शनिवार, 13 अगस्त 2016

जैसलमेर 23 साल बाद विशेष पदौन्नति ( गैलेन्ट्री प्रमोशन) प्राप्त कर कानि. मुकेश बीरा ने जिले का नाम रोशन किया

जैसलमेर 23 साल बाद विशेष पदौन्नति ( गैलेन्ट्री प्रमोशन) प्राप्त कर कानि. मुकेश बीरा ने जिले का नाम रोशन किया 


जैसलमेर साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर में पदस्थापित रहते कानिस्टेबल मुकेश बीरा पुत्र श्री चंदनाराम निवासी नेहडाई जिला जैसलमेर को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष कमेटी द्वारा जिला जैसलमेर में 23 साल बाद कानिस्टेबल से हैड कानिस्टेबल पद पर विशेष पदौन्नति ( गैलेन्ट्री प्रमोशन) से नवाजा गया। जोकि अपने आप में जिला जैसलमेर व जिला पुलिस के लिए गर्व की बात है। बीरा द्वारा साईबल सैल में पदस्थापित रहते हुए कई प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई गई जिसमें हेरोईन प्रकरण के तस्करों को गिरफतार करवाने, राज्य पक्षी गौडावण के शिकारियों को पकडवाने,ट्रोलर, चैपहिया एवं दूपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने, लाखों की ठगी के प्रकरण में ठगों को गिरफतार करवाने, ब्लाईड मर्डर के मामलों को ट्रेस करने, रामदेवरा में हाईवे पेट्रोल पम्प की डकैती की वारदात का पर्दाफाश करने, नकली काॅच से करोडों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने, गुमशुदा, भगवैया एवं अपरहणकर्ताओं को दस्तयाब करवाने, शहर जैसलमेर में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने, लाठी में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफतार करवाने, पुलिस थाना फलसुण्ड में डकैटी एवं लूट की वारदातों का पर्दाफाश करवाने एवं अन्य कई प्रकरणों का पर्दाफाश करवाने मंे सराहनीय कार्य कर अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास की उक्ती को चरितार्थ किया।




बीरा 26 नवम्बर 2001 को पुलिस विभाग में कानिस्टेबल के पद पर भर्ती हुए। उनकी आज तक की 14 साल के अपने बैदाग सेवाकाल में उनकों उत्तम सेवा चिन्ह एवं जिले के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर उनके सराहनीय कार्यों के लिए समानित किया जा चुका है।






जैसलमेर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम



जैसलमेर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम



जैसलमेर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 दिनाॅक 15.08.2016 को जिले में उत्साह के साथ मनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 2016 के आयोजन पर विषेष सुरक्षा प्रबन्ध कडे किये गये। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर जिला मुख्यालय पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे के दौरान सुरक्षा बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सज्जनसिंह के निर्देशन में लगभग 300 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ सम्पूर्ण जिले स्वतंत्रता दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। शहर जैसलमेर में कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस मोबाइ्रलों की व्यवस्था की गई जोकि सम्पूर्ण शहर में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहेगी तथा संदिग्धों पर नजर रखेगी। समारोह स्थल के आस-पास हाईराईज पाईन्ट्स पर हथियारबद्ध जाब्ता को तैनात किया गया है।

सादा वस्त्रधारी स्टाफ: -प्रभारी जिला विषेष षाखा को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम स्थल गुप्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा शहर में अपने स्टाॅफ को आसूचनाएॅ संकलन करनेे ,संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व उनकी गतिविधी व योजना बाबत् जानकारी हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी प्रकार की अवाॅछनीय गतिविधि प्रकाष में आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत करने के निर्देश दिये गये।

यातायात व्यवस्था:- स्वतंत्रता दिवस के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाये रखने हेतु यातायात व्यवस्था के प्रभारी आवडदान उप निरीक्षक यातायात शाखा, जैसलमेर की वाहनों के पार्किग की व्यवस्था सुचारू रूप से कि जाये ताकि यातायात में कोई बाधा ना आये ।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की पालना करे तथा पुलिस को स्वतंत्रता दिवस के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरसम्भव सहयोग करे इसके साथ-साथ यह भी ध्यान देवे कि आप के नजदीक कोई लावारिस वस्तु जैसे काफि समय से खडी कोई वाहन, साईकिल या अन्य कोई सामान जैसे खिलोना, सुटकेस या अन्य कोई लावारिस सामान पडा हो तो उसको छुऐ नहीं उसकी सुचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना/चैकी या पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 पर देवे। इसी प्रकार कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सुचना पुलिस को देवे।





जैसलमेर स्थापना दिवस को मात्र प्रातःकालीन कार्यक्रम होंगे:-

जैसलमेर स्थापना दिवस को मात्र प्रातःकालीन कार्यक्रम होंगे:-


जैसलमेर का 861 वाँ स्थापना दिवस इस वर्ष 15 अगस्त 2016 को श्रावण सुदी 12 के अनुसार आया है ।
जिला प्रषासन, नगर परिषद एवं षिक्षा विभाग एवं अन्य कई महत्वपूर्ण सस्थानों, विघालयों के परम सानिध्य में उनके बहुमूल्य सहयोग से हर वर्ष मनाया जाता रहा है । परन्तु इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व, भारत के 70 वाँ ‘‘स्वतन्त्रता दिवस समारोह’’ 15 अगस्त 2016 को आयोजित कार्यक्रमों में व्यवस्तता के कारण स्थापना दिवस उपरोक्त वर्णित सभी विभागों, संस्थाओं की सहायता  व सहयोग के बिना भव्य रूप में मनाना सम्भव नहीं होगा ।
अतः 15 अगस्त 2016 को प्रातः कालीन कार्यक्रमों में प्रातः 9.00 बजे कुलदेवी माता स्वांगिया का पूजन 9.30 बजे जैसलमेर की जनता की कुषलता हेतु एक यज्ञ 10.30 बजे जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव जी का पूजन तŸापष्चात 10.45 बजे पर ध्वजारोहण एवं ध्वज पूजन का कार्यक्रम होगा । जैसलमेर के प्रबुधजनों, प्रत्येक नागरिकगण इसमें साषिल होने के लिए आमन्त्रित हैं । पधार कर इसे सफल बनावें ।

जैसलमेर। रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने ली महत्वपूर्ण बैठक,

जैसलमेर। रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने ली महत्वपूर्ण बैठक,


जैसलमेर।  जिले में आगामी 03 सितंबर से प्रारंभ हो रहे 632 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं व पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने रामदेवरा के ग्रामपंचायत सभागार में शुक्रवार को कलक्टर मातादीन शर्मा, जोधपुर जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक ,जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, एसपी गौरव यादव , सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मेले से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक के दौरान उपनिदेषक स्थानीय निकाय जोधपुर हरिसिंह राठौड़ ,सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी ,मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थेै।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था चाक-चैबंद रहे तथा श्रद्धालुओं को बेहतरीन माहौल उपलब्ध हो और उन्हें यहां आकर अच्छा महसूस हो, इसके लिए जरूरी है कि मेले से जुड़े सभी अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति आपसी समन्वय के साथ मिल-जुलकर काम करें। उन्होंने कहा कि मेले में जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के साथ-साथ ग्राम पंचायत व मेला समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सभी सकारात्मक सोच व निष्ठा के साथ काम करते हुए मेले की व्यवस्थाओं को अंजाम दें।
संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी कि इस बार बाबा रामदेव जी के मेले के दौरान आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करावें इसके लिए पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारीगण के साथ ही मेला समिति संपूर्ण व्यवस्थाएॅ समय रहते अभी से ही चाक-चैबन्द करदें। उन्होंने निर्देष दिए कि मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारीगण इस बार अगामी 19 अगस्त शुक्रवार से ही अपनी-अपनी सेवाएं प्रारंम्भ करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने बैठक में मंदिर समिति को निर्देष दिए कि वे मंदिर परिसर और बाहर महत्वपूर्ण सी.सी.टीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था कर दें।

उन्होंने पुलिस, परिवहन व रोडवेज अधिकारियों से कहा कि वे मेले के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव इंतजाम करें तथा रिफ्लेक्टर आदि के लिए लोगों को जागरुक करें। उन्होंने सानिवि अधिकारी से कहा कि सड़क के दोनों तरफ पैदल यात्रियों के लिए बम्र्स सही कर दिए जाएं ताकि जातरु सड़क पर पैदल नहीं चलें और हादसों से बचा जा सके। उन्हांेने निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरुप पैदलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेक निर्माण का कार्य तत्काल पूरा करवा दें।
उन्होंने डिस्काॅम एसई से कहा कि पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए तथा बिजली के तार खुले व ढीले नहीं रहने चाहिए। मेला स्थल व यात्रा मार्ग में अंधेरा नहीं रहे। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान समुचित संख्या में बसें लगाएं तथा यात्रियों को सुरक्षित सफर कराएं। समयपूर्वक आवश्यकता के मुताबिक अतिरिक्त बसें शुरू करवा दें। उन्होंने पुलिस व परिवहन अधिकारियों से कहा कि रोडवेज व प्राइवेट बसें अपनी नियत स्थानों पर ही रूकें, इसकी भी सुनिश्चितता की जानी चाहिए। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान जिन यात्रियों की जेब कट जाती है या रुपए आदि चोरी हो जाते हैं, उन्हें निगम की ओर से निःशुल्क यात्रा कराई जाती है ताकि वे अपने घर वापस लौट सकें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई की बढिया व्यवस्था होनी चाहिए। धर्मशाला संचालकों व दुकानदारों को भी पाबंद करें कि वे किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाएं व कचरे का समुचित निस्तारण करें। उन्होने कहा कि रामसरोवर की व्यवस्थाएं भी समुचित होनी चाहिए तथा वहां लगातार अनाउंसमेंट होना चाहिए। महिलाओं के स्नान की पृथक से व्यवस्था रहनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने पेयजल, पशुपालन, आबकारी अधिकारियांे को भी समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।



उन्होंने कहा कि गोताखोरों की समुचित व्यवस्था मेले के दौरान रहनी चाहिए तथा सरकारी गोताखोरों के साथ-साथ प्राइवेट गोताखोरों के नंबर भी अधिकारी अपने पास रखें ताकि जरूरत के वक्त उनकी सहायता ली जा सके। उन्होने मेले के दौरान यात्रियों की पेयजल सुविधा के लिए आर.ओ.प्लान्ट से पीने के स्वच्छ जल की चोबीसों घंटे व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
उन्होेंने कहा कि गांव में दुकानदारों सहित विभिन्न लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं और रास्तों को समुचित चैड़ाई दें ताकि मेले के दौरान यात्रियों की वापसी के लिए भी मार्ग रह सके। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान ठेले किसी प्रकार नहीं रहने चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मेले के दौरान चिकित्सकों व दवाओं की समुचित उपलब्धता रखें तथा मेला स्थल के साथ-साथ सभी मार्गों पर समुचित एंबुलैंस तैनात रहनी चाहिए। मौसमी बीमारियों से बचाव के समुचित इंतजाम करें तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के लिए नमूने लेकर कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल राहत मिले, इसके लिए चिकित्साकर्मियों की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए।
जिला कलक्टर जोधपुर विष्णु चरण मलिक ने मेले के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि रामदेवरा आने वाले श्रृद्धालुओं को आतिथ्य स्वीकार देते हुए उन्हें अच्छी व्यवस्थाएं और सुविधाए प्रदान करावें एवं मेले के दौरान जो भी स्वयंसेवी काम करने यहां आती है उनका इस बार पूरा-पूरा सहयोग लेवें।
जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा ने मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुउ कहा कि इस बार 19 अगस्त से ही मेला व्यवस्थाओं के लिए सभी प्रषासनिक व्यवस्थाए प्रदान कर दी जाएगी। उन्होने विष्वास दिलाया कि इस बार बेहतर सेवाए प्रदान कर यहां आने वाले मेलार्थियों को सुगमतापूर्वक दर्षन सुलभ कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बैठक में ग्रामपंचायत रामदेवरा को निर्देष प्रदान किए कि वे मेले में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दे एवं पार्किग के समस्त प्रबंध बेहतरीन ढंग से सुव्यवस्थित करने को कहा। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामपंचायत के वाषिंदों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मेला व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के प्रति पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से सम्बद्ध पदाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उन्हें सौंपे गए कार्यो को समय पर सुसम्पादित करावें।
जोधपुर के पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार मेले में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जोधपुर से रामदेवरा आने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हैण्ड रिफ्लैक्टर बैल्ट की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं ट्रेक्टर , जुगाड़ तथा साईकिल वालों को भी रिफ्लैक्टर स्टीक लगाई जाएगी। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु बनाए रखने पर विषेष बल दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मेले के दौरान बैहतरीन ढंग से कानून व्यवस्था कायम किए जाने को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा । वहीं यातायात एवं पर्किग स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता एवं कड़े प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षे.त्र में हर घटना कर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा पूरी चैकसी बरती जाएगी। उन्होंने संदिग्ध लोगों ,जेबकतरों व भिखारियों के साथ-साथ होटल-ढाबों द्वारा जातरुओं को परेशान करने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अभी से ही मोबाइल टीमें लगा दी गई हैं।
मेलाधिकारी रामदेवरा मेला तथा एसडीएम पोकरण काषीराम चैहान ने इस नवाचार के रुप में मेले के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कीं तथा बीडीओ पं.स. सांकड़ा पोकरण टीकमाराम चैधरी नेे बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा इस बार तीन जौन के स्थान पर छह जौन में मेले में समुचित ढंग से सफाई व्यवस्था जीम दी जाएगी। प्रत्येक जौन के अन्तर्गत 50-50 सफाई कार्मिकगण लगाए जाने की उचित व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उप अधीक्षक पुलिस पोकरण नानकसिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला के दौरान किए गए प्रबंधों पर प्रकाष डाला। पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष आनंदीलाल गुच्चीया ने केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए वैकल्पिक रास्ते की समुचित व्यवस्था करने की आवष्कता प्रतिपादित की। समाजसेवी नारायणसिंह तंवर रामदेवरा , उपसरपंच चुतरसिंह तंवर ने भी मेले के बेहतरीन ढंग से संचालन के बारे में सभी व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक सुझाव पेष किए। बैठक में मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों नेे अब तक की गई व्यवस्थाओं पर बिन्दुवार चर्चा की। बैठक में कई विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व मेले से जुड़े लोग मौजूद थे।
संभागीय आयुक्त श्री लाहौटी ने बैठक के बाद मेला परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं व जायजा लिया तथा मंदिर में जाकर बाबा रामसा पीर की समाधि का दर्शन कर धोक लगाई। मंदिर सेवा समिति की ओर से बाबा के पूजारी कमल छंगाणी ने उन्हें माल पहनाई तथा बाबा रामसा पीर की तस्वीर भेंट की गई। यह मेला आगामी 13 सितम्बर भादवासुदी एकादषी तक चलेगा

बाड़मेर। नगरपरिषद बोर्ड अच्छा काम नही कर रही हैं जिसके लिए मैं बाड़मेर की जनता से माफ़ी माँगता हूँ : पूर्व सांसद चौधरी

बाड़मेर। नगरपरिषद बोर्ड अच्छा काम नही कर रही हैं जिसके लिए मैं बाड़मेर की जनता से माफ़ी माँगता हूँ : पूर्व सांसद चौधरी

@ दुर्गसिंह राजपुरोहित बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में कांग्रेस और भाजपा में चल रहा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उसी घमासान के बीच पूर्व सांसद और एआईसीसी के सचिव हरीश चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है और भारतीय संविधान में हर व्यक्ति के लिए न्यायपालिका में द्वार खुले हुए है। चौधरी ने कहा नगर परिषद में पट्टो के आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की कोई गलती नही उन्हे फालतू परेशान किया जा रहा है। आवेदनकर्ता को क्यों परेशान किया जा रहा है ? पट्टो में अगर अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि रही तो आम जनता का क्या दोष। चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार द्वेषपूर्ण भावना से केवल 1999 से 2004 तक मेवाराम जैन के कार्यकाल की ही जाच करवा रही है अगर सरकार सही जाच करवानी है चाहती है तो तत्कालीन अध्यक्ष सुशीला मेहता और बलराम प्रजापत के कार्यकाल की भी जाँच क्यों नही करवा रही है? जिससे साफ जाहिर होता है सरकार की मंशा क्या है इस पर सवाल उठना लाजमी है। चौधरी ने कहा मेवाराम जैन के साथ जो हो रहा हैं वो इस सरकार की द्वेष पूर्ण राजनीती सोच को दर्शाता हैं। चौधरी ने सरकार से अपील हैं कि भारतीय संविधान पर चले संविधान को ही प्राथमिकता दे। चौधरी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा राज्य की मुख्यमंत्री ने द्वेष पूर्ण भावना की राजनीति की शुरुआत कर दी है। चौधरी ने कहा की हम बाड़मेर की जनता और विधायक के साथ हैं और उन्होंने कहा की गलती हमेशा दो तरह से होती है एक तो चाह कर इंटेंशनली होती है और दूसरी त्रुटिवश होती है। अगर त्रुटिवश हुई हैं तो आवेदक की कोई गलती नही जिनके द्वारा त्रुटि की सही तरीके से जाँच नही की गई असल जिम्मेदार वो हैं। उन्होंने कहा नगर परिषद् कार्मिको की हड़ताल फ़िलहाल खत्म हो गई है और हम यह उम्मीद करते हैं कि कार्मिको को न्याय जरूर मिलेगा। विधायक और पीड़ित जनता न्यायपालिका में जायेगी। चौधरी ने कहा की नगर परिषद बोर्ड को सरकार काम नहीं करने दे रह है। चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी सरकार विकेंद्रीकरण चाहती हैं और हम इसके खिलाफ हैं।




गौरक्षा किसी के लिए मुद्दा हो सकता हैं हमारे लिए नही

पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के हिंगोनिया गौशाला में गौवंश की लापरवाही से मौत होने के मुद्दे पर प्रदेश भर में आंदोलन के आह्वान के बाद बाड़मेर कांग्रेस ने भी बाड़मेर कांग्रेस कार्यालय से आज रैली निकाली। स्थानीय सुमेर गौशाला में सारे कांग्रेसी पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौशाला के हाल खराब हैं। सब्सिडी बन्द हो गई हैं और लाचार गौवंश तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहा हैं। ये कोई मुद्दा नही हैं। विपक्ष की जिम्मेदारी हैं कि जनता के मुद्दों को सरकार के सामने गम्भीरता से रखे। नगरपरिषद के कांजी हाउस में गौवंश की मौत पर उन्होंने कहा कि नगरपरिषद बोर्ड अच्छा काम नही कर रहा हैं इसके लिए वो बाड़मेर की जनता से माफ़ी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने यह चुनौती हैं कि हम सिर्फ गौ पूजा तक सीमित रहे या गोपालन भी बने। यह एक सामूहिक चुनौती हैं जिस पर सोचना चाहिए।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुरुदास कामत के द्वारा आहूत की गई बैठक में वे सचिन पायलट से अनुमति लेकर ही अनुपस्थित रहे थे। उनको गुरुदास कामत से बात करनी चाहिए थी ये गलती रही। वो उस वक़्त पंजाब में चुनावी तैयारियों में बिजी थे।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के जवानो और अधिकारयों ने अंगदान का संकल्प लिया।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के जवानो और अधिकारयों ने अंगदान का संकल्प लिया।

बाड़मेर देश की सरहद पर सुरक्षा में जुटे बल के अधिकारियो और जवानो ने शनिवार को अंगदान दिवस पर अंगदान का संकल्प कर अनूठी पहल की।।

शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय, बाड़मेर के परिसर में अंगदान के महत्व के बारे मे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको व उनके परिवार को जागरूक करने के लिये एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मै सीमा सुरक्षा बल की सभी वाहिनी एवम् सेक्टर मुख्यालय के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिको के साथ उनके परिवारों ने कार्यक्रम की शुरुआत योग एवम् प्राणायाम के साथ की। तदुपरान्त श्री शाम कपूर ,कमांडेंट, सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर एवम् श्री घनश्याम दास सी. एम. ओ. एस. जी. ने अपने भाषण के द्वारा अंगदान के महत्व व उसकी उपयोगिता के बारे मे प्रकाश डालते हुए सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको को अंगदान के लिये प्रेरित किया और बहुत से कार्मिको ने स्वेच्छा से अंगदान का प्रण किया।

जैसलमेर स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न अतिरिक्त जिला कलक्टर बारहठ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा



जैसलमेर स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न

अतिरिक्त जिला कलक्टर बारहठ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा



जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर लाईन आॅफिसर हुकमसिंह भाटी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का शनिवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ की देखरेख में अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।

लाईन आॅफिसर श्री भाटी ने नेतृत्व में पुलिस विभाग की टूकड़ी,, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,तहसीलदार पुखराज भार्गव ,आयुक्त एस.के.चावड़ा, जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कस्वां ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , प्राचार्य नवल किषोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बारहठ ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें।

कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक बराईदीन सांवरा मनोहर महेचा, विजय बल्लाणी एवं श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह नृत्य घूमर का अन्तिम पूर्वाभ्यास माया व्यास, श्रीमती कुसूम राठौड़ , श्रीमती मंजू जोषी ,श्रीमती प्रमिला उज्जवल के निर्देशन में किया गया एवं किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर शारीरिक षिक्षक, भंवरसिंह सौलंकी , मदनलाल गज्जा, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, देवीसिंह महेचा , लीलाधर पुरोहित, श्रीमती पूनम, श्रीमती भावना, ललित दैया, हेमलता, अनिता, नारायणसिंह, संजय कुमार व्यास, संजय चूरा, गिरीष जोषी, कैलाष बिस्सा, आवडराम सैन, रमेषी सोनी, सुरेष कुमार, विनोद बिस्सा,, हरिराम,, के निर्देषन में जैसलमेर नगर की विभिन्न विद्यालयो के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया। आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डमबल्स का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस टुकडी का नेतृत्व हवालदार मेजर भोमसिंह, अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट मोतीलाल शेरा , स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी गोविन्दा कंवर एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. अनिता भाटी द्वारा किया गया। प्रभारी सुश्री दरिया शर्मा, आवडराम सैन के निर्देषन में करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज सचिव ओम हर्ष एवं सफी मोहम्मद, मांगीलाल सोनी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।

सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन के निर्देषन में किया गया। इसमें इसाक खां ढोलवादन, इमामदीन खरताल व साहरूख खां ने ढोलक पर सहयोग दिया।

बैण्ड मास्टर अलीखां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम व स्वरूपसिंह, सिम्मबल पर श्रवण भारती, बैगपाईपर भूरेखाॅं, सख खाॅं, भीमसिंह ने सहयोग दिया।

--000--

स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम- 10 कार्यक्रमों का चयन



जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, सोमवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ तहसीलदार पुखराज भार्गव ,जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कस्वंा ,ब्लाॅक षिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह ,बंषीलाल सोनी के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर 10 कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।



सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक -डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी पूर्व व्याख्याता मनोहर महेचा , के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 150 छात्र-छात्राएं अपनी देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।

--000--

जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह
स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें



जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।

--000--

स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मातादीऩ शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में सोमवार को अपरान्ह 4ः30 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व जिला फुटबाॅल संघ के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही सोमवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बाड़मेर नीम महोत्सव एक सकारात्मक सोच रेगिस्तान में औसधिय हरीतिमा के लिए। मानवेन्द्र सिंह



 बाड़मेर नीम महोत्सव एक सकारात्मक सोच रेगिस्तान में औसधिय हरीतिमा के लिए।  मानवेन्द्र सिंह 




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार की प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मारवाड़ी महासभा  के तत्वाधान में चलाये जा रहे नीम महोत्सव के प्रति दिन ब दिन जागरूकता बढाती जा रही हैं ,शुक्रवार को नीम अभियान से शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह जुड़े ,उन्होंने जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज जालीपा में आयोजित नीम महोत्सव में नीम लगाकर अभियान को गति दी ,मानवेन्द्र सिंह ने अपने हाथो से दो नीम के पौधे रोपित किये ,पुरे परिसर में नीम लगाने का मशवरा संचालक अनिल सुखानी को दे दिया ,फॉर्मेसी कॉलेज में आयोजित नीम महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स ,मारवाड़ी महासभा को लखदाद हैं की उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम लगाने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा हैं जिसमे गुणों की खान मौजूद हैं ,रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप  के एक व्यक्ति एक नीम  अभियान पुरे राजस्थान को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगो को जागरूक कर नई इबादत लिख रहा हैं ,उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ इस इलाके में बहुत बदलाव लाया जा सकता हैं ,उन्होंने कहा की नीम महोत्सव से जुड़ कर मुझे आत्मसंतुष्टि मिली ,इस  हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ,

समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने ग्रुप के कार्यक्रमो की रूप रेखा पर चर्चा की तथा नीम महोत्सव के सफल क्रियान्विति की योजना पर चर्चा की ,कार्यक्रम म को संबोधित करते हुए एडवोकेट अमित बोहरा ने कहा की ग्रुप बाड़मेर जिले में हरीतिमा के लिए सतत प्रयास करेगा ,नीम महोत्सव लगातार चलेगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने कहा की नीम का अपना महत्व हैं लोगो की जागरूकता नीम के प्रति लगातार बढ़ रही हैं ,पर जिले में पौधे ही उपलब्ध नही ,वन विभाग को नीम के पौधे तैयार कर इस  सहयोग करना चाहिए ,
कार्यक्रम में अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,सेवाराम खत्री ,छगन सिंह चौहान ,हाकम सिंह भाटी ,सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे ,

अजमेर प्रमुख शासन सचिव जलदाय विभाग ने ली विशेष बैठक तीन वर्षो की कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश



अजमेर  प्रमुख शासन सचिव जलदाय विभाग ने ली विशेष बैठक

तीन वर्षो की कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश


अजमेर 12 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने जिले के विभागीय अधिकारियों की विशेष बैठक संभागीय आयुक्त सभागार में ली । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले की भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाए। आगामी 3 वर्षो में किए जाने वाले कार्यो की योजना स्थानीय विधायकों के साथ चर्चा करके बनाए जाए तथा उनको प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए क्रम भी निर्धारित किया जाए।

श्री मोहन्ती ने अजमेर जिले में संचालित पेयजल परियोजनाओं की विधानसभावार समीक्षा की तथा स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिले के समस्त रिजर्वर की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया । उन्होंने कहा कि भिनाय, मसूदा क्षेत्रा की वे 26 टंकिया जिन्हें पाइप लाईन से पूर्व में नही जोड़ा गया था पर चर्चा करते हुए कहा कि अब तक जोड़ी गई 11 टंकियों के पश्चात शेष रही 15 टंकियों को भी पाइप लाईन से जोड़ने का कार्य तत्परता से सम्पादित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी बजट घोषणा 2015-16 के अन्तर्गत किशनगढ़ शहर को पेयजल उपलब्ध कराने की लगभग 130 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करे तथा मार्च 2017 तक शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराएं। जिले के समस्त औद्योगिक तथा व्यावसायिक कनेक्शनों पर मीटर आवश्यक रूप से लगा होना चाहिए। मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं से डेढ़ गुना बिल वसूला जाएगा। उन्होंने अजमेर जिले में अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन काटकर एफआईआर दर्ज करवाने की सराहना की तथा अभियान को जारी रखने के निर्देश प्रदान किए। माकुपुरा में प्रस्तावित 40 मिलियन लीटर के स्टोरेज टैंक के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। बैठक में केकड़ी शहर की पेयजल व्यवस्था के सुधार तथा सुदृढ़ीकरण के लिए यूआईडीएसएसएमटी के अन्तर्गत कार्यादेश जारी करने की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने मुख्य अभियंता प्रशासन अखिल जैन को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सहायक अभियंता परियोजना भिनाय के.एस. शर्मा तथा उपखण्ड भिनाय के सहायक अभियंता मांगीलाल जांगिड को निलम्बित करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों एवं अधिकारियों के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री सी.एम.चैहान सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर.: दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी एंबुलेंस में लगी आग



बाड़मेर.: दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी एंबुलेंस में लगी आग
Video : दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी एंबुलेंस में लगी आग

शहर के शहीद सर्किल से तीन किमी की दूरी पर नारखानसिंह की ढाणी के पास रात साढ़े ग्यारह बजे सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में टवेरा एम्बुलेंस सड़क किनारे बरसाती गड्ढ़े में जाने से तीन बार पलट गई। एम्बुलेंस चालक आदूराम पुत्र हरदानराम निवासी हाथीतला गाड़ी के पीछे का कांच तोड़कर बाहर निकला। हादसे में चालक के मामूली चोटें आई। दुर्घटना के 5-7 मिनट बाद ही एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई।

हादसे के बाद घटनास्थल के आस पास में कोई ढाणी नहीं होने के कारण चालक के चिल्लाने के बावजूद कोई मदद को नहीं आया। चालक ने पास में गे्रवल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद की अग्रिशमन सेवा को सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंचने तक एम्बुलेंस जलकर राख हो गई।

मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को कई सौगातें



मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को कई सौगातें

अजमेर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार 14 अगस्त को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्राी यहां राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेंगी और जिले को कई सौगातें देंगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चैपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण, आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्राी 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।

श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्राी 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।







अजमेर में पहली बार आयोजित होगी सेना की शस्त्रा प्रदर्शनी

मिलिट्री स्कूल में 14 व 15 अगस्त को लगेगी प्रदर्शनी

अजमेर, 12 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत भारतीय सेना द्वारा अजमेर में पहली बार शस्त्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी 14 व 15 अगस्त को मिलिट्री स्कूल में लगेगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारतीय सेना की नसीराबाद छावनी द्वारा अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शस्त्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 14 अगस्त को एवं 15 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश की व्यवस्था जयपुर रोड पर अग्रवाल मोटर्स के सामने वाले द्वार से रहेगी। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।

श्री गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी नसीराबाद छावनी के सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर जी.एस.चीमा के नेतृत्व में लगाई जा रही है। इसमें सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले कई हथियारों एवं युद्धक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में मल्टीपल राॅकेट लांच सिस्टम बीएम-21 ग्रेड का प्रदर्शन होगा। यह प्रणाली सबसे पहले सोवियत आर्मी में इस्तेमाल हुई। आज 30 से अधिक देशों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह 910 एमसीबी 2, टैंक टी 55, हाईडरमा, स्किड स्टियर लोडर, बीएमपी, पोन्टून फ्लोटिंग ब्रिज, मिसाइल लोंचिंग सिस्टम, राॅकेट लोंचर, इंसास राईफल एवं साईट मशीनगन सहित कई अत्याधुनिक हथियार एवं वाहन भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे। यह अजमेर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा क्योंकि यहां पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नसीराबाद छावनी द्वारा देश के सबसे आधुनिक एवं ताकतवर हथियारों का प्रदर्शन यहां किया जाएगा।




राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास
अजमेर, 12 अगस्त। आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास आज पटेल मैदान में किया गया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने मुख्यमंत्राी के डमी के रूप में परेड की सलामी ली। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

स्वाधीनता दिवस की रिहर्सल प्रातः 9.05 बजे झण्डारोहण के साथ शुरू हुई। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने परेड की सलामी ली। इसके पश्चात परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस के दल ने बाईक पर शानदार करतब का प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्लग्गन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि अजमेर में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह चार राज्यों के लोक रंगों से सराबोर होगा। स्वाधीनता दिवस में 12 सौ स्कूली बच्चे तीन नए राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला टैटू शो भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस सहित विभिन्न दल परेड करेंगे । पुलिस एवं सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा झंडारोहण के साथ ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पटेल मैदान में आयोजित होने वाला स्वाधीनता दिवस समारोह इस बार कई विशेषताएं लिए होगा। समारोह को प्रख्यात रंगकर्मी श्री भानु भारती कोरियोग्राफ कर रहे हैं। समारोह में राजस्थान का चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा का संबलपुरा नगाड़ा, गुजरात का मेर रास और हीरियाणा का घूमर नृत्य प्रस्तुत होगा। करीब सवा सौ लोक कलाकार लोकरंगों की छटा बिखेरेंगे।

श्री भारती के नेतृत्व में इस बार राष्ट्रभक्ति से जुड़े तीन नए गीत तैयार किए गए हैं। इन गीतों पर 1200 स्कूली बच्चे सज धज कर अपनी प्रस्तुति देंगे। सामूहिक नृत्य का संयोजन इस प्रकार किया गया है कि पहले 400-400 बच्चे अलग-अलग और फिर सभी एक मैदान में आएंगे। यह एक अलग ही नजारा होगा। नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन के तुरंत बाद राजस्थान पुलिस के जवान मैदान में आ जाएंगे। जवान टैटू शो में अपनी मोटर साइकिलों पर सवार होकर हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



मीराबाई की आध्यत्मिकता देगी प्रेरणा

सांस्कृतिक संध्या में होगी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति


अजमेर, 12 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मीरा के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। नृत्य नाटिका मीराबाई की आध्यात्मिकता, कृष्ण प्रेम और भक्ति पर आधारित है। देश में कई जगह नृत्य नाटिका का सफल आयोजन हो चुका है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित राज्य व जिले के विशिष्टजन एवं आमजन इसमें भाग लेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीराम भारतीय कला केन्द्र द्वारा 14 अगस्त की शाम जीएलओ खेल मैदान पर प्रस्तुत यह नृत्य नाटिका राजस्थान की प्रसिद्ध कवियित्राी एवं भक्त शिरोमाणी मीरा के जीवन पर आधारित है। नृत्य नाटिका को प्रसिद्ध रंगकर्मी शोभा दीपक सिंह ने निर्देशित किया है। इसमें मौलिना सिंह, गीता एवं राजकुार शर्मा प्रमुख भूमिका निभाएंगे। नृत्य नाटिका में मीरा के जीवन चरित्रा के साथ ही उनके कृतित्व, व्यक्त्तिव कृष्ण भक्ति, आध्यात्मिकता एवं दर्शन की झलक दिखाई देगी।

मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 14 अगस्त को शाम 7.40 पर जीएलओ खेल मैदान पहुंचेगी। शाम 7.45 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम एक घण्टा 35 मिनट चलेगा।







आईटीआई के आवेदन पत्रों की कमी पूर्ति 16 अगस्त तक

अजमेर, 12 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के राज्य स्तरीय प्रवेश सत्रा 2016-17 के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच करने पर उनमें पायी गई कमियों तथा आपत्तियों को दुरूस्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त तक का समय दिया गया है। पूर्णरूप से सही पाए गए आवेदनों को वरियता सूची में शामिल किया जाएगा। जिसके आधार पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 19 अगस्त को तथा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 20 अगस्त को आयोजित होंगे। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों में कमी दुरूस्त करने के लिए अभ्यर्थियो ंको संस्थान के माकुपुरा स्थित परिसर में प्रवेश शाखा में सम्पर्क करना होगा।

बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप



बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप


महाजन में खेल मैदान के समतलीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को सात जिंदा बम मिले।मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों में बम दिखते ही खलबली मच गई। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।

महाजन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमों को अपनी निगरानी में लिया।

महाजन सीआई लक्षमणसिंह राठौड़ ने सभी बमों को गड्ढ़ा खुदवाकर सुरक्षित रखवाया। राठौड़ ने बताया कि बमों पर 84 एमएम हीट 65.1 आरडीएक्स, टीएनटी लिखा हुआ है।


सेना के टावर से चंद फांसले पर विस्फोटक
राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप
जिस स्थान पर जिंदा बम मिले उससे महज 150 मीटर की दूरी पर सेना का टावर है। जहां 24 घण्टे सेना के जवान तैनात रहते है। सैन्य अभ्यास के दौरान यह बम यहां छूटे हुए हो सकते है। हालांकि बम काफी साल पुराने प्रतीत हो रहे हैं। जो मिट्टी में सालों से दबे पड़े होने का अनुमान है। पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना की है। ताकि बमों को डिफ्यूज किया जा सके।

झुंझुनूं में 6 वर्षीय साली का रेप करके उसकी हत्या करने वाले जीजा को मृत्युदंड

झुंझुनूं में 6 वर्षीय साली का रेप करके उसकी हत्या करने वाले जीजा को मृत्युदंड

झुंझुनूं. पूरे अंचल को झकझोर देने वाले दुष्कर्म व हत्या के मामले में शुक्रवार को झुंझुनूं जिला एवं सैशन न्यायाधीश एके जैन ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। आरोपी वेदप्रकाश निवासी मझपटिया (मध्यप्रदेश) हाल निवासी सीतसर (झुंझुनूं) को मृत्युदंड की सजा दी गई है। वेदप्रकाश ने पिछले साल अपनी छह साल की साली का रेप करके उसकी हत्या कर शव को मिट्टी में दबा दिया था। ..न्यायालय ने आदेश में लिखा कि आरोपी के विरूद्ध उसकी स्वयं की पत्नी ने भी गवाही दी है। यह मामला दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है, ऐसे में आरोपी वेदप्रकाश को पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 में आजीवन कारावास व दस हजार रुपए जुर्माना, धारा 201 में सात वर्ष का कारावास व एक हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 302 भारतीय दंड संहिता में मृत्युदण्ड से दण्डादिष्ट किया जाता है।



उल्लेखनीय है कि आरोपी जीजा वेदप्रकाश 30 सितम्बर 2015 को अपनी ही छह वर्षीय साली को बहला-फुसलाकर गांव सीतसर से साइकिल पर बिठाकर ले गया व उससे दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद उसका शव झुंझुनूं शहर मे स्थित हवाई पट्टी के निकट शव को मिट्टी में दबा दिया था। इस में एक अक्टूबर 2015 को पीडि़ता के पिता ने सदर थाने में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया था।




पुलिस ने एक अक्टूबर को बालिका के शव को बरामद कर उसी रोज आरोपी वेदप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस्तगासा पक्ष द्वारा इस मामले में कुल 17 गवाहान के बयान करवाए गए थे तथा न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उक्त निर्णय दिया। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी लोक अभियोजक विनोद कुमार वर्मा ने की तथा पीडि़त बालिका की तरफ से पैरवी सुरेन्द्र कुमार भाम्बू ने की।

अजमेर ।पकड़े सात पाकिस्तानी नागरिक, बिना वीजा पहुंच गए अजमेर, सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी



अजमेर ।पकड़े सात पाकिस्तानी नागरिक, बिना वीजा पहुंच गए अजमेर, सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी
पकड़े सात पाकिस्तानी नागरिक, बिना वीजा पहुंच गए अजमेर, सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिना वीजा अजमेर पहुंचे सात पाकिस्तानी नागरिकों को शुक्रवार को सीआईडी ने पकड़ लिया। कराची का यह परिवार ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए पहुंचा था। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




पाकिस्तान के कराची शहर के अहमद सामी अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए पहुंचा। उनकी वेशभूषा पर दरगाह के बाहर फोटो लेते समय सीआईडी सीबी को शक हुआ। सीआईडी ने सातों नागरिकों को तत्काल हिरासत में ले लिया।




जामनगर तक था वीजा

पूछताछ में अहमद सामी ने बताया कि वह गुजरात के जामनगर स्थित रिश्तेदारों से मिलने आया था। गुरुवार को उसे वापस अटारी होते हुए कराची लौटना था। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती में गहरी आस्था के चलते वह दरगाह की चौखट चूमने अजमेर आ गए हैं।




सीआईडी और पुलिस सतर्क

15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अजमेर में होना है। इसको लेकर सीआईडी और पुलिस काफी सतर्क है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटलों, गेस्ट हाउस पर खास नजर रखी जा रही है। लिहाजा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिकों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।

करेंगे ब्लैक लिस्ट
पूर्व में भी कई बाहर पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा अजमेर, पुष्कर और देश के अन्य हिस्सों में पहुंचे हैं। विदेश औ गृह मंत्रालय के निर्देशों पर सीआईडी इन्हें ब्लैक लिस्ट कर वापस पाकिस्तान भेजता है। इस मामले में भी पाकिस्तानी नागरिकों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। 

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव
प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव


बांसवाड़ा कहते हैं मौत के बाद तो सारे गिले सिकवे भुला दिए जाते हैं, और मृतक के परिजन धर्मानुसार अंत्यष्टि करते हैं। लेकिन इस बदनसीब मृतक महिला का साथ अपनों ने न तो जिंदा रहते दिया और न ही मौत के बाद। जन्म देने वालों की बेरुखाई तो इस कदर नजर आई कि महिला के माता-पिता के द्वारा शव लेने से ही इंकार कर दिया गया।




वहीं, महिला की हत्या भी उसके पति ने गला घोट कर दी। अपनों के मुंह फेरने के बाद महिला का अंतिम संस्कार पुलिस के द्वारा लावारिसों की तरह किया गया।




अरथूना थाना क्षेत्र के मोटी बस्सी चौहान माता मन्दिर में पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपित पति दलजी का गढ़ा निवासी कालिया कनीपा पुत्र रूपा घटना के बाद फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।




दूसरी जाति में कर ली थी शादी




पुलिस ने जब पीहर पक्ष से शव लेने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए शव नहीं लिया कि नर्बदा ने दूसरी जाति में प्रेम विवाह किया है। अगर नर्बदा का शव लेंगे तो लोग हमें जाति से बाहर कर देंगे। इसके चलते पीहर पक्ष वालों ने अपने हाथ खींचे लिए थे। इसके बाद जब पुलिस ने ससुराल में संपर्क किया तो वहां कोई नही मिला। तब पुलिस ने ही पति को साथ लेकर नर्बदा का अंतिम संस्कार करवाया था।