शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं

राहुल पुराने नोट बदलने पहुंचे बैंक, कतार में खड़े रहे, कहा- लोगों का दर्द बांटने आया हूं
नई दिल्ली. कांग्रेस के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल गांधी पैसा निकालने के लिए दिल्ली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पार्लियामेंट स्ट्रीट ब्रांच पहुंचे थे। यहां वे लोगों के साथ लाइन में लगे। राहुल ने कहा, ''मैं यहां 4 हजार बदलने आया हूं। मुझे यहां अंदर (बैंक के भीतर) कर दिया है। मैं लाइन में लगना चाहता हूं। लोगों का दर्द बांटने आया हूं।'' सवाल पूछे जाने पर मीडिया से खफा हुए राहुल...

- वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने राहुल से 500-1000 के नोट बंद किए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''न मीडिया को समझ आएगा और न उनके करोड़पति मालिकों को और न ही प्रधानमंत्री जी को।''

- ''मेरे लोगों को कष्ट हो रहा है। मैं उनके साथ खड़ा हूं।''

- ''सरकार 15-20 करोड़पतियों के लिए नहीं चलनी चाहिए, गरीबों और आम लोगों के लिए चलनी चाहिए।''

- राहुल ने बैंक में नोट बदलने वाला फॉर्म लेकर भी देखा। कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।

- इस दौरान ब्रांच में एसपीजी सिक्युरिटी पर्सनल्स मौजूद थे, जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतें भी हुईं।

अमित शाह ने कहा- राहुल जैसे नेताओं को कष्ट क्यों हो रहा है?

- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने शुक्रवार को कहा- ''काले धन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से आम आदमी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।''

- हालांकि, इस फैसले पर सवाल उठा रही विरोधी पार्टियों को लेकर शाह ने कहा, ''इस फैसले से राहुल, मुलायम, केजरीवाल और मायावती क्यों परेशान हैं? क्या वे काले धन को सपोर्ट करना चाहते हैं?''

- ''मैं सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आप काले धन के सपोर्ट में हैं या इसके खिलाफ?''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें