जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा लपकागिरी करते 01 मोटर साईकिल लपका गिरफतार
जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ नाम से लपकों की पर लगाम लगाने हेतु आॅपरेशन चलाया जा रहा है। उक्त आॅपरेशन के तहत पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के प्रभारी महेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस, द्वारा आज दोपहर में अपनी मोटरसाईकिल से जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को परेशान कर रहे लपका जीवराजसिंह पुत्र अजमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाॅव, जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए वार म्यूजिम के पास से गिरफतार कर उसके कब्जा से एक मोटर साईकिल जब्त की जाकर पुलिस थाना कोतवाली में उसके खिलाफ राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ नाम से लपकों की पर लगाम लगाने हेतु आॅपरेशन चलाया जा रहा है। उक्त आॅपरेशन के तहत पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के प्रभारी महेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस, द्वारा आज दोपहर में अपनी मोटरसाईकिल से जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को परेशान कर रहे लपका जीवराजसिंह पुत्र अजमलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गाॅव, जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए वार म्यूजिम के पास से गिरफतार कर उसके कब्जा से एक मोटर साईकिल जब्त की जाकर पुलिस थाना कोतवाली में उसके खिलाफ राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें