अजमेर ।पकड़े सात पाकिस्तानी नागरिक, बिना वीजा पहुंच गए अजमेर, सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिना वीजा अजमेर पहुंचे सात पाकिस्तानी नागरिकों को शुक्रवार को सीआईडी ने पकड़ लिया। कराची का यह परिवार ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए पहुंचा था। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सीआईडी और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पाकिस्तान के कराची शहर के अहमद सामी अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए पहुंचा। उनकी वेशभूषा पर दरगाह के बाहर फोटो लेते समय सीआईडी सीबी को शक हुआ। सीआईडी ने सातों नागरिकों को तत्काल हिरासत में ले लिया।
जामनगर तक था वीजा
पूछताछ में अहमद सामी ने बताया कि वह गुजरात के जामनगर स्थित रिश्तेदारों से मिलने आया था। गुरुवार को उसे वापस अटारी होते हुए कराची लौटना था। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती में गहरी आस्था के चलते वह दरगाह की चौखट चूमने अजमेर आ गए हैं।
सीआईडी और पुलिस सतर्क
15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अजमेर में होना है। इसको लेकर सीआईडी और पुलिस काफी सतर्क है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटलों, गेस्ट हाउस पर खास नजर रखी जा रही है। लिहाजा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिकों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।
करेंगे ब्लैक लिस्ट
पूर्व में भी कई बाहर पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा अजमेर, पुष्कर और देश के अन्य हिस्सों में पहुंचे हैं। विदेश औ गृह मंत्रालय के निर्देशों पर सीआईडी इन्हें ब्लैक लिस्ट कर वापस पाकिस्तान भेजता है। इस मामले में भी पाकिस्तानी नागरिकों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें