शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए

घरों में काम करती है ये महिला, पुलिस ने पकड़ा, कहा- तेरे पास 60 लाख रुपए
ग्वालियर। घरों में काम करके गुजारा करने वाली एक महिला के पास 60 लाख रुपए के नोट होने की सूचना मिलते ही पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई। घंटों पूछताछ की और घर की तलाशी लेकर कोना-कोना छान मारा, लेकिन रुपए नहीं मिले। यह है मामला...

-गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगा बाई नाम की महिला घर से एक बड़े बैग में लाखों की रकम लेकर निकली है। वह यह रकम लेकर बैंक जा रही है।

-पुलिस ने बिना सूचना की पुष्टि किए गंगा बाई को थाने में बिठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। गंगा बाई ने ऐसी रकम के होने से इनकार किया, लेकिन पुलिस नहीं मानी।

-एक टीम तुरंत विनय नगर के पास स्टोर एरिया स्थित गंगाबाई के मकान में रवाना की गई। गंगाबाई के घर में पुलिस ने बेड से लेकर कोना-कोना छान मारा।

छानबीन में नहीं मिली रकम

-इस छानबीन में पुलिस को एक सिक्का तक नहीं मिला, लेकिन जवानों ने पूरा घर बिखेर दिया। यही नहीं पड़ोसियों से भी पूछताछ कर ली।

-इसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस की खबर ली और बोले किसने लाखों रुपए की सूचना दी है, उसका नाम बताओ।

पुलिस बोली अफवाह थी सूचना

-यही नहीं एक महिला का घंटों थाने में बिठाकर रखा, इसका जबाव कौन देगा। जब रकम नहीं मिली तो पुलिस वाले इन सवालों से बचते नजर आए।

-अंत में बहोड़ापुर थाना प्रभारी ने यही कहा कि ऐसा लगता है कि यह अफवाह थी और वे चाहते थे कि यदि रकम के साथ महिला बैंक जा रही है तो उसे सुरक्षा मिल जाए। इससे ज्यादा कुछ मामला नहीं था।




घरों में काम करती है गंगाबाई

-गंगाबाई अपने परिवार के साथ रहती है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही सामान्य है और घरों में सफाई करके गुजारा करती है।

-ऐसे में किसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस अफसरों ने भी बिना पुष्टि किए यह कार्रवाई कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें