रविवार, 10 सितंबर 2017

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट
दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.शहादरा के गांधी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। पुलिस ने आरोपी प्यून विकास (40 साल) को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं। उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रेसिडेंट स्वाति मालीवाल ने स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर 72 घंटे में रिपोर्ट और सीसीटीवी फुजेट मांगी हैं। बता दें कि 8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बस कंडक्टर ने 7 साल के सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की और बाद में गला काटकर हत्या कर दी गई। 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था आरोपी...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विकास पिछले 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था। पहले वह इसी स्कूल में सिक्युरिटी गार्ड था। शनिवार सुबह 11.15 बजे आरोपी बच्ची को खाली क्लास रूम में ले गया। जहां उसने मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त बच्ची टीचर्स को लंच बॉक्स देकर लौट रही थी।

- पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। इस दौरान उसने आरोपी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उसने कहा कि आरोपी ने कैप पहनी हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने विकास की गिरफ्तार कर लिया। उसने जुर्म कबूल कर लिया है।

- दूसरी ओर, दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। घर लौटी तो फैमिली ने उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन बाद में उन्हें मजबूरन बाइक से हॉस्पिटल जाना पड़ा।

बेटी गंभीर हालत में घर लौटी थी:मां

- विक्टिम की मां ने न्यूज एजेंसी से कहा, ''इस मामले में अब तक कोई पुख्ता कार्रवाई और जांच नहीं हुई। आज मेरी बेटी के साथ हुआ है, कल किसी के भी बच्चों के साथ हो सकता है। बेटी बहुत गंभीर हालत में स्कूल से घर लौटी थी। पूछने पर उसने मुझे अपने साथ हुई डरावनी घटना के बारे में बताया।''

- ''इसके बाद हम उसे फौरन हॉस्पिटल ले गए। जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पुलिस को बुलाओ और एफआईआर दर्ज करानी होगी। हम चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। लेकिन अब तक स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।''

केजरीवाल बोले- ऐसी घटनाएं असहनीय

- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है।

- उन्होंने ट्वीट किया, ''शर्मनाक! ये असहनीय है। पुलिस अपना काम अच्छी तरह से कर रही है। हमने मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में मिलेगी। दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी के लिए प्रोटोकॉल तैयार करेंगे।''

क्या है गुड़गांव मर्डर केस?

- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे का शुक्रवार को मर्डर हो गया था। तेजधार हथियार से उसका गला काटा गया था।

- गुड़गांव के डीसीपी ने बताया, "स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे के साथ सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की। जब बच्चे ने चिल्लाने की कोशिश की तो कंडक्टर ने उसका मर्डर कर दिया।" बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। बच्चे का गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कट गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था।

- डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक, "कंडक्टर अपनी जेब में चाकू लिए हुए था। वह वारदात की नीयत से ही बच्चों के टॉयलेट में घुसा था। आरोपी ने पूछताछ में खुद इस बात को माना है। वो स्कूल में पिछले 6-8 महीनों से काम कर रहा था।"

- पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार के मुताबिक, "मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, इसके लिए रिक्वेस्ट करेंगे। घटना को देखते हुए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो कदम उठाए जा रहे हैं। कानूनी पहलुओं को ध्यान रखा जाएगा। जांच में जिस चीज की जरूरत होगी, वो सब शामिल रहेंगी। 7 दिन में चार्जशीट फाइल करेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें