शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी कल बाड़मेर आएंगे



केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी कल बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 11 नवंबर। उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान चौधरी भाजपा किसान मोर्चा की बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत राज्यमंत्री दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सेड़वा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 16 को
बाड़मेर,11 नवंबर। विकास आयुक्त हाथकरघा केन्द्र सरकार नई दिल्ली की ओर से हाथकरघा बुनकरांे के लिए प्रधानमंत्री बुनकर योजना एवं बुनकर परिचय पत्र बनाए जाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र, बुनकर सेवा केन्द्र, जयपुर एवं बाड़मेर हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मंे वृहद औद्योगिक शिविर सेड़वा तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि शिविर मंे बुनकरांे के लिए 50 हजार रूपए तक के ऋण राशि के लिए प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के लिए आवेदन पत्र तथा बुनकरांे के परिचय पत्र आन लाइन तैयार करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इस योजनान्तर्गत 10 हजार रूपए की मार्जिन मनी दिए जाने का प्रावधान है। इस शिविर मंे उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग एवं संबंधित विभागांे की योजनाआंे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के भी आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। उन्हांेने शिविर मंे अधिकाधिक बुनकरांे से शामिल होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की है। महाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि 21 नवंबर को पंचायत समिति गुड़ामालानी मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर मंे उद्योग विभाग, राज्य वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष आज बायतू आएंगी

बाड़मेर,11 नवंबर। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बायतू आएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक शनिवार को प्रातः 11.30 बजे बायतू पहुंचेगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होगी। इसके उपरांत वे बायतू से शाम 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें