अजमेर मोहर्रम के रास्ते का लिया जायजा
अजमेर एक अक्टूबर। मोहर्रम 2016 के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अरविंद कुमार सेंगवा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दरगाह एवं उसके आसपास के क्षेत्रा का तथा ताजियों की सवारी के सम्पूर्ण मार्ग का राउण्ड लिया जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। यह राउण्ड देहली गेट पुलिस चैकी से प्रारम्भ किया और धानमण्डी, मोतीकतला, फूल गली, लंगरखाना गली, छतरी गेट, ईमामबाड़ा, झालरा, त्रिपोलिया गेट, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, यादगार गेस्ट हाउस, जन्नत रेस्टोरेन्ट से दरगाह शरीफ तक लिया।
मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट श्री सेंगवा ने राउंण्ड के दौरान मार्ग में दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर सड़क पर रखे सामान के विषय पर दुकानदारों को समझाइश कर हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान के शटर की सीमा मे ही अपना सामान रखे तथा सड़क पर दुकान का विस्तार नहीं करें। इस क्रम मे नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रविवार से वे पुनः नियमित रूप से सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण करेंगे। दुकान के बाहर सामान रखे जाने की स्थिति में उसे जब्त करने की कार्यवाही करेंगे। फूल गली मे चल रहे बिजली के कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। लंगरखाना गली में घ्ूामते बेसहारा पशुओं को नगर निगम के दस्ते द्वारा पकड़ा जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि फूल गली में लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए साथ ही अंसारी स्वीट्स के आगे गली मे विद्युत तारों को भी ऊंचा करवाया जाए। छतरी गेट पर पानी जमा हो रखा है अतः जमीन के ढ़ाल की दिशा मे सड़क पर जंगला बनाया जाकर पानी की निकासी करवाई लाए। ईमामबाड़ा मोड पर छोटी चैक जाने वाले रास्ते पर स्थित विद्युत पोल से कंरट आने की शिकायत पर पोल की रबर कोटिंग करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ढ़ाई दिन के झोपड़े तथा इससे ऊपर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य करवाया जाए। यादगार गेस्ट हाउस के पास गली मे विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए। मार्ग मे जहां-जहां नगर निगम द्वारा विभागीय कार्य करवाया जा रहा है, उसे तत्काल पूर्ण करवाया जाए।
राउण्ड मे सहायक नाजिम डाॅ. आदिल, संयुक्त सचिव अंजुमन सैयद जादगान, सैयद मुसब्बीर हुसैन, अध्यक्ष अंदरकोट पंचायत मसूर खान, आॅडिर अंदरकोट पंचायत एम.एस.अकबर, मोहर्रम हाईदौस कन्वीनर मोहम्मद हुसैन, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद आमाद चिश्ती पार्षद वार्ड 10, उपायुक्त नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर निगम रूपाराम चैधरी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नगर निगम सत्यनारायण बोहरा, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग सम्पत लाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मुकेश ठाकुर, टेलिफोन विभाग के एसडीओ अशोक मोहनानी, वृत्ताधिकारी दरगाह जीवन सिंह राणावत, थानाधिकारी गज अरविंद चारण, इंचार्ज थानाधिकारी कानाराम तथा हंसमुख कुमार सहायक मेला मजिस्ट्रेट मोहर्रम एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण मौजूद थे।
अजमेर एक अक्टूबर। मोहर्रम 2016 के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अरविंद कुमार सेंगवा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दरगाह एवं उसके आसपास के क्षेत्रा का तथा ताजियों की सवारी के सम्पूर्ण मार्ग का राउण्ड लिया जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। यह राउण्ड देहली गेट पुलिस चैकी से प्रारम्भ किया और धानमण्डी, मोतीकतला, फूल गली, लंगरखाना गली, छतरी गेट, ईमामबाड़ा, झालरा, त्रिपोलिया गेट, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, यादगार गेस्ट हाउस, जन्नत रेस्टोरेन्ट से दरगाह शरीफ तक लिया।
मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट श्री सेंगवा ने राउंण्ड के दौरान मार्ग में दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर सड़क पर रखे सामान के विषय पर दुकानदारों को समझाइश कर हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान के शटर की सीमा मे ही अपना सामान रखे तथा सड़क पर दुकान का विस्तार नहीं करें। इस क्रम मे नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रविवार से वे पुनः नियमित रूप से सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण करेंगे। दुकान के बाहर सामान रखे जाने की स्थिति में उसे जब्त करने की कार्यवाही करेंगे। फूल गली मे चल रहे बिजली के कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। लंगरखाना गली में घ्ूामते बेसहारा पशुओं को नगर निगम के दस्ते द्वारा पकड़ा जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि फूल गली में लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए साथ ही अंसारी स्वीट्स के आगे गली मे विद्युत तारों को भी ऊंचा करवाया जाए। छतरी गेट पर पानी जमा हो रखा है अतः जमीन के ढ़ाल की दिशा मे सड़क पर जंगला बनाया जाकर पानी की निकासी करवाई लाए। ईमामबाड़ा मोड पर छोटी चैक जाने वाले रास्ते पर स्थित विद्युत पोल से कंरट आने की शिकायत पर पोल की रबर कोटिंग करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ढ़ाई दिन के झोपड़े तथा इससे ऊपर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य करवाया जाए। यादगार गेस्ट हाउस के पास गली मे विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए। मार्ग मे जहां-जहां नगर निगम द्वारा विभागीय कार्य करवाया जा रहा है, उसे तत्काल पूर्ण करवाया जाए।
राउण्ड मे सहायक नाजिम डाॅ. आदिल, संयुक्त सचिव अंजुमन सैयद जादगान, सैयद मुसब्बीर हुसैन, अध्यक्ष अंदरकोट पंचायत मसूर खान, आॅडिर अंदरकोट पंचायत एम.एस.अकबर, मोहर्रम हाईदौस कन्वीनर मोहम्मद हुसैन, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद आमाद चिश्ती पार्षद वार्ड 10, उपायुक्त नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर निगम रूपाराम चैधरी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नगर निगम सत्यनारायण बोहरा, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग सम्पत लाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मुकेश ठाकुर, टेलिफोन विभाग के एसडीओ अशोक मोहनानी, वृत्ताधिकारी दरगाह जीवन सिंह राणावत, थानाधिकारी गज अरविंद चारण, इंचार्ज थानाधिकारी कानाराम तथा हंसमुख कुमार सहायक मेला मजिस्ट्रेट मोहर्रम एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें