शनिवार, 1 अक्तूबर 2016

बाड़मेर। वृद्धजन नई पीढी को संस्कारित करें : विधायक मेवाराम जैन



बाड़मेर। वृद्धजन नई पीढी को संस्कारित करें : विधायक मेवाराम जैन
बाड़मेर 



हर वर्ष की भांति आज शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति एवं राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद विठल एवं अध्यक्ष मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर व मंचासीन अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विषिष्ठ अतिथि का माल्यार्पण व साफा तथा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वयोवद्ध ईष्वरचंद आचार्य द्वारा प्रेरणा स्त्रोत गीत गाया व समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने स्वागत भाषण दिया। तत्पष्चात समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की स्थापना, संक्षिप्त परिचय व समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। विषिष्ठ अतिथि हेमनत खटीक सहायक निदेषक समाज कल्याण विभाग, जयकिषन जोषी, अध्यक्ष राजस्थान पेंषनर्स समाज व पीएम खत्री सेवा निवृत चीफ इंजिनियर डिस्काम ने भी सम्बोधित किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि विनोद विठल सहायक महाप्रबंधक राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड ने अपने उद्बोधन मंे वरिष्ठ नागरिकों की हौसला अफजाई की तथा बताया वृद्धजनों की सेवा मंे अपार खुषी का आभास होता है तथा इनके अनुभवों से बहुत कुछ ज्ञान हासिल किया जा सकता है। समारोह के अध्यक्ष श्री मेवाराम जैैन विधायक बाड़मेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृद्धजन नई पीढी को संस्कारित करें तथा पाष्चात्य सभ्यता से दूर रहकर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देवें। विधायक जैन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड व पेंषन आदि में केाई भी कठिनाई मंे मैं हमेषा आपके साथ हॅू। विधायक जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के दिर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।


समारोह मंे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एंव उपचार हेतु निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड भादरेष द्वारा किया गया जिसमें डॉ. एम.एल, खत्री एवं अनिल सेठीया ने सेवाएं दी। अंत में समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को अतिथियों द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें