गुरुवार, 10 नवंबर 2016

बाड़मेर। शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

बाड़मेर। शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई


सरहदी बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के शहर गांव में आज शहीद प्रेमसिंह सारण का अंतिम संस्कार सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। शहीद प्रेमसिंह सारण का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है।उनके पैतृक गांव से उनकी अंतिम विदाई की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
पत्नी और मां का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है, गांव में एक भी ऐसा आदमी नहीं जिसकी आंखे नम नहीं हो। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ,बायतु विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर, रूपाराम धनदे सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया 


शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर पहुँचा शहर गाँव जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बाड़मेर के लाल का शव जम्मू से विशेष विमान से दिल्ली होते हुए लखनऊ ले जाया गया। दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद लखनऊ में शहीद को विशेष सम्मान किया गया ,उसके बाद विशेष विमान से उतरलाई पहुँचा। उतरलाई से विशेष वाहन से शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शहर पंहुचा जहाँ शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया


पुराने नोट बदलने और नए नोट पाने के लिए सुबह से बैंकों में उमड़े लोग

 पुराने नोट बदलने और नए नोट पाने के लिए सुबह से बैंकों में उमड़े लोग

आज से आप बैंक जाकर अपने पुराने नोट बदल सकते है और नए नोट भी आप बैंक से प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए सुबह से लोग लंबी कतारों मेंं खड़े हैं। आपको जानकारी दें कि शनिवार-रविवार को बैंक खुले रहेंगे। और ढाई लाख तक आप जमा कर सकते है जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आपको जानकारी होगी कि कालेधन पर लगाम लगाने को लेकर केंद्र सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला ले लिया था। गुरुवार को सभी बैंक खुले रहेंगे। बैंकों में सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक काम होगा। वहीं, 500 और 2000 के नए नोट आज मार्केट में आ जाएंगे। वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को साफ किया है कि शुक्रवार से सभी बैंकों के एटीएम में 500 और 2000 रुपये के नए नोट उपलब्ध रहेंगे. बता दें, सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे, तो एक व्यक्ति एक कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है। बाद में इसकी लिमिट बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी गई है। पीएम मोदी ने कहा था कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।जो इस समय सीमा के अंदर नोट नहीं बदल पाएंगे,वो 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसको लेकर लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।
सुबह से बैंकों में उमड़े लोग के लिए चित्र परिणाम

शुक्रवार उपाय: धन दौलत कदम चूमेगी और खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

शुक्रवार उपाय: धन दौलत कदम चूमेगी और खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

शुक्रवार उपाय: धन दौलत कदम चूमेगी और खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
लक्ष्मी पवित्रता और सात्विकता की प्रतीक हैं। महालक्ष्मी पवित्र उद्देश्यों, परिश्रम और लगन के साथ समाज-हित को ध्यान में रखते हुए अर्जित संपत्ति या धन की देवी हैं। देवी लक्ष्मी अभावों का अंत करती है । इनके पूजन से जीवन में कर्म, विचार और व्यवहार सकारात्मक बनते हैं । शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी उपासना किसी भी विशेष दिन जैसे, शुक्रवार, नवमी, नवरात्रि या अमावस्या की रात्रि पर करने से समृद्धि में वृद्धि होती है ।




जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं हैं । गृह लक्ष्मी देवी गृहणियों यानि घर की स्त्रियों में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं । शुक्रवार को लक्ष्मी देवी हेतु विशेष दिन माना जाता है । इस दिन लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पुष्प व चंदन से कर चावल की खीर से भोग लगाया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना काफी आसान है । यदि आप चाहते हैं की आप के धन में दुगना, तिगुना, चीगुना अनादि वृद्धि हो तो करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न और करें शुक्रवार के दिन यह कुछ विशेष उपाय ।




- शुक्रवार के दिन कार्यस्थल जाने से पहले इस मंत्र का एक माला जप करें ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृह धनं पूरय पूरय चिन्तायै दूरय दूरय स्वाहा’’। इससे व्यवसाय में अद्भुत लाभ होगा ।




- धन की वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी और थोड़ी सी केसर चांदी के सिक्के के साथ बांधकर जहां आपके पैसे पड़े होते हैं वहीं रखने से इसका अच्छा प्रभाव सामने आने लगता है ।

- शुक्रवार के दिन सायंकाल मे काली हल्दी की गांठ का सिंदूर व धूप से पूजन करके चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने पर आर्थिक समस्याएं हल होती हैं ।




- शुक्रवार के दिन सफेद रंग की वस्तुओं और सफेद रंग के खाद्य पदार्थ का दान करना शुभ माना जाता है और जितना हो सकें इस दिन गरीबों को दान दें ।




- शुक्रवार के दिन एक मुट्ठी अखंडित बासमती चावल को बहते जल में महालक्ष्मी का स्मरण करते हुए छोड़ देने से धन की वृद्धि बनी रहती है ।




- शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर करने से मां लक्षमी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं ।




- शुक्रवार को लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा अर्पित करें। इससे अलक्ष्मी दूर होती है।

बुधवार, 9 नवंबर 2016

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज बीएसएफ जवान के आत्महत्या का मामला

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज 
बीएसएफ जवान के आत्महत्या का मामला

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज

बीएसएफ जवान के आत्महत्या का मामला

सुचना मिलने पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट पहुंचे मोके पर

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर करवाया पी.एम.

पी.एम.के बाद शव को सुरक्षा बल के अधिकारियो को किया सुपुर्द

मृतक के.बसप्पा है बिजापूर कर्नाटक का निवासी

चौहटन के 37 वाहिनी सीसुबल में तैनात था जवान

अजमेर, कल खुलेंगे बैंक, नगदी जमा एवं विनिमय के लिए होगी विशेष व्यवस्था



अजमेर, कल खुलेंगे बैंक, नगदी जमा एवं विनिमय के लिए होगी विशेष व्यवस्था

जिला कलक्टर श्री गोयल ने ली समीक्षा बैठक, अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश

जिले की 329 बैंक व 59 पोस्ट आॅफिस शाखाओं पर होगी विशेष व्यवस्था


अजमेर, 9 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के बैंक व पोस्ट आॅफिस अधिकारियों को कल नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य शुरू करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं रखने तथा अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी पूरा दिन तैनात रहेंगे। बैंको को पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ कल से बैंक खुलने पर होने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 1000 व 500 के नोट बन्द किए जाने के पश्चात जारी नई गाईड लाइन के तहत कल 10 नवम्बर से कामकाज शुरू होगा। कल बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पूरा दिन तैनात रहेंगे एवं स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।

जिला कलक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी भीड़ की संभावना के तहत जिले की सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रखें। सभी जगह अतिरिक्त काउंटर लगाए जाए तथा रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य किया जाए।

जालोर आपणों सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत सांसद का दौरा

जालोर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को

जालोर 9 नवम्बर - सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मील, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, जल मार्ग विकास परियोजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, टेलिकाॅम,रेलवेज, हाइवेज, माइन्स आदि अवसरंचना सम्बन्धी कर्यक्रमों पर चर्चा की जायेगी।

----000---

आपणों सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत सांसद का दौरा

जालोर 9 नवम्बर - सांसद देवजी पटेल ‘‘आपणो सांसद-आपणें गांव’’ कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर शनिवार को रानीवाडा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद देवजी पटेल 12 नवम्बर शनिवार को रानीवाडा पंचायत समिति की करडा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, चाटवाडा ग्राम पंचायत में 11.30 बजे, वणधर ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, रोपसी ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे तथा आलड़ी ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्रों पर स्थानीय जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत में विकास के सम्बन्ध में चर्चा भी करेंगे।

---000---

थोक व खुदरा विक्रेताओं को सामग्री वितरण के सम्बन्ध में निर्देश


जालोर 9 नवम्बर - जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने थोक व खुदरा विक्रेताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त होने वाली सामग्री वितरण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये ।

उन्होने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली समस्त सामग्री यथा गेहूँ, चीनी व केरोसीन का वितरण वर्तमान में पोस मशीन के माध्यम से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार थोक विक्रेता खुदरा विक्रेताओं को उनके स्टाॅक में उपलब्ध सामग्री को घटाते हुए आगामी माह के लिए आपूर्ति करेंगे तथा खुदरा विक्रेता अपने मासिक मानचित्रा तीन दिवस में सम्बन्धित थोक विक्रेताओं के पास जमा करवायेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में आवंटन की प्रक्रिया आॅनलाईन की जायेगी तथा समस्त प्रकार के लेन-देन भी आॅनलाईन होंगे जिससे पात्रा उपभोक्ताओं को लाभ होगा तथा अपात्रा उपभोक्ता स्वतः ही बाहर हो जायेंगे। उन्होंने जिले के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा में सजगता से निगरानी रखे तथा कोई भी अनियमितता सम्बन्धित शिकायत हो तो तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।

---000---

/091116/

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किसानों की विशेष रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

-

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किसानों की विशेष रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
-बाड़मेर रेलवे स्टेशन से ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मंे भाग लेने के लिए किसान रवाना हुए।
बाड़मेर, 09 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक (ग्राम-2016) में भाग लेने के लिए किसानों को लेकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम 4 बजे विशेष रेलगाड़ी जयपुर के लिए रवाना हुई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस विशेष रेलगाड़ी को रवाना किया।

बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मंे भाग लेने के लिए किसानांे मंे खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, सहायक निदेशक उद्यान कजोड़मल कुमावत, स्टेशन अधीक्षक रोहिताश्व वर्मा, कृषि अधिकारी पाबूसिंह समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर काफी संख्या में किसानों ने रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन रवाना होने से पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे के पास पहुंचकर राज्य सरकार की इस अभिनव पहल एवं आम किसानों की सीधी भागीदारी के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि इससे इससे प्रदेश के किसानों को एक ही स्थान पर सीखने-समझने का मौका मिलेगा। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी मंे 1311 काश्तकार जयपुर गए है। उन्हांेने बताया कि इन काश्तकारांे को जयपुर ले जाने एवं लाने के साथ ठहरने तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है। उन्हांेने बताया कि इससे पहले मंगलवार को आठ बसांे मंे 345 यात्री जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इसके अलावा गुरूवार को विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे से 15 बसांे मंे काश्तकार जयपुर के लिए रवाना होंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले से 2561 काश्तकार ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होंगे।

काश्तकारांे ने देखा सीधा प्रसारणः जयपुर मंे बुधवार से प्रारंभ हुए ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित वीडियो वाल के समीप पंडाल लगाकर एवं जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र के अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे पर समुचित व्यवस्थाएं की गई।

किसानांे मंे दिखा उत्साह, नवीनतम तकनीक से होंगे रूबरू

बाड़मेर, 09 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए यात्रियांे मंे इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्हांेने बताया कि उनको कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अन्य काश्तकारांे के अनुभव लेने के साथ बाड़मेर जिले मंे भी उनको क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर जिले से पुरूष काश्तकारांे के साथ खासी तादाद मंे महिलाएं भी रवाना हुई। रेलवे स्टेशन पर गुडीसर निवासी दुर्जनसिंह, विशाला निवासी अनोपाराम मेघवाल, भादरेस निवासी रामदान, गुड़ीसर निवासी हरिसिंह, चूली निवासी सुमारखान, महेशाराम, मूलाराम निवासी धनोड़ा समेत कई काश्तकारांे ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा कि इसके जरिए कई नवीनतम कृषि तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। उनको यह भी पता चलेगा कि अन्य जिलांे के काश्तकारांे खेती-किसानी, पशुपालन एवं डेयरी मंे किस तरह की टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर रहे है। वे अपने अनुभव साझा करने के साथ उनके अनुभवांे को भी बाड़मेर मंे अमलीजामा पहनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भी काश्तकारांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट के दौरान अधिकाधिक जानकारी लेकर आए। वहां कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विशेषज्ञांे की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने भी किसानांे को ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे उपलब्ध होने वाली जानकारी एवं स्टालांे के बारे मंे बताया।

सभी पेंशनधारियों का 25 नवंबर तक वार्षिक सत्यापन आवश्यक

बाड़मेर, 9 नवंबर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन धारक को समय पर पेंशन प्राप्त करने के लिए 25 नवंबर, 2016 तक अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन कराना जरूरी है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि पेंशनधारकों द्वारा निश्चित तारीख तक वार्षिक सत्यापन नहीं कराने जाने पर पेंशन का भुुगतान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनधारकों ने बैंकों में खाते नहीं खुलवा रखें हैं वे शीघ्र ही अपना खाता खुलवाते हुए भामाशाह से जुड़वाएं। पेंशनधारक यह भी सुनिश्चित करें कि उनका बैंक खाता संख्या जिसमें पेंशन जमा हो रही है, वह सही है। इसके बाद बैंक खाता संख्या में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 17 को

बाड़मेर, 9 नवंबर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही के अनुमोदन,पानी, बिजली, महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के साथ पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित विभागांे से संबंधित कार्याें की समीक्षा की जाएगी।

जैसलमेर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के लाईव प्रदर्षन को किसानों एवं अन्य लोगों ने रूचि के साथ देखा



जैसलमेर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के लाईव प्रदर्षन को

किसानों एवं अन्य लोगों ने रूचि के साथ देखा


जैसलमेर , 09 नवंबर । राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 से 11 नवंबर तक सीतापुर, जयपुर में आयोजित हो रही “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ के बुधवार, 9 नवंबर को उद्घाटन समारोह का वेबकासटिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जयपुर से सीधा प्रसारण किया गया। जैसलमेर में कलेक्ट्रेट में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जन सुविधा केन्द्र एवं एल.ई.डी वाॅल तथा पंचायत समिति जैसलमेर,सांकडा एवं सम में स्थित अटल सेवा केन्द्र के विडीयों काॅनफ्रेन्स हाॅल में “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ का सीधा प्रसारण हुआ जिसका किसानों, अन्य लोगों व अधिकारियों में इस उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम को रूचि के साथ देखा एवं ज्ञान प्राप्त किया।

इस उद्घाटन समारोह में राज्यपाल श्री कल्याणसिंह , मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विष्व योग गुरू स्वामी बाबा रामदेव के साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया इस लाईव प्रसारण को किसानों के साथ ही अन्य लोगों ने इन लाईव केन्द्र पर पंहुचकर उसको सुना एवं पूरे कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दोपहर 2 से 5 बजे तक लाईव किए गए कार्यक्रम मंे कृषक आमदनी को दुगुना करने के लिए टिकाउ एवं नवाचार कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की गई जिसको भी उन्होंनें देखा।

गुरूवार एवं शुक्रवार को भी होगा लाईव प्रसारण

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि जयपुर में चल रहें “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ सम्मेलन का लाईव प्रसारण गुरूवार,10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला स्तरीय जन सुविधा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय वीडियों काॅन्फे्रसिंग हाॅल में किया जाएगा जिसमें इन सत्रों में कृषि में जल उपयोग क्षमता वरदान में प्लास्टिक की भूमिका, कृषि क्षेत्र में विकास के लिए मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टेडिंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जाएगा इसी प्रकार गुरूवार को ही दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक दो सत्रों में आयोजित सेमीनार व सम्मेलन का प्रसारण किया जाएगा जिसमें नवीन कृषि युग में मुल्य संवद्र्वन एवं विपणन समाधान तथा डेयरी एवं पशुपालन द्वारा टिकाउ आजिविका विषय पर विषेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंनंे बताया कि 11 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक तीन चरणों में आयोजित कार्यक्रम किसान गोष्ठी(जाजम बैठक), राज्य में कृषि पर्यटन के अवसर तथा पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का भी लाईव प्रसारण होगा। उन्होंनंे जिले में किसानों के साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वे जिला एवं पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर इस विषाल सम्मेलन “ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ के लाईव प्रसारण को देखें एवं कृषि संबंधी ज्ञान प्राप्त करें।

जैसलमेर के किसान पंहुचे सम्मेलन में
सीतापुरा जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित “ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ में भाग लेनें के लिए जैसलमेर जिले की पंचायत समिति जैसलमेर के किसान 8 नवंबर को बसों से रवाना होकर जयपुर पंहुच गए है। इस सम्मेलन में बुधवार को पंचायत समिति सांकडा से 3 बसों में किसान भाग लेनें के लिए जयपुर पंहुचेंगें वहीं गुरूवार,10 नवंबर को भी पंचायत समिति सम के किसान 5 बसों में रवाना होकर जयपुर पंहुचेंगें।

----000----

शुक्रवार को आयोजित होने वालें पंचायत षिविर इस बार शनिवार, 12 नवंबर को आयोजित होगंे
जैसलमेर ,09 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में रखें गए पंचायत षिविर जयपुर में “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए संषोधित किया गया है। अब इन 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविर 12 नवंबर, शनिवार को रखें गए है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 12 नवंबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत सोढाकोर व काणोद में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत हाबूर व सियाम्बर तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत केलावा व मोडरडी में पंचायत षिविर रखे गए हैं। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

11 नवम्बर 2016 को समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाल समारोह मनाया जायेगा


जैसलमेर ,09 नवंबर। सर्व शिक्षा अभियान वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2016-17 एवं श्रीमान् आयुक्त, राप्राशिप जयपुर के परिपत्र द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशानुसार जिले को राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 11 नवम्बर, 2016 को बाल समारोह आयोजित किये जाने के निर्देष प्रदान किये गये थे।

इस संबंध में अति.जिला परियोजना समन्वयक, कानसिंह भाटी ने बताया कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों को 203/- तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 365/- की स्वीकृतियां माह अगस्त मंे जारी कर दी गई थी।

सामुदायिक गतिषीलता प्रभारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय 11 नवम्बर 2016 को बाल समारोह का आयोजन आवष्यक रूप से करे जिसमें बच्चे व माता पिता विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लंेगे तथा यह प्रतियोगिताएं साहित्यिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों से सम्बन्धित होंगी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वाद विवाद, आशु भाषण, निबन्ध, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिन्दी शब्दों की अन्त्याक्षरी आदि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबडडी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपटा आदि एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, ड्रामा आदि लिये जा सकते हैं। इनके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रचलित अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया जा सकता है। साहित्यिक प्रतियोगिताओं के लिए जैण्डर संवेदनशीलता, समावेशन, अनिवार्य बाल शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित विषय लिये जा सकते हंै। सभी प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण समाप्त होने के पश्चात् एसएमसी साधारण सभा की बैठक आयोजित कर पिछली बैठक से अब तक कार्यकारिणी समिति द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी, बैठक के मिनट््स भी विद्यालय रिकाॅर्ड में संधारित कर रखे जावे तथा सूचना बीईईओं के माध्यम से 15 नवम्बर तक इस कार्यालय को अनिवार्य रूप से भिजवायी जाये।

----000----



विधिक चेतना शिविर आयोजित

जैसलमेर 09 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत पुलिस कोतवाली, जैसलमेर में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णिमा गौड़ ने विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया व पात्रता, न्यायालय में जाने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निपटारे, स्थाई लोक अदालत के माध्यम से जन उपयोगी सेवा संबंधी मामलों का निस्तारण करवाने, मध्यस्थता के माध्यम से लंबित मुकदमांे की प्रक्रिया व मध्यस्थता के लाभ, व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आम भाषा में सरल रूप से जानकारियां प्रदान की जाकर आमजन में विधिक चेतना का संचार किया। इसके अलावा उनके द्वारा मोटर-व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय वैद्य ड्राईंिवंग लाईसेंस की प्रमाणित प्रति साथ रखें, वाहन का बीमा कराएं व हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व यातायात नियमों की पालना करने हेतु जागरूक किया। उन्होनें कहा कि कानून हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। अतः कानून की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

शिविर में अधिवक्ता श्री गिरिराज गज्जा द्वारा बाल-विवाह, बाल-श्रम, दहेज प्रतिषेध, पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों के बारे में कानूनी जानकारियां प्रदान की। उन्होनंे यह भी कहा कि आज शिविर में प्रदान की गई जानकारियों का लाभ उठाते हुए अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को देकर जागरूक करें और अपने-अपने क्षेत्र में विधिक चेतना शिविर आयोजित करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित टीमों से संपर्क कर इस प्रकार के शिविरों के आयोजन करवाने में आगे आएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को आजमन के हित में बनाए गए कानूनों की जानकारी प्रदान की जाकर लाभान्वित किया जा सके। शिविर के आयोजन में पुलिस थाने के उपनिरीक्षक नेनाराम में सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टाॅल लगाई गई, जिसमें बैनर, पोस्टर लगाए जाकर तथा पेम्पलेट्स वितरित किए जाकर लोगों को कानूनी जानकारियों से लाभान्वित किया गया।

----000----

ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 09 नवंबर। ग्राम पंचायत खींया में ग्रामीणांे की जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 11 नवंबर को रखा गया है। जिला कलक्टर चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिला अधिकारियों को कहा कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होवंे। उन्होंनें केलावा पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

अजमेर, 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित



अजमेर, विधिक सेवा कानूनी जानकारी दी

अजमेर, 9 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा बुधवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा काॅलेजों, पुलिस स्टेशन, वृद्धाश्रमअस्पताल आदि गह पर पर्यावरण सुरक्षा बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानूनी, मेंटल हैल्थ एक्ट आदि के बारे में कानूनी जानकारियां दी गई।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश गोरा ने पुलिस थाना, सिविल लाईन थाने में विधिक साक्षरता कैम्प किया तथा पीड़ित प्रतिकर के तहत थानाधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रा की जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य उपयोगी कानूनों की जानकारी श्री अंकुर गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 ने दी। रेलवे मजिस्ट्रेट श्री संजय मीणा नयायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमावत एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया। प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभ्रा शर्मा तथा श्री संजय सागवानी उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा साहिल वृद्धाश्रम जय अम्बे सेवा समिति में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन कर कानूनी जानकारियां प्रदान की गई तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों की 10 टीमों द्वारा भी अजमेर के वृद्धाश्रम, अस्पताल आदि जगह पर नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार औश्र मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 बालकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताकर लाभान्वित किया। बाल श्रम (प्रति निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986, प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिबंध) अधिनियम, 1944 (पीसीपीएनडीटी एक्ट) किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम 20016, विधिक सेवाओं का अधिकार आदि के बारे में बताया गया।




प्रभारी मंत्राी की समीक्षा बैठक स्थगित

अजमेर, 9 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।




अमरिकी दूतावास के राजनायिकों का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 09 नवम्बर। अमरिकी दूतावास के 62 राजनायिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा शुक्रवार 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पुष्कर दौरे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ये दल शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगा। शनिवार को पुष्कर भ्रमण के प्श्चात ये दल रविवार को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।


12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित

अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित

अजमेर 09 नवम्बर। जिले मे शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले एवं लोक अदालत कार्यक्रम के कारण स्थगित किए गए है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जिले में 12 नवम्बर को अरांई में बोराड़ा, मनोहरपुरा, भिनाय में राताकोट, पडांगा, जवाजा में दुर्गावास, कोटड़ा, मसूदा में धोलादांता, नयागांव, श्रीनगर में नारेली, सेंदरिया, किशनगढ़ में अमरपुरा, करकेड़ी, केकड़ी में भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, सरवाड़ में हरपुरा, हिंगोनियां तथा पीसांगन में पिचैलियां में होने प्रस्तावित थे। पुष्कर मेला एवं शनिवार 12 नवम्बर को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम के कारण शिविर कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 24 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा।




हथियारों की दुकान पर रहेगी पाबंदी
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में विभिन्न स्थानों पर हथियारों की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगायी गई है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पुष्कर मेला सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अथवा अन्य मेलों एवं कार्यक्रमों में दुकानों पर तलवार, गुप्ती, बरछी, भाले, तथा चाकु जैसे धारदार हथियार एवं लोहे के तार लगी हुई लाठियों को सक्षम लाईसेंस एवं अनुमति के अभाव में विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्रा में सक्षम अनुमति के पश्चात ही इस तरह की दुकानों को संचालित होने देंगे।




दिशा के लिए सदस्य मनोनीत
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में केन्द्र प्रवर्तित कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए सांसद प्रो. सावंर लाल जाट की अभिशंषा पर 7 सदस्य मनोनीत किए गए है।

जिलाा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कड़ेल सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवला, बड़ली सरपंच हंसराज गूर्जर, जेठाना सरपंच पन्नालाल गैना, करांटी सरपंच श्रीमतीममता बैरवा, कालेड़ा कृष्णगोपाल सरपंच श्रीमती बबली के साथ-साथ महिला प्रतिनिधि श्रीमती सीमा माहेश्वरी एवं अनुसूचित जाति प्रतिनिधि नन्दलाल बैरवा को सदस्य मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को

अजमेर 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। साथ ही सतर्कता समिति के प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत पदान की जाएगी।

बाड़मेर, 09 नवंबर। शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेगे पाॅयलट



बाड़मेर, 09 नवंबर। शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेगे पाॅयलट

पाक गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रेमाराम सारण के अंतिम संस्कार मंे लेगे भाग

बाड़मेर, 09 नवंबर।

पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद के इस अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट गुरूवार को बाड़मेर पहुंचेगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ के जवान प्रेम चैधरी शहीद हो गए। शहीद का शव गुरूवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां पर उन्हे श्रद्धांजलि देने एवं अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट भाग लेने पहुंचेगे। यहां पर वह शहीद के परिवारजनो से मिलकर उन्हे सात्वना देगे एवं ढ़ाढ़स बंधाएगे। इस दौरान जिले के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजुद रहेगे।

बालोतरा वाहन चोरों का पर्दाफाष करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार चोरी गया वाहन बरामद व घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त

 बालोतरा वाहन चोरों का पर्दाफाष करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार चोरी गया वाहन बरामद व घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त

कस्बा बालोतरा में बढ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ हेतु डाॅ.गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम श्री शेराराम सण्उण्निण्ए कानिण् खंगाररामए गेनारामए मांगीलाल व कम्प्युटर ओपरेटर उदयसिंह द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध वाहन चोर गिरोह पर लगातार कड़ी नजर रखते हुए मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी भालु कलांए पुलिस थाना शेरगढ व रतनसिंह पुत्र पदमसिंह जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी मेहरीयाए पुलिस थाना शेरगढ को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमानों द्वारा कस्बा बालोतरा से एक पिकअप गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिमान के कब्जा से पुलिस थाना बालोतरा के प्रकरण संख्या 403ध्2016 में चोरी की गई पिकअप व वारदात में प्रयुक्त केम्पर गाड़ी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान से पुछताछ जारी हैए जिनसे और वाहन चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।




बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष

बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष


बाड़मेर डाॅ गंगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा बाड की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में सम्पुर्ण जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं आगामी सर्दी के मौसम मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये। हाल ही में पुराने नोट बन्द करने के मध्य नजर बैंक व पोस्ट आंफिस में भीड़ भाड़ की सम्भावना को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे पुलिस की माकुल व्यवस्था करने के थानाधिकारियो को निर्देष दिये गये।




                                                              

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल


बाड़मेर। केंद्र सरकार ने बीती रात से 500 और 1000 के नोट बन्द होने के बाद जिले के पेट्रोल पम्पो पर लम्बी कतारे लग गई। वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पो पर भी कोई राहत की खबर नजर नहीं आ रही । पेट्रोल भरवाने आए लोगों से पेट्रोल पंप मालिक 500 का नोट ले तो रहे है लेकिन उसके बदले पूरा 500 का तेल भर रहे है। कई लोगों ने पेट्रोल पंप मालिको से शिकायत की खुल्ले ना तो वापस दिए जा रहे है, और ना 500 से कम का तेल भरा जा रहा है। वाहन मालिको द्वारा पेट्रोल पंप मालिको के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया बावजूद इसके किसी तरह की राहत की आशा दूर तलक नजर नही आ रही है।

Queues at petrol pumps started, 500 notes organically - News in Hindi

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल


बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों से मुकाबला करते हुए बाड़मेर के बायतू उपखंड के शहर गांव का जवान शहीद हो गया। कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात बीएसएफ का जवान प्रेम चौधरी एलओसी पर तैनात था। एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते प्रेम चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए। प्रेम चौधरी के शहीद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने शहीद के घर का रुख कर लिया है। प्रेम चौधरी का विवाह एक साल पहले ही हुआ था और उनके कोई संतान नहीं है। शहीद का शव गुरुवार को उतरलाई वायुसेना क्षेत्र पहुंचेगा।

son of barmer martyred on border - News in Hindi

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण


बाड़मेर। जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगों जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियां आयोजित होगी।
Meet Global Agritech - News in Hindi