अजमेर गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था
जिले की 329 बैंक व 59 पोस्ट आॅफिस शाखाओं में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर
अजमेर, 10 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले भर के बैंक व पोस्ट आॅफिस में पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य सुचारू रूप से चला। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी पूरा दिन तैनात रहे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जगह शान्तिपूर्वक नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया है। आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैंक खुलने पर विधिवत कामकाज शुरू हुआ। बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ रही लेकिन समस्त कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रही जहा अतिरिक्त काउंटर लगाकर रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य सम्पादित किया गया।
बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं शुक्रवार को खुली रहेगी
अजमेर जिले की समस्त राष्ट्रीकृत, निजी, काॅपरेटिव बैंकों, पोस्ट आॅफिस तथा वित्तीय संस्थाओं में शुक्रवार को अवकाश नहीं रहेगा तथा वे नियमित रूप से होने वाले कार्य सम्पादित करेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार 11 नवम्बर को पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है लेकिन नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए समस्त वित्तीय संस्थाएं खुली रहेगी।
नगर पालिका उप चुनाव की अधिसूचना 15 नवम्बर को जारी होगी
अजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर जिले की बिजयनगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में उप चुनाव की अधिसूचना आगामी 15 नवम्बर मंगलवार को जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त 2016 तक रिक्त हुए पदो पर उप चुनाव होना है। जिले की बिजयनगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में यह उप चुनाव होगा। जिसके लिए अधिसूचना 15 नवम्बर को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अन्तिम तिथि 22 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। चुनाव चिन्हों का आंवटन 23 नवम्बर को तथा मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 29 नवम्बर को प्रातः 8 बजे सं सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे होगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव का उक्त कार्यक्रम जारी करने के साथ ही संबंधित क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव
लोक नोटिस 15 नवम्बर को जारी होगा
अजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर जिले में पंचायतराज संस्थाओं के दो उप सरंपचों तथा 9 वार्ड पंचों के उप चुनाव की अधिसूचना आगामी 15 नवम्बर मंगलवार को जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त 2016 तक रिक्त हुए पदो पर उप चुनाव होना है। जिसके लिए लोक नोटिस 15 नवम्बर को जारी होगा। नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने, संवीक्षा एवं वापसी की तिथि 25 नवम्बर सोमवार रहेगी। जिसमें नाम निर्देशन पत्रा प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। जिनकी संवीक्षा 11.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थिता वापस अपरान्ह 3 बजे तक होगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 29 नवम्बर को प्रातः 8 बजे सं सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 29 नवम्बर को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी तथा उप सरपंच का चुनाव 30 नवम्बर बुधवार को होगा। उन्होंने बताया कि उप चुनाव का उक्त कार्यक्रम जारी करने के साथ ही संबंधित क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016
गुरूवार को भी 300 से अधिक किसान पंहुचे जयपुर
अजमेर जिले में हुआ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट
अजमेर, 10 नवम्बर। जयपुर में आयोजित हो रही ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। गुरूवार को जिले से 300 से अधिक किसान भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे।
कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 10 नवम्बर को 300 से अधिक कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहे। समारोह में भाग लेने के लिए किसानांे में विशेष उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में आज हुए कार्यक्रम का जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र में तथा जिला मुख्यालय के बजरंगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लाईव टेलिकास्ट किया गया।
जिले के दो किसान हुए सम्मानित
श्री शर्मा ने बताया कि जिले से खेती, नवाचार एवं प्रसंस्करण आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कृषक श्री हनुमान प्रसाद सिंगोदिया गांव कोठी एवं श्री ज्ञानसिंह रावत गांव पाबूजी की ढाणी को गुरूवार 10 नवम्बर को ग्राम-2016 के तहत सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें