एसओजी को मिली कामयाबी, आनंदपाल गैंग के 3 साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार
जयपुर। कुख्यात बदमाश आनंदपाल को भले ही एसओजी व पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके रैकेट को कमजोर करने के लिए गैंग के साथियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। एसओजी ने गैंग के तीन साथियों को हथियारों के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।जानिए कैसे मिली थी एसओजी को उसके बारे में जानकारी .......
- आरोपी अनुराग उर्फ चीनू अजमेर, संजय गर्ग उर्फ राजू व राजू जायसवाल अलवर का रहने वाला है।
- एसओजी ने आरोपियो से एक रिवाल्वर और 315 बोर का देशी कट्टा बरामद कर लिया है। एसओजी तीनों आरोपियों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी ने जून में आनंदपाल के साथी पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया था।
- उसने पूछताछ में जयपुर में आनंदपाल के साथी फरारी काटने और अनुराग गर्ग, संजय व राजू को हथियार उपलब्ध कराने की बात कबूली थी। एसओजी के करन शर्मा ने इसकी जांच की थी।
- जांच के बाद शुक्रवार को अनुराग गर्ग, संजय व राजू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस साल मई व जून माह में आनंदपाल उनके श्यामनगर व मानसरोवर स्थित ठिकानों पर आकर शरण ली थी।
- आरोपी अनुराग हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में बंद आतिश का भाई है। आतिश व आनंदपाल का जेल में ही संपर्क हुआ था।
- ऐसे में अनुराग ने अपने भाई के इशारे पर आनंदपाल को शरण दी थी। जबकि आरोपी संजय व राजू विद्याधरनगर व वैशालीनगर थाना पुलिस के वांटेड है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें