बाड़मेर.: दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी एंबुलेंस में लगी आग
शहर के शहीद सर्किल से तीन किमी की दूरी पर नारखानसिंह की ढाणी के पास रात साढ़े ग्यारह बजे सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में टवेरा एम्बुलेंस सड़क किनारे बरसाती गड्ढ़े में जाने से तीन बार पलट गई। एम्बुलेंस चालक आदूराम पुत्र हरदानराम निवासी हाथीतला गाड़ी के पीछे का कांच तोड़कर बाहर निकला। हादसे में चालक के मामूली चोटें आई। दुर्घटना के 5-7 मिनट बाद ही एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई।
हादसे के बाद घटनास्थल के आस पास में कोई ढाणी नहीं होने के कारण चालक के चिल्लाने के बावजूद कोई मदद को नहीं आया। चालक ने पास में गे्रवल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद की अग्रिशमन सेवा को सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंचने तक एम्बुलेंस जलकर राख हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें