बाड़मेर। बैंको में लगी लंबी कतारे
शनिवार, 12 नवंबर 2016
बाड़मेर। बैंको में लगी लंबी कतारे
उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना इलाके के एक गांव में दो दिन पहले महिला की हत्या के बाद जले हुए अवशेष मिलने के मामले पर शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हत्या के पूरे घटनक्रम का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को घटनास्थल से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर 2 किलोमीटर तक खून के निशान मिले, तो साथ ही जलाए जाने वाले स्थान पर किसी महिला की खोपड़ी व कुछ अवशेष भी मिले। मामले की गंभीरता के बाद जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडक़र, अपनी तहकीकात शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। यह हत्या और किसी ने नहीं बल्कि, एक पति ने ही अपनी अर्थांगिनी को शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया।
दरसअल, कानोड़ कस्बे से सटे पिपड़ावास गांव में रहने वाले मांगीलाल रावत ने अपनी दूसरी पत्नी केसरी से 2 वर्ष पहले ही शादी की थी, लेकिन शंकालु प्रवर्ती के चलते रोज झगड़ा होना आम बात थी। इसी शंका के चलते 2 दिन पहले, (10 नवम्बर) को शराब के नशे में अपनी पत्नी केसरी को पत्थरो से मारकर उसकी हत्या कर दी। यह ही नहीं, आरोपी मांगीलाल ने पत्नी के शव को क्षत-विक्षत कर जंगल में घसीटते हुए 2 किमी आगे सुनसान जगह पर ले जाकर रात को जला दिया और हमेशा की तरह चुपचाप अपने घर आ गया।
थानाधिकारी राजेंद्र गोधरा ने बताया की, शनिवार सुबह ही इस संदिग्ध वारदात की सुचना स्थानीय लोगों ने दी थी। तो तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले अवशेष और खोपड़ी के नमूने लिए। स्थानीय लोगों और बच्चों से बातचीत के बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कुबूला और जलाने की बात भी स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी मांगीलाल ने शव जलाने के दौरान दो अन्य युवकों का भी सहयोग लिया था, जिनकी अब पुलिस तलाश में जुट गई है
पहली पत्नी को उतारा था मौत के घाट
जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतका केसरी आरोपी मांगीलाल की दूसरी पत्नी थी। पहले वाली पत्नी की भी संदिग्धावस्था में मौत होने पर आरोपित को जेल हुई थी। 2 साल पूर्व ही बाहर आने पर उसने केसरी से विवाह रचाया था। मृतका के मांगीलाल से विवाह के पूर्व ही चार बच्चे थे, जो अपने साथ ही लेकर आई थी। अभी उसके मांगीलाल से छह माह का दूधमुंहा बच्चा भी है। गांववालों के अनुसार कुछ साल पहले मांगीलाल ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद गांववालों ने उसे गांव से बाहर कर दिया था, तब से वह गांव के जंगल की पहाड़ी पर अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था। आरोपी मांगीलाल मकान निर्माण में काम आने वाले पत्थर निकालने की मजदूरी करता है।
बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी
बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना जाटावास इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा लावारिश बेग होने की सुचना पुलिस को दी गई सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लावारिश पड़े बैग की तलाशी ली जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तब जाकर स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना जाटावास इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा लावारिश बेग होने की सुचना पुलिस को दी गई सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लावारिश पड़े बैग की तलाशी ली जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तब जाकर स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।
चेन्नई।अपार्टमेंट में मृत मिली अभिनेत्री सबर्ना आनंद, टीवी जगत में मचा हडकंप
चेन्नई।अपार्टमेंट में मृत मिली अभिनेत्री सबर्ना आनंद, टीवी जगत में मचा हडकंप
छोटे पर्दे पर काम करने वाली तमिल अभिनेत्री सबर्ना आनंद का शुक्रवार को मदुरावायल स्थित अपार्टमेंट से शव बरामद हुआ। अभिनेत्री सबर्ना की मौत से टीवी जगत में हडकंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि सबर्ना पिछले कुछ दिनों से खुश नहीं थी और किसी से मुलाकात नहीं कर रही थी। वह अपने लोगों से भी बहुत कम बातें करती थी। सूत्रों ने बताया कि वह सन टीवी के पसामलार नामक सिरीयल में काम करती थी। इसके अलावा उसने स्टार विजय और कई अन्य चैनलों के धारावाहिकों में भी काम किया था।
सबर्ना के साथ काम कर चुके करीबियों ने बताया कि उसकी मौत की खबर से टीवी उद्योग में हलचल मच गया। सबर्ना के साथ काम करने वाली एक युवती ने बताया कि वह काम पर होने वाली उलझनों से परेशान रहती थी।
उसने कहा कि काम को लेकर आत्महत्या नहीं कर सकती। गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में टीवी एक्टर एस साई प्रशांत भी वलसरवाक्कम में अपने मकान में मृत पाए गए थे।
जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद
जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद
बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।
बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।
बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर की सीरत और सूरत बदलने की ठान ली हैं ।।उन्होंने सहायक अभियंता के साथ चर्चा कर बाड़मेर शहर के चौराहों का सौन्दर्यकरण और आधुनिकरण मेट्रो सिटी के चौराहों के तर्ज पर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा सबसे बेहतरीन डिजाइन बाड़मेर की चौराहों की होनी चाहिए।।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में अब विकास दिखेगा।।शहर की बदसूरत और क्षतिग्रस्त सडको के सर्वे के साथ एस्टिमेट बना कर जल्द टेंडर निकलने के निर्देश अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल को दिए।।सभापति ने संकेत दिया की बाड़मेर शहर में पुनः पट्टो का काम शुरू हिगा बशर्ते फाइल साफ़ सुथरी हो।मौका देखकर पट्टे जारी किये जा सकते हैं।।सभापति आज काफी समय बाद फ्रेस मूड में दिखे।।उन्होंने कहा कि अब सिर्फ काम होगा।नया स्टाफ आर आई,सहायक अभियंता,दो कनिष्ट अभियंता,एक लेखाकार नये नियुक्त होने से काम गति पकड़ने की संभावना।।
बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर की सीरत और सूरत बदलने की ठान ली हैं ।।उन्होंने सहायक अभियंता के साथ चर्चा कर बाड़मेर शहर के चौराहों का सौन्दर्यकरण और आधुनिकरण मेट्रो सिटी के चौराहों के तर्ज पर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा सबसे बेहतरीन डिजाइन बाड़मेर की चौराहों की होनी चाहिए।।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में अब विकास दिखेगा।।शहर की बदसूरत और क्षतिग्रस्त सडको के सर्वे के साथ एस्टिमेट बना कर जल्द टेंडर निकलने के निर्देश अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल को दिए।।सभापति ने संकेत दिया की बाड़मेर शहर में पुनः पट्टो का काम शुरू हिगा बशर्ते फाइल साफ़ सुथरी हो।मौका देखकर पट्टे जारी किये जा सकते हैं।।सभापति आज काफी समय बाद फ्रेस मूड में दिखे।।उन्होंने कहा कि अब सिर्फ काम होगा।नया स्टाफ आर आई,सहायक अभियंता,दो कनिष्ट अभियंता,एक लेखाकार नये नियुक्त होने से काम गति पकड़ने की संभावना।।
शुक्रवार, 11 नवंबर 2016
बाड़मेर।सडक़ हादसे में दो की मौत, तीन घायल
बाड़मेर।सडक़ हादसे में दो की मौत, तीन घायल
बाड़मेर। बाड़मेर से 15 किलोमीटर दूर तनसिंह पुरा गांव में शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
जानकारी के मुताबित मुनाबाव जाने वाले रोड पर बाड़मेर से 15 किलोमीटर दूर तनसिंह पुरा गांव में दो बाइकें भिड़ गईं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के नाम गेनाराम और नरपत दास हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर घायलों के परिचित अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जोधपुर, शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016 भूतपूर्व सैनिकों के जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु शिविर
जोधपुर, शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016
रजिस्ट्र्ेशन हेतु शिविर
भूतपूर्व सैनिकों के हितार्थ मुख्यालय जोधपुर सब एरिया की ओर से दिनांक 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2016 तक जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु दो शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें से एक शिविर पेंशन सेल, मुख्यालय कोनार्क कोर तथा दूसरा शिविर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जोधपुर में संचालित किया जा रहा है। इन शिविरों का समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक है।
अतः भूतपूर्व सैनिक इन शिविरों का पूर्ण लाभ प्राप्त करें तथा जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु अपना पेंशन अदायगी आदेश ;पी.पी.ओ.द्ध, आधार कार्ड, बैंक पास बुक तथा व्यक्तिगत मोबाइल फोन के साथ इन शिविरों में पहुॅंचें।
इस संबंध में और अधिक जानकारी हेतु फोन नं0 0291-2650372 तथा मोबाइल नं0 7579246066, 9352355450 तथा 8290588017 पर संपर्क किया जा सकता है।
बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 11 नवंबर। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पंचायत समिति पाटोदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा कार्यकर्ताआंे के सम्मेलन मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जेतारण के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
- प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शनिवार को आयोजित होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर।
बाड़मेर, 11 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक के कारण इस बार शुक्रवार के बजाय शनिवार को शिविरांे का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शनिवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति रामसर का कुआं, कुड़ला, सेड़वा की कारटिया एवं चिचड़ासर, बालोतरा की टापरा एवं कालूड़ी, गुड़ामालानी की आमलियाला एवं भेडाणा, सिणधरी की सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान, सिवाना की सिणेर एवं इन्द्राणा, चौहटन की केरनाडा एवं चौहटन, शिव की उंडू एवं राजबेरा, धोरीमन्ना की मीठड़ाखुर्द एवं कोजा, गडरारोड़ की शहदाद का पार एवं खलीफा की बावड़ी, धनाउ मंे बामणोर एवं कितनोरिया, बायतू की बोड़वा एवं सेवनियाला, पाटोदी की सिमरखिया एवं दुर्गापुरा, कल्याणपुरा की ढाणी सांखला एवं कांकराला, गिड़ा की रतेउ एवं केसूंबला भाटियान, रामसर की बूठिया एवं पादरिया, समदड़ी की बामसीन एवं लालाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।
शिविरों मंे होंगे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यः शिविरांे के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य करेगा। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग से राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह कृषि विभाग कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पेंशन योजनाओं, छात्रवृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन करने के साथ विभिन्न कार्य संपादित किए जाएंगे।
विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवंबर तक
बाड़मेर, 11 नवंबर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर बढ़ाई गई है। इसके तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज एवं पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितंबर, 2016 तक थी।
प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताआंे के लिए है इसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। इसका लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राशि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राशि का 25 प्रतिशत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट तथा शेष राशि आसान किश्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता, लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किश्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किश्त की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्शन को सम्पूर्ण मूल बकाया राशि, रि-कनेक्शन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवश्यक होने पर कनेक्शन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राशि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहींः ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको सम्पूर्ण मूल राशि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करेगें। प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।
गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 11 नवंबर। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। उनका पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत नाकोड़ा मंे दर्शन करने का कार्यक्रम है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार को प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे राजकीय कार से पाटोदी पहुंचेंगे। पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 3 बजे नाकोड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां उनका दर्शन एवं रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। दूसरे दिन रविवार को प्रातः 6 बजे जालोर के लिए रवाना होंगे।
जैसलमेर ,जिले के सभी विभागीय अधिकारीगण को स्वीकृत/कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना तत्काल 15 नवम्बर को आवष्यक रुप से भिजवाए जाने के लिए दिये गए निर्देष
जैसलमेर ,जिले के सभी विभागीय अधिकारीगण को स्वीकृत/कार्यरत एवं रिक्त पदों की
सूचना तत्काल 15 नवम्बर को आवष्यक रुप से भिजवाए जाने के लिए दिये गए निर्देष
जैसलमेर ,11 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार आगामी जिला कलक्टर काॅन्फ्रेस को र्दृिष्टगत रखते हुए जिले के संबंधित संपूर्ण विभागों के अधिकारीगण को अलग-अलग पत्र भेज कर निर्देषित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग में विभिन्न संवर्ग में स्वीकृत/कार्यरत एवं रिक्त पदों की आवष्यक वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर को भिजवाया जाना सुनिष्चित करेगें।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे चाही गई यह आवष्यक सूचना निर्धारित प्रारुप में क्र.सं. ,पद का नाम ,स्वीकृत संख्या ,कार्यरत, रिक्त ,रिक्त होने की दिनांक ,विषेष विवरण क सहिते संपूर्ण काॅलमों की आवष्यक रुप से पूर्ति करते हुए हर हालत में मंगलवार 15 नवम्बर 2016 को तत्काल जिला कार्यालय को भिजवाए जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। ताकि जिले की संकलित सूचना तैयार की जाकर समयपूर्वक राज्य सरकार को सम्प्रेषित की जा सकें।
---000---
सूचना तत्काल 15 नवम्बर को आवष्यक रुप से भिजवाए जाने के लिए दिये गए निर्देष
जैसलमेर ,11 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार आगामी जिला कलक्टर काॅन्फ्रेस को र्दृिष्टगत रखते हुए जिले के संबंधित संपूर्ण विभागों के अधिकारीगण को अलग-अलग पत्र भेज कर निर्देषित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग में विभिन्न संवर्ग में स्वीकृत/कार्यरत एवं रिक्त पदों की आवष्यक वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर को भिजवाया जाना सुनिष्चित करेगें।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे चाही गई यह आवष्यक सूचना निर्धारित प्रारुप में क्र.सं. ,पद का नाम ,स्वीकृत संख्या ,कार्यरत, रिक्त ,रिक्त होने की दिनांक ,विषेष विवरण क सहिते संपूर्ण काॅलमों की आवष्यक रुप से पूर्ति करते हुए हर हालत में मंगलवार 15 नवम्बर 2016 को तत्काल जिला कार्यालय को भिजवाए जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। ताकि जिले की संकलित सूचना तैयार की जाकर समयपूर्वक राज्य सरकार को सम्प्रेषित की जा सकें।
---000---
केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी कल बाड़मेर आएंगे
केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 11 नवंबर। उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान चौधरी भाजपा किसान मोर्चा की बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत राज्यमंत्री दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सेड़वा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 16 को
बाड़मेर,11 नवंबर। विकास आयुक्त हाथकरघा केन्द्र सरकार नई दिल्ली की ओर से हाथकरघा बुनकरांे के लिए प्रधानमंत्री बुनकर योजना एवं बुनकर परिचय पत्र बनाए जाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र, बुनकर सेवा केन्द्र, जयपुर एवं बाड़मेर हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मंे वृहद औद्योगिक शिविर सेड़वा तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि शिविर मंे बुनकरांे के लिए 50 हजार रूपए तक के ऋण राशि के लिए प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के लिए आवेदन पत्र तथा बुनकरांे के परिचय पत्र आन लाइन तैयार करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इस योजनान्तर्गत 10 हजार रूपए की मार्जिन मनी दिए जाने का प्रावधान है। इस शिविर मंे उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग एवं संबंधित विभागांे की योजनाआंे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के भी आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। उन्हांेने शिविर मंे अधिकाधिक बुनकरांे से शामिल होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की है। महाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि 21 नवंबर को पंचायत समिति गुड़ामालानी मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर मंे उद्योग विभाग, राज्य वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष आज बायतू आएंगी
बाड़मेर,11 नवंबर। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बायतू आएगी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक शनिवार को प्रातः 11.30 बजे बायतू पहुंचेगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होगी। इसके उपरांत वे बायतू से शाम 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा लपकागिरी करते 01 मोटर साईकिल लपका गिरफतार
जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा लपकागिरी करते 01 मोटर साईकिल लपका गिरफतार
जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ नाम से लपकों की पर लगाम लगाने हेतु आॅपरेशन चलाया जा रहा है। उक्त आॅपरेशन के तहत पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के प्रभारी महेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस, द्वारा आज दोपहर में अपनी मोटरसाईकिल से जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को परेशान कर रहे लपका जीवराजसिंह पुत्र अजमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाॅव, जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए वार म्यूजिम के पास से गिरफतार कर उसके कब्जा से एक मोटर साईकिल जब्त की जाकर पुलिस थाना कोतवाली में उसके खिलाफ राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ नाम से लपकों की पर लगाम लगाने हेतु आॅपरेशन चलाया जा रहा है। उक्त आॅपरेशन के तहत पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के प्रभारी महेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस, द्वारा आज दोपहर में अपनी मोटरसाईकिल से जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को परेशान कर रहे लपका जीवराजसिंह पुत्र अजमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाॅव, जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए वार म्यूजिम के पास से गिरफतार कर उसके कब्जा से एक मोटर साईकिल जब्त की जाकर पुलिस थाना कोतवाली में उसके खिलाफ राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
रामदेवरा, 11 नवम्बर। व्यासपीठ सत्य भूमिका का पर्याय है - मुरारी बापू मानस रामदेव पीर का सातवा दिन बापू ने किया वृक्षारोपण
रामदेवरा, 11 नवम्बर। व्यासपीठ सत्य भूमिका का पर्याय है - मुरारी बापू
मानस रामदेव पीर का सातवा दिन
बापू ने किया वृक्षारोपण
चेतना के द्वारा जीवन में सब कुछ संभव है। सत्य भूमिका है, प्रेम पाठ है और करूणा कलष है। व्यासपीठ सत्य भूमिका का ही एक पर्याय है और सत्य की भूमिका लेप है। पाठ पवित्र वस्तु है इसी उद्गार के साथ व्यासपीठ से हजारों श्रोताओं को आषीर्वचन प्रदान करते हुए रामकथा के सातवे दिन मुरारी बापू ने कहा कि प्रेम क्या नही कर सकता है। प्रेम विराने को भी गुलिस्ता बना सकता है। आज सब एक दूसरे को सुधारने में लगे हुए है। कथा में आने से तथा उसका श्रवण करने से सुधरने एवं सुधारने की संभावनायें बढ़ जाती है।
बापू ने भक्ति के बारें में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि माता पिता और गुरू की सेवा रामदेव बाबा का प्रमाण है। उपाधि ध्यान की धारणा से जाती है। ध्यान स्वामित्व की धारणा है। ध्यान पर आसन लगायें। उसकी धारणा से ही उपाधियां नश्ट होती है। भाशा भिन्न भिन्न हो सकती है लेकिन उसका सार एक होता है। बापू ने रामकथा के दौरान प्रभु राम के जनक उपवन तथा सीता स्वयंवर प्रसंगों कोे दर्षाया।
समाधि के कई अर्थ
मुरारी बापू ने मानस रामदेव पीर के कथांक पर चर्चा करते हुए बताया कि रामदेवरा में बाबा की समाधि जीवंत रूप में विद्यमान है। आज के युग में जीवित समाधि को समझने के लिए पतंजलि के अश्टांग योग सूत्र की सीढ़ियों को पहचानना आवष्यक है। पतंजलि अन्तर जगत के वैज्ञानिक थे। उन्होने समाधि की इसमें पूरी व्याख्या की है। जिसके जीवन से आदि, व्याधि और उपाधि निकल जाये वही समाधि है। गुणातित से पार सभी अवस्थायें समाधि है। सात पतंजलि के आगे का कदम समाधि है। हम जैसे मनुश्य भी इस जीवन में जीवित समाधि पा सकते है उसके लिए जीवन मृत्यु केवल अवस्था के रूप में एक समान है। गुरू कृपा में हम जीवित समाधि की ओर बढ़ सकते है। नामदेव, मीरा, जैसल, तोरल, नरसी सभी जीवित समाधि का ही एक रूप है।
24 अंक महत्वपूर्ण
संस्कृति में 24 अंकों का महत्वपूर्ण स्थान है। सर्वमान्य तत्व गणना में संसार में 24 तत्व है। जैन धर्म में 24 तीर्थंकर तथा वेद माता गायत्री के मंत्र में भी 24 अक्षर है। हमारे यहां 24 अवतार अवतरित हुए है। बाबा रामदेव पीर ने भी 24 पर्चे दिए है। हमारे रोम रोम में पाप एवं बुराई भरी हुई है। बाबा पीर ने अपने पर्चे में कहा कि पाप से दूर रहो और निज कर्म में ध्यान धरों। गुरू चरण में पाप को सुनाने एवं प्रकाषित करने से इंसान पाप मुक्त हो सकता है। अपने धर्म में ध्यान रखना और पाप से डरते हुए जीव मात्र पर दया करना और भूखें को अन्न देना बाबा के पर्चे का अंष है। दया धर्म का मूल मंत्र है अतः हमें धर्म के निकट रहना चाहिए। अपनी बुराईयां एवं मन की पीड़ा दुनिया के सामने नही बल्कि गुरू के पास जाकर कहनी चाहिए। दूसरा फरमान सार और सार का विचार है। तीसरा गत गंगा में षामिल हो जाना है। चैथा सूत्र गुरू पद सेवा है। पांचवा फरमान तन के उजले एवं मन के मलिन प्रपंच से दूर रहे। छठा पर्चा सेवा धर्म का महत्व बहुत बड़ा है। सातवा पर्चा वचन विवेकी, आठवा पर्चा माता,-पिता, गुरू सेवा एवं अतिथि सत्कार, नौवा पर्चा पहली सवेरे पवित्र होकर आराध्य का नाम लेना एवं फिर अपना नित्य कर्म करना के बारें में बापू ने विस्तार से व्याख्या की।
मानस में गत गंगा के 5 सूत्र
गीता के 12वे भाग में भक्ति को योग कहा गया है। भक्ति बहती रहती है। गीता में लिखा गया है कि प्रसन्न रहों, अपेक्षा ना करों तथा सब में हरि दर्षन करो। भक्ति करनी हो तो पांच चीजों को छोड दो। भक्ति स्वयं योग होती है। भक्ति में यज्ञ, जप, तप तथा उपवास करने की जरूरत नही है। षौक बहुत छोटी चीज है। विवेकी व्यक्ति ही पीर और नीर को विलख कर सकता है। प्राणी मात्र में सम दृश्टि रखे और किसी से भी अपेक्षाये ंना करे। यही सुखी जीवन का मूल मंत्र है।
युवाओं के लिए भक्ति का साधन बताते हुए बापू ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि अपने स्वभाव को सरल करो, बोलों तो सरल बोलो और सुनों तो सरल सुनो। मन की कुटिलता छोड़ों क्योंकि सब अपना प्रारब्ध भोग रहे है। क्यों किसी की निन्दा, ईश्या एवं द्वेश करों। हमारे प्रमाणिक प्रयत्न एवं भगवान की कृपा से जो मिल रहा है उसमें संतुश्ट रहना भजन है। भक्ति में प्यास तो हो लेकिन आषा ना हो। गंग गीता का एक और सूत्र विष्वास या भरोसा है।
प्रत्येक नदी का एक फल
बापू ने कहा कि हम नदियों के लिए लड रहे है लेकिन गत गंगा को भूल गये। हमारें यहां प्रत्येक नदी में स्नान व पूजा करने से उसका प्रतिरूप फल मिलता है। तापी नदी में स्नान करने से तपस्या, गंगा में स्नान करने से भक्ति मिलती है। विद्वान होना है तो रेवा में स्नान करो। यमुना में स्नान करने से ब्रज भूमि, सरस्वती में स्नान करने से ब्रह्म विद्या तथा सरयू में स्नान करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। रूपावा नदी तलगाझरडा में स्नान करने से रामचरित मानस मिलती है। कावेरी नदी में स्नान करने से संत मिलन, कृश्णा में स्नान करने से कृश्ण दर्षन होते है। मानस की भक्ति में स्नान करों तो जप, तप, व्रत और उपवास की जरूरत नही होती है।
सत्संग से साधु की प्रियता प्राप्त करें उसके बाद ही श्रद्धा की पार्वती का दर्षन होगा। सच्ची श्रद्धा हो जाए तो कोई ना कोई सदगुरू मिल ही जायेगा और वह कहेगा कि मैने राम को देखा है और मेरे साथ चलने से तुझें भी राम के दर्षन हो जायेंगे।
बापू ने कहा कि इस कलि काल में नौ चीजों से प्रभु की भक्ति की जा सकती है। यह नौ चीजे योग, जग्य, जप, तप, व्रत, पूजा, राम नाम सुमिरन, राम नाम गायन और राम नाम श्रवण इनके अतिरिक्त अन्य कोई साधन नही है।
जानकी भक्ति है तो धनुश अहंकार का प्रतीक
बापू ने कहा कि अभिमान से भक्ति नहीं मिलती है। जानकी भक्ति और धनुश अहंकार का प्रतीक है। रामकथा में सीता विवाह के प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि षिव धनुश (पिनाकपाणि) जब टूटा तो उसने स्वयं को प्रभु के चरणों में पाया। अहंकार के टूटने पर ही भक्ति मिलती है और गुरू के सुमिरन के बिना अहंकार नही टूटता है। बापू ने कहा कि उठो, जागों और लक्ष्य को प्राप्त करों यही उपनिशेद का मूल सूत्र है।
बापू ने किया वृक्षारोपण
बापू ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए षुक्रवार को गोमठ स्थित कृश्ण कुंज में दो नीम, दो जामून एवं एक आम का पौधा लगाया। बापू ने लोगों से आह्वान किया कि वे भी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे। बापू कथा के पष्चात श्रीमूल योगी आश्रम रामदेवरा तथा बीएसएफ कैम्पस पहुंचे तथा वृक्षारोपण कर सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की।
कल होगा कथा का विराम
नो दिवसीय रामकथा का विराम रविवार को होगा। पांच नवम्बर से षुरू हुई रामकथा 13 नवम्बर को पूर्ण होगी।
रामदेवरा।सर सर सरला का मंचन मकरंद देषपाण्डे ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति
रामदेवरा।सर सर सरला का मंचन
मकरंद देषपाण्डे ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति
रामदेवरा।
रामकथा के दौरान सांस्कृतिक संध्या की श्रंृखला में षुक्रवार षाम को हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं के बीच प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मकरंद देषपाण्डे ने ‘‘सर सर सरला’’ नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। करीब सवा दो घण्टे के इस नाटक को देषपाण्डे ने स्वयं लिखा एवं निर्देषित किया है। यह नाटक विष्वविद्यालय के काव्य षिक्षक प्रोफेसर पार्लेकर (मकरंद देषपाण्डे) तथा उनके दो षिश्य सरला (आहना कुमरा) एवं पनीधर (संजय दाधीच) के संवाद पर आधारित है। नाटक के मंचन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुरारी बापू भी उपस्थित रहे।
अजमेर,मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने पूरा किया वादा, नसीराबाद नगर पालिका घोषित
अजमेर,मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने पूरा किया वादा, नसीराबाद नगर पालिका घोषित
अजमेर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नसीराबाद शहर की जनता से जो वादा किया, वो पूरा हो गया है। राज्य सरकार ने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के प्रस्ताव के अनुसार नसीराबाद में छावनी क्षेत्रा के बाहर हाउसिंग बोर्ड के 6 वार्डों के सीमा क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड नसीराबाद के 6 वार्डों की विद्यामान सीमाएं ही नवगठित नगर पालिका की स्थानीय सीमाएं होगी। इसकी पूर्व दिशा में सेक्टर एक व सेक्टर दो का पूरा भाग, पश्चिम दिशा में सेक्टर 6 का पूरा भाग तथा नवोदय विद्यालय का भाग, उत्तर दिशा में सेक्टर 3,4,5 का पूरा भाग, ग्राम पंचायत के नांदला की सीमा से पूर्व का भाग तथा दक्षिण दिशा में केंटोनमेन्ट बोर्ड क्षेत्रा की सीमा को छोड़ते हुए राजकीय राज्य मार्ग संख्या 102 तक का भाग शामिल होगा।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर प्रवास के दौरान नसीराबाद को नगर पालिका घोषित करने की घोषणा की थी। इस संबंध में रक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके पश्चात राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। नगर पालिका क्षेत्रा घोषित होने से अब इस इलाके में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आम जनता को मिल सकेगा।
ग्राम में सम्मानित हुई अजमेर जिले की प्रगतिशील महिला पशुपालक
अजमेर, 11 नवम्बर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयाजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्राी श्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिशील महिला पशुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में अजमेर जिले की अनिता माली और दीपा राजोरिया को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें श्रीनगर पंचायत समिति की गीता देवी, अरांई की मिट्ठू देव, सिलोरा पंचायत समिति की तीजा देवी, पीसांगन की मीरा देवी, भिनाय पंचायत समिति की सन्नू देवी, मसूदा पंचायत समिति की गुलाब देवी,केकड़ी पंचायत समिति की मांगी देवी जाट, सरवाड़ पंचायत समिति की हंसा कवर, जवाजा पंचायत समिति की मधु चांगल को सम्मानित किया गया। इन महिला पशुपालकों को 10 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया।
पुष्कर पशु मेला 2016
विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ संसदीय सचिव ने किया
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने किया। इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, डीआरएम श्री पुनीत चावला एवं श्रीनगर की प्रधान श्रीमती सुनिता रावत भी उपस्थित थी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में वर्तमान शासन के 3 वर्ष के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों के लगभग 60 छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा संसदीय सचिव को विभिन्न छाया चित्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व संसदीय सचिव ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
मेला मैदान के सामने आयोजित इस विकास प्रदर्शनी में पशु पालन विभाग, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, जिला परिषद, तालुका विधिक सहायता समिति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डाक विभाग, रसद विभाग, जिला साक्षरता समिति, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, कृषि विभाग एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। यहां रिलेक्सेक्शन के द्वारा तीर्थ यात्राी एवं पर्यटक तनावमुक्त होकर तरोताजा हो सकते है। पशु क्रुरता निवारण समिति पशु प्रेम का संदेश दिया। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इसी प्रकार ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं विश्वामित्रा सेवा समिति द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई।
इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 14 नवम्बर 2016 तक चलेगी।
पुष्कर मेले के समापन समारोह में होगा घुड़सवारी शो
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन समारोह में 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे घुड़सवारी शो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
पुष्कर मेला अधिकारी ने बताया कि अजमेर जिला घुड़सवारी संघ तथा अन्तर्राष्ट्रीय घुड़सवार जयदीप सिंह के द्वारा घुड़सवारी शो का आयोजन होगा। इसमें जम्पींग, टेट पेकिंग, कैबिज कटिंग, स्टेडिंग स्लूट जैसे घुड़सवारी के विशेष करतब दिखाएं जाएंगे। कार्यक्रम में सेन्ट एंसलम के चिन्मय जांगिड़, डीपीएस के समर्धी मित्तल, सृष्टि सिशोदिया, मोहित बियानी, गौतम हिण्डोनिया, मोहित दाधिच एवं संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हाॅर्स पीटी का आयोजन किया जाएगा।
श्री पुष्कर पशु मेला 2016
मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा
24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 1083 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016
शुक्रवार को समापन पर्व भी रही जिले से भागीदारी
अजमेर जिले में हुआ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट
अजमेर, 11 नवम्बर। जयपुर में आयोजित हो रही ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को जिले से सात बसों में 300 से अधिक किसान भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे। जो कृषि की नवीनतम तकनीक से रूबरू हुए।
कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 11 नवम्बर को 300 से अधिक कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहे। समारोह में भाग लेने के लिए किसानांे में विशेष उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में आज हुए कार्यक्रम का जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र में तथा जिला मुख्यालय के बजरंगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लाईव टेलिकास्ट किया गया।
प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन
अजमेर, 11 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2016 को आयोजित की जाने वाली प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2016 के लिए अजमेर जिले में निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है।
अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र आदर्श विद्या मन्दिर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर रोड ब्यावर जिला अजमेर के स्थान पर परिवर्तित परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नरबद खेड़ा, उदयपुर रोड ब्यावर जिला अजमेर रहेगा। इसी प्रकार वर्तमान गल्र्स काॅलेज ब्यावर जिला अजमेर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल जालिया प्रथम, जालिया रोड ब्यावर जिला अजमेर रहेगा।
शुक्रवार को भी हुई नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था
जिले में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर
अजमेर, 11 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले भर के बैंक व पोस्ट आॅफिस में पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत शुक्रवार को भी नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य सुचारू रूप से चला।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जगह शान्तिपूर्वक नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया है। आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैंक खुलने पर विधिवत कामकाज शुरू हुआ। बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ रही लेकिन समस्त कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रही जहा अतिरिक्त काउंटर लगाकर रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य सम्पादित किया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)