अजमेर,मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने पूरा किया वादा, नसीराबाद नगर पालिका घोषित
अजमेर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नसीराबाद शहर की जनता से जो वादा किया, वो पूरा हो गया है। राज्य सरकार ने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के प्रस्ताव के अनुसार नसीराबाद में छावनी क्षेत्रा के बाहर हाउसिंग बोर्ड के 6 वार्डों के सीमा क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड नसीराबाद के 6 वार्डों की विद्यामान सीमाएं ही नवगठित नगर पालिका की स्थानीय सीमाएं होगी। इसकी पूर्व दिशा में सेक्टर एक व सेक्टर दो का पूरा भाग, पश्चिम दिशा में सेक्टर 6 का पूरा भाग तथा नवोदय विद्यालय का भाग, उत्तर दिशा में सेक्टर 3,4,5 का पूरा भाग, ग्राम पंचायत के नांदला की सीमा से पूर्व का भाग तथा दक्षिण दिशा में केंटोनमेन्ट बोर्ड क्षेत्रा की सीमा को छोड़ते हुए राजकीय राज्य मार्ग संख्या 102 तक का भाग शामिल होगा।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर प्रवास के दौरान नसीराबाद को नगर पालिका घोषित करने की घोषणा की थी। इस संबंध में रक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके पश्चात राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। नगर पालिका क्षेत्रा घोषित होने से अब इस इलाके में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आम जनता को मिल सकेगा।
ग्राम में सम्मानित हुई अजमेर जिले की प्रगतिशील महिला पशुपालक
अजमेर, 11 नवम्बर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयाजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्राी श्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिशील महिला पशुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में अजमेर जिले की अनिता माली और दीपा राजोरिया को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें श्रीनगर पंचायत समिति की गीता देवी, अरांई की मिट्ठू देव, सिलोरा पंचायत समिति की तीजा देवी, पीसांगन की मीरा देवी, भिनाय पंचायत समिति की सन्नू देवी, मसूदा पंचायत समिति की गुलाब देवी,केकड़ी पंचायत समिति की मांगी देवी जाट, सरवाड़ पंचायत समिति की हंसा कवर, जवाजा पंचायत समिति की मधु चांगल को सम्मानित किया गया। इन महिला पशुपालकों को 10 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया।
पुष्कर पशु मेला 2016
विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ संसदीय सचिव ने किया
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने किया। इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, डीआरएम श्री पुनीत चावला एवं श्रीनगर की प्रधान श्रीमती सुनिता रावत भी उपस्थित थी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में वर्तमान शासन के 3 वर्ष के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों के लगभग 60 छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा संसदीय सचिव को विभिन्न छाया चित्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व संसदीय सचिव ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
मेला मैदान के सामने आयोजित इस विकास प्रदर्शनी में पशु पालन विभाग, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, जिला परिषद, तालुका विधिक सहायता समिति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डाक विभाग, रसद विभाग, जिला साक्षरता समिति, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, कृषि विभाग एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। यहां रिलेक्सेक्शन के द्वारा तीर्थ यात्राी एवं पर्यटक तनावमुक्त होकर तरोताजा हो सकते है। पशु क्रुरता निवारण समिति पशु प्रेम का संदेश दिया। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इसी प्रकार ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं विश्वामित्रा सेवा समिति द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई।
इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 14 नवम्बर 2016 तक चलेगी।
पुष्कर मेले के समापन समारोह में होगा घुड़सवारी शो
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन समारोह में 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे घुड़सवारी शो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
पुष्कर मेला अधिकारी ने बताया कि अजमेर जिला घुड़सवारी संघ तथा अन्तर्राष्ट्रीय घुड़सवार जयदीप सिंह के द्वारा घुड़सवारी शो का आयोजन होगा। इसमें जम्पींग, टेट पेकिंग, कैबिज कटिंग, स्टेडिंग स्लूट जैसे घुड़सवारी के विशेष करतब दिखाएं जाएंगे। कार्यक्रम में सेन्ट एंसलम के चिन्मय जांगिड़, डीपीएस के समर्धी मित्तल, सृष्टि सिशोदिया, मोहित बियानी, गौतम हिण्डोनिया, मोहित दाधिच एवं संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हाॅर्स पीटी का आयोजन किया जाएगा।
श्री पुष्कर पशु मेला 2016
मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा
24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 1083 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016
शुक्रवार को समापन पर्व भी रही जिले से भागीदारी
अजमेर जिले में हुआ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट
अजमेर, 11 नवम्बर। जयपुर में आयोजित हो रही ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को जिले से सात बसों में 300 से अधिक किसान भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे। जो कृषि की नवीनतम तकनीक से रूबरू हुए।
कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 11 नवम्बर को 300 से अधिक कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहे। समारोह में भाग लेने के लिए किसानांे में विशेष उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में आज हुए कार्यक्रम का जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र में तथा जिला मुख्यालय के बजरंगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लाईव टेलिकास्ट किया गया।
प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन
अजमेर, 11 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2016 को आयोजित की जाने वाली प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2016 के लिए अजमेर जिले में निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है।
अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र आदर्श विद्या मन्दिर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर रोड ब्यावर जिला अजमेर के स्थान पर परिवर्तित परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नरबद खेड़ा, उदयपुर रोड ब्यावर जिला अजमेर रहेगा। इसी प्रकार वर्तमान गल्र्स काॅलेज ब्यावर जिला अजमेर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल जालिया प्रथम, जालिया रोड ब्यावर जिला अजमेर रहेगा।
शुक्रवार को भी हुई नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था
जिले में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर
अजमेर, 11 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले भर के बैंक व पोस्ट आॅफिस में पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत शुक्रवार को भी नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य सुचारू रूप से चला।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जगह शान्तिपूर्वक नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया है। आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैंक खुलने पर विधिवत कामकाज शुरू हुआ। बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ रही लेकिन समस्त कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रही जहा अतिरिक्त काउंटर लगाकर रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य सम्पादित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें