बुधवार, 9 नवंबर 2016

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किसानों की विशेष रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

-

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किसानों की विशेष रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
-बाड़मेर रेलवे स्टेशन से ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मंे भाग लेने के लिए किसान रवाना हुए।
बाड़मेर, 09 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक (ग्राम-2016) में भाग लेने के लिए किसानों को लेकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम 4 बजे विशेष रेलगाड़ी जयपुर के लिए रवाना हुई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस विशेष रेलगाड़ी को रवाना किया।

बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मंे भाग लेने के लिए किसानांे मंे खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, सहायक निदेशक उद्यान कजोड़मल कुमावत, स्टेशन अधीक्षक रोहिताश्व वर्मा, कृषि अधिकारी पाबूसिंह समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर काफी संख्या में किसानों ने रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन रवाना होने से पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे के पास पहुंचकर राज्य सरकार की इस अभिनव पहल एवं आम किसानों की सीधी भागीदारी के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि इससे इससे प्रदेश के किसानों को एक ही स्थान पर सीखने-समझने का मौका मिलेगा। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी मंे 1311 काश्तकार जयपुर गए है। उन्हांेने बताया कि इन काश्तकारांे को जयपुर ले जाने एवं लाने के साथ ठहरने तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है। उन्हांेने बताया कि इससे पहले मंगलवार को आठ बसांे मंे 345 यात्री जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इसके अलावा गुरूवार को विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे से 15 बसांे मंे काश्तकार जयपुर के लिए रवाना होंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले से 2561 काश्तकार ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होंगे।

काश्तकारांे ने देखा सीधा प्रसारणः जयपुर मंे बुधवार से प्रारंभ हुए ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित वीडियो वाल के समीप पंडाल लगाकर एवं जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र के अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे पर समुचित व्यवस्थाएं की गई।

किसानांे मंे दिखा उत्साह, नवीनतम तकनीक से होंगे रूबरू

बाड़मेर, 09 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए यात्रियांे मंे इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्हांेने बताया कि उनको कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अन्य काश्तकारांे के अनुभव लेने के साथ बाड़मेर जिले मंे भी उनको क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर जिले से पुरूष काश्तकारांे के साथ खासी तादाद मंे महिलाएं भी रवाना हुई। रेलवे स्टेशन पर गुडीसर निवासी दुर्जनसिंह, विशाला निवासी अनोपाराम मेघवाल, भादरेस निवासी रामदान, गुड़ीसर निवासी हरिसिंह, चूली निवासी सुमारखान, महेशाराम, मूलाराम निवासी धनोड़ा समेत कई काश्तकारांे ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा कि इसके जरिए कई नवीनतम कृषि तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। उनको यह भी पता चलेगा कि अन्य जिलांे के काश्तकारांे खेती-किसानी, पशुपालन एवं डेयरी मंे किस तरह की टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर रहे है। वे अपने अनुभव साझा करने के साथ उनके अनुभवांे को भी बाड़मेर मंे अमलीजामा पहनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भी काश्तकारांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट के दौरान अधिकाधिक जानकारी लेकर आए। वहां कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विशेषज्ञांे की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने भी किसानांे को ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे उपलब्ध होने वाली जानकारी एवं स्टालांे के बारे मंे बताया।

सभी पेंशनधारियों का 25 नवंबर तक वार्षिक सत्यापन आवश्यक

बाड़मेर, 9 नवंबर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन धारक को समय पर पेंशन प्राप्त करने के लिए 25 नवंबर, 2016 तक अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन कराना जरूरी है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि पेंशनधारकों द्वारा निश्चित तारीख तक वार्षिक सत्यापन नहीं कराने जाने पर पेंशन का भुुगतान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनधारकों ने बैंकों में खाते नहीं खुलवा रखें हैं वे शीघ्र ही अपना खाता खुलवाते हुए भामाशाह से जुड़वाएं। पेंशनधारक यह भी सुनिश्चित करें कि उनका बैंक खाता संख्या जिसमें पेंशन जमा हो रही है, वह सही है। इसके बाद बैंक खाता संख्या में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 17 को

बाड़मेर, 9 नवंबर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही के अनुमोदन,पानी, बिजली, महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के साथ पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित विभागांे से संबंधित कार्याें की समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें