‘अफवाहें’ रोकने के लिए पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म न होने पाए, इसके लिए पंजाब पुलिस मुस्तैद है। पुलिस के इंटैलीजैंस, सी.आई.डी. और साइबर विंग को ऐसी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करके ‘सोर्स’ तक पहुंचने को कहा गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक कहीं से भी ‘अफवाह’ रिपोर्ट नहीं आई है।
पाकिस्तानी सीमा के साथ सटे इलाकों को खाली करवाने से बने माहौल को देखते हुए पंजाब पुलिस के विभिन्न विंगों को काम पर लगा दिया गया है। जहां जिलों में पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी हिदायतों का पालन करने को कहा गया है, वहीं इंटैलीजैंस, सी.आई.डी. और साइबर विंग को इस बात पर नजर रखने के लिए कहा गया है कि ऐसे माहौल का फायदा उठाकर शरारती तत्व किसी तरह की भी अफवाहें न फैला सकें। इन विंगों के संबंधित जिला व जोन अधिकारियों को कहा गया है कि ऐसी किसी भी अफवाह जिससे लोगों में भ्रम, सहम या डर पैदा होता हो, के बारे में पता चलते ही तत्काल उसे काऊंटर किया जाए और इसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व पारम्परिक अनाऊंसमैंट जैसे उपायों का सहारा लिया जाए।
साथ ही अफवाहें फैलाने वाले साधनों की छानबीन करते हुए ‘सोर्स’ तक पहुंच बनाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि अन्य लोगों को ऐसा करने से रोका जा सके। आई.जी. साइबर क्राइम एवं आई.जी. इंटैलीजैंस-2 का चार्ज देख रहे आई.पी.एस. अधिकारी पी.के. सिन्हा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर अब तक कहीं से भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ट्रैंड्स में देखा गया है कि लोग इस बार खुद ही अफवाहों से बचने और सुरक्षा बलों की मूवमैंट संबंधी मैटीरियल को पोस्ट करने से गुरेज करने की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
Shocking! शादी करने की जिद पर अड़े भाई-बहन!
रुड़की(उत्तराखंड): ‘प्यार अंधा होता है’ की कहावत को सच साबित कर दिया है इस कलयुगी भाई बहन ने। भाई-बहन के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि उन्हें रिश्तों का जरा भी ख्याल नहीं रहा। दोनों शादी की जिद पर अड़ गए। परिजनों के लाख समझाने के बावजूद भी दोनों टस से मस नहीं हुए। आखिरकार पुलिस को भी कहना पड़ा कि दोनों बालिग हैं और कानूनन दोनों को शादी करने से नहीं रोका जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
मामला हरिद्वार जिले की रुड़की कोतवाली से जुड़ा है। रुड़की के पास स्थित एक गांव निवासी युवक की बुआ ज्वालापुर, हरिद्वार में रहती है। युवक और उसकी बुआ की लड़की दोनों लगभग हम उम्र हैं। नजदीकी रिश्तेदारी होने के चलते दोनों का एक-दूसरे के घर खूब आना-जाना है। दोनों एक-दूसरे से काफी घुले-मिले हुए थे, लेकिन खून के रिश्ते में भाई-बहन होने के चलते कभी किसी को भनक नहीं लगी कि इन दोनों के बीच प्यार पनप रहा है।
करीब चार साल से दोनों एक-दूसरे के प्यार की गिरफ्त में हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे थे। लेकिन समाज के डर के चलते दोनों ने कभी भी अपने प्यार को घरवालों के सामने नहीं बताया. दोनों परिवारों के लोग मानते रहे कि भाई-बहन के बीच परस्पर अनुराग है।अब दोनों को लगने लगा है कि अगर उन्होंने अपने प्यार को घरवालों के सामने नहीं रखा तो परिवार वाले उनकी शादी कहीं ओर करा सकते हैं। लेकिन परिवार के डर के चलते दोनों में से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घरवालों को बता सकें कि वें एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकते हैं। फिर दोनों ने ऐसी योजना बनाई, जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया। परिवार के डर के चलते दोनों ही बृहस्पतिवार शाम को रुड़की कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को बताया कि वह शादी करने वाले हैं।
परिजनों ने कहा-अब दोनों से नहीं रहा हमारा नाता
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन भी सूचना मिलने पर रुड़की कोतवाली पहुंच गये। परिवार के लोग इन्हें रिश्ते की कसमें देते रहे, हाथ जोड़ते रहे, लेकिन दोनों में से किसी ने अपना निर्णय नहीं बदला। आखिरकार दोनों के परिजनों ने कह दिया कि अब उनका दोनों से कोई नाता नहीं रहा है। पुलिस का भी कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपने जीवन के बारे में निर्णय उन्हें ही लेना है। वहीं प्रेमी युगल शादी करने की बात कहकर थाने से चला गया।
पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कई इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। PoK से लेकर इस्लामाबाद तक भूकंप के झटके महसूस किए गए । इस्लामाबाद, गिलगित, पेशावर, चिलास सहित कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है।लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए।इसका केंद्र पाकिस्तान के कंबर से 241 किलोमीटर बताया जा रहा है। अभी तक किसी भी हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली है।
झालावाड़ जिला कलक्टर की पहल पर सम्पूर्ण जिले में हुआ वृद्धजनों सम्मान
झालावाड़ 1 अक्टूबर। जिला कलक्टर की पहल पर सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर प्रत्येक उपखण्ड में अन्तर्राष्टीय कल्याण दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शनिवार को मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ कर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वृद्धजनों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि आज के बच्चों, युवाओं को बडे़-बुर्जुगों के पास बैठने के लिए समय निकालने की आवश्यकता है। उनके पास बैठने से आशीर्वाद के साथ-साथ अच्छी बातें व संस्कार सीखने को मिलते है। उन्होंने आज कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर तक बस स्टेण्ड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर बैठने के लिए पुखता व्यवस्था कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
समारोह में वरिष्ठ नागरिक श्री मामा सज्जन सिंह, श्री भंवर सिंह, श्री गदाधर भट्ट, श्री मोती लाल माली, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, श्री अब्दुल शकुर, श्री अहमद हनीफ, श्री तेजमल खण्डेलवाल, श्री मांगीलाल आर्य, श्री भंवर सिंह राजावत, श्री कृष्ण मोहन देवड़ा, श्रीमती नवरंग बाई, श्री गामा भाई, श्री चन्द्रप्रकाश शुक्ला आदि को जिला कलक्टर द्वारा शॉल औढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने भी वृद्धजनों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्द, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अब्दुल सलीम ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
--------
स्वच्छ भारत मिशन पखवाडे़ की गुब्बारा उड़ाकर की शुरूआत
झालावाड़ 1 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जग-मग झालावाड़ के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूआत शनिवार को मिनी सचिवालय परिसर स्थित महात्मा गांधी चौक से जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर गुब्बारा छोड़कर की जो स्वच्छता का संदेश देता नजर आएगा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सम्पूर्ण जिले में 1 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पखवाड़े के दौरान आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड एवं होर्डिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रभात फैरी, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन तक स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में स्वच्छता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग से लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है लेकिन थोड़ा सा और प्रयास करें तो हम शीघ्र ही झालावाड़ जिले को शौच से मुक्त (ओडीएफ) करा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय बनाने के बदले में जो राशि देेती है यह निर्माण राशि नहीं होती है यह प्रोत्साहन राशि दी जाती है, शौचालय निर्माण के बाद। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि जहां कहीं भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिले वहां हमेशा स्वच्छता की चर्चा अवश्य करें।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि जग-मग झालावाड़ के तहत आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को स्वच्छता का संदेश दें और हमारे जिले को ओडीएफ कराने के लिए शौचालय के निर्माण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के लिए अवश्य प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर जिला समन्यक मुकेश शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जीएम सैयद, राकेश भील, चित्रविजय सिंह राठौड, सविता कश्यप, मुकेश गौतम सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद थे।
--------
समस्त ग्राम पंचायतों पर दिलाई जाएगी सड़क सुरक्षा की शपथ
झालावाड़ 1 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिले की समस्त 252 ग्राम पंचायतों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सभी विकास अधिकारियों को इस हेतु शपथ पत्र के प्रारूप भिजवाये जा चुके है।
-------
झालावाड़ डेयरी ने एक दिन में 10 हजार लीटर दूध किया सप्लाई
झालावाड़ 1 अक्टूबर। झालावाड़-बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. झालावाड़ द्वारा शनिवार को नवरात्रा स्थापना पर झालावाड़ एवं बारां जिले में 10 हजार लीटर सरस दूध की सप्लाई की गई।
प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि झालावाड़ डेयरी प्लान्ट को पुनः शुरू होने के बाद अब तक की यह सर्वाधिक दैनिक सप्लाई है। वर्तमान में डेयरी द्वारा गोल्ड, स्टेण्डर्ड टोण्ड एवं डबल टोण्ड पैकिंग में सरस दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा शीघ्र ही डेयरी द्वारा गोल्ड 1 लीटर की पैकिंग को भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सरस घी का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है, 5 लीटर टीन पैंकिंग में सरस घी उपलब्ध है। एक लीटर में सरस घी की पैकिंग भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
---------
अजमेर मोहर्रम के रास्ते का लिया जायजा
अजमेर एक अक्टूबर। मोहर्रम 2016 के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अरविंद कुमार सेंगवा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दरगाह एवं उसके आसपास के क्षेत्रा का तथा ताजियों की सवारी के सम्पूर्ण मार्ग का राउण्ड लिया जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। यह राउण्ड देहली गेट पुलिस चैकी से प्रारम्भ किया और धानमण्डी, मोतीकतला, फूल गली, लंगरखाना गली, छतरी गेट, ईमामबाड़ा, झालरा, त्रिपोलिया गेट, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, यादगार गेस्ट हाउस, जन्नत रेस्टोरेन्ट से दरगाह शरीफ तक लिया।
मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट श्री सेंगवा ने राउंण्ड के दौरान मार्ग में दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर सड़क पर रखे सामान के विषय पर दुकानदारों को समझाइश कर हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान के शटर की सीमा मे ही अपना सामान रखे तथा सड़क पर दुकान का विस्तार नहीं करें। इस क्रम मे नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रविवार से वे पुनः नियमित रूप से सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण करेंगे। दुकान के बाहर सामान रखे जाने की स्थिति में उसे जब्त करने की कार्यवाही करेंगे। फूल गली मे चल रहे बिजली के कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। लंगरखाना गली में घ्ूामते बेसहारा पशुओं को नगर निगम के दस्ते द्वारा पकड़ा जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि फूल गली में लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए साथ ही अंसारी स्वीट्स के आगे गली मे विद्युत तारों को भी ऊंचा करवाया जाए। छतरी गेट पर पानी जमा हो रखा है अतः जमीन के ढ़ाल की दिशा मे सड़क पर जंगला बनाया जाकर पानी की निकासी करवाई लाए। ईमामबाड़ा मोड पर छोटी चैक जाने वाले रास्ते पर स्थित विद्युत पोल से कंरट आने की शिकायत पर पोल की रबर कोटिंग करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ढ़ाई दिन के झोपड़े तथा इससे ऊपर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य करवाया जाए। यादगार गेस्ट हाउस के पास गली मे विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए। मार्ग मे जहां-जहां नगर निगम द्वारा विभागीय कार्य करवाया जा रहा है, उसे तत्काल पूर्ण करवाया जाए।
राउण्ड मे सहायक नाजिम डाॅ. आदिल, संयुक्त सचिव अंजुमन सैयद जादगान, सैयद मुसब्बीर हुसैन, अध्यक्ष अंदरकोट पंचायत मसूर खान, आॅडिर अंदरकोट पंचायत एम.एस.अकबर, मोहर्रम हाईदौस कन्वीनर मोहम्मद हुसैन, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद आमाद चिश्ती पार्षद वार्ड 10, उपायुक्त नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर निगम रूपाराम चैधरी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नगर निगम सत्यनारायण बोहरा, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग सम्पत लाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मुकेश ठाकुर, टेलिफोन विभाग के एसडीओ अशोक मोहनानी, वृत्ताधिकारी दरगाह जीवन सिंह राणावत, थानाधिकारी गज अरविंद चारण, इंचार्ज थानाधिकारी कानाराम तथा हंसमुख कुमार सहायक मेला मजिस्ट्रेट मोहर्रम एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण मौजूद थे।
समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बाडमेर, 01 अक्टूबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।
प्रसव के दौरान प्रसूता के साथ होगी ‘प्रसव सखी‘
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे होगा सखी कार्यक्रम का शुभारंभ
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 2 अक्टूबर 2016 को प्रदेश में ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तमिलनाडू एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी अधिक प्रसवभार वाले 30 राजकीय चिकित्सालयों में ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारंभ किया जायेगा।
राजकीय चिकित्सालयों में प्रसव पीड़ा में ‘प्रसव सखी‘ प्रसूता को भावनात्मक सहयोग प्रदान करेगी एवं डिलीवरी के दौरान चिकित्सालय में उसके साथ रह सकेगी। डिलीवरी के समय प्रसूता को उसके परिवार की महिला भावनात्मक रूप से सहयोग देने के साथ ही जन्म के तुरंत बाद ही शिशु को स्तनपान प्रारंभ करवाने में भी प्रसव सखी के रूप में अहम् भूमिका निभायेगी। प्रसूता के साथ उसके परिवार की स्वस्थ एवं व्यावहारिक महिला को प्रसव सखी के रूप में प्राथमिकता दी जायेगी। मिशन निदेशक राष्ट्ीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम अजमेर जिले के जेएलएन मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, ए.के.एच.ब्यावर, एसडीएच किशनगढ़ में, बीकानेर संभाग में पीबीएम मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू, जयपुर संभाग में सीएचसी चौमूं, फुलेरा, अलवर में जिला अस्पताल अलवर, सीएचसी राजगढ़, सीकर जिला अस्पताल व दौसा जिला चिकित्सालय, उदयपुर संभाग में जिला अस्पताल बांसवाड़ा, डूंगरपुर व राजसमंद चिकित्सालयों में प्रारंभ किया जायेगा। जैन ने बताया कि भरतपुर संभाग में जिला अस्पताल भरतपुर, सीएचसी बयाना, जिला चिकित्सालय धौलपुर, कोटा संभाग में जिला चिकित्सालय बूंदी, जिला चिकित्सालय बांरा व सीएचसी केलवा एवं जोधपुर संभाग में जिला चिकित्सालय बाड़मेर, जिला चिकित्सालय जैसलमेर, पाली, जालौर सिरोही के जिला अस्पतालों में तथा जोधपुर की सीएचसी भोपालगढ़ एवं सिरोही जिले की आबूरोड़ सीएचसी में भा ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा।
विष्णु कोलोनी बाड़मेर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्भ :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर विष्णु कोलोनी में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट द्वारा किया गया | डॉ बिस्ट ने बताया
की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक
सेवाए देंगी, विष्णु कोलोनी में रहने वाले आमजन को काफी फायदा होगा एवं
नजदीक में ही चिकित्सा सेवाए उपलब्ध होगी | जिला प्रजनन एवं शिशु
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज खुराना ने बताया की निदेशालय जयपुर के
निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्भ वर्तमान में
किराये के भवन में किया जायेगा एवं पीएचसी का भवन पूर्ण होने के उपरांत
उसमे संचालित किया जायेगा, वर्तमान में भवन का निर्माण चल रहा है |
शुभारम्भ के दोरान उपस्थित आमजन ने ख़ुशी जाहिर की और बताया की पीएचसी के
यहाँ खुलने से में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए यहीं पर आसानी से उपलब्ध हो
जाएगी | शुभारम्भ के दोरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी, डॉ कदम, भीखाराम परमार, मूलशंकर, ओमप्रकाश, मुकेश,
मोहन लाल आदि उपस्थित रहे |
बाड़मेर। वृद्धजन नई पीढी को संस्कारित करें : विधायक मेवाराम जैन
बाड़मेर
हर वर्ष की भांति आज शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति एवं राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद विठल एवं अध्यक्ष मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर व मंचासीन अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विषिष्ठ अतिथि का माल्यार्पण व साफा तथा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वयोवद्ध ईष्वरचंद आचार्य द्वारा प्रेरणा स्त्रोत गीत गाया व समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने स्वागत भाषण दिया। तत्पष्चात समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की स्थापना, संक्षिप्त परिचय व समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। विषिष्ठ अतिथि हेमनत खटीक सहायक निदेषक समाज कल्याण विभाग, जयकिषन जोषी, अध्यक्ष राजस्थान पेंषनर्स समाज व पीएम खत्री सेवा निवृत चीफ इंजिनियर डिस्काम ने भी सम्बोधित किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि विनोद विठल सहायक महाप्रबंधक राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड ने अपने उद्बोधन मंे वरिष्ठ नागरिकों की हौसला अफजाई की तथा बताया वृद्धजनों की सेवा मंे अपार खुषी का आभास होता है तथा इनके अनुभवों से बहुत कुछ ज्ञान हासिल किया जा सकता है। समारोह के अध्यक्ष श्री मेवाराम जैैन विधायक बाड़मेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृद्धजन नई पीढी को संस्कारित करें तथा पाष्चात्य सभ्यता से दूर रहकर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देवें। विधायक जैन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड व पेंषन आदि में केाई भी कठिनाई मंे मैं हमेषा आपके साथ हॅू। विधायक जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के दिर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
समारोह मंे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एंव उपचार हेतु निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड भादरेष द्वारा किया गया जिसमें डॉ. एम.एल, खत्री एवं अनिल सेठीया ने सेवाएं दी। अंत में समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को अतिथियों द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
पुष्कर।
Munispility की जमीन पर Rave पार्टी, अपनों ने कराई शर्मनाक करतूत
नाला क्षेत्र में इजरायली पर्यटकों की रेव पार्टी नगर पालिका की जमीन पर हुई थी। यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में पालिका के स्वामित्व की है। इसकी करीब साढे़ चार बीघा जमीन पर पूर्व पार्षद बाबूलाल दग्दी ने कर रखा है।उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास की ओर से कराई गई राजस्व जांच में प्रथमदृष्टया यह सामने आया है। जमीन की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी जमीन पर दग्दी का फार्म हाउस है, जहां 28 सितम्बर को रेव पार्टी हुई थी। शीघ्र की पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम यहां सर्वे भी करेगी। इसके बाद जमीन को अतिक्रमण मुक्तकराने की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
पुलिस की दौड़ धूप
रेव पार्टी को लेकर किरकिरी झेल चुकी स्थानीय पुलिस दौड़ धूप शुरू कर दी है। थानाप्रभारी नन्दराम भादू ने बताया कि पुष्कर में इजरायली पर्यटकों की बहुतायत ठहराव की होटलों में सम्पर्क किया गया। संचालकों व मालिकों को उनकी होटल से बाहर जाने वाले पर्यटकों के पार्टी में जाने व अद्र्धनग्न अवस्था में बाहर आने की सूचना तुरन्त पुलिस को देने के लिए पाबंद किया गया है।
उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार रेव पार्टी के आयोजन स्थल की जमीन का राजस्व रिकार्ड जांचा गया। रिकॉर्ड में साढे़ चार बीघा जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज होना सामने आया है। खातेदार ने 9 बीघा जमीन खरीदी थी तथा खरीदी गई जमीन से लगी पालिका के स्वामित्व की साढ़े चार बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है।
- रामप्रकाश, पटवारी, पुष्कर
मैंने साढ़े नौ बीघा जमीन खरीदी थी। वर्तमान में मेरे पास 14-15 बीघा जमीन है। जमीन खरीदते समय विक्रेता ने बताया कि उसकी 19 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। फैसला होते ही यह जमीन मेरे नाम करने के लिए कहा था। कब्जेशुदा जमीन को लेकर विक्रेता ने लिखित में एग्रीमेंट भी किया है।
-बाबुलाल दग्दी, पूर्व पार्षद
सरहद पर जवानों के साथ ग्रामीणों के हौसले बुलंद, बोले - तैयार हैं युद्ध के लिए
पश्चिमी सीमा क्षेत्र से (बाड़मेर/जैसलमेर)।
मासूम आंखें, तुतलाती जुबां और हाथों में तिरंगा। जोश से भारत मां के जयकारे। वन्दे मातरम का जयघोष इतना बुलन्द कि चंद कदमों पर सरहद पार के दुश्मन के भी कान खड़े हो जाए। शुक्रवार को यह नजारा था भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे सेहलाऊ मदरसे का। उरी हमले और फिर भारत के सर्जिकल अटैक के बाद जवानों और सरहदी बाड़मेर के युवा और उम्रदराज लोगों के साथ साथ मासूमों का जोश भी देखने लायक है। यहां पढऩे वाले तबरेज ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने हमला करके बहुत अच्छा कदम उठाया है। बोला- यदि युद्ध हुआ तो हमारे बड़े और हम बच्चे भी सेना के साथ खड़े होकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देंगे। तबरेज जैसे ही जज्बात उसके साथी जमील खान के भी थे। वह 8 कक्षा में पढ़ता है लेकिन हौसले किसी युवा से कम नही है। वह बताता है कि हम भले ही बॉर्डर के पास बैठे हैं लेकिन खोफ जैसा कोई माहौल तक नही है। अभी सेना या प्रशासन ने गांव खाली करवाने का नहीं कहा है, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो वह अपने मुल्क के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार है। सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा... से दिन की शुरुआत करने वाले इस मदरसे के बच्चों का जज्बा देखने लायक था। कक्षा दस के मुनव्वर बताते है कि पाकिस्तान ने हमारे मुल्क में जिस तरह से दहशतगर्दी बढ़ाई है, उसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। मदरसे के मौलवी युनुस बताते है कि करगिल हमले के वक्त भी यहां के लोगों ने सेना को अपना सब कुछ दे दिया था। लोगों ने अपने घरों में ही बंकर बना दिए थे।
बुलंद हौसला, माता पर भरोसा
सरहदी तनोट क्षेत्र से (जैसलमेर). अश्विनी कृष्ण अमावस्या का दिन, आम दिनों की तरह चहल-पहल, एक दिन बाद शुरू हो रहे नवरात्रा मेले की तैयारियों में जुटे बीएसएफ के जवान और पूजा-अर्चना व दर्शन करने का दौर। उरी हमले का सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए धमाकेदार जवाब देकर पाक के हौसलों को पस्त करने के बाद इस बार यहां नवरात्रा पर्व हर बार की तुलना में अलग ही देखने को मिल रहा है। पाक सीमा से सटे तनोटमाता मंदिर में बीएसएफ के जवान मंदिर को सजाने-संवारने व अन्य तैयारियों में जुटे दिखाई दिए। यहां सीसुब ने नवरात्रा मेले पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद नवरात्रा मेले की तैयारियों में जुटे सीसुब के जवान फूले नहीं समा रहे हैं। यहां मौजूद जवानों ने बताया कि तनोट माता के आश्रय में दुश्मन न तो उनका बाल बांका कर सकता है और ना ही प्राकृतिक आपदा ही उनका अहित कर सकती है। गौरतलब है कि इस मन्दिर में पूजा-अर्चना बीएसएफ के जवान ही करते हैं। मंदिर में 1965 व 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की ओर से गिराए गए बमों में से एक भी बम यहां नहीं फटा। ये बम आज भी यहां सुरक्षित रखे हैं। तनोट क्षेत्र सामरिक दृष्टिï से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पहुंचे 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रवणसिंह ने कहा कि सरहद पर माता सबकी रक्षा कर रही है।
लोग बोले-हम तैयार
चौहटन . यहां लोग विभिन्न हालातों तथा पल-पल की खबरों से अपडेट हैं। हर नागरिक बुलंद हौंसले और बिना किसी डर के अपने रोजमर्रा के कार्यों में लगा हुआ है। सीमावर्ती गांवों में धारा 144 लागू है तथा प्रशासन ने सरहदी गांवों के लोगों को हर संभावित स्थिति के प्रति सचेत रहने को कहा है। सरहदी गांव आरबी की गफन निवासी उपप्रधान शैतानसिंह सोढ़ा ने बताया कि दुश्मन आए दिन आतंक के सहारे हमारी आंतरिक सुरक्षा को चुनौती दे रहा है। जिसका मुंहतोड़ जवाब जरूरी था। उपखंड अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका व पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल ने बताया कि उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को सतर्क तथा बेखौफ रहने को कहा है। यहां केलनोर, नवातला जेतमाल, मिठड़ाऊ, सरूपे का तला, गौहड़ का तला, तालसर, जानपालिया, एकल, नावतला बाखासर, सारला, हाथला, बावरवाला, भलगांव आदि ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांव पाक सीमा से सटे हैं।
बेखौफ ग्रामीण कर रहे चर्चाएं
गडरारोड.सर्जिकल स्ट्राइक के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में कई तरह की अटकलें चल रही है। सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट के बाद सीमा सुरक्षाबल, पुलिस व गुप्तचर एजेंसियों के जवान और अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं। सीमा के करीब खेतों में जुटे किसान बिना किसी दहशत के काम कर रहे हैं। किसान चेतनराम भील बताते हैं कि वे परिवार सहित खेती के काम में लगे हुए हैं। शाम होने से पहले घर चले जाते हैं, सुना है लड़ाई होने वाली है, ऐसे में बीएसएफ जो कहेगी वही करेंगे। पंजाब में सीमा के 10 किमी तक गांव खाली करवाने के समाचार से स्थानीय ग्रामीण अपने गांव खाली करवाने संबंधी अफवाहों से परेशान हैं।
बॉर्डर के पास खेत में काम कर रहे किसान
सेड़वा.सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों के बीच 1965 और 1971 के युद्ध की चर्चाएं चल रही हैं। ग्रामीणों को लगता है कि अभी भी युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं। इसके बावजूद ग्रामीण खेतों में मशगूल रहे। दिपला गांव बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है। यहां दिनभर बीएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। यहां रात में विचरण पर रोक लगी हुई है। लोग दिन में खेतों में काम करते हैं और शाम होते ही घर की ओर प्रस्थान कर जाते हैं। ग्रामीण भारूराम का कहना है कि अब तक यहां शान्ति का माहौल है। सेड़वा थानाधिकारी शिपपालसिंह ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में सतर्कता के तौर पर नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
राजस्थान: आकाशीय बिजली गिरने से आठ महिलाओं समेत नौ जनों की मौत
बारां. झालावाड़. बारां व झालावाड़ जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से आठ महिलाओं समेत नौ जनों की मौत हो गई, वहीं नौ जने झुलस कर अचेत हो गए। इनमें चार को अकलेरा रेफर किया है।
बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे के निकट बालापुरा के माळ में सोयाबीन की कटाई कर रही आठ महिलाएं बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई।
तभी तेज धमाके के साथ बिजली गिरने से सभी महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। ये सभी कस्बे की नई बस्ती निवासी है। कस्बे में घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।
महिलाओं को स्थानीय चिकित्सालय लाए। सहायक उपनिरीक्षक मोहनचंंद ने बताया कि अस्पताल में हरनावदाशाहजी की 49 मील नई बस्ती कॉलोनी निवासी सीमाबाई धोबी (20), चंदाबाई रैगर (45), संतोषबाई भील (35) एवं मनभर रैगर (30) को मृत घोषित कर दिया, जबकि बदाम बाई रैेगर, चमेली बाई रैगर, सुनीता भील एवं मांगीबाई रैगर को हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद अकलेरा रैफर कर दिया।
इधर, दीगोदजागीर के निकट भी खेत पर काम कर रही भागचंदी बाई धाकड़ की बिजली गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने की घटना के बाद अचेतावस्था में महिला को हरनावदाशाहजी चिकित्सालय लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले बोरखेड़ी मार्ग पर भी बिजली गिरने से अचेत हुई महिला कैलाशबाई बंजारा निवासी रतनपुरिया को भी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
शाहाबाद क्षेत्र के देवरी कस्बे के माळ में देवरी निवासी रामसिंह (40) उसके साथी रामस्वरूप के साथ अपने खेत पर फसल देखने गया था। जहां शाम को बिजली गिरने से रामसिंह की मौत हो गई तथा रामस्वरूप झुलस गया।
उसे शाहाबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया है। छबड़ा क्षेत्र के ककरवा गांव में खेत परकिसान गायत्री बाई मीणा (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई। यह जानकारी पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा ने दी। तीतरखेड़ी गांव में आंधी से पेड़ गिरने से मुरारी मीणा की बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
इधर, दो की जान गई, बालक झुलसा
झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत पनवासा के गंाव खजूरी में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बिजली गिरने से खेत में खड़ी बालिका सुगना बाई (7) की मौके पर ही मौत हो गई।
मां कल्याणी बाई ने इसकी सूचना बालिका के पिता लालचंद व अन्य ग्रामीणों को दी। उसे झालावाड़ लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं आवर के पगारिया थाना क्षेत्र के सेमली में बिजली गिरने से सोयाबीन की फसल काट रही तेजाबाई (35) पत्नी मोहनलाल बागरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी पति मोहनलाल झुलस गया। उधर रीछवा में परिजनों के साथ खेत पर काम कर रहा हंसराज गुर्जर (11) बिजली गिरने से झुलस गया।
जोधपुर
सरकारी पैसे का हो रहा दुरुपयोग, आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद कर देना ही बेहतर: मनन चतुर्वेदी
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा कि कई आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति अच्छी नहीं है सिर्फ औपचारिक रूप से खुले हुए हैं। इनमें सुधार नहीं हो तो बंद कर देना ही बेहतर है।
सर्किट हाउस में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोग अध्यक्ष मनन ने कहा कि उन्होंने कई बार आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया तो पाया कि बच्चे नहीं है फिर भी पोषाहार पूरा उठ रहा है। एेसे आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद कर देना चाहिए या फिर सरकार को इन्हें सुधारने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं हो।
जोधपुर में किशोर गृह से बच्चे भागने के मामले में मनन का कहना है कि एक लड़का और लड़की का प्रेम प्रकरण था। इस मामले में एक लड़का किशोर गृह आया और उसी लड़के ने अपने अन्य सार्थियों के साथ मिलकर भागने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि बड़े घरों के बच्चे भी कई बार यह कहते हैं उन्हें वापस घर नहीं जाना है। इसका मतलब है कि घर में उन्हें कोई समझने वाला नहीं है। एेसे बच्चों को सिर्फ प्यार, स्नेह और संवाद की जरूरत है। जोधपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और किशोरगृह, नारी निकेदन के अधिकारियों के बीच टकराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बड़े स्तर पर हुई है। अधिकारियों को हिदायत दी गई भविष्य में एेसा करने आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।
सरहदी क्षेत्र में जाएगा आयोग
मेहरानगढ़ मेले में सुरक्षा बंदोबस्त पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दीवार के पास लड़कियां सेल्फी ले रही थी। एेसा नहीं करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। मेडिकल सुविधा बढ़ाने के लिए भी कहा है। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आयोग जल्दी ही 1070 किलोमीटर सरहदी इलाके के आसपास गांव व कस्बों में जाकर वहां स्थितियां देखेगा। शुरुआत श्रीगंगानगर जिले से होगी। उन्होंने कहा बच्चे अपने घरों से भागकर आते हैं और यहां आकर भी भागते हैं।
उनसे बातचीत करने और उनकी मन की बात को समझने की जरूरत है। इसलिए हमने सभी बाल सुधार गृहों में बच्च्चों के बीच जाकर उनसे चिट्टियां लिखवाई हैं ताकि जो बात वे किसी को नहीं कह सकते वो हमें लिखकर बताएं। सुधारगृह का माहौल घर जैसा होना चाहिए ना ही जेल की भांति। उनका मन बहलाने और मुख्य धारा में लाने के लिए आने वाले दिनों में आयोग क्रिकेट, कैरम बोर्ड, चैस सहित अन्य खेलकूल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
अकेली पाकर चार साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, दरिंदा गिरफ्तार
कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने चार साल की मासूम से घर में घुसकर दुष्कर्म किया। घरवालों को देर रात इसका पता चला तो उन्होंने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि विज्ञान नगर क्षेत्र स्थित एक मकान के तीन कमरों में अलग-अलग किराएदार रहते हैं। एक परिवार की महिला शुक्रवार दोपहर अपनी 6 साल की बेटी को स्कूल से लेने गई थी।
घर पर उसकी 4 साल की दूसरी बेटी अकेली थी। उसी समय दूसरे कमरे में रहने वाला युवक उसके कमरे में गया और मासूम से दुष्कर्म किया।
जब महिला बच्ची को लेकर घर लौटी तो छोटी बेटी ने पेटदर्द की शिकायत की, लेकिन मां ने ध्यान नहीं दिया। रात को मजदूरी कर लौटे पिता को बेटी ने पेटदर्द के बारे बताया तो वह उसे पास की डिस्पेंसरी में ले गया।
वहां इलाज के दौरान नर्स ने बच्ची को देखा तो उसके रक्त बहता दिखा। उसने बच्ची के साथ गलत काम होने की जानकारी दी। इसके बाद बालिका की एक निजी अस्पताल में जांच करवाई गई। इसके बाद परिजन देर रात विज्ञान नगर थाने पहुंचे।
सीआई जयप्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म में मामला दर्ज किया। बालिका का मेडिकल करवाया गया।
आरोपित मध्यप्रदेश के खड़ीपुर निवासी मजदूर युवक दौलत सुमन (22) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आगरा।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन तैयार करने निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शनिवार को बिजली का करंट लग गया। हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गए। आगरा में रोड शो के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक कर दी।
राहुल करंट के झटके से हिल गए, हालांकि वह तुरंत संभल गए। वहीं साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनसे तत्काल हाल पूछा तो राहुल बोले, 'मैं ठीक हूं।'
रोड शो के दौरान करीब चार किलोमीटर चलने के बाद आगरा में फव्वारा चौराहे पर जब राहुल महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, तो मूर्ति के ऊपर लटक रहा तार उनके सिर से छू गया।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों से राहुल के रोड शो को लेकर देशभर की खुफिया एजेंसियों की सतर्कता की इससे पोल भी खुल गई।
रोड शो के दौरान राहुल गांधी को लगा बिजली का करंट, बाल-बाल बचे
एसपीजी पिछले तीन दिनों से प्रशासन के साथ मिलकर रोड शो की सुरक्षा का खाका खींच रही थी, लेकिन शहर में लटकते बिजली के तारों की ओर उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती। इससे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।
इस घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीन बालिकाओं -नगमा, रेनू, निक्की- से भी मुलाकात की। एसपीजी के जवान तीनों बच्चियों को राहुल से मिलवाने के लिए वैनिटी वैन में ले गए।
8 बच्चों के अधेड़ पिता पर चढ़ा इश्क का भूत:बाहरवाली की चाहत में बच्चों के सामने जिंदा जला दिया बीवी को
डूंगरपुर. बाहरवाली के चक्कर में एक प्रौढ ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। 8 बच्चों के पिता ने बच्चों के सामने ही पत्नी पर केरोसिन डाला और आग के सुपुर्द कर दिया। शोर शराब सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उपचार के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की आंखों देखी जब बच्चों ने अपने मामा को बताई तो पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति जीवा पर मामला दर्ज करा दिया।
गौरतलब है कि धम्बोला थाना क्षेत्र के धोधरा गांव में गुरुवार रात झुलसी एक विवाहिता की उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के जिला अस्पताल में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने विवाहिता की जलाकर हत्या करने का आरोप पति पर लगाया है। धम्बोला पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपित पति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात धोधरा निवासी केसर (40) पत्नी जीवा रोत झुलस गई थी। जीवा उसे उपचार के लिए सीमलवाड़ा चिकित्सालय ले गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डूंगरपुर रैफर किया गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार तड़के केसर ने दम तोड़ दिया।