शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

पुष्कर मेले में होगा विश्व शान्ति के लिए ध्यान विकास प्रदर्शनी में हो सकेंगे तनाव मुक्त



श्री पुष्कर मेला - 2016

पुष्कर मेले में होगा विश्व शान्ति के लिए ध्यान

विकास प्रदर्शनी में हो सकेंगे तनाव मुक्त

प्रतिदिन होगा विशेष थीम पर ध्यान और प्रार्थना

सरोवर के सप्तऋषि घाट पर बनेगी हार्टफुलनेस कुटि

श्रद्धालु सरोवर की परिक्रमा के साथ ले सकेंगे आध्यात्मिक लाभ


अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति, तनाव मुक्ति, आत्मिक प्रसन्नता, धार्मिक समभाव, प्रेम आत्मिक उन्नति तथा विश्व बन्धुत्व के लिए निःशुल्क ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन सप्तऋषि घाट एवं विकास प्रदर्शनी में किया जाएगा।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र प्रभारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि पुष्कर मेले में धर्म लाभ प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तनाव मुक्ति तथा आध्यात्मिक ध्यान की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। शुक्रतार को विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही पुष्कर मेले की सफलता और तीर्थयात्रियों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रार्थना और ध्यान के साथ विकास प्रदर्शनी में आॅडियो बूथ पर रिलक्शेसन के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन के लिए व्यक्तिगत इन्टरेक्सन किया जाएगा। मौके पर उपलब्ध विशेषज्ञों के द्वारा तनाव मुक्ति के लिए टिप्स प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा ध्यान का प्रेक्टिकल करके आध्यात्मिक अनुभव करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिदिन विशेष थीम पर ध्यान और प्रार्थना की जा सकेगी। प्रथम दिवस रिलेक्सेशन के माध्यम से तनाव मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा। मेले में शनिवार 12 नवम्बर को ध्यान पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस दिन ध्यान के माध्यम से अष्टांग योग की सहज प्राप्ति की जा सकेगी। ध्यान के माध्यम से सहज समाधी की अवस्था का अनुभव करवाया जाएगा। जिज्ञासु श्रद्धालुओं के लिए ध्यान के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। साथ ही इस दिशा में आगे बढ़ने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए गाईडेड मेडिटेशन भी उपलब्ध रहेगा। तीसरे दिन रविवार 13 नवम्बर को आत्मिक शुद्धिकरण सिखाया जाएगा। हमारी आत्मा जो कि ईश्वर का अंश है परमात्मा से नश्वर जगत में आने से पूर्व शुद्ध एवं निर्मल थी। इस पर हमारे अनन्त जन्मों के संस्कारों एवं कर्मों के आवरण जमा हो गये। इन्हें हटाने के लिए आत्मा का शुद्धिकरण आवश्यक है। आत्मा को निर्मल बनाने के लिए इसकी सफाई की प्रक्रिया को सिखाने के लिए प्रशिक्षक दिन भर श्रद्धालुओं के लिए तैयार रहेंगे। इसी प्रकार सोमवार 14 नवम्बर को परमात्मा से प्रार्थना के माध्यम से जुड़ने की विधि सिखाई जाएगी।

श्री शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस की विशेषता इस पद्धति के माध्यम से ध्यान करने से प्राप्त होने वाली प्राणाहुति है। प्राणाहुति को पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार प्राणस्य प्राणः से सम्बोधित किया गया है। इस चराचर जगत को जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले दिव्य स्त्रोत से प्राप्त होने वाली प्राणाहुति के माध्यम से साधक की तेजी से आध्यात्मिक उन्नति होती है। विभिन्न चक्र तथा आत्मिक मर्मस्थल जागृत हो जाते हैं। आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधायें स्वतः दूर होने लगती है।

सप्तऋषि घाट पर हार्टफुलनेस कुटि में डाॅ. विकास सक्सेना की उपलब्ध रहेगी निःशुल्क सेवायें

उन्होंने बताया कि पवित्रा पुष्कर सरोवर के सप्तऋषि घाट पर हार्टफुलनेस कुटि की स्थापना की गई है। पवित्रा सरोवर की परिक्रमा करने वाले तीर्थयात्राी आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। यहां निःशुल्क आध्यात्मिक सलाह एवं प्रशिक्षण की सुविधा हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक शिक्षक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना निःशुल्क सेवायें प्रदान करेंगे। इनसे अपने जीवन से जुड़ेे विषयों पर आध्यात्मिक सलाह एवं टिप्स निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

ये प्रशिक्षक रहेंगे आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध

श्री शर्मा ने बताया कि जेएलएन मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक शिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना के साथ-साथ योग प्रशिक्षक नितेन्द्र उपाध्याय, सेवानिवृत्त उपनिदेशक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बी. एस. शर्मा, इन्जीनियर अंकुर तिलक गहलोत, ब्यावर के एडवोकेट मनोज शर्मा, जसवन्तगढ़ के अनिल शर्मा, डीडवाना-लाडनूं के पोस्टमास्टर छगन लाल, कुचेरा के सुखदेव, मसूदा के हरिओम शर्मा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अपनी सेवायें देंगे।

बाड़मेर मंच से जुड़े मन के रिश्ते ... - एक साथ 31 जोड़ो ने लिए सात फेरे -मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दी नवदम्पतियों को बधाई



बाड़मेर मंच से जुड़े मन के रिश्ते ...

- एक साथ 31 जोड़ो ने लिए सात फेरे

-मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दी नवदम्पतियों को बधाई


बाड़मेर

एक साथ 31 दूल्हे और बैंड की स्वरलहरियों पर कदम थिरकाते हजारो बाराती राष्ट्रिय राजमार्ग 15 पर शुक्रवार सवेरे यह नजारा जिसने भी देखा वह ठहर सा गया,मौका था जिले के सबसे बड़े सामूहिक विवाह आयोजन का। राष्ट्रिय राजमार्ग 15 से निकली सामूहिक बंदौली कुशल वाटिका में बने सामूहिक तोरण द्वार पहुची जहाँ सभी दूल्हों ने एक साथ तोरण की रस्म अदा की। इसके बाद वक़्त आया उस यादगार लम्हे का जो साक्षी बने हजारो लोगो ,एक साथ एक ही समय 31 दुल्हनों ने अपने दूल्हों को वरमाला पहनाई अगले ही पल इस रस्म को दूल्हों ने निभाया। इसी वक्त माता हिंगलाज के जयकारों से आसमाँ गूँज उठा। आयोजन के मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल डलोरा खर्चीली शादियों और दिखावे की अंधी दौड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से दूसरी मर्तबा बाड़मेर में खत्री समाज सामूहिक विवाह महामहोत्सव का आयोजन किया गया । इस विवाह समारोह में राजस्थान ही नही देश भर से बराते बाड़मेर पहुची थी। खत्री समुदाय द्वारा देश में विवाहों को बदलते खर्चीले परिदृश्य पर रोक लगाने के लिए सामूहिक विवाह का यह आयोजन गुजरात के आदिपुर में आयोजित किये गये भव्य सामूहिक विवाह की तर्ज पर रहा। आयोजन में बीते दो महीनों से चल रही तैयारियों की मेहनत साफ़ नज़र आई।




मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी बधाई

सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने और आयोजन समिति को साधुवाद देने जहाँ जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा आयोजन में पहुचे वही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा नव दम्पतियों को बधाई के प्रशस्ति पत्र दिए गए। यह प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर करके जयपुर से भेजे थे। अपनी शादी पर मुख्यमंत्री की बधाई पाकर नवदम्पतियों के चेहरे खिले नजर आये।




सरकार ने दिए सगुन के 15 हजार रूपये

सामूहिक विवाह सम्मेलन से नई जिंदगी की शुरुवात करने वाले हर जोड़े को 15 हजार रूपये सरकार की तरफ से सगुन के दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद राजपुरोहित ने यह सगुन आयोजन स्थल आकर दिया । वही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने हर जोड़े को 11 सौ रूपये सगुन के दिए गए। साथ ही आयोजन समिति को भी सरकार ने प्रति जोड़े के हिसाब से 3हजार रूपये और सफल आयोजन पर आयोजन समिति अध्यक्ष नन्द किशोर छुछा को प्रशस्ति पत्र दिया गया।




शुभ आशीष देने को लगी कतारे

कुशल वाटिका में आयोजित इस आयोजन में नव दम्पति को आशीर्वाद और नए जीवन की शुभ कामनाये देने वालों की कतारे नजर आई। आयोजन में बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा , विधायक मेवाराम जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित समेत कई लोग पहुचे।




आपसी सहयोग से दिए उपहार

आयोजन में सबसे खास बात यह रही की नवदम्पति को मिलने वाले उपहार आपसी सहयोग से दिए गये। जिसमे मंगलसूत्र,अलमारी, चाँदी की पायल , चाँदी के सिक्के, चाँदी की पायल, मिक्सी,पानी के केम्पर,चाँदी की बिछिया, सिलाई मशीन, साड़ी, डिनर सेट समेत कई सामान उपहार के तौर पर अलग अलग सहयोगकर्ता ने दिए ।

इसके साथ साथ हर जोड़े को 5 हजार रूपये की सोने की बालियां भी दी । इस आयोजन में तकरीबन 20 से 25 हजार लोगो शामिल हुए जिनके रहने और खाने की व्यवस्था भी आपसी सहयोग से की गई ।

बाड़मेर पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष,मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद



बाड़मेर पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष,मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद



अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष, भारी मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता, पुरा परिवार शराब तस्करी मंे लिप्त, एक टेकंर जिसमें शराब परिवहन कर लाई गई को व एक स्कार्पियो, एक पिकअप वाहन एवं दो मोटरसाईकल जिसमें शराब भरी हुई को स्थानिय स्थानो पर सप्लाई की जानी थी को जब्त करने में की कामयाबी हासिल।

डाॅ गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ के विषेष अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री ओमप्रकाष उज्जवल वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण श्री धन्नापुरी गोस्वामी निरीक्षक पुलिस को दिनांक 11.11.16 को मुखबीर खास ने ईतला दी कि श्रवणसिंह पुत्र नखतसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकवाणियों की ढाणी लंगेरा जो अवैध शराब का बड़ा तस्कर हैं जो रात को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब अपनी ढाणीयों में लाया हैं जो आज आस पास कहीं पर वितरित करेगा। यदि तुरन्त श्रवणसिंह की ढाणी पर दबिष दी जावे तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो सकती हैं जिस पर श्री धन्नापुरी गोस्वामी नि पु मय एएसआई रूपाराम व हैड कानि.रतनाराम कानि. हिम्मतसिंह, पदमपुरी, मांगीलाल, महिला कानि. जेठी तथा श्री सुराराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली बाड़मेर के रवाना होकर मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा श्रवणंिसह पुत्र नखतसिंह रावणा राजपूत की ढाणी पहुंचे तो वहां पर मुलजिम ओमसिंह पुत्र रिजूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा को एक बिना नम्बरी पिकप गाड़ी के साथ नीम्बंिसह पुत्र कानसिंह जाति रावणा राजपूत की ढाणी में भारी मात्रा में अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब रखते दस्तयाब किया इसी प्रकार पास ही मुलजिम कल्याणसिंह पुत्र दुर्जनंिसह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा को श्रवणंिसह की स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आर जे 19 यू ए 7907 के साथ श्रवणंिसह की ढाणी में अवैध अंग्रेजी शराब रखते दस्तयाब किया व मुलजिम राजकुमार उर्फ षिवकुमार पुत्र बलदेव कृष्ण जाति पंडित उम्र 34 साल पेषा ड्राईवर निवासी रोली पुलिस थाना मेणा जिला मोगा पंजाब को टेंकर नम्बर पीबी 02 बीडी 9813 में भरी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब व पास ही सन्तुसिंह पुत्र देवीसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा के कमरे में रखी हुई भारी मात्रा में अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मौका से पुलिस पार्टि को आता देख श्रवणंिसह पुत्र नखतसिंह उसका सहयोगी रविन्द्रसिंह पुत्र आसूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी खारची पास स्थित पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। मुलजिमानों की मोटर साईकिलें मय अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद की गयी। घटनास्थल मुलजिम श्रवणंिसह के परिवार के आवासिय ढाणियों के बीच होने व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब कुल 825 कार्टून बरामद करने हेतु मौका पर अतिरिक्त पुलिस बल थानाधिकारी पुलिस थाना सदर श्री जयराम सीआई मय जाब्ता व महिला थाना बाड़मेर श्री वभूतसिंह एएसआई जय जाब्ता व पुलिस नियंत्रण कक्ष बाड़मेर से पुलिस बल बुलाया गया। इस सम्बध मे थाना ग्रामीण पर मुकदमा नम्बर 168 दिनांक 11.11.16 धारा 19/54,14/57, 54 ए आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर फरार मुलजिमानो की तलाष की जा रही है। बाजार भाव से उक्त शराब करीबन 30 लाख रूपये की हैं।



एसओजी को मिली कामयाबी, आनंदपाल गैंग के 3 साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार

एसओजी को मिली कामयाबी, आनंदपाल गैंग के 3 साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार

एसओजी को मिली कामयाबी, आनंदपाल गैंग के 3 साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार
जयपुर। कुख्यात बदमाश आनंदपाल को भले ही एसओजी व पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके रैकेट को कमजोर करने के लिए गैंग के साथियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। एसओजी ने गैंग के तीन साथियों को हथियारों के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।जानिए कैसे मिली थी एसओजी को उसके बारे में जानकारी .......

- आरोपी अनुराग उर्फ चीनू अजमेर, संजय गर्ग उर्फ राजू व राजू जायसवाल अलवर का रहने वाला है।

- एसओजी ने आरोपियो से एक रिवाल्वर और 315 बोर का देशी कट्टा बरामद कर लिया है। एसओजी तीनों आरोपियों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी ने जून में आनंदपाल के साथी पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

- उसने पूछताछ में जयपुर में आनंदपाल के साथी फरारी काटने और अनुराग गर्ग, संजय व राजू को हथियार उपलब्ध कराने की बात कबूली थी। एसओजी के करन शर्मा ने इसकी जांच की थी।

- जांच के बाद शुक्रवार को अनुराग गर्ग, संजय व राजू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस साल मई व जून माह में आनंदपाल उनके श्यामनगर व मानसरोवर स्थित ठिकानों पर आकर शरण ली थी।

- आरोपी अनुराग हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में बंद आतिश का भाई है। आतिश व आनंदपाल का जेल में ही संपर्क हुआ था।

- ऐसे में अनुराग ने अपने भाई के इशारे पर आनंदपाल को शरण दी थी। जबकि आरोपी संजय व राजू विद्याधरनगर व वैशालीनगर थाना पुलिस के वांटेड है।

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं
नई दिल्ली. कांग्रेस के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल गांधी पैसा निकालने के लिए दिल्ली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पार्लियामेंट स्ट्रीट ब्रांच पहुंचे थे। यहां वे लोगों के साथ लाइन में लगे। राहुल ने कहा, ''मैं यहां 4 हजार बदलने आया हूं। मुझे यहां अंदर (बैंक के भीतर) कर दिया है। मैं लाइन में लगना चाहता हूं। लोगों का दर्द बांटने आया हूं।'' सवाल पूछे जाने पर मीडिया से खफा हुए राहुल...

- वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने राहुल से 500-1000 के नोट बंद किए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''न मीडिया को समझ आएगा और न उनके करोड़पति मालिकों को और न ही प्रधानमंत्री जी को।''

- ''मेरे लोगों को कष्ट हो रहा है। मैं उनके साथ खड़ा हूं।''

- ''सरकार 15-20 करोड़पतियों के लिए नहीं चलनी चाहिए, गरीबों और आम लोगों के लिए चलनी चाहिए।''

- राहुल ने बैंक में नोट बदलने वाला फॉर्म लेकर भी देखा। कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।

- इस दौरान ब्रांच में एसपीजी सिक्युरिटी पर्सनल्स मौजूद थे, जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतें भी हुईं।

अमित शाह ने कहा- राहुल जैसे नेताओं को कष्ट क्यों हो रहा है?

- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने शुक्रवार को कहा- ''काले धन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से आम आदमी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।''

- हालांकि, इस फैसले पर सवाल उठा रही विरोधी पार्टियों को लेकर शाह ने कहा, ''इस फैसले से राहुल, मुलायम, केजरीवाल और मायावती क्यों परेशान हैं? क्या वे काले धन को सपोर्ट करना चाहते हैं?''

- ''मैं सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आप काले धन के सपोर्ट में हैं या इसके खिलाफ?''

धौलपुर विवाहिता से 3 ने किया किया सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बना करने लगे ये घिनौना काम

धौलपुरविवाहिता से 3 ने किया किया सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बना करने लगे ये घिनौना काम


धौलपुर।घर में पति की गैरमौजूदगी में तीन लोगों ने 35 वर्षीय विवाहिता के साथ बंदूक की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी नहीं माने। एक ने विवाहिता को बंधक बना लिया और अपने घर ले जाकर भी दुष्कर्म किया। फिर आरोपी उसे बेचने के लिए जयपुर ले जाने लगे। जानिए पूरी घटना…


विवाहिता से 3 ने किया किया सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बना करने लगे ये घिनौना काम



- धौलपुर के कंचनपुरा थाना इलाके में कांसपुरा गांव की एक 35 वर्षीय विवाहित ने गांव के ही बिंदा, अशोक और कैलाशी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

- विवाहिता के मुताबिक उसके घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं है।

- उसका पति बाहर मजदूरी का काम करता है। ऐसे में वो अधिकांश घर के बाहर ही रहता है।

- पीड़िता के मुताबिक आरोपी अचानक घर में घुस आए और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

- इसके बाद आरोपियों ने महिला से बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

- इसके बाद आरोपी उसे बंधक बनाकर अपने घर ले गए और वहां भी दुष्कर्म किया।

- आरोपी उसे लेकर धौलपुर बस स्टैंड गए और आपस में जयपुर ले जाकर बेचने की बात करने लगे।

- तभी पीड़िता का भाई उधर से रिक्शा लेकर आते दिखा।

- उसे देखते ही पीड़िता चिल्लाने लगी।

- पीड़िता के भाई को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

- पीड़िता ने भाई को सारी आपबीती बता दी।

- उसके भाई ने उसे थाने ले जाकर मामला दर्ज कराया।

- पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच शुरु कर दी है।

अजमेर लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट, खूंटी पर टंगे थे कॉलगर्ल और ग्राहक के कपड़े

अजमेर लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट, खूंटी पर टंगे थे कॉलगर्ल और ग्राहक के कपड़े
लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट, खूंटी पर टंगे थे कॉलगर्ल और ग्राहक के कपड़े

अजमेर।अजमेर में फिर से एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। रैकेट चलाने वाला कोई आदमी नहीं, बल्कि एक 18 साल की लड़की थी, जो एक घर में यह धंधा चला रही थी। बोगस ग्राहक बनाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई, क्योंकि यहां जिस हाल में दो लड़कियां एक लड़के के साथ मिली, वो देखने लायक स्थिति नहीं थी। जानिए किस हाल में थीं ये दो लड़कियां...

- मामला अजमेर के केसरगंज स्थित रावण की बगीची के पास का है।

- यहां एक मकान में यह रैकेट चलाया जा रहा था।

- गुरुवार को पता चला कि रैकेट चलाने वाली धुरी नामक लड़की ने दो कॉलगर्ल्स को बुला रखा है और एक-दो ग्राहक भी घर में प्रवेश कर चुके हैं।

फिर यूं ग्राहक ने उजागर किया लड़कियों का यह धंधा

- पुलिस ने पूरी रणनीति बना ली थी। एक सिपाही को ही बोगस ग्राहक बना दिया।

- वह घर में घुसा। रैकेट चलाने वाली युवती धुरी को इशारे किए।

- समझाया, बताया कि वह किस काम से यहां आया है। बातें बोलकर कम इशारों में ज्यादा हुईं।

- युवती धुरी समझ गई कि ग्राहक थोड़ा झिझक रहा है इसलिए ज्यादा नहीं बोल पा रहा।

- युवती ने खुलकर बात करना शुरू कर दिया और रेट्स तय कर लिए।

- असल में ग्राहक बना सिपाही भले ही इशारे युवती को कर रहा हो, लेकिन उसके इशारे पुलिस टीम की ओर भी थे।

- जैसे ही वह दलाल लड़की ग्राहक बने सिपाही को कॉल गर्ल्स के पास ले गई, पुलिस भी आ धमकी।

इस कंडीशन में मिली लड़कियां

- जैसे ही लड़की ने एक बंद कमरा खोला, उसमें दो लड़कियां एक युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में थीं।

- जिस अवस्था में थीं, वह आपत्तिजनक थीं।

- ऐसी अवस्था में होने के बावजूद लड़कियां नए ग्राहक को देख खुश हुई कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गईं।

- पुलिस ने देखा कि तीनों के कपड़े पास की खूंटी पर टंगे हैं। उनकी शर्म से आंखें झुक गई और लड़की से बोला कि वह उन्हें कपड़े दे।

- इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। थाने ले आई।

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए
ग्वालियर। घरों में काम करके गुजारा करने वाली एक महिला के पास 60 लाख रुपए के नोट होने की सूचना मिलते ही पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई। घंटों पूछताछ की और घर की तलाशी लेकर कोना-कोना छान मारा, लेकिन रुपए नहीं मिले। यह है मामला...

-गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगा बाई नाम की महिला घर से एक बड़े बैग में लाखों की रकम लेकर निकली है। वह यह रकम लेकर बैंक जा रही है।

-पुलिस ने बिना सूचना की पुष्टि किए गंगा बाई को थाने में बिठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। गंगा बाई ने ऐसी रकम के होने से इनकार किया, लेकिन पुलिस नहीं मानी।

-एक टीम तुरंत विनय नगर के पास स्टोर एरिया स्थित गंगाबाई के मकान में रवाना की गई। गंगाबाई के घर में पुलिस ने बेड से लेकर कोना-कोना छान मारा।

छानबीन में नहीं मिली रकम

-इस छानबीन में पुलिस को एक सिक्का तक नहीं मिला, लेकिन जवानों ने पूरा घर बिखेर दिया। यही नहीं पड़ोसियों से भी पूछताछ कर ली।

-इसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस की खबर ली और बोले किसने लाखों रुपए की सूचना दी है, उसका नाम बताओ।

पुलिस बोली अफवाह थी सूचना

-यही नहीं एक महिला का घंटों थाने में बिठाकर रखा, इसका जबाव कौन देगा। जब रकम नहीं मिली तो पुलिस वाले इन सवालों से बचते नजर आए।

-अंत में बहोड़ापुर थाना प्रभारी ने यही कहा कि ऐसा लगता है कि यह अफवाह थी और वे चाहते थे कि यदि रकम के साथ महिला बैंक जा रही है तो उसे सुरक्षा मिल जाए। इससे ज्यादा कुछ मामला नहीं था।




घरों में काम करती है गंगाबाई

-गंगाबाई अपने परिवार के साथ रहती है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही सामान्य है और घरों में सफाई करके गुजारा करती है।

-ऐसे में किसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस अफसरों ने भी बिना पुष्टि किए यह कार्रवाई कर दी।

मुंहबोली बहन को बनाया पति की रखैल,

मुंहबोली बहन को बनाया पति की रखैल,
खातेगांव/इंदौर.शादी के कई साल बाद भी संतान न होने पर महिला ने नाबालिग मुंहबोली बहन को पति के हवाले कर दिया। पति उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा व पत्नी सहयोग करती रही। इतना ही नहीं, लड़की ने जब इसके बारे में दोस्त को बताया तो उसने भी रेप कर दिया। क्या है मामला...

-घटना अक्टूबर में हुई।

-खातेगांव के बजरंग चौक गोंड़ी मोहल्ला निवासी पीड़िता के पिता ने खातेगांव थाने में पिछले माह नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

-थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जांच एसआई रविता चौधरी को सौंपी।

-बाद में लड़की नानी के साथ थाने पंहुची और खुलासा किया कि पिताजी मजदूरी करते हैं। मां सौतेली है।

जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक



जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक
जयपुर, 11 नवम्बर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिषन एंड कन्वेंषन सेंटर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिषील महिला पषुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रषस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस समारोह में बाड़मेर जिले की श्रीमती सुषीला चैधरी और मिश्री बाई को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पषुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें बाड़मेर पंचायत समिति से श्रीमती राखी देवी, बालोतरा पंचायत समिति से देषकंवर, सिवाना पंचायत समिति से संध्या यादव, कल्याणपुर पंचायत समिति से श्रीमती कमला देवी, षिव पंचायत समिति से अणची देवी, धनाऊ पंचायत समिति से श्रीमती पूनी देवी, सेड़वा पंचायत समिति से श्रीमती चुनणी देवी, गिड़ा पंचायत समिति से सरस्वती देवी, बायतू पंचायत समिति से प्रमिला देवी, गुड़ामलानी पंचायत समिति से पवनी देवी, चैहटन पंचायत समिति से अणची देवी, समदड़ी पंचायत समिति से श्रीमती सुखीया कंवर, धोरीमन्ना पंचायत समिति से श्रीमती चंपा देवी, सिणधरी पंचायत समिति से श्रीमती ढपी देवी को सम्मानित किया गया।़ इनको 10 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- - - - -

लाश पर बैठकर यूं झकझोरती रही बेटी, मां-बाप-2 भाई सबको गोलियों से भूना

लाश पर बैठकर यूं झकझोरती रही बेटी, मां-बाप-2 भाई सबको गोलियों से भूना

संभल.यूपी के संभल में बुधवार देर रात एक गांव की महिला प्रधान समेत उसके परिवार के चार लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। इसके बाद वो गांव वालों को धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया जाता है कि 12 से अधिक बदमाशों ने प्रधान के घर पहुंचते ही कई राऊंड फायरिंग की। घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।

चुनाव में करारी मात से खफा थे बदमाश

- जिले के कुढ़फतहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छाबड़ा में चुनावी रंजिश में बदमाशों ने महिला प्रधान समेत पति और 2 बेटों की गोली मार कर हत्‍या कर दी।

- परिवार में मौजूद प्रधान शकुंतला देवी, पति बिशम्‍भर, दो बेटे सुशील व सुनील और दो बेटियां थीं।

- बताया जाता है कि गांव में प्रधानी के चुनाव में शकुंतला देवी ने दबंग महेश को हरा कर भारी वोटों से जीत हासिल की थी।

- हार उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं हुई और बदला लेने के लिए उन लोगों ने करीब 10:30 बजे घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

- गांववालों ने बताया कि करीब 12 बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे।

- वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए।

बेड के नीचे छिपने से बच गई लड़कियों की जान

- वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से आए थे।

- फायरिंग की आवाज पर लड़कियों ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और बेड के नीचे छिप गईं।

- इसलिए उनकी जान बच गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।

- सूचना पर डीएम, एसपी समेत मुरादाबाद रेंज के डीआईजी ओमकार सिंह भी घटना स्‍थल पर पर पहुंचे।

- पूरे गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। डीआईजी ने कहा कि आरोपी जल्‍दी ही गिरु्तार किए जाएंगे।

रोती रही बेटियां

- घटना के बाद कमरे से बाहर निकली दोनों बहनें अपने मां-बाप, दोनों भाइयों की लाशें देखकर रोने-बिलखने लगीं।

- लाश के ऊपर बैठकर बेटी झाकझोरते हुए कहती रहीं- पापा अब तो उठ जाओ।

एसपी ने किया एसओ, एसआई और बीट कांस्‍टेबल को सस्पेंड




- महिला प्रधान के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

- इसके बाद एसपी बालेन्द्र भूषण ने एसओ और एसआई व बीट कांस्‍टेबल को सस्पेंड कर दिया।

बाड़मेर। नही शुरू हुई ATM सेवा , लोगो हो रहे है परेशान

बाड़मेर। नही शुरू हुई ATM सेवा , लोगो हो रहे है परेशान

बाड़मेर। बाड़मेर में दूसरे दिन भी बैंंकों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लग गई है। लोग सुबह बैंको के खुलने से पहले ही बैंकों के बाहर कतारों में लग गए। नोट बैन के बाद अाज एटीएम सेवा शुरू होनी थी, लेकिन आज भी कई जगहों पर ताले लटके मिले। एटीएम नहीं खुलने से लोगाें को काफी परेशानी हो रही है आैर लोग भटकने को मजबूर हैं। अधिकतर स्थानों पर एटीएम बंद है जिससे लोग को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

एटीएम बंद के लिए चित्र परिणाम



गुरुवार, 10 नवंबर 2016

*डिस्काम श्रमिक संघ सिवाना की बैठक सम्पन्न*

*डिस्काम श्रमिक संघ सिवाना की बैठक सम्पन्न*
_महासंघ द्वारा जयपुर में आयोजित अठारह नवम्बर को विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान_
----------------------------------------------------------------
सुनील दवे 

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ उपखण्ड सिवाना की बैठक विद्युत सब स्टेशन करमावास स्थित बालाजी मन्दिर प्रांगण मे जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्रमिकों की स्थानीय समस्याओं को पदाधिकारियों द्वारा सुना गया एवं उन पर विचार विमर्श कर शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जैतमाल ने  राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर जयपुर में आयोजित 18 नवम्बर को विशाल रैली एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की ।
बैठक में मुख्य अतिथि जोधपुर डिस्काम संयुक्त महामंत्री पवन परमार ने बाड़मेर, बालोतरा व सिवाना से सत्रह नवम्बर की शाम को जयपुर के लिए बसे रवाना किए जाने की जानकारी दी ।
वहीं बैठक में उपस्थित जिला वृत बाड़मेर  महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने श्रमिकों के जायज हकों के लिए एवं प्रशासन द्वारा विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे निजीकरण के विरुद्ध श्रमिक शक्ति को एकजुटता का परिचय देना आवश्यक बताया ।
जिला उपाध्यक्ष उम्मेद पुरी ने पीपीपी माडल  को श्रमिक विरोधी व आमजनों के हितों के लिए कुठाराघात बताया ।
सिवाना शाखा महामन्त्री राजेश दवे ने अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने हेतु कार्यकर्ताओं को आग्रह किया ।
वहीं बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस राम घुसर का बहुमान किया गया ।
बैठक में संरक्षक जोग सिंह सोढा, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, संयुक्त महामंत्री देवेश तिवारी, कार्यालय मन्त्री महादेव जाट संगठन मन्त्री भानाराम, मन्त्री अश्वनी सिंह चारण, चेतन बिश्नोई, खेताराम केशाराम,गोविन्द सिंह, पृथ्वी सिंह भाटी, अमृतलाल माली, पदमाराम प्रजापत, टीकमा राम, पकाराम, ओम प्रकाश, मीठालाल, जितेन्द्र जीनगर, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

--

श्री पुष्कर मेला - 2016 हारमाॅनी मैराथन 13 नवम्बर को दरगाह से ब्रह्मा मन्दिर तक होगी फुल मैराथन



श्री पुष्कर मेला - 2016  हारमाॅनी मैराथन 13 नवम्बर को दरगाह से ब्रह्मा मन्दिर तक होगी फुल मैराथन

साईकलिंग भी चलेगी समानान्तर


अजमेर, 10 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार का विशेष आकर्षण हारमाॅनी मैराथन रहेगी। यह मैराथन रविवार 13 नवम्बर को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से आरम्भ होकर पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर तक जाएगी।

हारमाॅनी मैराथन दौड़ के प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मैराथन दौड़ रविवार को प्रातः 6.30 बजे दरगाह के मुख्य दरवाजे से आरम्भ होकर आनासागर सकूर्लर रोड स्थित पुरानी चैपाटी होते हुए नौसर घाटी, लीला सेवड़ी से पुष्कर पहुंचेगी। इस दौड़ में तीन तरह से भाग लिया जा सकता है। स्कूली बच्चों व अन्य के लिए दरगाह से पुरानी चैपाटी तक तीन किलो मीटर की हाॅफ मैराथन होगी। फुल मैराथन दरगाह शरीफ से ब्रह्मा मन्दिर तक लगभग 21 किलो मीटर की होगी। इसके अलावा साईकिल मैराथन का भी आयोजन समानान्तर तरीके से किया जाएगा। इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी साईकिल के साथ निर्धारित मार्ग से ब्रह्मा मन्दिर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन फोन के साथ-साथ आॅनलाइन भी करवपाया जा सकता है। फोन करके अथवा वाॅट्सएप पर पंजीयन करवाने एवं अन्य सहायता के लिए अभिनीत से 9001250250, सौरव लेमोर से 7737225290 एवं जिला खेल अधिकारी अभिमन्यू 9829043093 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए पुष्कर मेला डाॅट ओआरजी स्लेश हारमाॅनी-हाफ-मैराथन ¼http://www.pushkarmela.org/harmony-haf-marathon) इस पर क्लिक किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए दरगाह कमेटी, नसीराबाद छावनी के कमांडेण्ट, हाड़ीरानी बटालियन, आरएसी, सीआरपीएफ, एनसीसी, स्काउट, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर शहर के समस्त महाविद्यालयों तथा राजकीय एवं निजी विद्यालयों ने जोर शोर के साथ तैयारियां आरम्भ कर दी है। बड़ी संख्या में पंजीयन लिंक खुलते ही आरम्भ हो गए है।

उन्होंने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

विकास प्रदर्शनी का होगा शुक्रवार को उद्घाटन

अजमेर, 10 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में लगने वाली विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार 11 नवम्बर को सायं 5.30 बजे संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डाॅ एस.एस चन्दावत ने बताया कि संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को सायं 5 बजे गिर एवं शंकर पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात वे सांयं 5.30 बजे विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में पशुपालन, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, जिला परिषद, तालुका विधिक सहायता समिति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डाक विभाग, रसद विभाग, जिला साक्षरता समिति, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, कृषि विभाग एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। यहां रिलेक्सेक्शन के द्वारा तीर्थ यात्राी एवं पर्यटक तनावमुक्त होकर तरोताजा हो सकते है। पशु क्रुरता निवारण समिति पशु प्रेम का संदेश देगी। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा उपभोक्ताओं को जागरूक करेगी। इसी प्रकार ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं विश्वामित्रा सेवा समिति द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

अजमेर गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था जिले की 329 बैंक व 59 पोस्ट आॅफिस शाखाओं में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर



अजमेर गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था

जिले की 329 बैंक व 59 पोस्ट आॅफिस शाखाओं में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर


अजमेर, 10 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले भर के बैंक व पोस्ट आॅफिस में पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य सुचारू रूप से चला। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी पूरा दिन तैनात रहे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जगह शान्तिपूर्वक नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया है। आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैंक खुलने पर विधिवत कामकाज शुरू हुआ। बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ रही लेकिन समस्त कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रही जहा अतिरिक्त काउंटर लगाकर रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य सम्पादित किया गया।

बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं शुक्रवार को खुली रहेगी

अजमेर जिले की समस्त राष्ट्रीकृत, निजी, काॅपरेटिव बैंकों, पोस्ट आॅफिस तथा वित्तीय संस्थाओं में शुक्रवार को अवकाश नहीं रहेगा तथा वे नियमित रूप से होने वाले कार्य सम्पादित करेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार 11 नवम्बर को पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है लेकिन नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए समस्त वित्तीय संस्थाएं खुली रहेगी।


नगर पालिका उप चुनाव की अधिसूचना 15 नवम्बर को जारी होगी

अजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर जिले की बिजयनगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में उप चुनाव की अधिसूचना आगामी 15 नवम्बर मंगलवार को जारी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त 2016 तक रिक्त हुए पदो पर उप चुनाव होना है। जिले की बिजयनगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में यह उप चुनाव होगा। जिसके लिए अधिसूचना 15 नवम्बर को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अन्तिम तिथि 22 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। चुनाव चिन्हों का आंवटन 23 नवम्बर को तथा मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 29 नवम्बर को प्रातः 8 बजे सं सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे होगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव का उक्त कार्यक्रम जारी करने के साथ ही संबंधित क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।


पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव

लोक नोटिस 15 नवम्बर को जारी होगा


अजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर जिले में पंचायतराज संस्थाओं के दो उप सरंपचों तथा 9 वार्ड पंचों के उप चुनाव की अधिसूचना आगामी 15 नवम्बर मंगलवार को जारी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त 2016 तक रिक्त हुए पदो पर उप चुनाव होना है। जिसके लिए लोक नोटिस 15 नवम्बर को जारी होगा। नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने, संवीक्षा एवं वापसी की तिथि 25 नवम्बर सोमवार रहेगी। जिसमें नाम निर्देशन पत्रा प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। जिनकी संवीक्षा 11.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थिता वापस अपरान्ह 3 बजे तक होगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 29 नवम्बर को प्रातः 8 बजे सं सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 29 नवम्बर को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी तथा उप सरपंच का चुनाव 30 नवम्बर बुधवार को होगा। उन्होंने बताया कि उप चुनाव का उक्त कार्यक्रम जारी करने के साथ ही संबंधित क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।




ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016

गुरूवार को भी 300 से अधिक किसान पंहुचे जयपुर

अजमेर जिले में हुआ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट


अजमेर, 10 नवम्बर। जयपुर में आयोजित हो रही ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। गुरूवार को जिले से 300 से अधिक किसान भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे।

कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 10 नवम्बर को 300 से अधिक कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहे। समारोह में भाग लेने के लिए किसानांे में विशेष उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में आज हुए कार्यक्रम का जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र में तथा जिला मुख्यालय के बजरंगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लाईव टेलिकास्ट किया गया।

जिले के दो किसान हुए सम्मानित

श्री शर्मा ने बताया कि जिले से खेती, नवाचार एवं प्रसंस्करण आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कृषक श्री हनुमान प्रसाद सिंगोदिया गांव कोठी एवं श्री ज्ञानसिंह रावत गांव पाबूजी की ढाणी को गुरूवार 10 नवम्बर को ग्राम-2016 के तहत सम्मानित किया गया।