बुधवार, 9 नवंबर 2016

जैसलमेर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के लाईव प्रदर्षन को किसानों एवं अन्य लोगों ने रूचि के साथ देखा



जैसलमेर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के लाईव प्रदर्षन को

किसानों एवं अन्य लोगों ने रूचि के साथ देखा


जैसलमेर , 09 नवंबर । राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 से 11 नवंबर तक सीतापुर, जयपुर में आयोजित हो रही “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ के बुधवार, 9 नवंबर को उद्घाटन समारोह का वेबकासटिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जयपुर से सीधा प्रसारण किया गया। जैसलमेर में कलेक्ट्रेट में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जन सुविधा केन्द्र एवं एल.ई.डी वाॅल तथा पंचायत समिति जैसलमेर,सांकडा एवं सम में स्थित अटल सेवा केन्द्र के विडीयों काॅनफ्रेन्स हाॅल में “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ का सीधा प्रसारण हुआ जिसका किसानों, अन्य लोगों व अधिकारियों में इस उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम को रूचि के साथ देखा एवं ज्ञान प्राप्त किया।

इस उद्घाटन समारोह में राज्यपाल श्री कल्याणसिंह , मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विष्व योग गुरू स्वामी बाबा रामदेव के साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया इस लाईव प्रसारण को किसानों के साथ ही अन्य लोगों ने इन लाईव केन्द्र पर पंहुचकर उसको सुना एवं पूरे कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दोपहर 2 से 5 बजे तक लाईव किए गए कार्यक्रम मंे कृषक आमदनी को दुगुना करने के लिए टिकाउ एवं नवाचार कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की गई जिसको भी उन्होंनें देखा।

गुरूवार एवं शुक्रवार को भी होगा लाईव प्रसारण

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि जयपुर में चल रहें “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ सम्मेलन का लाईव प्रसारण गुरूवार,10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला स्तरीय जन सुविधा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय वीडियों काॅन्फे्रसिंग हाॅल में किया जाएगा जिसमें इन सत्रों में कृषि में जल उपयोग क्षमता वरदान में प्लास्टिक की भूमिका, कृषि क्षेत्र में विकास के लिए मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टेडिंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जाएगा इसी प्रकार गुरूवार को ही दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक दो सत्रों में आयोजित सेमीनार व सम्मेलन का प्रसारण किया जाएगा जिसमें नवीन कृषि युग में मुल्य संवद्र्वन एवं विपणन समाधान तथा डेयरी एवं पशुपालन द्वारा टिकाउ आजिविका विषय पर विषेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंनंे बताया कि 11 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक तीन चरणों में आयोजित कार्यक्रम किसान गोष्ठी(जाजम बैठक), राज्य में कृषि पर्यटन के अवसर तथा पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का भी लाईव प्रसारण होगा। उन्होंनंे जिले में किसानों के साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वे जिला एवं पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर इस विषाल सम्मेलन “ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ के लाईव प्रसारण को देखें एवं कृषि संबंधी ज्ञान प्राप्त करें।

जैसलमेर के किसान पंहुचे सम्मेलन में
सीतापुरा जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित “ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ में भाग लेनें के लिए जैसलमेर जिले की पंचायत समिति जैसलमेर के किसान 8 नवंबर को बसों से रवाना होकर जयपुर पंहुच गए है। इस सम्मेलन में बुधवार को पंचायत समिति सांकडा से 3 बसों में किसान भाग लेनें के लिए जयपुर पंहुचेंगें वहीं गुरूवार,10 नवंबर को भी पंचायत समिति सम के किसान 5 बसों में रवाना होकर जयपुर पंहुचेंगें।

----000----

शुक्रवार को आयोजित होने वालें पंचायत षिविर इस बार शनिवार, 12 नवंबर को आयोजित होगंे
जैसलमेर ,09 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में रखें गए पंचायत षिविर जयपुर में “ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016“ ग्राम “ सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए संषोधित किया गया है। अब इन 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविर 12 नवंबर, शनिवार को रखें गए है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 12 नवंबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत सोढाकोर व काणोद में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत हाबूर व सियाम्बर तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत केलावा व मोडरडी में पंचायत षिविर रखे गए हैं। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

11 नवम्बर 2016 को समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाल समारोह मनाया जायेगा


जैसलमेर ,09 नवंबर। सर्व शिक्षा अभियान वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2016-17 एवं श्रीमान् आयुक्त, राप्राशिप जयपुर के परिपत्र द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशानुसार जिले को राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 11 नवम्बर, 2016 को बाल समारोह आयोजित किये जाने के निर्देष प्रदान किये गये थे।

इस संबंध में अति.जिला परियोजना समन्वयक, कानसिंह भाटी ने बताया कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों को 203/- तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 365/- की स्वीकृतियां माह अगस्त मंे जारी कर दी गई थी।

सामुदायिक गतिषीलता प्रभारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय 11 नवम्बर 2016 को बाल समारोह का आयोजन आवष्यक रूप से करे जिसमें बच्चे व माता पिता विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लंेगे तथा यह प्रतियोगिताएं साहित्यिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों से सम्बन्धित होंगी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वाद विवाद, आशु भाषण, निबन्ध, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिन्दी शब्दों की अन्त्याक्षरी आदि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबडडी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपटा आदि एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, ड्रामा आदि लिये जा सकते हैं। इनके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रचलित अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया जा सकता है। साहित्यिक प्रतियोगिताओं के लिए जैण्डर संवेदनशीलता, समावेशन, अनिवार्य बाल शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित विषय लिये जा सकते हंै। सभी प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण समाप्त होने के पश्चात् एसएमसी साधारण सभा की बैठक आयोजित कर पिछली बैठक से अब तक कार्यकारिणी समिति द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी, बैठक के मिनट््स भी विद्यालय रिकाॅर्ड में संधारित कर रखे जावे तथा सूचना बीईईओं के माध्यम से 15 नवम्बर तक इस कार्यालय को अनिवार्य रूप से भिजवायी जाये।

----000----



विधिक चेतना शिविर आयोजित

जैसलमेर 09 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत पुलिस कोतवाली, जैसलमेर में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णिमा गौड़ ने विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया व पात्रता, न्यायालय में जाने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निपटारे, स्थाई लोक अदालत के माध्यम से जन उपयोगी सेवा संबंधी मामलों का निस्तारण करवाने, मध्यस्थता के माध्यम से लंबित मुकदमांे की प्रक्रिया व मध्यस्थता के लाभ, व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आम भाषा में सरल रूप से जानकारियां प्रदान की जाकर आमजन में विधिक चेतना का संचार किया। इसके अलावा उनके द्वारा मोटर-व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय वैद्य ड्राईंिवंग लाईसेंस की प्रमाणित प्रति साथ रखें, वाहन का बीमा कराएं व हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व यातायात नियमों की पालना करने हेतु जागरूक किया। उन्होनें कहा कि कानून हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। अतः कानून की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

शिविर में अधिवक्ता श्री गिरिराज गज्जा द्वारा बाल-विवाह, बाल-श्रम, दहेज प्रतिषेध, पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों के बारे में कानूनी जानकारियां प्रदान की। उन्होनंे यह भी कहा कि आज शिविर में प्रदान की गई जानकारियों का लाभ उठाते हुए अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को देकर जागरूक करें और अपने-अपने क्षेत्र में विधिक चेतना शिविर आयोजित करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित टीमों से संपर्क कर इस प्रकार के शिविरों के आयोजन करवाने में आगे आएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को आजमन के हित में बनाए गए कानूनों की जानकारी प्रदान की जाकर लाभान्वित किया जा सके। शिविर के आयोजन में पुलिस थाने के उपनिरीक्षक नेनाराम में सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टाॅल लगाई गई, जिसमें बैनर, पोस्टर लगाए जाकर तथा पेम्पलेट्स वितरित किए जाकर लोगों को कानूनी जानकारियों से लाभान्वित किया गया।

----000----

ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 09 नवंबर। ग्राम पंचायत खींया में ग्रामीणांे की जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 11 नवंबर को रखा गया है। जिला कलक्टर चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिला अधिकारियों को कहा कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होवंे। उन्होंनें केलावा पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें