गुरुवार, 10 नवंबर 2016

*डिस्काम श्रमिक संघ सिवाना की बैठक सम्पन्न*

*डिस्काम श्रमिक संघ सिवाना की बैठक सम्पन्न*
_महासंघ द्वारा जयपुर में आयोजित अठारह नवम्बर को विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान_
----------------------------------------------------------------
सुनील दवे 

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ उपखण्ड सिवाना की बैठक विद्युत सब स्टेशन करमावास स्थित बालाजी मन्दिर प्रांगण मे जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्रमिकों की स्थानीय समस्याओं को पदाधिकारियों द्वारा सुना गया एवं उन पर विचार विमर्श कर शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जैतमाल ने  राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर जयपुर में आयोजित 18 नवम्बर को विशाल रैली एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की ।
बैठक में मुख्य अतिथि जोधपुर डिस्काम संयुक्त महामंत्री पवन परमार ने बाड़मेर, बालोतरा व सिवाना से सत्रह नवम्बर की शाम को जयपुर के लिए बसे रवाना किए जाने की जानकारी दी ।
वहीं बैठक में उपस्थित जिला वृत बाड़मेर  महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने श्रमिकों के जायज हकों के लिए एवं प्रशासन द्वारा विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे निजीकरण के विरुद्ध श्रमिक शक्ति को एकजुटता का परिचय देना आवश्यक बताया ।
जिला उपाध्यक्ष उम्मेद पुरी ने पीपीपी माडल  को श्रमिक विरोधी व आमजनों के हितों के लिए कुठाराघात बताया ।
सिवाना शाखा महामन्त्री राजेश दवे ने अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने हेतु कार्यकर्ताओं को आग्रह किया ।
वहीं बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस राम घुसर का बहुमान किया गया ।
बैठक में संरक्षक जोग सिंह सोढा, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, संयुक्त महामंत्री देवेश तिवारी, कार्यालय मन्त्री महादेव जाट संगठन मन्त्री भानाराम, मन्त्री अश्वनी सिंह चारण, चेतन बिश्नोई, खेताराम केशाराम,गोविन्द सिंह, पृथ्वी सिंह भाटी, अमृतलाल माली, पदमाराम प्रजापत, टीकमा राम, पकाराम, ओम प्रकाश, मीठालाल, जितेन्द्र जीनगर, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें