शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक



जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक
जयपुर, 11 नवम्बर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिषन एंड कन्वेंषन सेंटर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिषील महिला पषुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रषस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस समारोह में बाड़मेर जिले की श्रीमती सुषीला चैधरी और मिश्री बाई को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पषुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें बाड़मेर पंचायत समिति से श्रीमती राखी देवी, बालोतरा पंचायत समिति से देषकंवर, सिवाना पंचायत समिति से संध्या यादव, कल्याणपुर पंचायत समिति से श्रीमती कमला देवी, षिव पंचायत समिति से अणची देवी, धनाऊ पंचायत समिति से श्रीमती पूनी देवी, सेड़वा पंचायत समिति से श्रीमती चुनणी देवी, गिड़ा पंचायत समिति से सरस्वती देवी, बायतू पंचायत समिति से प्रमिला देवी, गुड़ामलानी पंचायत समिति से पवनी देवी, चैहटन पंचायत समिति से अणची देवी, समदड़ी पंचायत समिति से श्रीमती सुखीया कंवर, धोरीमन्ना पंचायत समिति से श्रीमती चंपा देवी, सिणधरी पंचायत समिति से श्रीमती ढपी देवी को सम्मानित किया गया।़ इनको 10 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- - - - -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें