शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

लाश पर बैठकर यूं झकझोरती रही बेटी, मां-बाप-2 भाई सबको गोलियों से भूना

लाश पर बैठकर यूं झकझोरती रही बेटी, मां-बाप-2 भाई सबको गोलियों से भूना

संभल.यूपी के संभल में बुधवार देर रात एक गांव की महिला प्रधान समेत उसके परिवार के चार लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। इसके बाद वो गांव वालों को धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया जाता है कि 12 से अधिक बदमाशों ने प्रधान के घर पहुंचते ही कई राऊंड फायरिंग की। घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।

चुनाव में करारी मात से खफा थे बदमाश

- जिले के कुढ़फतहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छाबड़ा में चुनावी रंजिश में बदमाशों ने महिला प्रधान समेत पति और 2 बेटों की गोली मार कर हत्‍या कर दी।

- परिवार में मौजूद प्रधान शकुंतला देवी, पति बिशम्‍भर, दो बेटे सुशील व सुनील और दो बेटियां थीं।

- बताया जाता है कि गांव में प्रधानी के चुनाव में शकुंतला देवी ने दबंग महेश को हरा कर भारी वोटों से जीत हासिल की थी।

- हार उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं हुई और बदला लेने के लिए उन लोगों ने करीब 10:30 बजे घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

- गांववालों ने बताया कि करीब 12 बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे।

- वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए।

बेड के नीचे छिपने से बच गई लड़कियों की जान

- वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से आए थे।

- फायरिंग की आवाज पर लड़कियों ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और बेड के नीचे छिप गईं।

- इसलिए उनकी जान बच गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।

- सूचना पर डीएम, एसपी समेत मुरादाबाद रेंज के डीआईजी ओमकार सिंह भी घटना स्‍थल पर पर पहुंचे।

- पूरे गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। डीआईजी ने कहा कि आरोपी जल्‍दी ही गिरु्तार किए जाएंगे।

रोती रही बेटियां

- घटना के बाद कमरे से बाहर निकली दोनों बहनें अपने मां-बाप, दोनों भाइयों की लाशें देखकर रोने-बिलखने लगीं।

- लाश के ऊपर बैठकर बेटी झाकझोरते हुए कहती रहीं- पापा अब तो उठ जाओ।

एसपी ने किया एसओ, एसआई और बीट कांस्‍टेबल को सस्पेंड




- महिला प्रधान के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

- इसके बाद एसपी बालेन्द्र भूषण ने एसओ और एसआई व बीट कांस्‍टेबल को सस्पेंड कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें