मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को कई सौगातें
अजमेर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार 14 अगस्त को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्राी यहां राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेंगी और जिले को कई सौगातें देंगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चैपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण, आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्राी 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्राी 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
अजमेर में पहली बार आयोजित होगी सेना की शस्त्रा प्रदर्शनी
मिलिट्री स्कूल में 14 व 15 अगस्त को लगेगी प्रदर्शनी
अजमेर, 12 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत भारतीय सेना द्वारा अजमेर में पहली बार शस्त्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी 14 व 15 अगस्त को मिलिट्री स्कूल में लगेगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारतीय सेना की नसीराबाद छावनी द्वारा अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शस्त्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 14 अगस्त को एवं 15 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश की व्यवस्था जयपुर रोड पर अग्रवाल मोटर्स के सामने वाले द्वार से रहेगी। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।
श्री गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी नसीराबाद छावनी के सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर जी.एस.चीमा के नेतृत्व में लगाई जा रही है। इसमें सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले कई हथियारों एवं युद्धक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में मल्टीपल राॅकेट लांच सिस्टम बीएम-21 ग्रेड का प्रदर्शन होगा। यह प्रणाली सबसे पहले सोवियत आर्मी में इस्तेमाल हुई। आज 30 से अधिक देशों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह 910 एमसीबी 2, टैंक टी 55, हाईडरमा, स्किड स्टियर लोडर, बीएमपी, पोन्टून फ्लोटिंग ब्रिज, मिसाइल लोंचिंग सिस्टम, राॅकेट लोंचर, इंसास राईफल एवं साईट मशीनगन सहित कई अत्याधुनिक हथियार एवं वाहन भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे। यह अजमेर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा क्योंकि यहां पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नसीराबाद छावनी द्वारा देश के सबसे आधुनिक एवं ताकतवर हथियारों का प्रदर्शन यहां किया जाएगा।
राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास
अजमेर, 12 अगस्त। आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास आज पटेल मैदान में किया गया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने मुख्यमंत्राी के डमी के रूप में परेड की सलामी ली। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
स्वाधीनता दिवस की रिहर्सल प्रातः 9.05 बजे झण्डारोहण के साथ शुरू हुई। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने परेड की सलामी ली। इसके पश्चात परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस के दल ने बाईक पर शानदार करतब का प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्लग्गन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अजमेर में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह चार राज्यों के लोक रंगों से सराबोर होगा। स्वाधीनता दिवस में 12 सौ स्कूली बच्चे तीन नए राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला टैटू शो भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस सहित विभिन्न दल परेड करेंगे । पुलिस एवं सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा झंडारोहण के साथ ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पटेल मैदान में आयोजित होने वाला स्वाधीनता दिवस समारोह इस बार कई विशेषताएं लिए होगा। समारोह को प्रख्यात रंगकर्मी श्री भानु भारती कोरियोग्राफ कर रहे हैं। समारोह में राजस्थान का चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा का संबलपुरा नगाड़ा, गुजरात का मेर रास और हीरियाणा का घूमर नृत्य प्रस्तुत होगा। करीब सवा सौ लोक कलाकार लोकरंगों की छटा बिखेरेंगे।
श्री भारती के नेतृत्व में इस बार राष्ट्रभक्ति से जुड़े तीन नए गीत तैयार किए गए हैं। इन गीतों पर 1200 स्कूली बच्चे सज धज कर अपनी प्रस्तुति देंगे। सामूहिक नृत्य का संयोजन इस प्रकार किया गया है कि पहले 400-400 बच्चे अलग-अलग और फिर सभी एक मैदान में आएंगे। यह एक अलग ही नजारा होगा। नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन के तुरंत बाद राजस्थान पुलिस के जवान मैदान में आ जाएंगे। जवान टैटू शो में अपनी मोटर साइकिलों पर सवार होकर हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मीराबाई की आध्यत्मिकता देगी प्रेरणा
सांस्कृतिक संध्या में होगी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति
अजमेर, 12 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मीरा के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। नृत्य नाटिका मीराबाई की आध्यात्मिकता, कृष्ण प्रेम और भक्ति पर आधारित है। देश में कई जगह नृत्य नाटिका का सफल आयोजन हो चुका है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित राज्य व जिले के विशिष्टजन एवं आमजन इसमें भाग लेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीराम भारतीय कला केन्द्र द्वारा 14 अगस्त की शाम जीएलओ खेल मैदान पर प्रस्तुत यह नृत्य नाटिका राजस्थान की प्रसिद्ध कवियित्राी एवं भक्त शिरोमाणी मीरा के जीवन पर आधारित है। नृत्य नाटिका को प्रसिद्ध रंगकर्मी शोभा दीपक सिंह ने निर्देशित किया है। इसमें मौलिना सिंह, गीता एवं राजकुार शर्मा प्रमुख भूमिका निभाएंगे। नृत्य नाटिका में मीरा के जीवन चरित्रा के साथ ही उनके कृतित्व, व्यक्त्तिव कृष्ण भक्ति, आध्यात्मिकता एवं दर्शन की झलक दिखाई देगी।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 14 अगस्त को शाम 7.40 पर जीएलओ खेल मैदान पहुंचेगी। शाम 7.45 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम एक घण्टा 35 मिनट चलेगा।
आईटीआई के आवेदन पत्रों की कमी पूर्ति 16 अगस्त तक
अजमेर, 12 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के राज्य स्तरीय प्रवेश सत्रा 2016-17 के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच करने पर उनमें पायी गई कमियों तथा आपत्तियों को दुरूस्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त तक का समय दिया गया है। पूर्णरूप से सही पाए गए आवेदनों को वरियता सूची में शामिल किया जाएगा। जिसके आधार पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 19 अगस्त को तथा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 20 अगस्त को आयोजित होंगे। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों में कमी दुरूस्त करने के लिए अभ्यर्थियो ंको संस्थान के माकुपुरा स्थित परिसर में प्रवेश शाखा में सम्पर्क करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें