जैसलमेर 23 साल बाद विशेष पदौन्नति ( गैलेन्ट्री प्रमोशन) प्राप्त कर कानि. मुकेश बीरा ने जिले का नाम रोशन किया
जैसलमेर साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर में पदस्थापित रहते कानिस्टेबल मुकेश बीरा पुत्र श्री चंदनाराम निवासी नेहडाई जिला जैसलमेर को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष कमेटी द्वारा जिला जैसलमेर में 23 साल बाद कानिस्टेबल से हैड कानिस्टेबल पद पर विशेष पदौन्नति ( गैलेन्ट्री प्रमोशन) से नवाजा गया। जोकि अपने आप में जिला जैसलमेर व जिला पुलिस के लिए गर्व की बात है। बीरा द्वारा साईबल सैल में पदस्थापित रहते हुए कई प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई गई जिसमें हेरोईन प्रकरण के तस्करों को गिरफतार करवाने, राज्य पक्षी गौडावण के शिकारियों को पकडवाने,ट्रोलर, चैपहिया एवं दूपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने, लाखों की ठगी के प्रकरण में ठगों को गिरफतार करवाने, ब्लाईड मर्डर के मामलों को ट्रेस करने, रामदेवरा में हाईवे पेट्रोल पम्प की डकैती की वारदात का पर्दाफाश करने, नकली काॅच से करोडों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने, गुमशुदा, भगवैया एवं अपरहणकर्ताओं को दस्तयाब करवाने, शहर जैसलमेर में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने, लाठी में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफतार करवाने, पुलिस थाना फलसुण्ड में डकैटी एवं लूट की वारदातों का पर्दाफाश करवाने एवं अन्य कई प्रकरणों का पर्दाफाश करवाने मंे सराहनीय कार्य कर अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास की उक्ती को चरितार्थ किया।
बीरा 26 नवम्बर 2001 को पुलिस विभाग में कानिस्टेबल के पद पर भर्ती हुए। उनकी आज तक की 14 साल के अपने बैदाग सेवाकाल में उनकों उत्तम सेवा चिन्ह एवं जिले के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर उनके सराहनीय कार्यों के लिए समानित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें