखिया मंे कार्यरत चिकित्सक डा.भवानीसिंह को आगामी एक माह मंे कार्यप्रणाली मंे सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसी तरह ब्लाक रैकिंग मंे सिणधरी ब्लाक प्रथम एवं सिवाना ब्लाक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

बाटाडू मंे आमजन की सुनी समस्याएं,प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश

बाड़मेर, 09 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाटाडू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे की शिकायत पर बाटाडू सीनियर सैकंडरी के प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए।

बाटाडू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने बिजली,पानी, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, आंगनबाड़ी केन्द्रांे, चिकित्सा सेवाआंे एवं शिक्षण गतिविधियां सुचारू नहीं होने संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे की समस्याआंे पर संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई ग्रामीणांे की ओर से प्रधानाचार्य के लगातार अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायत की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को संबंधित प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्हांेने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, राजश्री बीमा समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी हेताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करेंः नरूका

बाड़मेर, 09 सितंबर। पोषण की स्थिति में सुधार लाने और महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्रयास कर रहा है। सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कार्मिक इसके लिए समन्वित प्रयास करें। इसके लिए उन तक समुचित जानकारी पहुंचाने के साथ नियमित रूप से प्रोत्साहित किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने शनिवार को जिला परिषद सभागार मंे महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए ब्लाक स्तरीय संदर्भ व्यक्तियांे के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि एनीमिया की रोकथाम के लिए किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एनीमिया के दुष्परिणामों की जानकारी देने के साथ आईएफए टेबलेट व सिरप , आयरन देना, हिमोग्लोबिन चैक करने के साथ कृमिनाशक गोलियों का सेवन कराया जाए। साथ ही उसका पोषण स्तर सुधारने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि ब्लाक संदर्भ व्यक्ति आगामी दिनांे मंे होने वाले प्रशिक्षणांे के दौरान संभागियांे को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी दें। नरूका ने निर्धारित मॉडल के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामुदायिक कार्यक्रमों का सुचारू रूप से आयोजन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य स्तर के प्रशिक्षक बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र लाल, जिला आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी, दुर्गसिंह सोढ़ा,देवीराम मीना, भटराज ने भी एनीमिया की रोकथाम के बारे मंे जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन देवदत्त शर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण मंे बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे ने भाग लिया। इस दौरान महिलाआंे एवं किशोरियांे मंे एनीमिया की रोकथाम के बारे मंे राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्तियांे ने विस्तार से जानकारी दी।

बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान

  बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान 









बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य हुए 1965 के युद्ध के दौरान शहीद हुए रेलवे विभाग के 17 शहीदों के परिवार को इक्यावन साल बाद आज ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रेल शहीद मेला गडरारोड में सम्मानित किया गया व्ही शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,

गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयस यूनियन जोधपुर के साथ शहीद परिवारों को इक्यावन साल बाद पहली बार सम्मानित किया गया ,ग्रुप ाधक्याक्ष आज़ाद सिंह राठोड,विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ,सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,यूनियन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ,महामंत्री मुकेश माथुर ,समाज सेवी हरीश धनदे ,संजय शर्मा गजेंद्र सिंह सियाग के द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सत्रह शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ,

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की भारत पाक युद्ध के दौरान अपने प्राणो  देकर देश की रक्षा करने वाले शहीद आज भी उपेक्षित हैं ,उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण हे की  शहीदों को सरकार द्वारा वो मन सम्मान आज तक नहीं मिला जिनके वो हक़दार थे ,उन्होंने कहा की शहीदो के सम्मान में सर अपने आप झुक जाता हैं ,मगर सरकार शहीदों के नामो के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं कर रही ,उन्होंरे कहा की शहीदों के तुच्छ नाम रिकॉर्ड में दर्ज हे ,शहीदों को इन ओछे नामो से छुटकारा दिला उनके नाम रिकॉर्ड में संसोधित किये जाये ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा शहीद मेले में हर वर्ष भागीदारी निभाई जाय्रेगी , सेवनिवृत कमांडेंट जोर सिंह ने कहा भारत पाक युद्ध का में प्रत्यक्षदर्शी रहा हूँ जिस जांबाज़ी से अपने प्राण न्योछावर कर राशन सेनिको तक पहुंचाया उसी की बदौलत सेनिको  बुलंद हुए भारत विजयी हुआ ,पाकिस्तानी सेना ने रेल पटरिया ठीक कतरते रेलवे कार्मिको पर बम बरसाए ,उनकी शहद ने न्य स्वर्णिम इतिहास रचा ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया की सरकार रेलवे शहीदों के साथ भेद्बभाव करती हैं उन्होंने कहा की इन रेल वे शहीदो को शहीदों का दर्जा देकर सुविधाए मुहैयया करवाई जाये ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की पहल को नमन करता हूँ इकावन साल बाद ही सही किसी को इन शहीदों के परिवारों का सम्मान करने की पहल तो की ,उन्होंने कहा  शहीद हमारे गौरव हैं ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,,संजय शर्मा ,हरीश धनदे ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा  राजेंद्र लहुआ ,आईदान सिंह इन्दा ,डूंगर सिंह बाना ,जय परमार ,मदन सिंह सिसोदिया ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,जीतेन्द्र छंगाणी ,वीरमाराम ,शेखर भूतड़ा ,सवाई सिंह राठोड , रोशन  ,हसन समेजा ,रमेश कुमार खत्ती ,दीपक परमार ,उत्तमाराम मेघवाल ,अमित व्यास ,संजय राहड़ ,मनमोहन ,गणपत सिंह चौहान ,छगन  माहेश्वरी ,अर्जुन लाल माहेश्वरी  सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,  

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसमूह 

रेलवे प्रतीक्षालय हल में ग्रुप द्वारा शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहीद परिवार की मातृ शक्ति ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की ,शिविर में युवाओ द्वारा रक्स्डन किया गया व्ही विद्युत् विभाग कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम् ेल खत्री की टीम द्वारा सेवाए दी गयी ,रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र ग्रुप और चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में दिए गए , इससे पहले ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ,हरीश धनदे सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने शहीद समारक पर पहुंच पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,

बाड़मेर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पश्चिमी वायुसेना अड्डे उत्तरलाई का दौरा

बाड़मेर रक्षा  मंत्री निर्मला सीतारमण  पश्चिमी वायुसेना अड्डे उत्तरलाई का दौरा 

बाड़मेर देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण  रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वायुसेना स्टेशन उतरलाई के दौरे पर आएँगी ,सूत्रानुसार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार शामपांच बजे उतरलाई हवाई अड्डे विशेष विमान से पहुंचेगी ,तीन घंटे  कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री वायु सेना अड्डे का  करेगी  सेनिको को सम्बोधित ,करेगी ,रक्षा मंत्री मिडिया के साथ वार्ता करेगी , रक्षा मंत्री ने चंद रोज पहले ही कार्यभार संभाला हे